Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Actor Rajkumar Khurana Who Won The Best Actor At The Hollywood International Talent Show Does Not Want To Be In One Image

Actor Rajkumar Khurana  Who Won The Best Actor At The Hollywood International Talent Show  Does Not Want To Be In One Image

Mar 31, 2021

हॉलीवुड इंटरनेशनल टैलेंट शो में बेस्ट एक्टर का खिताब जीत चुके अभिनेता राजकुमार खुराना किसी एक इमेज में नही बधना चाहते

राजकुमार खुराना एक ऐसे अभिनेता है जो बॉलीवुड से लेकर साउथ की फ़िल्मो में अपने निभाये गए किरदार को लेकर चर्चा में हैं।इतना ही नही ,अब वह हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाने जा रहे हैं।बहरहाल,इन दिनों राजकुमार खुराना अपनी आगामी फिल्म ‘द ग्रेट सुल्ताना’ में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं।निर्माता दीपक आभुआ की इस फ़िल्म में राजकुमार खुराना अंग्रेज ऑफिसर का चैलेजिंग किरदार निभा रहे है जिसमे डबल शेड हैं।इसके अलावा राजकुमार खुराना एक और फ़िल्म ‘कर्टेन ‘ जो जल्द ही रिलीज होने वाली है ,इस फ़िल्म के साथ उनकी एक  और फ़िल्म स्टार्टअप भी रिलीज के लिए तैयार है। इसी महीने से राजकुमार खुराना की एक और फ़िल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू होने जा रही है,जिसमे भी उनका काफी दमदार किरदार बताया जा रहा है।

विगत 20 वर्षों से अभिनय की दुनियां में सफलता का परिचम लहरा रहे राजकुमार खुराना टेबल टेनिस की दुनियां में भी खूब नाम कमा रहे हैं।वह टेबल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर 2019 में गोल्ड मैडल और ब्रॉन्ज मैडल भी जीत चुके हैं।इसके अलावा वह यंगेस्टर इंडियन टेबल टेनिस एकेडमी दिल्ली में कोच के तौर पर भी कार्यरत हैं।

राजेश खन्ना की अभिनय शैली से प्रभावित रहे राजकुमार खुराना ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत रंगमंच से किया। फिर मोहम्मद अजीज कुरैशी के धारावाहिक ‘सुपर सिक्स ‘में अपने अभिनय का जौहर दिखाया ।इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा । दूरदर्शन के कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया जिसमें ‘सौ बात की एक बात’ ,एक समय की बात,एक अनार सौ बीमार,पुराने लोग नया जमाना,उमंग तरंग,मुर्गा किश्तों में,डॉक्टर बीवी,फिल्मोनिया, जैसे तमाम धारावाहिकों के अलावा सोशल इशू पर बनी जागृति,सबक,ये सुनहरे पल जैसी न सिर्फ टेली फ़िल्मो में मुख्य किरदार निभाया है,बल्कि कई पत्रिकाओं एवं विज्ञापन फ़िल्मो के लिए मॉडलिंग भी किया है।

राजकुमार खुराना के फिल्मो की बात करें तो ‘ द यूनिवर्सिटी-विश्वविद्यालय, गंगा के पार,नाखून, मृत्युभोज,मैं तेरा आशिक दीवाना,भयानक चीख,

संत महर्षि रामाराव,आदि फ़िल्मो में अभिनय किया है।वादा निभाउंगा और मारिया -द मर्डर मिस्ट्री में लीड भूमिका निभा रहे राजकुमार खुराना की हाल ही  फ़िल्म’ मुगलसराय जंक्शन’ रिलीज हुई है।जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया । वह ‘गेम ऑफ 100 करोड़’ में भी क्राइम ब्रांच ऑफिसर का दमदार निभा रहे है ,बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्म ‘अरेंज मैरेज ‘ में भी उनकी भूमिका काफी दमदार बतायी जा रही है। हिंदी के अलावा राजकुमार खुराना साउथ की तमिल फिल्म ‘परफ्यूम’और वेक अप’ में भी काम कर चुके हैं।इतना ही नही उनके कदम तो अब हॉलीवुड तक भी पहुँच चुके हैं। ड्रा. इल्हाम मदानी की हॉलीवुड फिल्म ‘फीनिक्स वीमेन’ और सुनील बब्बर की हॉलीवुड फिल्म ‘काउंट 10’ में भी अभिनय करने जा रहे हैं। राजकुमार खुराना के कैरियर की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है ,इतना ही नही राजकुमार खुराना को 2020 में हॉलीवुड इंटरनेशनल टैलेंट शो में बेस्ट एक्टर का खिताब भी मिल चुका  है ,जिससे वह काफी उत्साहित है।

       

राजकुमार खुराना कहते है कि एक कलाकार को किसी भाषा या प्रान्त में नही बांधा जा सकता है।इस लिए मैं हर तरह की फ़िल्मे बिना किसी इमेज में बधे काम करना चाहता हूँ ।

