Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Priyanka Chheda – Winner of Mrs Face of Panache Runway 2022

Priyanka Chheda – Winner of Mrs  Face of Panache Runway 2022

Feb 6, 2022

Mrs. Face of Panache Runway, 2022 is declared and the crown has been bestowed upon Priyanka Chheda. The beauty with brains emerged victorious by leaving behind several beautiful women who had participated in the pageant. Not just the prestigious crown, Priyanka is also a proud winner of subtitle, ‘Mrs. Body Beautiful!’

Delighted, thrilled and overwhelmed at the same time, the dazzling queen was seen celebrating her win and accomplishing her dream of being on magazine cover and hoardings across Mumbai. Expressing her happiness and gratitude, the star of the moment said,

“I am very much thankful to Mr. Vishal Kapoor (Founder, Director and Fashion Designer of Panache Runway) and Mr. Habib Mithiborwala (National Head of Panache Runway, Actor and Celebrity Anchor) for having faith in me, giving me such a great opportunity and guiding me throughout this beautiful journey.”

A mother of a 6 year old girl, Priyanka decided to venture into modelling in 2018 and even got massive support from her family who encouraged her enough – not just to pursue her childhood dream, but also to create her own identity. Following which, she started her journey, and with a lot of devotion as well as diligence transformed herself from a woman-next-door to an upcoming model. Next, she won Mrs Queen of India 2021 and also the subtitle – Best Runway Model at the Dadasaheb Phalke Indian Television Awards.

The mom-turned-model is quite a power-packed personality! Well, Priyanka is not just an MBA in Finance but is also a trained dancer and a Mixed-Martial Arts Fighter. No wonder, the gorgeous lady wants to become a role model to her daughter so that she not only chooses herself, creates her own identity but also turns her dreams into reality. Inspiring, isn’t it?

And she signs off quoting,

“Always believe in what you do and take action for your dreams. I believed in myself and that’s why I’m here today!”  .

Priyanka Chheda – Winner of Mrs  Face of Panache Runway 2022

निर्माता निर्देशक बीएस अली की वेब सीरीज “किडनैप” की शूटिंग शुरू

निर्माता निर्देशक बीएस अली की वेब सीरीज “किडनैप” की शूटिंग शुरू

Feb 5, 2022

मुम्बई के मनीषा बंगला में निर्माता निर्देशक बीएस अली की वेब सीरीज किडनैप की शूटिंग शुरू हो गई है।

डायरेक्टर बीएस अली ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि वेब सीरीज किडनैप ओटीटी Mobies Ok पर रिलीज होगी। जिसको वह खुद डायरेक्ट और प्रोड्युस कर रहे हैं। इसमे काम करने वाले कलाकारों में रानी इंस्पेक्टर का किरदार निभा रही हैं। दुर्गा के अलावा चाइल्ड आर्टिस्ट अविका भी इसमे अहम भूमिका निभा रही हैं।  इन तमाम कलाकारों की ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग दी।

प्रोड्यूसर डायरेक्टर बीएस अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोग फिल्मी दुनिया मे झूठे वादे ज्यादा कर देते हैं लेकिन मैं नए टैलेंट्स को मौका देता हूँ। किडनैप वेब सीरीज अपहरण के मामलों पर बेस्ड है। मेरी एक फ़िल्म माया का बदला की आगे की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है। यह एक सस्पेन्स हॉरर फिल्म है।

प्रोड्यूसर डायरेक्टर बीएस अली ने आगे कहा कि किडनैप एक ऐसी वेब सीरीज है जिसकी कहानी काफी अलग है। मनोरजंन के साथ इसमे एक मैसेज भी है। इसमे कलाकारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

