Prabhudeva is wearing his acting hat once again. The selective Actor-Director will be seen in an intense new avatar in the film ‘Journey’, Written and Directed by Ashish Kumar Dubey, and produced by Anjum Rizvi and Ashish Dubey, under the banners Anjum Rizvi Film Co, Mad Films Entertainment and Stag Films Entertainment, the principal shoot of Journey begins in mid 2022 and will be shot extensively in Agra and Europe.
Here is looking forward to this foot-tapping albeit emotionally intense romantic entertainer.
पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी माँ” का फर्स्ट लुक लांच होते ही यह सिनेमा चर्चा में आ गया है। निर्माता सुमित की यह फ़िल्म काफी भव्य रूप से फिल्माई जा रही है। मुम्बई में निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की फ़िल्म भाभी माँ का सेट भी राजा महाराजा के आलीशान महल की तरह बनाया गया है। बॉलीवुड में जिस तरह के आलीशान सेट के लिए संजय लीला भंसाली प्रसिद्ध हैं, भाभी मां का सेट भी वही फीलिंग देता है। इस फ़िल्म को लेकर एंटायर टीम बहुत एक्साइटेड है।
हीरो प्रत्यूष मिश्रा, हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद भी इस क्लासिक फ़िल्म के फिल्मांकन को लेकर उत्साहित हैं।
फ़िल्म के फर्स्ट लुक में रानी चटर्जी किसी महल की रानी ही लग रही हैं। वही भव्यता, वही आकर्षण, वही पेशकश।
पुरुस्कार विजेता निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की यह फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी माँ” पीएसजे मीडिया विज़न की एक बड़ी पेशकश है। कर्णप्रिय और मधुर गीत संगीत से सजी इस फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल मुम्बई में जोर शोर से चल रही है।
यह एक साफ सुथरी सोशल फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक मैसेज भी दिया जाएगा। डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा की इस फ़िल्म की कहानी रिश्तों की कद्र करने के इर्दगिर्द घूमती है।
शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इस फ़िल्म को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया, जिसे जय प्रकाश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। यही टीम अब भाभी माँ बना रही हैं इसलिए उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं।
फैमिली ओरिएंटेड फिल्म भाभी मां को लेकर निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम बेहद उत्साहित है।
Rani Chatterjee – Pratyush Mishra’s Film Bhabhi Maa gets a huge set like the majestic palace of the Maharaja film is being shot in Mumbai
पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म “भाभी माँ” का फर्स्ट लुक लांच होते ही यह सिनेमा चर्चा में आ गया है। निर्माता सुमित की यह फ़िल्म काफी भव्य रूप से फिल्माई जा रही है। मुम्बई में निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की फ़िल्म भाभी माँ का सेट भी राजा महाराजा के आलीशान महल की तरह बनाया गया है। बॉलीवुड में जिस तरह के आलीशान सेट के लिए संजय लीला भंसाली प्रसिद्ध हैं, भाभी मां का सेट भी वही फीलिंग देता है। इस फ़िल्म को लेकर एंटायर टीम बहुत एक्साइटेड है।
हीरो प्रत्यूष मिश्रा, हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद भी इस क्लासिक फ़िल्म के फिल्मांकन को लेकर उत्साहित हैं।
फ़िल्म के फर्स्ट लुक में रानी चटर्जी किसी महल की रानी ही लग रही हैं। वही भव्यता, वही आकर्षण, वही पेशकश।
पुरुस्कार विजेता निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की यह फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी माँ” पीएसजे मीडिया विज़न की एक बड़ी पेशकश है। कर्णप्रिय और मधुर गीत संगीत से सजी इस फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल मुम्बई में जोर शोर से चल रही है।
यह एक साफ सुथरी सोशल फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक मैसेज भी दिया जाएगा। डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा की इस फ़िल्म की कहानी रिश्तों की कद्र करने के इर्दगिर्द घूमती है।
शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इस फ़िल्म को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया, जिसे जय प्रकाश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। यही टीम अब भाभी माँ बना रही हैं इसलिए उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं।
फैमिली ओरिएंटेड फिल्म भाभी मां को लेकर निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम बेहद उत्साहित है।
Rani Chatterjee – Pratyush Mishra’s Film Bhabhi Maa gets a huge set like the majestic palace of the Maharaja film is being shot in Mumbai.
