Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के रियलिटी शो “हम हैं गली गाइस” का ग्रैंड ट्रेलर हुआ लांच !

सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के रियलिटी शो “हम हैं गली गाइस” का ग्रैंड ट्रेलर हुआ लांच !

Apr 4, 2022

15 अप्रैल को एपेक्स प्राइम पर होगा रिलीज़, दर्शक 3 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपए का कैश इनाम जीत सकते हैं

दुनिया के सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के यूनिक रिएलिटी शो “हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स” का बहुत ही अच्छा ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब में भव्य रूप से लांच किया गया। इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, सुनील पाल, राजकुमार कनौजिया, निशा देसाई, स्नेहा गोगोई, बबिता सिंह वर्मा, विशाल भगत, जीत राय दत्त, इकबाल वोहरा सहित कई हस्तियां गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। सभी ने रियलिटी शो के कांसेप्ट और इसके ट्रेलर को खूब पसन्द किया और 11 साल के शम्स राठौड़ की काफी प्रशंसा की जिन्होंने सराहनीय कार्य किया है।

आपको बता दें कि 15 अप्रैल 2022 से ओटीटी प्लेटफार्म एपेक्स प्राइम पर यह रिएलिटी शो आ रहा है।

इस ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर प्रिया राठौड़ ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दर्शक तीन सवालों के जवाब देकर 25 लाख रुपए का कैश इनाम भी जीत सकते हैं।

ओटीटी प्लेटफार्म एपेक्स प्राइम की हेड सौम्यता दास ने बताया कि इस रियलिटी शो का कॉन्सेप्ट हमें बेहद यूनिक लगा इसलिए इसे हम अपने ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। एपेक्स प्राइम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर आनंद शर्मा का भी मानना है कि यह शो दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जाएगा, क्योंकि इसका कंटेंट काफी देसी है।

यहां दिलीप सेन ने कहा कि मैं इस छोटी सी उम्र में शम्स की प्रतिभा देखकर हैरान हूं। इस अनोखे रियलिटी शो की शूटिंग के वक्त भी मैं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद था। वहां जिस तरह का सेट बनाया गया था, कैमरा साउंड स्टेज ज्यूरी सदस्यों से लेकर तमाम तरह का बेहतरीन इंतेजाम था। ऐसा लग रहा था कि किसी बड़े टीवी चैनल का कोई शो शूट हो रहा है।

कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि शम्स राठौड़ ने दुनिया के सबसे कम उम्र के रियलिटी शो के ऑर्गनाइजर के रूप में “हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स” का आयोजन करके सबको हैरान कर दिया है।

इस टैलेंट हंट शो के ऑर्गनाइजर शम्स राठौड़ ने कहा कि इस रियलिटी शो में सभी तरह के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। इस के लिए न तो कोई फीस ली गई थी और न ही ऑडिशन रखा गया था।

प्रिया राठौड़ ने बताया कि शम्स ने इस उम्र में जो कारनामा कर दिखाया है, वो हमारे लिए गर्व की बात है।

इस रियलिटी शो में इवेंट मैनेजमेंट एंड पीआर की जिम्मेदारी फेम मीडिया (वसीम सिद्दीकी और नजमा शेख) द्वारा बखूबी निभाई गई।

सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के रियलिटी शो “हम हैं गली गाइस” का ग्रैंड ट्रेलर हुआ लांच !

Press Meet Of Mr And Miss Filmora Fashion Reality Show Season-1

मुम्बई: माया नगरी मुम्बई में देश का सबसे बड़ा और पहला ‘Mr & Miss Filmora’ फैशन रियालिटी शो, सीजन 1,कार्यक्रम का सुरूआत दीप प्रज्वलित कर किआ गया,इस शो की मुख्य अतिथि रही,अभिनेत्री अंजली पांडे,हामिद अली बॉलीवुड डायरेक्टर,सचिन यादव बॉलीवुड डायरेक्टर,इस शो कि जज रही तान्या पीरज़ादा फैशन डिज़ाइनर,माला मनसुखानी फिटनेस ट्रेनर एंड फैशन डिज़ाइनर,पूजा माथुर टैरो मास्टर, डॉ सुरैना रने मल्होत्रा,वीर चौधरी,और कोरियोग्राफर शाहिल दुबे एंड पंक्ति देसाई, एंकर परी चंडोक रही,आपको बता दे कि अंजली पांडे की फ़िल्म मुद्दा 370 इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई है,फिल्म को दर्शकों का खुब प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है,जो अंजली पांडेय के चेहरे पे साफ नजर आई

गौरतलब हो कि इस शो के जरिए प्रतिभावान युवक और युवतियों को  अपने टैलेंट दिखाने का मौका मिला,सभी फाइनलिस्ट फ्रेशर जरूर थे पर उनके इरादे बुलंद थे ‘Mr & Miss Filmora’ CMD अखिलेश सिंह ने बताया कि इस शो का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवक और युवतियों को ग्लेमर की दुनियां में एक बड़ी उपलब्धि दिलाना, उन्होंने बताया कि अगर यूथ अपने कैरियर को सही दिशा दे,और पूरी ईमानदारी और स्वभिमान के साथ अपना काम करे,तो सफलता उनके कदमों में होंगी
 

आपको बता दे कि ‘Mr & Miss Filmora’ फैशन रियालिटी शो सीजन 1,की विनर रही दिव्या शिन्दे,और फर्स्ट रनरप रही पूजा यादव,वही 2nd रनरप रही स्वर्णिमा गुप्ता,और Male मे विनर रहे संजीव शर्मा, फर्स्ट रनरप रहे आशु वर्मा, 2nd रनरप रहे राहुल ओझा, शो कोरियोग्राफर शाहिल दुबे और पंक्ति देसाई द्वारा किआ गया,साथ ही मुम्बई की सलेब्रिएटी फैशन डिज़ाइनर  तान्या पीरज़ादा के परिधानों को पहनकर युवक और युवतियों ने रैमवाक किआ,इवनिंग गाउन में लड़कियां बहुत खूबसूरत लग रही थी,वही इन सभी का क्या कुछ कहना था, देखिए पूरी रिपोर्ट