निर्माता निर्देशक बीएस अली की वेब सीरीज “किडनैप” की शूटिंग शुरू

प्रोड्यूसर डायरेक्टर सूरज भारती की वेब सीरीज “केस क्लोज़ड” की शूटिंग शुरू

प्रोड्यूसर डायरेक्टर सूरज भारती की वेब सीरीज “केस क्लोज़ड” की शूटिंग शुरू

Feb 4, 2022

मुम्बई के मनीषा बंगला में प्रोड्यूसर डायरेक्टर सूरज भारती की वेब सीरीज “केस क्लोज़ड” की शूटिंग शुरू हो गई है। दिव्या फ़िल्म एंड विज़न प्रस्तुत वेब सीरीज “Case Closed” मोबिज़ ओके पर रिलीज की जाएगी, जिसके लेखक रंजू साइक्लोनी और निर्माता निर्देशक सूरज भारती हैं।

केस क्लोज़ड में मुख्य भूमिका निभा रहे आर्यन सिंह राजपूत ने कहा कि इस वेब सीरीज में मैं बतौर एंकर काम कर रहा हूँ। डायरेक्टर सूरज भारती ने मुझे यह रोल ऑफर किया तो मैंने स्वीकार किया क्योंकि इस वेब सीरीज में एक सन्देश भी है। इसमे यह दर्शाया जा रहा है कि किस तरह आजकल अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इसमे यह मैसेज दिया गया है कि कोई क्रिमिनल किसी तरह बच नहीं सकता।

निर्माता निर्देशक सूरज भारती ने कहा कि केस क्लोज़ड का कंटेंट काफी यूनिक है। ऐसी कहानी न पहले कभी देखी सुनी गई है और न यह किसी से मिलती जुलती है। यह एक रियलिस्टिक वेब सीरीज है जो दशकों को झिंझोड़ कर रख देती है। इसमे हर एपिसोड में नई कहानी होगी। यह क्राइम बेस्ड वेब सीरीज है। इसकी एंकरिंग के लिए मुझे अच्छे आर्टिस्ट की जरूरत थी और आर्यन सिंह राजपूत मुझे इस रोल के लिए बेस्ट लगे।

दिव्या फिल्म्स एंड विज़न के बैनर तले बन रही वेब सीरीज केस क्लोज़ड के निर्माता निर्देशक सूरज भारती हैं। अभी एक स्टोरी की शूटिंग पूरी हुई है। ओटीटी मोबीज़ ओके पर यह सीरीज रिलीज होगी।

कोरियोग्राफर से 2014 में उन्होंने अपना बैनर बनाया। उस बैनर तले 2017 में एक हिंदी फिल्म हॉरर नाइट रिलीज की। दूसरी फिल्म लव इन टास्क बनाई। कई म्यूज़िक वीडियो और शार्ट फिल्मे बना चुके सूरज भारती अब यह सीरीज लेकर आ रहे हैं। इसमे अनिल सिंह राजपूत एंकरिंग कर रहे हैं। सूरज भारती ने बताया कि यह क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसा क्राइम शो है। इसमे कलाकारों का चयन ऑडिशन के जरिये किया गया है। कुछ आर्टिट्स मार्केट के हैं बाकी अधिकतर फ्रेशर लोग हैं।

इसके डीओपी आरिफ हैं। कलाकारों में चंचलेश, मधु सूदन, आकाश राजभर, गोवर्धन, प्रतीक्षा, श्रद्धा वाकोडे, श्रवणी, इकबाल अली, अर्चना देवी, नैना, अंकुर कुमार, अफसर, कविता कोकाटे, साजिद अंसारी, रेशमा पिंगले, महेंद्र पिल्लई, संजय पलांगे, सपना पटेल, धीरेंद्र कनौजिया का नाम उल्लेखनीय है।

 

Producer Director Suraj Bharati’s web series Case Closed begins shooting

UFC GYM INDIA ANNOUNCES PARTNERSHIP WITH ALL STARS FOOTBALL CLUB

UFC GYM INDIA ANNOUNCES PARTNERSHIP WITH ALL STARS FOOTBALL CLUB

Feb 4, 2022

Partnership makes UFC GYM India exclusive gym partner of ASFC

MUMBAI – UFC GYM® India today announced its partnership with All Stars Football Club (ASFC), the home team of Bollywood’s mainstream celebrities. UFC GYM India will be the exclusive gym partner of the ASFC and they aim to support the fitness regimes of the players through UFC GYM’s #Train Different® philosophy. UFC GYM India will provide the team members of the ASFC with its Ultimate VIP Membership which provides unlimited access to all of its clubs in India.