“New Hindi Film Producer-Director Rahul Prajapati is all geared up to release his Hindi feature film Shubh Raatri, is all set to hit the Big screens on 19” November 2021, Movie SHUBH RAATRI is a Romantic, Family Entertainer, Inspirational, Thrilling and lots of Suspense Film.
Music composer Dilip Sen, Instagram influencer Sameer Mark, Dev Sharma, Raju Raikar, Faiz Ahmed etc. were present on the music and trailer launching as guests of this event.
Made under the Banner of Soft Touch Entertainment, The film belongs to actor Rahul Kumar with his commanding screen presence, credible action scenes and charismatic presence. He delivers a strong performance and has the ability to carry the film on his shoulders.
Shubh Raatri is an unadulterated entertainer with action, drama, romance, suspense and thrill. Driven by a good script coupled with powerful dialogue the film has extraordinary suspense and nail-biting moments in the end. In other words when it comes to entertainment Shubh Raatri is nothing short of a celebration of mainstream Hindi cinema.
Karnika mandal first debut hindi film shubh ratri to be released on 19 march , Karnika Mandal adds the necessary glamour quotient in the film. Adding a feather to her cap is her camera-friendly look and that she can fit herself in all types of roles comfortably.
She is glamour gorgeous looking actress she has done music album o sanam mere sanam released by ultra music,webseries dhristi ke dust,also acted in telugu and bengali moviean actor to be watched out for. Rahul Kumar and Karnika Mandal is ably supported by an ensemble cast of actors which includes Shahid Mallya as a Rajiv, Karnika Mandal as a RajLaxmi , Rahul Kumar as a Rahul, Mehul Bhojak as a Aditya, Rajkumar Kanojia, Javed Hyder, Anita Agarwal and Apurva Kavde, all of whom staging well and enhancing the quality of the film.
Filmmaker Rahul Prajapati beaming with joy says, “The wait is over “Shubh Raatri” is a festival dhamaka and will be liked by the entire family members.” The script is being written by Rajan Agarwal and has lyrics by Pawan Mishra and Mumtaz Nikhat and music by Vaishnav Deva. Others in the major credits include Manoj C. Kumar as the director of photography, choreography by Anis Khan and P.C. Jhaveri, action by Mukesh Rathod and editing by Vijay Pal. Rintu Mandal is the executive producer.
BANNER : SOFT TOUCH ENTERTAINMENT
PRODUCED & DIRECTED BY RAHUL PRAJAPATI
Star Cast : Actress Karnika Mandal and Singer Shahid Mallya First Debut Film, Rahul Kumar, Mehul Bhojak, Rajkumar Kanojia, Javed Hyder, Anita Agarwal and Apurva Kavde.
Script Writer – Rajan Agarwal,
Editor – Vijay Pal,
Music Director – Vaishnav Deva,
Director of Photography – Manoj C. Kumar,
Lyrics – Pawan Mishra and Mumtaz Nikhat,
Choreographer – Anis Khan and P.C. Jhaveri,
Action – Mukesh Rathod,
Executive Producer – Rintu Mandal,
Spl Stills – Ashok Mehta
Songs and Trailer on Yellow & Red Music
ALL INDIA MARKETING : Israr Ahmed (SCREENSHOT MEDIA & ENTERTAINMENT GROUP)
With things slowly resuming back to normalcy in Bollywood amid the looming pandemic, Rohit Shetty’s cop film Sooryavanshi starring Akshay Kumar and Katrina Kaif, became the first movie Bollywood big-ticket film to hit the celluloid after the Maharashtra government allowed re-opening of theatres from October 22 in the state.
Being awarded the Times Power Woman award, Femina Power Brands 2021 and Lokmat Award for Fortune Teller and Meditation Gura Dr Navnedhi Waddhwa is among the forty most influential women. She has an experienced approach in NLP, meditation, manifestation techniques, numerology, graphology (handwriting and signature analyst) Vastu, tarot reading, and energy healing that changes lives for the better and helps people to connect with their inner self of happiness.
