Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने 27 विभूतियों को दिया महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने 27 विभूतियों को दिया महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान

Mar 31, 2022

नयी दिल्ली, 26 मार्च ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने महान कवियित्री, सुविख्यात लेखिका, पद्म विभूषण और पद्म भूषण सम्मान से अंलकृत महादेवी वर्मा की जयंती 26 मार्च के अवसर पर महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह – 2022 का आयोजन किया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 27 विभूतियों को  महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन की अध्यक्षता में स्व. महादेवी वर्मा की जयंती के अवसर पर सत्याग्रह मंडप, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, राजघाट, नई दिल्‍ली परिसर में महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह – 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन, भगवान गणपति और भगवान चित्रगुप्त चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी। इसके बाद इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और महादेवी वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। श्रीमती जया श्रीवास्तव ने भजन वैष्णव जन तो तैनी कहिये गीत पेश किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संदीप मारवाह, सुमन कुमार, ज्ञानेन्द्र रावत, प्रिया मल्लिक और माया कुलश्रेष्ठ निगम मौजूद थी, जिन्हें मोमेंटो, पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जीकेसी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रतिष्ठा  श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर जीकेसी के ग्लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जीकेसी कायस्‍थ समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सांस्‍कृतिक विकास के साथ-साथ उनके उत्‍थान के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत प्रख्यात लेखिका एवं उपन्यासकार स्व. महादेवी वर्मा की जयन्ती के अवसर पर महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान-2022 ,समाज के लिए अपने अमूल्‍य योगदान देने वाली 27 विभूतियों को दिया गया है। उन्होने बताया कि महादेवी वर्मा छायावादी युग की प्रमुख कवयित्री मानी जाती हैं। आधुनिक हिंदी साहित्य में महादेवी वर्मा मीराबाई के नाम से प्रसिद्ध हुईं। आधुनिक गीत काव्य में महादेवी वर्मा जी का स्थान सर्वोपरि रहा तथा उन्होंने एक गद्य लेखिका के रूप में भी अपनी ख्याति प्राप्त की।आधुनिक हिन्दी की सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें आधुनिक मीरा के नाम से भी जाना जाता है।महादेवी वर्मा जी एक मशूहर कवियित्री तो थी, इसके साथ ही वे एक महान समाज सुधारक भी थीं।

जीकेसी के ग्लोबल महासचिव अनुराग सक्सेना ने बताया कि सुप्रसिद्ध कलाकार अंजन श्रीवास्तव और रमेशचंद्र श्रीवास्तव को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया है। उन्होंने बताया कि  सामाजिक कार्य के क्षेत्र में डा. नम्रता आनंद, अविलाला श्रीधर, अलका श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव, पत्रकारिता के क्षेत्र में कमल किशोर, राजीव रंजन और प्रेम कुमार, शोध एवं लेखन के क्षेत्र में उदय सहाय, विवेक भटनागर, संगीत के क्षेत्र में श्रुति सिन्हा, डा. रंजन कुमार, देवांश चंद्रा, शालिनी श्रीवास्तव, सुबोध नंदन सिन्हा, जया श्रीवास्तव, श्रेया बसु, उत्कृष्ठ शैक्षिक योगदान के लिए प्रो. (डा.) वीके श्रीवास्तव, साहित्य के क्षेत्र में आलोक श्रीवास्तव, अलका सिन्हा, लक्ष्मी नारायण भटनागर, चित्रकला के क्षेत्र में सुभद्रा देवी, एमएसएमई के क्षेत्र में रवि नंदन सिन्हा, और फिल्म के क्षेत्र में अशोक सक्सेना, पवन सक्सेना, दीप श्रेष्ठ, को इस बार यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के विकास यात्रा की जानकारी दी तथा जीकेसी के उद्देश्य को भी सबके सामने रखा। जीकेसी कायस्थ समाज परिवर्तन के दूरगामी लक्ष्य को साधने के लिये कमर कस कर खड़ा है। महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह इसी लक्ष्य की दिशा में एक कदम है।

जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने बताया कि प्रख्यात कवयित्री महादेवी वर्मा की गिनती हिन्दी कविता के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभ सुमित्रानंदन पंत, जयशंकर प्रसाद और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के साथ की जाती है। महादेवी वर्मा एक महान कवयित्री होने के साथ-साथ हिंदी साहित्य जगत में एक बेहतरीन गद्द लेखिका के रूप में भी जानी जाती हैं। महादेवी वर्मा एक ऐसी लेखिका थी, जिन्होंने अपनी कलम से समाज के दबे-कुचले वर्ग के दर्द को उकेरा। उन्होंने समाज के सामने शोषित वर्ग की कठिनाइयों को अपने शब्दों में बयान किया.

इस अवसर पर श्री आलोक अवरिल ने विचार मंथन पेश किया, वहीं शालिनी बैरागी, देवांश चंद्रा ने पार्श्वगायन जबकि डा. सुमित्रा दत्त राय ने कत्थक नृत्य पर लाजवाब प्रस्तुति दी। जीकेसी के ग्लोबल उपाध्यक्ष आनंद सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी सम्मानित लोगों को बधाई एवं शुभकामना दी। उन्होंने कहा, महादेवी वर्मा जी एक मशूहर कवियित्री तो थी, इसके साथ ही वे एक महान समाज सुधारक भी थीं।महादेवी वर्मा एक ऐसी लेखिका थी, जिन्होंने अपनी कलम से समाज के दबे-कुचले वर्ग के दर्द को उकेरा। उन्होंने समाज के सामने शोषित वर्ग की कठिनाइयों को अपने शब्दों में बयान किया। महादेवी वर्मा ने गद्य, काव्य, शिक्षा और चित्रकला सभी क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए।जिन्होंने साहित्य के जरिए समाज में नई चेतना और ऊर्जा जगाई.।राष्ट्रगीत के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर नवीन कुमार,सुबाला वर्मा, ई० सुनील कुमार ,राजीव कांत

शुभ्रांशु श्रीवास्तव,प्रजेश शंकर,

शालिनी सिन्हा,राज कुमार,

दिवाकर कुमार वर्मा , नवीन श्रीवास्तव

रजनी श्रीवास्तव,अभय सिन्हा

राकेश अम्बस्था, सुनील श्रीवास्तव

हीरालाल कर्ण,नीतिन माथुर,

दीपांशु श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव

नरेन्द्र कुमार अम्बस्था,  शिल्पी बहादुर अजय अमृतराज  समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने 27 विभूतियों को दिया महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान

Monu Singh, is a ‘visioner’ with humungous potential and management skills. He is the CEO at Saras Techno R Vision Pvt. Ltd.

Monu Singh, is a ‘visioner’ with humungous potential and management skills. He is the CEO at Saras Techno R Vision Pvt. Ltd.

Mar 25, 2022

The twin qualities that define Monu Singh are his history with exceptional performance as Production Manager and his foresight towards Business Development. His Journey in VFX started in the year 2007 and since that he has not looked back.

He has the vision and the passion to bring his vision to reality.

With a profound knowledge of production and having a deep insight of creativity he has been the Business head on several films like PINK, Days of Tafree, Safalta Zero Kilometre and web series such as Special Ops on Hotstar, Serious Men on Netflix, 7 Days Without You on Zee 5 and many more.

And now, he is debuting as a producer in collaboration with Buzzflix to bring a mega web series soon.

Stay tuned and be ready to experience a roller-coaster ride filled with thrill and suspense.

Monu Singh, is a ‘visioner’ with humungous potential and management skills. He is the CEO at Saras Techno R Vision Pvt. Ltd.