UFC GYM India clubs offer premium equipment and a large variety of group fitness classes. Training programs for all ages and athletic abilities are available. Members have access to a one-stop shop for their fitness needs including a functional fitness area, strength and cardio equipment, a large variety of high intensity mixed martial arts group classes, and studio-quality group fitness classes such as yoga, Zumba, spinning, salsa and more. UFC GYM programming has been developed through exclusive access to the training regimens of internationally-acclaimed UFC® athletes and world-class Fitness Directors. The company’s unique Train Different approach provides members with everything they need for the entire family to move, to get fit and to live a healthy life regardless of their age or current athletic ability.

All Stars Football Club is owned by Playing For Humanity and managed by GS Sports. The All Stars Football Club is spearheaded by Bollywood icons Abhishek Bachchan(Captain), Ranbir Kapoor, Leander Paes, Arjun Kapoor, Aditya Roy Kapoor, Kartik Aaryan, Sidharth Malhotra, Dino Morea, Karan Wahi, Karan Veer Mehra, Caesar Gonsalves, Rohan Shreshta, Shabir Ahluwalia, Armaan Jain and other icons from the entertainment & sports industry. The main aim of All Stars Football Club is to collect income for charity while using the ever growing game of football in India as a platform to do so. This in turn also helps in promoting the sport football in India. ASFC brings sports and entertainment together and demonstrates each other’s strengths by adding immense value to the business of brands.

Farzad Palia and Istayak Ansari, the Master Licensees of UFC GYM in India excitedly stated, “We are delighted to partner with the ASFC and be a part of their noble cause. UFC GYM programming is especially beneficial to the players of the ASFC as it supports their athletic activities as well as helps them to achieve the muscle size and physical conditioning that their movie roles demand.”

Bunty Walia, the owner of the All Stars Football Club stated, “UFC GYM is a global brand and partnering with them will further increase the awareness of our ASFC brand and cause. UFC GYM will get access to the athletes who are the top celebs of the country and this will help UFC GYM reach their market audience.”

Since debuting in 2009, UFC GYM has opened more than 150 locations throughout the United States, Australia, Bahrain, Canada, Mexico, Oman, Philippines, South America, Taiwan, the United Arab Emirates, United Kingdom, and more. In 2017, the fitness franchise expanded its global brand presence to India, which is comprised of the world’s second-largest population, in partnership with Artaxerxes Fitness & Lifestyle Pvt. Ltd, led by Master Franchisees Istayak Ansari and Farzad Palia.

For more information about UFC GYM India, please visit www.ufcgym.in, or follow the gym chain on Instagram at @ufcgymindia.

About UFCGYM®

UFC GYM® is the first major brand extension of UFC®, the world’s premier MMA organization, created in alliance with New Evolution Ventures™ (NeV), developers of many of the world’s most successful fitness brands. As the first to unite the benefits of MMA with fitness, the brand is not what you expect, and more than you can imagine. UFC GYM’s TRAIN DIFFERENT® approach provides members with the ultimate fitness experience and programming that secures results for all ages and training levels. With over 150 locations opened and 700 additional locations currently in development globally, UFC GYM has revolutionized the fitness industry and positively impacted countless lives worldwide. UFC GYM offers the opportunity to own and operate a franchise domestically and internationally. For more information, please visit www.ufcgym.com. Follow UFC GYM at Facebook.com/UFCGYM, Youtube.com/UFCGYM, Instagram and Twitter @UFCGYM. Follow UFC GYM India at Facebook.com/UFCGYMIndia, youtube.com/UFCGYMIndia, Twitter and Instagram: @UFCGYMIndia.