With her selfless behaviour and rich experience, she has managed to help many during this tough time of the pandemic.
Dr Navnedhi Waddhwa with her success prediction for the movie Sooryavanshi finds the title added to be 6 number. 6th is the number of Venus that is Money (Mahalakshmi) Number and movies is released on 5th November. 5th is the number of balancing factor so movie did very good business on Box Office and broke all the record of collection as predicated by Navnedhi Waddhwa during the video interview with media.
The Graphology of the movie as per Navnedhi is filled with promises to display emotional facets and engaging delivery of the message. All letters on capital letters it means director delivering strong message through film.
She also predicts that Rohit Shetty birth date is 14th March which total comes 5, also known as Number of balancing. Thus this movie offers a prediction to do well at the box office in terms of money.
Dr Navnedhi Waddhwa’s aura reflects positivity, strength, and peace at one place. She helps connect to the inner voice as an established Meditation and Transformation Coach, her guidance has helped people find their true purpose in life. Being trained by celebrated author and celebrity coach Tony Robbins and renowned American author and co-founder of Neuro-linguistic programming (NLP), Richard Bandler, Dr Navnedhi Waddhwa desires to share the knowledge with other beings.
हाल ही में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डेंजरस’ के राइट्स की सफलता के बाद अब उनकी आनेवाली फिल्म लड़की: द गर्ल ड्रैगन के राइट्स को भी करोड़ो का खरीदार मिल गया हैं। जी हां, फिल्म रिलीज़ होने के पहले ही चर्चा में हैं।क्योंकि ये पहली भारतीय मार्शल आर्ट फ़िल्म हैं जो इंडो-चाइनीस को-प्रोडक्शन में बनी हुई हैं। और दूसरी इस फिल्म के राइट 4 मिलियन यू .यस. डी डॉलर यानि कि तकरीबन 29 करोड़ में खरीद लिये गए हैं जो इस फिल्म की लागत से कई ज्यादा हैं। ऐसे में राम गोपाल वर्मा के लिए दोहरी खुशी हैं।जो इस एसोसिएशन और फिल्म इंडस्ट्री में आये इस बदलाव से काफी खुश हैं ।
आपको बता दे कि ट्रिकी मीडिया ने इस फिल्म के वर्ल्डवाइड राइट्स (चाइना को छोड़कर) खरीद लिए हैं । जिसे #OpenSeaNFT में 29 करोड़ में बेचा जाएगा। और जहाँ ड्रैगन टोकन भी लांच किया जाएगा।
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘लड़की ‘ के चाइनीस वर्शन का नाम ‘द ड्रैगन गर्ल’ हैं । जो 10 दिसंबर 2021 को ही मेनलैंड चाइना के बीस हज़ार सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। और वही ‘लड़की’ को वर्ल्ड वाइड तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
इतना ही नही फिल्म की प्रोडक्शन आर्टसी मीडिया, बिग पीपल और चाइना फ़िल्म ग्रुप कारपोरेशन कंपनी द्वारा दुबई के बुर्ज खलिफा में इंडो और चाइना के इस मेल प्रोजेक्ट का एक बड़ा इवेंट आयोजित किया जानेवाला हैं जिनके द्वारा इस फिल्म के अनछुए पहलुओं को दुनिया के सामने दिखाया जाएगा। फिल्म 10 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। जिसे डायरेक्ट किया हैं रामगोपाल वर्मा ने और फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं पूजा भालेकर,मल्होत्रा शिवम और प्रतीक परमार ।
Ram Gopal Varma’s Upcoming Film Ladki – The Girl Dragon Gets The Jackpot Tricky Media Bought The Rights In Crores Dragon Tokens Would Be Issued
After the huge success of the NFT sale of the film Dangerous, Tricky Media has purchased the Worldwide rights (barring China) of the film Ladki: Enter The Girl Dragon To sell it as NFT valued at INR 29 crores (4 million USD) on #OpenSeaNFT. It is also launching the Dragon Token. For details visit rgvdragontoken.com.