Rajveer Deol – Avnish Barjatya Team Together For Their Debuts in Rajshri’s Next

Rajveer Deol – Avnish Barjatya Team Together For Their Debuts in Rajshri’s Next

Mar 31, 2021

राजश्री प्रोडक्शन्स की अगली फ़िल्म के लिए साथ आये राजवीर देओल और अवनीश बड़जात्या
राजश्री प्रोडक्शन्स  की पहचान देश के एक अग्रणी और प्रतिष्ठित फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के तौर पर होती है। इस प्रोडक्शन हाउस को एक से बढ़कर एक पारिवारिक और लोकप्रिय मनोरंजक फ़िल्मों के लिए जाना जाता है।
बड़जात्या परिवार के नेतृत्व में 74 साल से चल रहे इस प्रोडक्शन हाउस की चौथी पीढ़ी अब इसकी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने, और इसकी कमान संभालने को तैयार है। ग़ौरतलब है कि राजश्री प्रोडक्शन्स द्वारा बनाई जा रही अगली फ़िल्म का निर्देशन अवनीश बड़जात्या करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म के माध्यम से एक डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे अवनीश निर्माता/निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे हैं। इतना ही नहीं, राजश्री प्रोडक्शन्स की इस 59वीं पेशकश का लेखन भी अवनीश ने ख़ुद ही किया है। अवनीश की इस पहली फ़िल्म में सुपरस्टार सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल बतौर हीरो अपना डेब्यू करेंगे।
यूके में रंगमंच से संबंधित अध्ययन करने के बाद, राजवीर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। राजवीर ने रंगमंच के मशहूर निर्देशक डायरेक्टर फ़िरोज़ अब्बास ख़ान के मातहत प्रशिक्षण भी हासिल किया है। ऐसे में पूरी तैयारी के साथ राजवीर राजश्री प्रोडक्शन्स की अगली फ़िल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं।
राजवीर के बारे में अवनीश कहते हैं, “राजवीर अपनी आँखों से बहुत कुछ बयां कर जाते हैं। वे बहुत ही मेहनतकश शख़्स भी हैं। जैसे-जैसे हम इस प्रोजेक्ट को लेकर एक-दूसरे से चर्चा करते चले गये, मुझे इस बात का एहसास होता गया कि राजवीर ही हीरो के तौर पर मेरी फ़िल्म के लिए पूर्णतया उपयुक्त शख़्स हैं।”
इस फ़िल्म में एक आधुनिक लव स्टोरी को दर्शाया गया है। इस फ़िल्म‌ में अवनीश और राजवीर की ज़िंदगी का अक्स नज़र आएगा जिसमें आज की दुनिया में प्यार और रिश्तों के मानी समझाने की कोशिश की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म‌ में राजवीर के अपोज़िट हीरोइन का किरदार निभाने वाली लड़की की तलाश अभी भी जारी है‌।

उम्मीद के मुताबिक ये फ़िल्म इस साल जुलाई महीने में फ़्लोर पर जाएगी और इसे अगले साल यानि 2022 में देशभर में रिलीज़ किया जाएगा।

Film HUM HUM HAIN Has Become An Entertainment Movie Due To Skillful Direction

Film HUM HUM HAIN Has Become An Entertainment Movie Due To Skillful Direction

Mar 31, 2021

कुशल निर्देशन की वजह से फ़िल्म “हम हम हैं” मनोरंजक मूवी बन गई है

फ़िल्म समीक्षा ;  “हम हम हैं”

निर्माता ;  देवेंद्र लाडे व प्रदीप राजभर

रेटिंग्स : 4 स्टार्स

लंबे समय के बाद दर्शकों को थियेटर में हिंदी फिल्म देखने को मिली है। हालांकि कोरोना बीमारी की दहशत के चलते लोग सिनेमाघरों से दूर ही रहना चाह रहे हैं लेकिन इन प्रतिकूल हालात में भी कुछ निर्माता रिस्क लेकर फ़िल्म रिलीज़ कर रहे हैं। फाइव फ्रेंड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म “हम हम हैं” के निर्माता देवेंद्र लाडे व प्रदीप राजभर ने हिम्मत दिखाते हुए दर्शकों के लिए फ़िल्म को थियेटर्स में रिलीज़ कर दिया है। उनका मानना है कि किसी को तो पहल करनी ही पड़ेगी और हमें उम्मीद है कि अच्छी फिल्म देखने के लिए दर्शक खतरे उठाकर भी आएंगे।

