Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Model And Actress Swati Lanke Bags Dadasaheb Phalke Indian Television Award 2023

Model and Actress Swati Lanke received the most prestigious award Dadasaheb Phalke Indian Television Award 2023 in the catagory Dynamic female Model Actress of the year on 11th June 2023 along with the television actors Ankit Raj, Twinkle Vasisht , Aditya Khurana, Femina Miss India 2020 RU & Bigboss 13 contestant Manya Singh & many more at Hotel Hyat Centric, Juhu, Mumbai.

 

Model And Actress Swati Lanke Bags Dadasaheb Phalke Indian Television Award 2023

 

आविष्कार शॉर्ट फिल्म कंपीटिशन पुरस्कार समारोह फिल्ममेकर्स डेन (एफएमडी) रमेश भंडारी द्वारा आयोजित

मुम्बई। आविष्कार शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता 2023 पुरस्कार समारोह फिल्म निर्माता डेन (एफएमडी) रमेश भंडारी द्वारा आयोजित किया गया।

फिल्ममेकर्स डेन, एक प्रसिद्ध पैन इंडिया वीडियो प्रोडक्शन और मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी, जो फिल्मों, लघु फिल्मों, वेब श्रृंखला और संगीत वीडियो का निर्माण, प्रचार और वितरण करती है, ने प्रतिष्ठित अविष्कार लघु फिल्म प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया है। यह आयोजन हमारे समुदाय के भीतर फिल्म निर्माताओं की अविश्वसनीय नई प्रतिभाओं को समर्थन और प्रदर्शित करने की हमारी चल रही प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

उत्कृष्टता की प्रतिष्ठा और कहानी कहने के जुनून के साथ, फिल्ममेकर्स डेन (एफएमडी) ने खुद को पूरे भारत में उद्योग में एक अग्रणी शक्ति के रूप में स्थापित किया है। जिसकी समर्पित टीम अत्याधुनिक पोस्ट-प्रोडक्शन सेवाओं सहित व्यापक वीडियो उत्पादन सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करने के लिए अथक प्रयास करती है। कम्पनी उच्च गुणवत्ता वाली प्रस्तुतियाँ देने की अपनी क्षमता पर गर्व करती है जो दर्शकों को आकर्षित करती हैं और एक स्थायी प्रभाव छोड़ती है।

रमेश भंडारी का कहना है कि आविष्कार लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन करके, हमारा लक्ष्य एक ऐसा मंच बनाना है जो प्रतिभाशाली व्यक्तियों को अपनी रचनात्मकता दिखाने और लघु फिल्मों के माध्यम से कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाने का अधिकार दे।

यह अविष्कार का अब तक का पहला संस्करण है और हमें यह देखकर खुशी हुई कि हमें प्रतियोगिता में 10 क्षेत्रीय भाषाओं में 150 से अधिक प्रविष्टियाँ मिलीं, जिनमें 3 अंतर्राष्ट्रीय फिल्में भी शामिल थीं, जिनमें से एक फ्रांस, रोमानिया और पाकिस्तान से थी। जूरी को विजेताओं का निर्णय लेने में कठिन समय लगा। कुछ फिल्मों की गुणवत्ता वास्तव में असाधारण है। सर्वश्रेष्ठ फिल्में पाने के लिए इन फिल्म निर्माताओं द्वारा की गई असाधारण मेहनत और रचनात्मकता को देखकर खुशी होती है।

एफएमडी पूरे भारत में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा, चाहे वह फिल्में हों या संगीत और अपने सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से उन्हें बढ़ावा देगा। हम पहले ही हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मराठी आदि विभिन्न भाषाओं में 25 से अधिक वीडियो जारी कर चुके हैं और संगीत वीडियो निर्माताओं और लघु फिल्म निर्माताओं को अपनी सामग्री जारी करने के लिए हमसे संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