Dr Hardeep Kumar emerges as the top Neurologist from Jammu through his special treatment skills

Dr Hardeep Kumar emerges as the top Neurologist from Jammu through his special treatment skills

Mar 21, 2022

Our everybody parts need a special requirement not just that even sometimes our nerves proper care and treatment. Like every problem has a specialist similarly problems related to nerves have a neurologist. A Neurologist is a doctor that specializes in treating problems with the brain, nerves, and spinal cord. These highly-trained physicians manage multi-sclerosis, headache disorders, spinal cord diseases, dizziness, muscle weakness, and other neurological disorders. One such specialist is Dr Hardeep Kumar who has years of experience in neurology and has treated many patients with his expertise.
Hailing from a small village Rakha, bordering the international border in Samba District. He completed his schooling at KV Samba. And, further went on to pursue MBBS and MD medicine from GMC Jammu. He did his specialization in DM Neurology and post DM fellowship in Epilepsy from Prestigious Sree Chitra Tirunal Institute of Medical Sciences and Technology, Trivandrum. Over the years he has been treating patients with epilepsy making sure that they get the right treatment and recover from problems as soon they can. He also takes special care of cases that are very sensitive and need special treatment.

Talking about his work, Neurologist Dr Hardeep Kumar said, “ I feel very proud that I am the only neurologist who has a special degree in epilepsy from Jammu. There are many great neurologists who have been in past and learning from them I have trained myself completely to give my best to my patients. I am really thankful to my parents who have been my source of inspiration to become doctor. I feel really blessed when I am able to treat patients in the right direction and give them a complete solution for their problems. In the future, I also envision to provide quality yet affordable services to the people.”

From Jammu, he is the only epileptologist helping people to fight the problem with his best. He is making sure that patients are free of neurological ailments. With his constant effort and hard work, he is doing every bit for his patient and also making every bit possible for them.

 

Dr Hardeep Kumar emerges as the top Neurologist from Jammu through his special treatment skills

BUZZFLIX to entertain the consumers And To recreate History

BUZZFLIX to entertain the consumers  And  To recreate History

Mar 21, 2022

Its fight for good content/web series

And yes its war of OTT channel and Surviving in between them is a clever move,Told the Owner of Buzzflix Mr Sameer Shenoy and Mr.Rakesh Thakur A web series (also known as a web show) is a series of scripted or non-scripted online shows which first emerged in the late 1990s and became more prominent in the early 2000s.

*In April 1995, “Global Village Idiots”, * an episode of the Bloomington, Indiana-based public access program Rox, was uploaded to the Internet

The same year, Microsoft launched MSN Video which featured the original web series Weird TV

The video-sharing site YouTube was launched in early 2005, * allowing users to share television programs.*YouTube co-founder Jawed Karim said the inspiration for YouTube first came from Janet Jackson’s incident in the 2004 ,Karim could not easily find video clips of either event online, which led to the idea of a video sharing site.

From 2006, several web series began to get popularity, most impactful series was Red vs. Blue and acquired over 100 million views during its run…

We all are on same track,we are here to entertain the consumers.

Above was the benchmark and here is BUZZFLIX to recreate History.

#LetsBuzz

   

BUZZFLIX to entertain the consumers  And  To recreate History

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का दूसरा दिन अहमदाबाद लायंस और भोजपुरी स्टार के नाम रहा

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का दूसरा दिन अहमदाबाद लायंस और भोजपुरी स्टार के नाम रहा

Mar 21, 2022

दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबुल पर बनाई बढ़त

एसीबी (एक्टर्स क्रिकेट बैश) सीज़न 3 का क्रेज़ और रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहले से ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प मैच देखने को मिले। 10 ओवर्स के यह मैच काफी इंट्रेस्टिंग रहे और दर्शकों ने इसे लाइव देखकर खूब एन्जॉय किया। यह मैच “सिनेमॉब्स” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मुम्बई के एयर इंडिया कॉलोनी ग्राउंड में भव्य पैमाने पर किया गया है। 10 ओवर्स का यह क्रिकेट टूर्नामेंट यस वर्ल्ड डॉट आईओ Yesworld.IO के सहयोग से किया जा रहा है। रविवार 20 मार्च को भी 4 काफी रोमांचक मैच हुए।

फ़िल्मी सितारों द्वारा क्रिकेट का मैच खेलते देखकर दर्शक उत्साहित हैं। एक्टर्स क्रिकेट बैश सीजन 3 की दीवानगी एक अलग ही लेवल पर है।