फिल्म “हम हम हैं” मनोरजंन से भरपूर है

जिसमें नकुल गिल, पेंटाली सेन, सन्दीप यादव, देवेंद्र लाडे, मुस्लिम खान, सविता पापले, प्रेम सिंह कंटूरिया आदि कलाकारों ने सशक्त अभिनय का परिचय दिया है। फ़िल्म हम हम हैं के निर्देशक बिजेंद्र एस गंगवार हैं जिनके कुशल निर्देशन में कहानी मनोरंजक तरीके से आगे बढ़ती है। निर्देशक ने हर एक्टर से बखूबी काम लिया है। कह नहीं सकते कि किसी के रोल को वेस्ट किया गया है।

फ़िल्म के कहानी लेखक अब्दुल गफ्फार खान, गीतकार मुस्लिम खान, संगीतकार एस पी सेन की तिकड़ी ने फ़िल्म के हर पक्ष पर अपनी मज़बूत पकड़ साबित की है। संगीत कर्णप्रिय है जिसे स्वर दिया है नितिन तिवारी, गौतम गांगुली, प्रिया सेन और सुनीता पवार ने। राजू शबाना खान, सुनील मोटवानी की कोरियोग्राफी काबिलेतारीफ है।

    

इस फ़िल्म की कहानी गांव के प्रधान के मंदबुद्धि लड़के के इर्दगिर्द घूमती है जो मास्टर जी की लड़की से प्यार करने लगता है। क्या लड़का उस लड़की का दिल जीतने में सफल होता है, यह जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।

Peeli Krishna Kumar Winner Of Miss Teen India Universe 2020 Globe A Virtual Edition Presented By Ashwin Rajput

Peeli Krishna Kumar Winner Of  Miss Teen India Universe 2020  Globe A Virtual Edition Presented By Ashwin Rajput

Mar 31, 2021

Ms. Peeli Krishna Kumar Won the Title of Miss Teen India Universe 2020 globe Presented by  Ashwin Rajput  A Virtual Edition  In Association With  Ask Talent  & Vasudha Creation.

The Crowning  ceremony was held on 6th March In SIN CITY Andheri, Mumbai, in the presence of many celebrities from Film Industry & Fashion World. This unique Pageant and grooming session were held virtually with wellknown celebrities  Bharat Gupta, Varun Katyal, Khizar Hussain & Many Others.

Ms. Peeli  from Kerala (alappuzha) and she is pursuing BBA Logistics in Coimbatore. She is the National Player and State Player of Kabaddi, Basketball, Softball Tchoukball. From the childhood she was interested in acting, modelling and dancing.

Well throughout her efforts towards the goal of betterment, she has never been confident enough. Despite failures and pullbacks but she never let go off her passion for modelling with dedication and motivation from few . Thus the persistent efforts taken were rewarded by her achievements such as:

Miss Teen India Universe 2020 Globe, Miss Kerala 2020 participation, finalists of Miss Sensation and Best Model of the Year 2021 for Viking India.

Ms. Peeli young smart looking talented teen  wants to continue her journey as a professional model for Print Media as well as commercial video advertisements. Her family is always a constant support to her career. They always encouraged her to stay motivated and helped her lot in getting success & making her dream come true.

Jury members had a tough time in selecting  winners as every task  was done virtually.

     

Our Team Congrats to  all the winners  present at the crowning ceremony.

KOMIC – Warming up of Himalayas at a very high rate based on Global Warming – A Yuvraj Kumar Film

KOMIC – Warming up of Himalayas at a very high rate based on Global Warming –  A Yuvraj Kumar Film

Mar 31, 2021

We cannot escape the impact of our actions on the environment. Global warming has already taken many lives, tsunamis are striking our coastal areas, floods and droughts have had a major bearing on the availability of clean water, thus affecting the production of crops and hence the price of food. Its high time , we as guardians of our planet Earth , step up and do our bit to save the environment from the impending doom.

A very young and energetic director Yuvraj Kumar is shooting a feature film titled “Komic” – Warming up of Himalayas at a very high rate , film based on the highest town in the World, it’s the story of rich teenagers, who love their sport luxurious rides, driving Ferrari, Lamborghini etc . These fossil fuel based vehicles harm the Himalayan Range  , the pollution caused by the use of fossil fuels , heats the Himalayas causing frequent landslides and due to this there is a huge destruction in Uttarakhand , realising the harm done to the Himalayas the teenagers give up the use of their sports cars and take up , skateboarding, inline skating and bicycles. They develop a keen interest in the sport and end up representing our country India at a world-level sports competition , thus popularising the use of ECO – friendly means of transportation throughout the  country .

The film has talented young actors , Jay Kumar, Zoe Siddhart, Taneesha Mirwani, Venkatesh Pandey and Rivya Rai , the film is Produced by Yuvraj Kumar under the banner of Atlantic Films & marketed  by Mr Saurabh Jain from Lavishka Media.

While talking to the Media director Yuvraj Kumar Said, “Film Komic will start a new trend in the way we travel & help counter the problem of Global Warming. The Film will be shot in Himachal Pradesh as the story is about the harm we are causing to the Great Himalayas and how we counter this problem .”