About UFC®

UFC® is the world’s premier mixed martial arts organization (MMA), with more than 625 million fans and 178million social media followers. The organization produces more than 40 live events annually in some of the most prestigious arenas around the world, while broadcasting to approximately 900M TV households across more than 175 countries. UFC’s athlete roster features the world’s best MMA athletes representing more than 70 countries. The organization’s digital offerings include UFC FIGHT PASS®, one of the world’s leading streaming services for combat sports. UFC is owned by global entertainment, sports and content company Endeavor, and is headquartered in Las Vegas, Nevada. For more information, visit UFC.com and follow UFC at Facebook.com/UFC, Twitter, Snapchat, Instagram and TikTok: @UFC.

About ASFC

All-Stars FC was started when a brilliant idea came up in the mind of Mr. Bunty Walia with the stance of staging faces of pride of the country that would make them come together playing their way through football to banish the people`s needs who are underprivileged and raise funds for the same.

All-Stars FC is owned by Playing For Humanity and managed by GS Sports. The All-Stars Football Club is spearheaded by Bollywood icons Abhishek Bachchan(Captain), Ranbir Kapoor, Arjun Kapoor, Aditya Roy Kapoor, Kartik Aaryan, Sidharth Malhotra, and other icons from the entertainment & sports industry. The main aim of the All Stars Football Club is to collect income for charity while using the ever-growing game of football in India as a platform to do so. This in turn also helps promote the sport Football in India. ASFC brings sports and entertainment together and demonstrates each other’s strengths by adding immense valueto the business of brands. For more information, visit www.allstarsfootballclub.com/ Follow ALL STARS FC on Facebook and Youtube – @AllStarsFootballClub    Instagram- @allstarsfc_pfh Twitter- @PFH_AllStarFC

UFC GYM INDIA ANNOUNCES PARTNERSHIP WITH ALL STARS FOOTBALL CLUB

CINTAA Awards COVID Yodhas At Zonal Meet

CINTAA  Awards COVID Yodhas At Zonal Meet

Feb 4, 2022

The adverse impact of the pandemic has been most on CINTAA members under the lowest economic rung in their fraternity. The senior members are affected most as they are more prone to health issues and very little or no work. The Zonal structure of CINTAA helped these members get through the pandemic.

To laud the untiring efforts of the Zonal Team members during the times of the pandemic, a commendation ceremony was held at the office of CINTAA on 26th January 2022.

CINTAA awarded citation certificates to their Corona Warriors who did work to lend support and assistance to other members in distress, distributed Food Rations & Medicines to other members who endured much turmoil during COVID times.

Fifty-eight warriors were awarded. The zonal team members shared stories of their struggles and how CINTAA, through each of its members, helped them through it.

The Corona Yodhas included Ghanshyam Shrivastva, Premchand Singh, Prabhat Kumar Pandey, Soniya Tredia, Manoj Kumar Yadav, Deepak Dattaram More, Satyajit Rajput, Vivek Shrivastva, Tina Ghaai, Gopal Kumar Verma, Sanju K Banerjee, Kamlesh Kumar Singh, Sultan Ahmed Varsi, Saurabh Suman, Laila Panda, Ashok Chavan, Trilok Chandra Singh, Pankaj Kumar, Arun Kumar Singh, Mohammad Farid Khan, Ranjit Chaudhri, Hetal Parmar, Manoj Kumar Shrivastva, Geetanjali Mishra, Prakash Jha, Brijesh Karanwal, Chayan Trivedi, Akshar Singh, Abhijeet Lehri, Kundan Kumar, Nupur Alankar, Dheeraj Miglani, Shruti Bhattachariya, Dinesh Pandey, Sanjay Bhatia, Amit Behl, Ayub Khan, Abdul Rashid Mehta, Manoj Joshi, Deepak Qazir Kejriwal, Jiten Mukhi, Asha Pareek, Yogesh Kumar Bhardwaj, Kamal Saurabh, Chaitali Sarkar, Raj Malhotra, Tripti Dave, Jitendra Singh Saabu, Shyam Lal, Lalit Kumar Agrawal, Sonal Paresh Borkhtariya, Shashikant Namdev Shinde, Raunaq Ali, Prasad Limaye, Suleman Shaikh and Rajesh Kanojia.