रविवार को पहला मुकाबला भोजपुरी स्टार बनाम दिल्ली टाइटंस के बीच खेला गया, और भोजपुरी स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली। पिछले साल के विनर रहे अहमदाबाद लायंस की दहाड़ टूर्नामेंट के दूसरे दिन देखने को मिली जब उन्होंने सेकंड और थर्ड मैच अपने नाम कर लिए। अहमदाबाद ने दूसरे मैच में मुम्बई के खिलाफ 137 रन सिर्फ 1 विकट के नुकसान पर बनाया जबकि मुम्बई सिर्फ 83 रन ही बना सकी और अहमदाबाद ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच दिल्ली व अहमदाबाद के बीच हुआ, जिसमे अहमदाबाद ने 2 विकट के नुकसान पर 125 रन बनाए वहीं दिल्ली 104 रन ही बना सकी। 20 मार्च के मैच भोजपुरी स्टार टीम के लिए भी यादगार रहे क्योंकि उन्होंने एक दिन में 2 जीत दर्ज की। चौथा मैच मुम्बई और भोजपुरी स्टार के बीच रहा, जिसमे मुम्बई को हार का सामना करना पड़ा। चौथा मैच भोजपुरी स्टार और मुम्बई के बीच हुआ काफी रोमांचक मैच में भोजपुरी स्टार ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर भोजपुरी स्टार के कप्तान प्रवेश लाल यादव ने फील्डिंग चुनी थी और मुम्बई ने 115 रन बनाए थे जबकि 2 विकट के नुकसान पर भोजपुरी स्टार ने आंकड़ा पार कर लिया। पॉइंट्स चार्ट्स पर नजर डालें तो अहमदाबाद 8 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है उसके बाद भोजपुरी स्टार 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नम्बर पर है। दिल्ली टाइटंस के पास सिर्फ 2 पॉइंट्स हैं।

आपको बता दें कि एक्टर्स क्रिकेट बैश एसीबी सीजन 3 में मुंबई ऐसेस, दिल्ली टाइटंस, अहमदाबाद लायंसऔर भोजपुरी स्टार की टीम हिस्सा ले रही है।

ज़हीर राणा ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे ओटीटी प्लेटफार्म सिनेमॉब्स पे यह मैच लाइव जा रहा है। एसीबी एक यूनिक कांसेप्ट है जिसे दीपक जी ने बखूबी पेश किया है। यह लगातार तीसरा सीज़न है जिसका टेलीकास्ट सिनेमॉब्स पे करने का अवसर मुझे मिला है। सन्दीप चौधरी यस वर्ल्ड डॉट आईओ के ओनर हैं जो मेरे बड़े अच्छे मित्र है। 22 मार्च को इसका फाइनल होगा।

जहीर राणा ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट में।बॉलीवुड और क्रिकेट को जोड़ने का एक प्रयास किया गया है जो दर्शकों को बेहद अच्छा लग रहा है। लोग अपने मनपसंद एक्टर्स को क्रिकेट खेलता देखकर काफी खुश और एक्साइटेड होते हैं।

इस टूर्नामेंट में शरद केलकर, मानव गोहिल, जय भानुशाली, दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव सहित कई आर्टिस्ट खेल रहे हैं।

मानव गोहिल ने कहा कि हालांकि मुझे क्रिकेट खेलना काफी पसन्द रहा है लेकिन हम क्रिकेटर बन नहीं पाए, और एक्टिंग के क्षेत्र में आ गए। लेकिन एसीबी के अंतर्गत हमें क्रिकेट खेलने का अवसर मिल रहा है। एसीबी पर काफी टाइम से काम किया जा रहा था और आज इसका नतीजा सबके सामने है। फिलहाल मैं एक डेली सोप की शूटिंग कर रहा हूँ।

    

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का दूसरा दिन अहमदाबाद लायंस और भोजपुरी स्टार के नाम रहा

वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर के मुख्य पुजारी आशीष गोस्वामी जी ने होली महोत्सव के बैनर के लिए मुम्बई में किया शूट

वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर के मुख्य पुजारी आशीष गोस्वामी जी ने होली महोत्सव के बैनर के लिए मुम्बई में किया शूट