The NFTs of Ladki: Enter The Girl Dragon can be bought on the OpenSea NFT market place using both Crypto or FIAT currencies.
In a first, the Chinese version of Ladki called the Dragon Girl will be releasing in 20,000+ screens in mainland China on the same date December 10 as Lakdi: Enter The Girl Dragon in the rest of the world theatrically including in multiple dubbed languages like Telugu and Tamil.
A combined promotional event for both Ladki as well as Dragon Girl will be hosted on the Burj Khalifa in Dubai by Artsee Media, Big People and China Film Group Corporation to unveil it to the entire world.
RGV says, “The Blockchain and NFT are literally a boon to the Entertainment industry as witnessed by the already sold NFTs of Dangerous and the ongoing sale of Ladki’s NFTs.
They are the future of cinema and even the sky is not the limit.”
अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने जा रही अभिनेता विनोद यादव की नई फिल्म का पहला गीत शुक्रवार को मुंबई में रिकॉर्ड किया गया। इस सांग को पद्मश्री पुरस्कार विजेता गायक उदित नारायण और उनकी पत्नी दीप नारायण की मधुर आवाज़ में संगीतकार एस कुमार की मौजूदगी में रिकॉर्ड किया गया है। इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के दौरान खींची गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें उदित नारायण और दीपा नारायण भगवान की पूजा अर्चना कर रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बताते चलें कि विनोद यादव की अनटाइटल्ड फ़िल्म की शूटिंग इसी महीने की 19 तारीख को लखनऊ और सीतापुर की खूबसूरत लोकेशन्स पर शुरू की जाएगी। अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बन रही अभिनेता विनोद यादव की नई फिल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी अवार्ड विनर निर्देशक आनंद घटराज को सौंपी गई है।
फिल्म के सॉंग रिकॉर्डिंग के अवसर पर आनंद घटराज ने कहा कि ब्रेक के बाद वो एक बार फिर शूट पर लौट रहे हैं, जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं। और आगे उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म अपने एक अलग विजन के साथ शूट करने वाला हूं। जिससे जब ये फिल्म पर्दे पर आए तो दर्शक इसलिए सीटियां और तालियां बजाने से परहेज न करे।
वहीं अभिनेता विनोद यादव ने बताया कि उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही उनकी नई फ़िल्म भी साफ सुथरी होगी जिसे पूरा परिवार के साथ बैठकर देख जा सकेगा। सुपरहिट फिल्म गुंडा से भोजपुरिया पर्दे पर एंट्री करने वाले विनोद यादव कर्मपुत्र बनकर भी दर्शकों का दिल जितने के लिए आने वाले हैं। उनकी कर्मपुत्र की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी आम भोजपुरिया फिल्मों की कहानी से हटकर होने वाली है।
फिल्म में आपको बहुत ही कर्णप्रिय गाने सुनने को मिलेंगे। जिसमें से एक गाने की रिकॉर्डिंग उदित नारायण और दीपा नारायण ने साथ मिलकर की है। मैं उदित नारायण और दीपा नारायण का तहेदिल से धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने हमारी फिल्म के लिए अपनी मधुर आवाज में सॉन्ग रिकॉर्ड किया है।
अभिनेता ने बताया कि उनकी और भी कई फिल्में फ्लोर पर जाने को तैयार हैं। इसके साथ वे जल्द ही बॉलीवुड की एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाले हैं। जिसमें उनका रोल बहुत ही खतरनाक होने वाला है। विनोद यादव की फिल्मों के प्रसार प्रचार की जिम्मेदारी आरआरजे मीडिया ने संभाल रखी है। अब देखना होगा कि नई फिल्म में ये युवा एक्टर क्या कमाल करता है।
Udit Narayan And Deepa Narayan Records Song For Actor Vinod Yadav’s Bhojpuri Film
Puja was performed by Shri Gopal Mukherji. Many Celebrities and other eminent guests showed their presence.