President of CINTAA Vikram Gokhale, Senior Vice President Manoj Joshi, Hon General Secretary Amit Behl applauded the efforts of the Zonal team and extended their good wishes to the recipients through a video call.

Seated on the dais, the Executive Committee members Tina Ghai, Ayub Khan, Jaya Bhattacharya, Deepak Qazir Kejriwal, Ravi Jhankal, Hetal Parmar, Jiten Mukhi also gave a brief speech and thanked the members for their efforts.

For the uninitiated, the zonal structure of CINTAA comprises its own members who form a team, dividing duties amongst themselves as per the geographical locations of Greater Mumbai and its extended suburbs stretching upto Virar and Panvel.

Mr. Ghanshyam Srivastva is the Chief Convenor of the Zonal structure.

An endeavour of the outreach committee, the sole purpose is to form a united platform whereby members of CINTAA get connected with other members of CINTAA who happen to dwell in close proximity to each other.

The structures help members stay connected with each other. Senior members are visited regularly to keep a tab on their well-being. Certain members also visit members in need regularly and ensure that they are just a call away.

  

CINTAA  Awards COVID Yodhas At Zonal Meet

डॉ. महेंद्र भाटी ‘त्रिकाल’ (Dr. Mahendra Bhati “Trikal”) की अधिकांश भविष्यवाणी सत्य हुई

डॉ. महेंद्र भाटी ‘त्रिकाल’ (Dr. Mahendra Bhati “Trikal”) की अधिकांश भविष्यवाणी सत्य हुई

Jan 29, 2022

राजस्थान के रायपुर के मूल रहवासी ज्योतिषचार्य डॉ. महेंद्र भाटी ‘त्रिकाल’ (Dr. Mahendra Bhati “Trikal”) द्वारा की गई अधिकांश भविष्यवाणीयाँ सत्य साबित हुई हैं। इच्छाशक्ति, प्रश्न कुंडली, रेकी, सम्मोहन, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, सम्मोहन, ज्योतिष और मन की शक्ति के क्षेत्र में और रहस्यमयी विधाओ के क्षेत्र में डॉ. भाटी का कोई सानी नहीं है।

वर्तमान में डॉ. महेंद्र भाटी (Dr. Mahendra Bhati “Trikal”) की खूबियों को देखते हुये नेपाल सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान संविधान सभा के सदस्य उमेश यादव व नेपाल राष्ट्र के प्रदेश नंबर 2 राज्यमंत्री रुबी कुमारी कर्ण के भारत की ओर से इन्हें विशेष सलाहकार मनोनीत किया है। साथ ही मारवाड़ रियासत के रायपुर ठिकाने के राजकुमार मानवजीत सिंह के भी डॉ. भाटी विशेष सलाहकार मनोनीत हैं।