Komic: The Film’s mission is to push for an urgent action to prevent the catastrophic destabilization of our Planet . The teenagers in this film show us ways to stop climate change to save our planet .

It’s an entertaining film with an important message .

Aura Fashion Week the Two-day Event Recently Concluded In Delhi NCR

Aura Fashion Week the Two-day Event Recently Concluded In Delhi NCR

Mar 31, 2021

Day Two – Aura Fashion Week

The sequence were directed by renowned show director Kapil Gauhri and Styled by Nishankh Sainani.

The grand opening was done by Rina Dhaka who has been closely working with the fashion& film industry over the years. Her classy and elegant collection made everyone’s head turn. The beautiful mix of white, gold and some bight evening shades were sight for eyes.

The fashion show saw ethereal designs by Rina Dhaka, Ashfaque Ahmad, Salil Kapoor, Mukesh Dubey, Akash Rajput , Anjini Sharma along with Dipti and Pallavi.

Colorz n Style Presented Pallavi and Dipti presented a perfect summer ready collection with prints that was inspired by nature. On the other hand Mukesh Dubey’s collection was all about sustainable fashion. Ashfaque Ahmad showcased his collection which reflected rich fabric with surface ornamentation. Anjini Sharma’s ensembles were Aphrodite like and gave message of rediscovery and self love. Label house of Salil Kapoor presents an ethnic fusion collection for the modern Indian Groom.

Collection by Akash Rajput and by his Label Aham denotes the state of supreme self awareness and boundless consciousness. Chand bari by Sajan Rupani showcased beautiful collection of ethnic wear in dreamy set up.

Founder Piyush Agarwal said we were super excited to do this event as it was like a breath of fresh air for all fashion enthusiast in Delhi and NCR.

While Ms Meenkashi said it is lovely to have fashion lovers coming in and joining us at our physical event.

The show was Co-powered by Patanjali, Patanjali paridhan and Lapcrae. Associate Partner was Oxnineer and supported by Colour and Style, Adata, Gem mines, Hype, Meraki group, Digitly, Gaurav Sharma, Prag Hospitality. Model by 57 milestone.

  

Sunrix solar and oxineer packaged drinking water are leading brands who sponsored the event. Sunrix aims to build “Green India” through harnessing abundant solar radiation and to achieve energy security for the country. Oxineer is a solution for drinking water supply in PAN India.

Film CHAL JHUTTHA revolves around the Panchal Naresh who followed the tradition from Dwaparyug to Kalyug

Film CHAL JHUTTHA  revolves around the Panchal Naresh who followed the tradition from Dwaparyug to Kalyug

Mar 28, 2021

द्वापरयुग से कलयुग तक परंपरा निभाने वाले पांचाल नरेश के इर्दगिर्द घूमती है फ़िल्म चल झुट्ठा

भोजपुरी सिनेमा के बदलते परिवेश में जहां भोजपुरी सिनेमा का चौथा दौर लॉकडाउन के बाद शुरू हुआ है और एक बार फिर संपूर्ण पारिवारिक फिल्मों के निर्माण का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा की शूटिंग भव्य पैमाने पर यूनिक स्टोरी के साथ शूटिंग पूर्ण कर ली गई है। इस फ़िल्म में आज के माहौल को देखते हुए फिल्म की कथानक में मनोरंजन के साथ-साथ सिनेप्रेमियों के लिए संदेश भी दिया जा रहा है।

फिल्म के लेखक-निर्देशक विकास दास ने कहा कि हर कोई फ़िल्म निर्देशक कहता है कि हमारी फिल्म की कहानी सबसे यूनिक है। परन्तु होती नहीं क्योंकि आमतौर पर भोजपुरी फिल्मों का कथा पटकथा का ताना-बाना घर-परिवार और समाज को लेकर बुना जाता है, किन्तु हमारी फिल्म चल झुट्ठा की कथा-पटकथा की रचना द्वापरयुग में महाभारत काल के पांचाल नरेश राजा द्रुपद और उनकी सुपुत्री द्रोपदी के स्वयंवर को मूल आधार बनाकर किया गया है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि पांचाल नरेश के वंशज इस काल के समय कलयुग में भी उनकी स्वयंवर प्रथा को बरकरार रखे हुए हैं। उनके घर में कन्याओं की शादी तभी होगी, जब कोई नवयुवक स्वयंवर में जीत हासिल करेगा। आगे निर्देशक ने कहा कि अब स्वयंवर में शर्त क्या है?  स्वयंवर जीतने की शर्त क्या है? किस तरह स्वयंवर की रचना की गई है? क्या पांचाल नरेश के वंशज अपनी कन्याओं की शादी कर पाते हैं? ये सब आपको फ़िल्म देखकर ही पता चल पाएगा। इसके अलावा आज की सबसे बड़ी समस्या दहेज प्रथा, जो दानव का रूप लेकर मानव के अंदर समाहित है और लड़कियों की शादी के में लड़के वालों की तरफ से अच्छा खासा दहेज मांगा जाता है। उस पर किस तरह से यह फिल्म कुठाराघात कर पाएगी? ये भी आपको फिल्म में देखने को मिलेगा।

एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा के तीनों नवयुवक अजय यादव, प्रिंस अग्रवाल और अमित राजभर की कहानी है, इन्होंने बताया कि हम तीनों ही झूठ के सहारे अपनी इमारत बुलंद करना चाहते हैं। फिर हम किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है? कितना हास-परिहास होता है, हमारा कितना मनोबल टूटता और बढ़ता है? ये सब फ़िल्म के  कई ऐसे दिलचस्प मोड़ हैं। जो दर्शकों को खुद से कनेक्ट करने में आसानी होगी।

राजा पंचाल के वंशज के किरदार में मंझे हुए अभिनेता पप्पू यादव हैं, जो आज भी अपने आपको राजा मानते हैं, उनका सामना वे तीनों युवक किस तरह से कर पाते हैं? किस तरह से स्वयंवर में शामिल होकर के हार या जीत हासिल करते हैं। इसी तरह से कई दिलचस्प कथानक को आत्मसात किए हुए फिल्म चल झुट्ठा बनाई जा रही है, जो वाकई दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन की करेगी। इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। जोकि संपूर्ण पारिवारिक सिनेमा है।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के कस्बा मुंगरा बादशाहपुर में राधेश्याम पैलेस, द्विवेदी पैराडाइज कॉलेज, ग्राम सराय फत्तू, रैचन्दा सहित आसपास के कई ग्रामीण रमणीय क्षेत्रों में की गई है। इस फ़िल्म के  लेखक निर्देशक विकास दास, संगीतकार अनुज तिवारी, डीओपी इनायत अली, फाइट मास्टर जय विष्ठा, कला निर्देशक पवन शर्मा, ईपी विजय यादव, प्रोडक्शन कण्ट्रोलर शिवशंकर यादव और फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, अरविन्द मौर्या हैं।

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अजय यादव, प्रिंस अग्रवाल, अमित राजभर, निशा सिंह, अनन्दिता गिरी, रिया सारीवान, पप्पू यादव, बृजेश कुमार पांडेय सोनू, रमजान शाह, चन्दन सिंह, राम विश्वकर्मा, दीपक पंडित, फूल चन्द्र, मनोज प्रियतम इत्यादि हैं।

Dinesh Lal Yadav Nirhua Starrer Film ARMY Grand Muhurat Concluded In Mumbai Director Sujit Kumar Singh Being Prosuced by Murli Lalwani

Dinesh Lal Yadav Nirhua Starrer Film ARMY Grand Muhurat Concluded In Mumbai Director Sujit Kumar Singh Being Prosuced by Murli Lalwani

Mar 28, 2021

दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर निर्माता मुरली लालवानी, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की आर्मी का मुम्बई में भव्य मुहूर्त संपन्न

निरहुआ, मुरली लालवानी और सुजीत कुमार सिंह की तिकड़ी आर्मी का शुभारंभ, शूटिंग शुरू

“आज मोदी सरकार की पूरी दुनिया को खुली चेतावनी है कि जो भी भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, वो जीवित नही बचेगा। जब से मोदी सरकार आई है, उन्होंने अपनी आर्मी को दुश्मन को मारने की पूरी छूट दी है। अतीत में हमारे जवानों को सरकार की तरफ से आदेश नही मिलता था, मगर मोदी सरकार ने हमारी आर्मी के जवानों को पूरी छूट दी है कि बॉर्डर पर निगाह डालने वाले दुश्मनों को दौड़ा कर मारें, उनके घर मे घुसकर मारें।” यह जोश भरी बातें भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मुम्बई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। दरअसल निरहुआ आर्मी नाम की एक फ़िल्म कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग देश के बॉर्डर पर की जाएगी।

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म आर्मी का भव्य मुहूर्त करके मुम्बई के तुलसी बिहार में शूटिंग शुरू की गई। मुरली लालवानी कृत इस शानदार फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं, जबकि लेखक मुरली लालवानी हैं। ईगल होम एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म आर्मी के मुहूर्त के साथ आज इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। निरहुआ और ऋतु सिंह पर आज एक रोमांटिक गीत शूट किया गया, मगर यह फ़िल्म एक्शन पैक्ड होगी जिसमें बॉर्डर पर शूटिंग से लेकर हेलीकॉप्टर शॉट भी शामिल है।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा बचपन से सपना था कि आर्मी में जाऊं। कोलकाता में पढ़ाई के दौरान मैंने एनसीसी में आर्मी की ट्रेनिंग भी ली थी। लेकिन हाइट कम होने की वजह से मेरा सेलेक्शन नही हो पाया। फिल्मो में आने के बाद भी मेरा सपना था कि आर्मी के ऊपर कोई फ़िल्म करूँ। मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि आर्मी फ़िल्म में काम कर रहा हूँ।