आविष्कार लघु फिल्म प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह, जहां हम इन दूरदर्शी फिल्म निर्माताओं की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाएंगे। यह कार्यक्रम उत्साह, प्रेरणा और कहानी कहने की कला के प्रति गहरी सराहना से भरी शाम होने का वादा करता है।

 

आविष्कार शॉर्ट फिल्म कंपीटिशन पुरस्कार समारोह फिल्ममेकर्स डेन (एफएमडी) रमेश भंडारी द्वारा आयोजित

निर्माता महेंद्र धारीवाल, ऎक्ट्रेस सिमृता संधू और बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल के म्युज़िक वीडियो “रब नईं माफ करेगा” ने लहराया सफलता का परचम

बिग बॉस से चर्चा में आए प्रतीक सहजपाल अब अभिनेत्री सिमृता संधू के साथ लेटेस्ट म्युज़िक वीडियो “रब नईं माफ करेगा” में नजर आ रहे हैं जो ज़ी म्युज़िक से रिलीज होकर लोकप्रिय हो रहा है। इस गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं। नहले पे दहला सहित कई फिल्मों के निर्माता महेंद्र धारीवाल और रॉकी संधू द्वारा प्रोड्यूस किये गए इस जबरदस्त वीडियो में सिमृता संधू का लुक और उनकी अदाकारी देखने लायक है।

मुम्बई के व्यंजन हॉल में इस गाने की शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस के अवसर पर गाने की पूरी टीम मौजूद रही। इसके वीडियो डायरेक्टर अंशुल विजयवर्गीय हैं। इस म्युज़िक अल्बम के म्युज़िक डायरेक्टर संजीव अजय, गीतकार संजीव चतुर्वेदी, सिंगर सृष्टि भंडारी और शहजाद अली हैं।

इस गाने के लॉन्च के अवसर पर कई सेलेब्रिटीज़ मेहमान के रूप में मौजूद रहे जिनमे गेस्ट ऑफ ऑनर जितेंद्र गुलाटी (जिंदी भाई) का नाम उल्लेखनीय है।

इस गाने में ऎक्ट्रेस सिमृता संधू का आकर्षक लुक और अलग सा जलवा नजर आ रहा है। इस सॉन्ग को लेकर काफी उत्साहित सिमृता संधू ने कहा कि यह काफी अलग तरह का गीत है जिसमें प्रतीक सहजपाल के साथ केमिस्ट्री बड़ी खूबसूरत है। मुझे खुशी है कि दर्शकों को यह वीडियो खूब पसन्द आ रहा है। मैंने इस वीडियो के लिए खूब तैयारी की थी, रिहर्सल किया, घुड़सवारी सीखी। हालांकि यह मेरा पहला म्युज़िक वीडियो है लेकिन प्रतीक ने काफी अच्छे ढंग से को-ऑपरेट किया।

बॉलीवुड के विख्यात निर्माता महेंद्र धारीवाल ने बताया कि प्रतीक को हमने इसलिए इस वीडियो में कास्ट किया क्योंकि वह यूथ में काफी लोकप्रिय हैं। बिग बॉस से शोहरत पाई है, कई और टीवी शोज़ कर चुके हैं, उनका लुक और अदाकारी दर्शकों को पसन्द है। मैं उनके साथ और भी म्युज़िक वीडियो लेकर आ रहा हूँ। अगले माह मेरे दो गाने प्रतीक के साथ रिलीज होंगे।”

प्रतीक सहजपाल ने कहा कि सिमृता संधू भले ही नई अभिनेत्री हैं मगर वह काफी प्रोफेशनल हैं। उन्होंने एक्टिंग, डांस और घुड़सवारी की ट्रेनिंग ली है। यह गीत बिल्कुल किसी फिल्म का गीत लग रहा है, दर्शकों को इसकी कहानी पसन्द आ रही है। घोड़े के साथ एक सीन करते हुए सिमृता संधू बाल बाल बचीं, मगर गिरकर भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी, यह उनके पैशन की निशानी है।”