गौरतलब हो कि एक साधारण से मध्यमवर्गीय किसान परिवार में जन्में डॉ. भाटी त्रिकाल को बचपन से ही अलौकिक शक्ति और परा विद्या को जानने की ललक थी। इस हेतु उन्होंने अनेक धर्मिक ग्रन्थों, पौराणिक शास्त्र, हजारों रहस्यमयी किताब और परालौकिक किताबों का अध्ययन किया है। भाटी के आंतरिक ज्ञान और इन अलौकिक शक्तियों को समय-समय पर उनके करीबी लोगों ने सीधे महसूस किया है। अब तक इनकी कई अंतराष्ट्रीय गणना सत्य साबित हो चुकी है। प्राचीन अच्छे रहस्यमय विज्ञानों पर लगातार शोध करना डॉ. भाटी का उद्देश्य बन गया है। डॉ. भाटी ने मन की शक्ति और सम्मोहन को सार्वजनिक उपयोग में लाने के लिए कई सरल और सहज तकनीकों का विकास किया है। इन तकनीकों के माध्यम से जनता अपने जीवन का कोई भी कार्य कर सकेगी। इन तकनीकों से आम आदमी अपना और अपने परिवार का, लोगों का शैक्षिक, आर्थिक और मानसिक विकास बहुत तेज गति से कर सकेगा तथा अपनी समस्या को सरलता से सुलझा सकेगा। डॉ. महेन्द्र भाटी “त्रिकाल” (Dr. Mahendra Bhati “Trikal”) के निजी सचिव लक्ष्मण सैनी के अनुसार अब तक इनकी 155 से ज्यादा ज्योतिष गणनाएं सार्वजनिक रूप से सत्य साबित हो चुकी है। जिसमें मुख्यतः अशोक गहलोत का 100 सीटों से मुख्यमंत्री बनना, प्रधानमंत्री मोदी का 311+ से ज्यादा सीटों का प्रधानमंत्री बनना, अरविंद केजरीवाल का मुख्यमंत्री बनना, राहुल गांधी का अमेठी से हारना, मध्यप्रदेश सरकार गिरना , वैभव गहलोत का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनना, राष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्व के क्षति होना, कर्नाटक सरकार फेरबदल, साथ ही मुख्यतः नेपाल सरकार का भंग होना। बिहार चुनाव में भाजपा द्वारा सरकार बनाना, बिहार में नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना, अमेरिका चुनाव में सत्ता परिवर्तन होना व बरसात मौसम सम्बंधित इत्यादि शामिल है। नेपाल सरकार के भंग होने के बारे में डॉ. त्रिकाल ने 26 जून को ही घोषणा कर दी कि 2020 के अंदर नेपाल की वर्तमान सरकार भंग होने की संभावना है जो दिसम्बर माह के आते तक सत्य साबित हुई।

बिहार में भाजपा सरकार बनने व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बनने का भी दावा किया था। जो राजनीतिक गलियारों में बहुत चर्चा का विषय रहा क्योंकि ये घोषणा धरातल के बिल्कुल विपरीत थी, लेकिन अंततः यह भी सत्य हुई। अमेरिका चुनाव के बारे में 6 महीने पहले ही सार्वजनिक रूप से बताया था कि इस बार डोनाल्ड ट्रंप की राह नहीं होगी आसान। इसके अलावा मौसम बरसात सम्बंधित कई गणनाएं सत्य साबित हुई है। सरकार का फेर बदल, ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़ना, कीमती धातु सोना चांदी के उतार चढ़ाव की गणना व राम मंदिर पर बड़ा फैसला इत्यादि शामिल है।

https://www.facebook.com/Dr.mbhati/

https://www.instagram.com/dr.mahendrabhati__official

https://api.whatsapp.com/send?phone=919414123413

Dr Mahendra Bhati – Trikal’s  Most of the Predictions came true

दर्शकों के सामने जल्द होगी भोजपुरी फिल्म गैंग्स ऑफ गंवार

दर्शकों के सामने जल्द होगी भोजपुरी फिल्म गैंग्स ऑफ गंवार

Jan 28, 2022

अमित कुमार सराफ के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म गैंग्स आॅफ गंवार जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। फिल्म गैंग्स ऑफ  गंवार जीवन में आगे बढ़ने, सम्मान पाने और कभी हार न मानने की सीख देती है। फिल्म को एक रीफ्रेशिंग स्टोरी के साथ दर्शकों के सामने परोसा जारहा है जो आपको काफी पसंद आएगी। माँ कामाख्या फिल्म्स प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म गैंग्स आॅफ गंवार का निर्माण निर्माता गणेश प्रसाद ने किया है जबकि कहानी और निर्देशक अमित सर्राफ का है।