निरहुआ ने आगे बताया कि फ़िल्म आर्मी में मेरा रोल काफी चुनौतीपूर्ण है, जिसके लिए मुझे काफी तैयारी करनी पड़ी है। बहुत रिसर्च और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना पड़ रहा है। मेरा मानना है कि आर्मी के जवान ही रियल हीरो होते हैं। यह फ़िल्म तमाम जवानों को समर्पित है। इस फ़िल्म में हम यह बता रहे है कि हर नागरिक की जिम्मेदारी देश के लिए अपना कर्तव्य निभाने की होती है।

ऋतु सिंह ने यहां मीडिया से बताया कि इस फ़िल्म आर्मी में वह दिनेश लाल यादव की पत्नी का रोल कर रही हैं जो बड़ी जिम्मेदारी वाला रोल है।

फ़िल्म के लेखक निर्माता मुरली लालवानी ने बताया कि यह एक्शन से भरपूर एक शानदार फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म में दिनेश लाल यादव और ऋतु सिंह की जोड़ी कमाल करने जा रही है। हम रियल लोकेशंस पर इसे शूट करेंगे और फ़िल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें एक सन्देश भी देगी।

पवन सिंह की भोजपुरिया राजा, सत्या, वांटेड, क्रेक फाईटर आदि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह देशभक्ति के जज़्बे से भरी एक फ़िल्म है और आर्मी की अहमियत को दर्शाने वाला सिनेमा है।

फ़िल्म के लेखक मुरली लालवानी हैं, जिन्होंने सधे हुए संवाद और किसी हुई पटकथा लिखा है। मधुर संगीत बनाया है संगीतकार ओम झा ने। छायांकन मनोज कुमार कर रहे हैं। प्रोजेक्ट डिज़ाइनर सन्नी शाह हैं। कार्यकारी निर्माता अरशद शेख (पप्पू) और निर्माण नियंत्रक कमल यादव हैं। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।

 

फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, ऋतु सिंह, जय सिंह, आदित्य शुक्ला, नीरज शर्मा, बाल कलाकार माही मिश्रा, रितेश कुमार आदि हैं।

SITI NETWORKS LTD Launches SITI PlayTop Android TV Set Top Box & iOS-Android Apps

SITI  NETWORKS LTD  Launches  SITI PlayTop  Android TV Set Top Box & iOS-Android Apps