इस सॉन्ग की मार्केटिंग और प्रोमोशन फार्च्यून लाइफ लाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा बखूबी की जा रही है।

       

निर्माता महेंद्र धारीवाल, ऎक्ट्रेस सिमृता संधू और बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल के म्युज़िक वीडियो “रब नईं माफ करेगा” ने लहराया सफलता का परचम

मध्य प्रदेश में बघेल, फिल्म इंडस्ट्री बनाना चाहते हैं अविनाश तिवारी

मुम्बई।  दुनिया में 6500 से भी अधिक भाषा बोली जाती है। यूँ तो हमारे देश में नोटों पर अंकित भाषाओं को राष्ट्रीय मानता दी गई है, किंतु अब तक करीब पचास क्षेत्रीय  बोली भाषा में फिल्मों का निर्माण हमारे देश में हो चुका है। जिसमें कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हमारे देश में बघेली बोलनेवालों की संख्या भी बहुत है। मध्य प्रदेश के लगभग ग्यारह जनपदों में यह भाषा प्रचलित है। मध्य प्रदेश के ऐसे ही क्षेत्र सीधी जिला के रहने वाले हैं अविनाश तिवारी, जो बघेली में फिल्म निर्माण करते हुए सीधी में एक फिल्मसिटी बनाने हेतु भी प्रयासरत हैं और उनकी बघेली फिल्म राजेन्द्र राठौड़ जी के निर्देशन में निर्मित ‘कुंवारापुर’ प्रदर्शन के लिए तैयार है।

गत वर्ष बघेली भाषा की पहली फिल्म ‘बुधिया’ प्रदर्शित हुई थी, इसके फिल्मकार अविनाश तिवारी ही थे। अब बघेली में दूसरी फिल्म ‘कुंवारापुर’ बनाई है। यह एक हास्य फिल्म है। निर्माता अविनाश तिवारी बताते हैं कि, ‘कुंवारापुर एक श्रापित गाँव है, वहाँ पर चालीस-पचास सालों से किसी की शादी नहीं हुई है। वहाँ प्रेम प्रकाश दहेज मुक्त शादी करता है और इसके पश्चात वह गाँव श्राप मुक्त हो जाता है। यह फिल्म इक्कीस दिनों की शूटिंग मध्य प्रदेश में करके पूरी की गई है।  इसमें अन्नपूर्णा द्विवेदी,  अविनाश तिवारी और असरानी समेत कई कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है।

विदित हो कि, अविनाश फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के लेखक अविनाश तिवारी खुद है। उनके लिखे गानों को संगीत की धुनों से सजाया है परवेश सिंह ने। नदीम अंसारी फिल्म के छायाकार हैं।

बता दें कि, फिल्म के निर्देशक राजेन्द्र राठौड़ बहुत सारी विज्ञापन फिल्में, पचासों म्यूजिक वीडियो और ओटीटी के लिए एक फिल्म ‘शादी में सियापा’ निर्देशित कर चुके हैं। बघेली में उनकी पहली फिल्म है। वह भी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उनका मानना है कि, आज दक्षिण भारतीय फिल्मकार अपनी मातृभाषा में फिल्म बनाकर बहुत कमाते हैं। जो अपनी मातृभाषा की इज्ज़त करेगा, वह फिल्म इंडस्ट्री में राज करेगा। मैं भी अपनी मातृभाषा में फिल्म बनाकर अच्छी फिल्में समाज को देना चाहता हूँ। क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म दर्शकों को पसंद आती हैं। निःसंदेह यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी।

मध्य प्रदेश में बघेल, फिल्म इंडस्ट्री बनाना चाहते हैं अविनाश तिवारी

World Book Of Records London Recognizes Sandeep Marwah For Extraordinary Achievement In Sports

Indore,24th June, 2023: Sandeep Marwah, a highly regarded figure in the media and entertainment industry, has been honored with a prestigious accolade by the World Book of Records London for his exceptional achievement in sports during the Commonwealth Games in 2010. The illustrious ceremony took place at City Club, DLF Garden City,  Indore, where Sandeep Marwah was presented with a certificate acknowledging his unparalleled contribution. The certificate was bestowed upon him by Vishnu Sadashiv Kokje, former Governor of Himachal Pradesh, accompanied by Santosh Shukla, President of WBRL, and Sandeep Mittal, IPS.