The Event was supported by Runa Chowdhary and Chaitali Chatterjee, Founder of “WEE – Women Entrepreneurs Enclave”
Media & Promotions was taken care by “ShreOM Communications and Solutions”
About Kaali Puja:
Kali Puja, also known as Shyama Puja or Mahanisha Puja, is a festival, originating from the Indian subcontinent, dedicated to the Hindu goddess Kali, celebrated on the new moon day (Dipannita Amavasya) of the Hindu month Kartik especially in the regions of Bengal, and in Anga, Mithila, Odisha, Assam and the town of Titwala in Maharashtra. Kali Puja is extremely popular in Bhagalpur , Tamluk , Barasat , Naihati and Barrackpore It coincides with the Lakshmi Puja day of Diwali. While the Hindu Bengalis, Aangis, Odias, Assamese and Maithils worship the goddess Kali on this day, the rest of India and Nepal worships goddess Lakshmi on Diwali.
Why is Kaali Puja celebrated:
Kali Puja is celebrated to seek the help of the goddess in destroying evil and get her blessings for general happiness, health, wealth, and peace. The puja rituals of Kali Puja take place at night. Devotees perform the puja using red hibiscus flowers as it is said to be her favourite.
To know more about future Events: Email at shreom.scs@gmail.com
दिनाँक 08/11/2021 विश्व हिन्दू सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तरांचल एवं गुजरात, पंजाब के चुनाव में बिना शर्त भाजपा का समर्थन करने का निर्णय लिया
दिनांक 08/11/2021 को विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र के. द्विवेदी नें प्रेस वार्ता की और पत्रकारों को बताया कि आगामी 2022 में होनें वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में विश्व हिन्दू सेवा संघ बिना शर्त भाजपा का समर्थन करेगी और प्रत्येक राज्य में विशेष कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनसभाओं का आयोजन करते हुए रैलियां निकालेगी ग्राम और नगरों तक भाजपा द्वारा किए हुए कार्यों को जन जन तक पहुंचाएगी विश्व हिंदू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र के. द्विवेदी नें बताया कि आज उत्तर प्रदेश का नाम विश्व पटल पर हो गया है ।
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कार्यों की सराहना पूरे देश में हो रही है और माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के कड़े निर्णय के कारण गुंडे बदमाश एवं अराजक तत्व बिलों में छुप गये हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं माननीय मुख्यमंत्री जी की कानून व्यवस्था के कारण नागरिक व्यापारी एवं महिलाएँ अपने आप को भयमुक्त महसूस कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं पिछली बसपा और सपा की सरकारों ने जिस तरह से जातिवाद और बदमाशों की सोशल इंजीनियरिंग के तहत सत्ता हासिल की और उत्तर प्रदेश की छवि को पूरे देश में खराब किया, उत्तर प्रदेश में जातिवाद का जहर घोला और चारों तरफ अराजकता फैलाई ।
भाजपा के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में जातिवाद भेदभाव खत्म किया गया तथा अराजक तत्वों को उनके असली स्थानों पर पहुंचाया गया तथा सनातन धर्म और उत्तर प्रदेश को विश्व विख्यात बनाया गया माननीय योगी आदित्य नाथ जी के इन्हीं कार्यों को देखते हुए विश्व हिंदू सेवा संघ नें निर्णय लिया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से माननीय योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनें। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवींद्र के. द्विवेदी नें बताया कि भाजपा को पूर्ण बहुमत से सफल बनाने के लिए चुनाव के प्रचार – प्रसार के लिए विश्व हिंदू सेवा संघ की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती रुचि रवींद्र द्विवेदी को महिला कार्यकर्ताओं से संपर्क हेतु तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी शैलेन्द्र पांडे, राष्ट्रीय महामंत्री देवेश तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, उत्तर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष प्रखर द्विवेदी और राम किशन निषाद को पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
रवींद्र के. द्विवेदी नें कहा कि जल्द ही अपने गृह क्षेत्र जिला फतेहपुर विधानसभा जहानाबाद के ब्लॉक अमौली में पंडित बलदेव कृष्ण इंटर कालेज से भारी सभा करके चुनावी आगाज करेंगे ।
Rashtriya Karyakarni meeting of Vishwa Hindu Seva Sangh decided to support BJP unconditionally in the elections