Mar 28, 2021

सिटी नेटवर्क लिमिटेड ने बाजार में सिटी प्लेटॉप एनरॉयड टीवी सेट टॉप बॉक्स और आइओएस / एनरॉयड ऐप्स किया लॉन्च
सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड के नेक्स्ट-जेनरेशन सेट टॉप बॉक्स में के साथ सुपीरियर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस से जुड़ी कई नये फीचर्स मौजूद
19 मार्च 2021, कोलकाता: सिटी प्लेटॉप मैजिक, एनरॉयड टीवी सर्टिफाइड 4के एचडीआर सेट-टॉप बॉक्स, ग्राहकों के किसी भी तरह के टीवी को स्मार्ट बना सकता है, जिससे वे अपने मौजूदा टीवी पर सिंगल रिमोट का उपयोग करके अपने सिटी डिजिटल केबल टीवी के साथ-साथ सभी एनरॉयड टीवी की सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। ग्राहक अपनी पसंद के ऐप और गेम को डाउनलोड करने के लिए गुगल के एंड्रॉइड टीवी प्ले स्टोर तक पहुंच सकेंगे।
इसका स्मार्ट रिमोट से सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी और ग्राहक के टीवी दोनों को नियंत्रित करने में सक्षम होगा, गुगल के सहायक बिल्ट-इन के साथ इसका ध्वनि भी काफी उन्नत क्वालिटी का है । इसके रिमोट पर मौजूद माइक्रोफ़ोन को कुछ सेकेंड तक दबाएं रखें और पूछें कि आप क्या देखना चाहते हैं। क्रोमकास्ट बिल्ट-इन सुविधा मौजूद होने के कारण ग्राहक सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी का उपयोग करके अपने टीवी स्क्रीन को अपने मोबाइल फोन / टैबलेट से भी संचालित कर पाएंगे। एसटीबी ग्राहकों को अपने प्रियजनों के साथ गुगल डुओ-आधारित वीडियो कॉलिंग की अनुमति देकर उन्हें अपने टीवी के उपयोग से इसे सुविधाजनक बना देगा। यह अगली पीढ़ी का एंड्रॉइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स है, जिसे सिटी नेटवर्क द्वारा लॉन्च किया गया है। यह गुगल होम के साथ भी काम करेगा और होम ऑटोमेशन फीचर को डेवलप करेगा।
सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी ग्राहकों को सिर्फ एक पेन ड्राइव का उपयोग करके रैखिक टीवी रिकॉर्ड करने में सक्षम करेगा। एसटीवी भी अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ प्री-लोडेड आता है। अमेज़ॅन प्राइम नवीनतम और अनन्य फिल्मों की असीमित स्ट्रीमिंग, टीवी शो, स्टैंड-अप कॉमेडी, अमेज़ॅन ओरिजिनल, और बहुत कुछ प्रदान करता है। ग्राहक एक जगह पर क्या देखना पसंद करते हैं, यह उन्हें आसानी से मिल जाता है। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी की अनूठी विशेषताओं में से एक यह है कि यह किसी भी आइएसपी या यहां तक कि एक मोबाइल हॉटस्पॉट के साथ भी आसानी से काम कर सकता है। ग्राहकों को बस यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका मोबाइल कनेक्शन 4जी हो, जिसके बाद वे अपने पसंदीदा ओटीटी शो को आसानी से देख सकेंगे और टीवी स्क्रीन पर गेम भी खेल सकेंगे।
सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी नागरा कार्डलेस सुरक्षा प्रदान करता है। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी को रियलटेक के सबसे उन्नत उच्च-प्रदर्शन क्षमता वाले चिप पर बनाया गया है, जो इसे बेहतर मनोरंजन का अनुभव के लिए सबसे उपयुक्त बनाता है।
सिटी प्लेटॉप मैजिक सेट-टॉप बॉक्स के अलावा सिटी नेटवर्क लिमिटेड की तरफ से सिटी प्लेटॉप मैजिक मोबाइल ऐप का भी लॉन्च किया गया। यह ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। जो ग्राहकों की मुट्ठी में कई ओटीटी ऐप जैसे हंगामा प्ले, शेमारू मी और अडा टाइम्स के लिए एकमात्र सदस्यता प्राप्त करवाता है। यह ऐप ग्राहकों को अपने पसंदीदा मनोरंजन और चयनित लाइव चैनलों को तुरंत उनके सामने ला देगा, भले ही वे अपने टीवी के सामने न हों। केबल टीवी की तरह ही इस ऐप की सुविधा प्राप्त करने के लिए कंपनी के ऑनलाइन वेबसाइट या फिर अपने मौजूदा स्थानीय केबल ऑपरेटरों के माध्यम से इसके लिए रिचार्ज किया जा सकेगा।
इंडियन केबल नेट कंपनी लिमिटेड (आइसीएनसीएल) के निदेशक और सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड की तरफ से श्री सुरेश सेठिया ने कहा, हम ग्राहकों के लिए सिटी प्लेटॉप मैजिक सेट टॉप बॉक्स और एप्स लाकर खुश हैं। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी के लॉन्च के साथ, ग्राहकों को अब स्मार्ट टीवी खरीदने की आवश्यकता नहीं है। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी को कनेक्ट करने से ग्राहकों को सभी एनरॉयड को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसमें वॉयस रिमोट, गूगल असिस्टेंट, गूगल होम और यहां तक कि अपने प्रियजनों को सीधे उनके रहने वाले कमरे से गुगल डूओ के माध्यम से जुड़े रहने की भी इसमें सुविधाएं मिलेगी।
सिटी प्लेटॉप मैजिक ऐप ग्राहकों के लिए टेलीविज़न चैनलों के अलावा कई ओटीटी ऐप के लिए एकल सदस्यता को स्वीकृति प्रदान करता है। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी का उपयोग करके ग्राहक अपने स्थानीय केबल ऑपरेटरों के माध्यम से या ऐप के जरिये ऑनलाइन या रिचार्ज कर सकेंगे।
सिटी प्लेटॉप मैजिक एंड्रॉइड सेट-टॉप बॉक्स और आइओएस/ एनरॉयड ऐप्स लॉन्च करते समय सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड के सीईओ, श्री अनिल मल्होत्रा ने उल्लेख किया: सिटी प्लेटॉप मैजिक एनरॉयड टीवी सेट-टॉप बॉक्स और हमारे आइओएस / एनरॉयड ऐप्स हमारे ग्राहकों की अगली पीढ़ी का बेहतर तरीके से मनोरंजन कर उनकी इच्छापूर्ति कर सकेंगे। सिटी प्लेटॉप मैजिक एसटीबी और एप्स के एक साथ लॉन्च करने के लिए हमारी तकनीकी टीम, अवसंरचना और नियुक्तिकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं।
हम अपने ग्राहकों के लिए अपने नेक्स्ट जेनरेशन सिटी प्लेटॉप मैजिक एंड्रॉइड टीवी सेट टॉप बॉक्स और आइओएस/ एनरॉयड ऐप्स के लाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। सिटी नवीनतम तकनीक के साथ अपने ग्राहकों को खुश व उनकी इच्छा को संतुष्ट करने में सबसे आगे रहा है। सिटी प्लेटॉप का लॉन्च एक और कदम है, हम अपने ग्राहकों के लिए सुपीरियर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस लाने के में प्रतिबद्धता हैं। यह बॉक्स सिटी एचडी डिजिटल केबल टेलीविज़न के अल्टीमेट व्यू और डीवीआर सुविधा के साथ लाते हुए किसी भी टीवी को स्मार्ट बना देगा।