The certificate pays tribute to Sandeep Marwah’s extraordinary feat, which involved the monumental task of covering the 19th Queen Baton’s Relay from Wagah Border to Jawaharlal Nehru Stadium, New Delhi. His unparalleled efforts involved connecting 28 states and 5 union territories, covering a staggering distance of 20,000 kilometers. Along this journey, he covered 300 events, visited 900 cities, captured 10,000 captivating photographs, produced 1,000 hours of compelling filmmaking, conducted 102 radio programs, and created 102 short films within an astonishing 102 days for World Broadcast during the Commonwealth Games 2010.

During the ceremony, Sandeep Marwah shared his profound experience in the media and entertainment industry, captivating the esteemed audience with his soul-stirring poetry. He emphasized the paramount importance of sports and passionately advocated for its promotion in India. His inspiring words resonated with the attendees, igniting a fervor for sportsmanship and fostering a sense of unity.

The World Book of Records London’s recognition of Sandeep Marwah’s outstanding achievement in sports during the Commonwealth Games 2010 not only celebrates his indomitable spirit but also stands as a testament to his unwavering dedication and groundbreaking contributions in the field of media. Sandeep Marwah’s unwavering commitment to excellence and relentless pursuit of success continue to inspire individuals around the globe.

World Book Of Records London Recognizes Sandeep Marwah For Extraordinary Achievement In Sports

प्रसिद्ध मार्शल आर्ट गुरु चीता यज्ञेश शेट्टी ने ‘ग्लोबल मार्शल आर्ट्स यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन’ से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की

अब उन्हें प्रोफेसर डॉ. चीता यज्ञेश शेट्टी के नाम से जाना जाएगा…

बॉलीवुड के जाने-माने मार्शल आर्ट गुरु चीता यज्ञेश शेट्टी अब प्रोफेसर डॉ. चीता यज्ञेश शेट्टी बन गए हैं। उन्हें हाल ही में ‘ग्लोबल मार्शल आर्ट्स यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन’ द्वारा ‘मार्शल आर्ट्स प्योर साइंस में डॉक्टरेट ऑफ फिलैंथरोपी (पीएचडी)’ की डिग्री से सम्मानित किया गया है।

माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने चीता यज्ञेश शेट्टी को इस सम्मान से सम्मानित किया और ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मंत्री ने मानव जाति की दिशा में उनके महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी प्रोत्साहित किया।

बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने भी चीता यज्ञेश शेट्टी को इस उपलब्धि पर बधाई दी, जो मार्शल आर्ट के जरिए युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं।

कोलकाता की इस यूनिवर्सिटी ने उन्हें प्रतिज्ञा प्रमाणपत्र से भी सम्मानित किया है।

चीता यज्ञेश शेट्टी का कहना है कि उनके परिवार के सपोर्ट के बिना यह सब हासिल करना काफी मुश्किल होता। उन्होंने अपनी पत्नी अमरजीत कौर शेट्टी और बेटे त्रिशान शेट्टी के समर्थन और योगदान का भी जिक्र किया।

गौरतलब है कि चीता यज्ञेश शेट्टी अब तक 150 से ज्यादा बॉलीवुड सितारों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुके हैं। ‘निर्भय महिला अधिकारिता एवं प्रशिक्षण’ कार्यक्रम के तहत वह अब तक करीब 10 लाख महिलाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे चुके हैं।

प्रोफेसर डॉ चीता यज्ञेश शेट्टी वर्षों से महिलाओं को मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा के तरीके सिखा रहे हैं और उनमें आत्मविश्वास पैदा कर रहे हैं।

‘चीता जीत कुने दो ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन’ के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ चीता यज्ञेश शेट्टी देश भर में  ‘महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा कार्यक्रम’ में शामिल हैं।

चीता यज्ञेश शेट्टी कहते हैं, “महिलाओं को मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा के तरीके सीखने की ज़रूरत है, इससे महिलाओं का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है और वे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहती हैं.”