इस फिल्म के लेखक शमशेर सेन,म्यूजिक  सावन कुमार,गीतकार-अजित मंडल सावन कुमार सुमित चंद्रवंशी,कैमरा विवेक बी यादव,फाइट राजकुमार श्री,डांस रिकी जैक्सन,आर्ट रोशन सिंह,मेक अप प्रकाश सोनी, गुड्डू गोल्डन,प्रोडक्शन चंद्रकांत सिंह,एसोसिएट एंड असिस्टेंट सुनील पाडेय , वैभव मिश्रा,नीतीश राज हैं जबकि ड्रेस डिजाईनर राकेश सिंह हैं। इस फिल्म को लेकर निर्माता गणेश प्रसाद कहते हैं उनकी फिल्म गैंग्स आॅफ गंवार बहुत ही साफ सुथरी और पारिवारिक फिल्म है।

इस फिल्म की एक और खाश बात यह है कि यह फिल्म लोगों की उम्मीद पर अपनी पकड़ बनाए रखेगी। फिल्म के निर्देशक अमित सराफ कहते हैं भोजपुरी फिल्म गैंग्स ऑफ  गंवार एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके मुख्य किरदार ग्रे शेड लिये हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं सद्दाम हुसैन, माही खान, रागिनी चौरसिया, अभिषेक लाल यादव,प्राणकमल, श्रीजना अधिकारी, जाकिर हुसैन,मुकेश लाल यादव, सुधाकर मिश्रा और  नरू रायसैली आदि।

  

Bhojpuri film Gangs of Ganvar will soon be in front of the audience

Iss baar Ranneeti nahi Rajneeti hogi – MX Player drops the teaser of Raktanchal 2 on Republic Day

Iss baar Ranneeti nahi Rajneeti hogi –  MX Player drops the teaser of Raktanchal 2 on Republic Day

Jan 28, 2022

Celebrating India’s 73rd Republic Day on which the Constitution of India came into effect, MX Player released the teaser of its political drama – MX Original Series Raktanchal 2.

With Rajneeti at the core of changing equations in Purvanchal, the highly anticipated web series is set in the backdrop of deceit, revenge, bloodshed and power games with new players entering this hinterland story.

Iss baar Ranneeti nahi Rajneeti banayega Purvanchal ko Raktanchal, and will give way to a fresh battle that sees power hungry adversaries engage in unconstitutional acts for their own greedy motives.

Directed by Ritam Srivastav, the MX Original Series stars Nikitin Dheer, Kranti Prakash Jha, Mahie Gill, Ashish Vidyarthi, Karan Patel and Soundarya Sharma in pivotal roles.

#Raktanchal2 coming soon! Stay tuned to this space for more.

 

Watch the teaser of this high-octane political drama here

10वें इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल नोएडा की घोषणा .. संदीप मारवह ने फिर दिखायी राह.., इस साल यह फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा

10वें इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल नोएडा की घोषणा .. संदीप मारवह ने फिर दिखायी राह.., इस साल यह फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा

Jan 26, 2022

“यह 10 वां वर्ष है जब हमने ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म नोएडा 2022 के बैनर तले एक अंतर्राष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल की योजना बनाई है। हम पिछले साल महामारी के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर सके, लेकिन अब हमने कठिनाइयों को दूर कर लिया है। इस साल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा, ”डॉ. संदीप मारवह, एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स के चांसलर ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल के 10 वें संस्करण की घोषणा करने के लिए एक जॉइंट मीटिंग में कहा।

“पत्रकारिता का वैश्विक महोत्सव नोएडा” पहले ही दुनिया के सबसे विशिष्ट फेस्टिवल के रूप में उभरा है। पहले डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल इस पत्रकारिता फेस्टिवल के तीन दिनों के उत्सव का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन अब डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल भी बड़ा हो गया है और एक अलग पहचान के रूप में विस्तार कर रहा है। जीएफजेएन 10 से 12 फरवरी तक चलेगा।’ आईडीएफएफएन के लिए फेस्टिवल डायरेक्टर के रूप में नए अपॉइंट हुए डॉ सुशील भारती ने कहा।

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता केंद्र ने फिल्म निर्माताओं को अपनी डॉक्यूमेंट्री जमा करने के लिए और समय देने का सुझाव दिया है। डॉक्यूमेंट्री जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च होने जा रही है। विजेताओं के लिए कुछ बहुत ही मूल्यवान पुरस्कारों की योजना बनाई जा रही है। हर फिल्म के लिए एक प्रतिभागी प्रमाण पत्र भी होगा, ”ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा और हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह के निदेशक अशोक त्यागी ने कहा।