सिटी प्लेटॉप मैजिक सेट-टॉप बॉक्स, सिटी नेटवर्क लिमिटेड के लिए कई चरणों में उपलब्ध होगा। भारत के पूर्वी राज्यों में तत्काल लॉन्च के साथ, जो एक सुपीरियर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस में अपग्रेड करना चाहते हैं। सिटी प्लेटॉप मैजिक ऐप भारत भर में मोबाइल और टैबलेट फोन के लिए ऐप्पल ऐप स्टोर और एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप में लॉगिन करने के लिए, सिटी ग्राहकों को ओटीपी के माध्यम से अपने सिटी वर्चुअल कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर को एक साथ रखना होगा।

Big Deal In Gold – A good delivery standard signifies a greater organised trade in the yellow metal

Big Deal In Gold – A good delivery standard signifies a greater organised trade in the yellow metal

Mar 27, 2021

Despite being one of the largest consumers and importers of gold, India does not exert any significant impact in the discovery of gold prices and depends on the international markets for the benchmark price, which is based on London prices. By promoting and adopting Indian Good Delivery Standards (IGDS) as defined by Bureau of Indian Standards (BIS), Indian gold markets will become more organised.

Let discuss how IGDS is beneficial to various entities:

1) Government and country

The development of a good delivery standard for any location or country means that there is greater organised trade, formalisation, and recognition that the refiners in the country can produce world-class bullion bars which is acceptable to the larger business community operating in the bullion & jewellery segment. This will go a long way in making Indian Good Delivery (IGD) standard synonymous with good quality and remove the quality discrepancies across various markets in India and bring it in line with the single standard as defined by BIS.

2) Banks

Close to 90 per cent of this gold demand is met through imports, adding to the country’s current account deficit. Of the total gold imports, close to 40 per cent are dore by refiners while the rest is finished gold imported by banks. But, following the dramatic fall in imports of bullion and dore bar (a semi-pure alloy), gold refiners are meeting the current physical demand by recycling jewellery scrap. If the GMS is incentivised for banks by allowing them to open gold metal accounts for customers, that can go a long way in helping use old gold from domestic holdings to meet the country’s requirement of new gold. This can happen if banks are permitted to buy ‘Indian good delivery’ bullion from BIS licensed gold refiners instead of buying from refineries abroad

3) Exchanges

In its endeavour to widen and deepen the Indian capital markets, support the Prime Minister’s vision of “Make in India” and “Atmanirbhar Bharat” of a self-reliant nation and commitment of the Government notified standards, BSE and NSE adopted India good delivery standard BIS IS 17278: 2019 on its commodity platform for gold and silver deliveries from September 2020. Gold bars produced by Indian gold refiners are now accepted for delivery on the NSE and BSE for futures. Even Gold ETFs listed at NSE and BSE will start accepting the deliveries from Indian refiners eventually. Once the international bullion exchange in Gift City starts, hopefully, IGD bars will get delivered as well, which will increase liquidity.

4) Gold Refiners

Under the GMS, Assaying & Hallmarking (A&H) Centers recognised by BIS have been qualified to act as Collection and Purity Testing Centres (CPTC). The gold collected by CPTCs is to be refined by refineries licensed by BIS. And as we know, India does not have ground mines of gold but huge household reserves which can be tapped because Indian gold refiners will now invest more in becoming CPTC as their gold is more accepted

5) Retail customer

Gold lying in customers’ bank lockers or households does not earn them anything. When they store gold in a bank locker, it costs bank locker charges to keep it safe. The Gold Monetisation Scheme (GMS) will help them earn interest on their gold deposits, which will add to their savings. The success of IGD will lead to the success of the GMS and will help retail customers earn an income on their holdings.

 

Thus IGDS is beneficial a) to government as it will bring imports down and eventual reduction of pressure from CAD and forex reserves, b) to banks, as they would be able to buy BIS licensed gold from local refiners, c) to exchanges as they accept delivery of gold bars produced by Indian refiners and d) to Indian refiners, as they refining volumes would rise. In short, the whole cycle gets completed. Hence, the biggest beneficiary will be the end consumer and is a big deal for everyone.

—-Writer is Ketan Kothari, Director of Augmont.

Courtesy – Outlook Money