 

प्रसिद्ध मार्शल आर्ट गुरु चीता यज्ञेश शेट्टी ने ‘ग्लोबल मार्शल आर्ट्स यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन’ से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की

जेडी सिंह अपनी एक अद्भुत संगीत यात्रा के लिए हैं तैयार

ऑडियो इंजीनियरिंग और विज्ञापन की पृष्ठभूमि वाले एक व्यक्ति बॉलीवुड में संगीतकार के रूप में शुरुआत करने जा रहे हैं! युवा और प्रतिभाशाली जेडी सिंह का खूबसूरत गाना, ‘बिछड़ गए हम यारा..’ ज़ी म्यूजिक पर रिलीज़ हुआ है। जेडी ने संगीत प्रतिभा के धनी गीतकार कुमार और शानदार गायक राज बर्मन को धन्यवाद दिया।

जेडी ने कहा, “यह एक ही समय में प्यार और खालीपन की कहानी है।” “भगवान दयालु हैं।

आत्मविश्वास से भरे जेडी कहते हैं, ”इलैयाराजा सर, ए आर रहमान सर और नुसरत साहब जैसे महान लोगों के रूप में मेरी संगीत की जड़ें और प्रभाव होने के कारण, मेरे सपने ऊंचाई पर हैं।”

दिल्ली के रहने वाले जेडी मुंबई में संगीत और गाने का काम कर रहे हैं और “ईमानदारी से कहूं तो मैं फिल्मों से लेकर एल्बम तक कुछ भी करने के लिए तैयार हूं और कई गाने पाइपलाइन में भी हैं।”

“मेरे जल्द ही कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स रिलीज होने वाले हैं। मेरा जीवन काफी हद तक मेरे स्टूडियो तक ही सीमित है, जहां मैं सिर्फ नए विचारों के बारे में सोचता हूं, संगीत बनाने पर विचार करता हूं और यदि इनमें से कुछ नहीं है तो कुछ बजाता हूं..जिसमें हमेशा संगीत ही संगीत होना चाहिए ,” जेडी मुस्कान के साथ बताते हैं।

“जब मैं एक गायक बनने के लिए मुंबई आया था तो मुझे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन मैंने अपना ऑडियो इंजीनियरिंग डिप्लोमा पूरा किया और यहीं पर गाना बनाने का जुनून वास्तव में मुझ पर हावी हो गया और यहीं मुझे एक टीवी शो संगीतकार के रूप में अपना पहला काम मिला। फिर विज्ञापन हुए और मैंने ज़ोलो नामक ब्रांड के लिए संगीत दिया। मैंने लगभग २०० जिंगल के लिए संगीत निर्देशक के रूप में काम किया है।”

पसंदीदा शैलियों के बारे में बात करते हुए, जेडी बताते हैं, “हम संगीतकारों को किसी एक जॉनर को पसंद करने की अनुमति नहीं है। वास्तव में हमें सभी शैलियों को देखने में सहज होना चाहिए। जैसे कि मेरी अगली रिलीज इस से बिल्कुल अलग होगी।”

बचपन से ही गायक रहे जेडी कुछ अच्छा संगीत बनाना चाहते हैं “जिससे लोग भावनात्मक रूप से जुड़ सकें।”