फिल्में प्रस्तुत करने की तीन श्रेणियां हैं: 15 मिनट, 30 मिनट और 60 मिनट तक।  डॉक्यूमेंट्री के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ छायाकार, सर्वश्रेष्ठ ध्वनि और सर्वश्रेष्ठ संपादक के लिए है। पुरस्कार समारोह अप्रैल माह में विज्ञान भवन में होगा।

यह फेस्टिवल इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और एएएफटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स, इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविजन क्लब, इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविजन रिसर्च सेंटर, इंटरनेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग फोरम, एशियन यूनिटी एलायंस और कई अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशन द्वारा समर्थित है।

आगे एक एक्शन से भरपूर भविष्य नजर आता है..!!

10TH INTERNATIONAL DOCUMENTARY FILM FESTIVAL NOIDA ANNOUNCED

फ़िल्म निर्मात्री बीना शाह का हिंदी एल्बम सॉन्ग “माँ” 1मिलियन क्रॉस किया।

फ़िल्म निर्मात्री बीना शाह का हिंदी एल्बम सॉन्ग “माँ”  1मिलियन क्रॉस किया।

Jan 26, 2022

माँ एक ऐसा शब्द है जिसे दुनिया का हर बच्चा अपने मुंह से इस दुनिया में आने के बाद  सबसे पहले लेता है। माँ और उसके बच्चे के रिश्ते से पवित्र इस दुनिया में कोई भी रिश्ता नहीं हो सकता। और इसी पवित्र रिश्ते का दमदार चित्रण स्पार्क मीडिया के बैनर तले बनी एल्बम माँ सोंग में दर्शाया गया है। हाल ही में रिलीज हुआ यह एल्बम माँ सोंग 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है। दर्शकों को एल्बम को अपना स्नेह तथा अच्छी प्रतिक्रिया देने के लिए धन्यवाद देते हुए एल्बम के प्रोड्यूसर बीना शाह ने बताया कि दर्शकों के लिए कुछ नया तथा समाज को प्रेरित करने वाला बनाने का हमारा प्रयास रहता है।

एक माँ-बेटे के रिश्ते से अच्छा और क्या हो सकता है, यही सोचकर इस बार हम अपने दर्शकों के लिए इस एल्बम सॉन्ग को लेकर आए हैं। एक माँ और उसके बच्चे के बीच का अटूट प्रेम दर्शाने का हमने अपने इस एल्बम के माध्यम से प्रयास किया है। इस एल्बम में हमने दर्शाया है कि भले ही किसी कारण से एक माँ और उसके बच्चे बिछड़ जाते हैं परंतु वह मरते दम इस रिश्ते को नहीं भुला पाते हैं और जीवन के एक पड़ाव पर आकर पुनः उसी माँ के आँचल के लिए तरसने लगते हैं। प्रोड्यूसर बीना शाह ने बताया कि मुझे दर्शकों का प्यार देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि उन्होंने एक माह के छोटे से अंतराल में ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज के आंकड़े को पार कराके हमारे इस प्रयास को सफल बना दिया है।

गौरतलब हो कि इस माँ सोंग में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता राजवीर सिंह,रणवीर शेखावत  एंड नीतू  शेखावत मुख्य भूमिका में नजर आए है। वहीं स्पार्क मीडिया के बैनर तले बनी इस माँ सॉन्ग के निर्माता बीना शाह,मुन्नी सिंह, खुशबू सिंह है। जबकि गाने को अपने सुरेले स्वर से सोंग को गाया है सिंगर अस्तित्व कर्ण ने। और म्यूजिक दिया है अनुपमा ने। टीम के अन्य लोगों ने दर्शकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

     

Film producer Bina Shah’s Hindi album Song MAA  has crossed 1 million