अपनी पृष्ठभूमि के बारे में पूछे जाने पर, जेडी बिना किसी खेद के बताते हैं, “खैर, मैं कभी भी बहुत ज्यादा पढ़ाई करने का इच्छुक नहीं रहा क्योंकि मुझे हमेशा से संगीत में रुचि थी, लेकिन हां मैंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है।”

अपने शौक के बारे में जेडी कहते हैं, “मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताना और वेब सीरीज में कुछ फिल्में देखना पसंद है। मैं बहुत सारी स्टैंड-अप कॉमेडी देखता हूं।”

प्रतिभाशाली जेडी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं क्योंकि वह अपनी संगीत यात्रा को बेहद यादगार बनाना चाहते हैं!

  

जेडी सिंह अपनी एक अद्भुत संगीत यात्रा के लिए हैं तैयार

Miss Universal 2023 1st Audition Done At Pune At The Pride Hotel

Universal Enterprises & Films and Showtheeme production have done the 1st audition of Miss Universal 2023 at The Pride hotel, pune on 18th of June, 2023. In this audition about 50 participants have participated in the age group of 16 to 29 years. All models have did ramp walk test , IQ test to qualify for the auditions.Both the organizers Mr Yusuf Shakir & Sanjeev said that they are going to do about 8 more auditions in different cities of India in the coming month before the grand finale that is going to held in Mumbai on 16 th of Sept,2023.

The jury and guests for the Pune auditions are Yusuf Shakir director Universal Enterprises & Films, Sanjeev kumar director Showtheeme production, zahira sheikh beauty & makeup specialist  , Vidhya Lattee Kamble Fashion director  and groomer, Pallavi Kaushik – groomer and Fashion Coach, Siya  – director Siya Make up mantra & Associate director Showtheeme production, Poonam live fashion coach.

Whereas the official audition photographer is Rajesh Verma and make up partner M/s Jyoti R. Gaikward.

 

Miss Universal 2023 1st Audition Done At Pune At The Pride Hotel

 

ईरिया मेहता छोटी उम्र में कर रही हैं सीरीज “एक अधूरी कहानी” में काम

अपकमिंग सीरीज “एक अधूरी कहानी” में कई चाइल्ड आर्टिस्ट अपने हुनर को दिखा रहे हैं। ईरिया मेहता छोटो उम्र में इस सीरीज में काम कर रही हैं। साथ ही 11 साल की अनुष्का राजधरे कुमार की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। वहीं 22 महीने की दित्या भी आर्टिस्ट हैं। इस सीरीज में ऋषि पाल, गणेश नलावाड़े, सुधीर नगर, ममता पवार, पायल शाह, जगन्नाथ गवई, नंदा गायकवाड़ इत्यादि कई कलाकार हैं।

निर्माता निर्देशक बी एस अली की हॉरर सीरीज एक अधूरी कहानी की शूटिंग मुम्बई के विभिन्न लोकेशन्स में की जा रही है। यह 52 एपिसोड की सीरीज है जिसकी कहानी हॉरर और थ्रिलर का मिश्रण है।

निर्माता निर्देशक बी एस अली का कहना है कि यह सीरीज एक रियल घटना से प्रेरित है जिसका नाम है “एक अधूरी कहानी”।

तेजी से बन रही इस सीरीज को लेकर बी एस अली बेहद उत्साहित हैं। बी एस अली ने कहा कि इस हॉरर सीरीज की शूटिंग मुंबई में जोर शोर से जारी है। सीरीज को जल्द एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का प्लान है।

उन्होंने कहा कि एक अधूरी कहानी की स्टोरी रियल घटना पर बेस्ड है। सीरीज दर्शको को बांध कर रखेगी और उन्हें कुछ सोचने पर भी मजबूर करेगी।

इससे पहले फिल्म “लव स्टोरी” प्रोड्युस कर चुके निर्माता निर्देशक बी एस अली ने कहा कि हॉरर होने के बावजूद सीरीज में मनोरंजन का भी बड़ा स्कोप है और सीरीज में कई चीजे हैं।

निर्माता निर्देशक बी एस अली ने यहां आगे बताया कि यह सीरीज बडी मेहनत और शिद्दत से बनाया है। इसमे दीपाली पंचाल सहित कई कलाकारो ने अभिनय किया है।

सीरीज के लिए ढेर सारे नए कलाकारों का सिलेक्शन हुआ है। देश के कोने कोने से कलाकारों को सेलेक्ट करके उनकी ग्रूमिंग करके बीएस अली ने उन्हें इस सीरीज में काम दिया है। इस सीरीज के आगे के एपिसोड्स की कास्टिंग जारी है।

   

ईरिया मेहता  छोटी उम्र में कर रही हैं सीरीज “एक अधूरी कहानी” में काम

Krishna Chouhan’s Bollywood Iconic Award 2023 A Great Success

Many celebrities including Kumar Sanu, Ismail Darbar attended Dr. Krishna Chouhan Bollywood Iconic Award 2023 *

Keval Kumar Chief Editor Leo Media Digital also received Bollywood  Iconic Media Award.

Dilip Sen, Ritu Pathak, Sunil Pal, ACP Sanjay Patil, BN Tiwari, lyricist Sudhakar Sharma, director of Bhuj Abhishek Dudhaiya, Amitabh Bachchan’s makeup man Deepak Sawant, Bright Outdoor Media also got the honor

Dr. Krishna Chouhan, founder of Krishna Chouhan Foundation successfully organized the 4th edition of Bollywood Iconic Awards 2023 on 18 June 2023. Many celebrities were honored here by the Krishna Chouhan Foundation. The award show took place at Mayor Hall, Andheri West, Mumbai.

Here the chief guest Singer Kumar Sanu, director of film Bhuj Abhishek Dudhaiya, composer Ismail Darbar, BN Tiwari, lyricist Sudhakar Sharma, ACP Sanjay Patil, composer Dilip Sen, singer Ritu Pathak were present. Awardees were felicitated by their hands and these celebrities were also awarded.

Renowned businessman Khalid Khan, Shraddha Rani Sharma (Bigg Boss fame), Shahid ji, Singer Priya Prohit, Actress Shalini Gaur, Dr. Anjali Damangaonkar , Kabina Mahajan, Kuldeep Sharma, Singer Aniket, Suraj Jadhav, M Prakash (Aurangabad), Anchor RJ Komal, Rapper Hiteshwar, Singer Armaan Khan, Raju Tank, Designer R Rajpal, Actor Nafe Khan, Vishal Vishu, Poonam Giri, Santosh Suresh Kadu , Saroja Sethai, Nihar Singh, Aarti Sharma, Farha Anzar Khan, Sheerin Farid, Sunil Pal, Deepak Sawant, Anchor Sanjay Aman, Mangesh ji, Rajkumar Kanojia and Dr Keval Kumar chief editor Leo Media Digital also received the award.Vivacious Shireen Farid performed.

Several celebrities including Amitabh Bachchan’s makeup man Deepak Sawant were honored. Dr. Krishna Chauhan, who got the title of show man of the award function, honored those celebrities who have established their unique identity in the film world and have done commendable work of social service and human service in this award ceremony presented by KCF. Let me tell you that Dr. Krishna Chouhan has been working as a filmmaker in the film world for the past two decades. Along with this, he is always ahead in social work. During the Kovid period, he not only distributed rations to the needy, but the most important thing was that he presented the Bhagavad Gita to people. Krishna Chouhan honored many journalists and photographers this time. This film has the music of the famous composer Dilip Sen. It is worth noting that Dr. Krishna Chouhan is not only a successful Bollywood director, but also an active social worker but is considered number one in terms of doing awards functions. One of his award functions is over and he is getting ready for his next award function. This will be the third season of this award.

  

Krishna Chouhan’s Bollywood Iconic Award 2023 A Great Success