Mar 11, 2022

रंगों के त्योहार होली की देशभर में तय्यारी होने लगी है। इस कोरोना काल के बाद 2022 में बहुत ही धूमधाम से होली पर्व मनाया जाएगा।

वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर के मुख्य सेवायत पुजारी श्री आशीष गोस्वामी जी ने होली महोत्सव के बैनर के लिए मुम्बई में शूट किया। ये बैनर श्री बांके बिहारी महाराज के सभी भक्तजनों के हार्दिक स्वागत के लिए वृंदावन में लगाया जाएगा। इस बैनर पे लिखा होगा “होली महोत्सव (वृंदावन), श्री बांके बिहारी महाराज के सभी भक्तजनों का मुख्य सेवायत पुजारी श्री आशीष गोस्वामी जी (श्री बांके बिहारी मंदिर) हार्दिक स्वागत करते हैं।”

आपको बता दें कि इस बैनर को शूट करने की जिम्मेदारी फोटोग्राफर सोमसुभरो सरकार ने बखूबी निभाई। फोटोग्राफी में असिस्टेंट भरत जाधब थे जबकि स्टाइलिस्ट टीना ठक्कर थीं और असिस्टेंट स्टाइलिस्ट सुरेखा बेलकर थीं।

Follow Pujariji On Social Media

https://www.instagram.com/ashishgoswamipujari/

https://twitter.com/ashishgoswamiv1

https://www.facebook.com/ashishgoswamivrindavan

  

Ashish Goswamiji   Chief Pujari  of Shri Banke Bihari Temple in Vrindavan  shoots for the banner of Holi festival in Mumbai

Hrishikesh Chury’s voice swayed the audience at his live concert

Hrishikesh Chury’s voice swayed  the audience at his live concert

Mar 11, 2022

The concept of ‘Chhatrapati Shivaji Maharaj Park Art Festival’ was introduced by Shri. Aditya Thackeray, the Minister of Environment and Tourism. It was the first of its kind to be held with the aim of providing a comprehensive platform for students and artists.The event was attended by lakhs of visitors in 3 days.

The fest also featured Bollywood playback singer Hrishikesh Chury’s ‘Live in Concert’. He performed on the stage in front of the scenic views of Dadar Beach and Bandra Worli Sealink. His soulful voice mesmerized the audience.

Hrishikesh Chury said, ‘CSMP Art Festival’ was a comprehensive and artistic event organized in Mumbai with a large participation in various events. The response from the audience was overwhelming. I am happy to perform here”.

Other attractions of the festival were various workshops, Marathon, the display of antique & historical weapons, exhibition of artistic products, art installations, Live performances, talk shows and Food court.

Follow Hrishikesh Chury On Instagram

www.instagram.com/HrishikeshChury

Hrishikesh Chury’s Soulful voice spellbound the audience at the CSMP Art Festival

फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (SOPA) ने इस महीने के अंत में श्रीनगर कश्मीर में होने वाले फैशन वीक के लिए इंडिया कल्ट मेन्स फैशन वीक के साथ मिलाया हाथ

फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (SOPA) ने इस महीने के अंत में श्रीनगर कश्मीर में होने वाले फैशन वीक के लिए इंडिया कल्ट मेन्स फैशन वीक के साथ मिलाया हाथ

Mar 11, 2022

फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (SOPA) ने अपनी साउथ दिल्ली शाखा में ऑडिशन आयोजित करने के लिए इंडिया कल्ट मेन्स फैशन वीक से हाथ मिलाया है। इसी के साथ फैशन टीवी सोपा ने भी पहली बार इंडिया कल्ट मेन्स फैशन वीक के साथ सहयोग किया है। पुरुषों के वर्ग के सबसे बड़े फैशन वीक में से एक इंडिया कल्ट मेन्स फैशन वीक के लिए ऑडिशन आयोजित करने के लिए FTV SOPA की दक्षिण दिल्ली शाखा से बेहतर कोई जगह हो भी नहीं सकती थी। फैशन वीक 26 और 27 मार्च को जम्मू—कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में होगा। गौरव गुप्ता, कोसी भाटी और इंडिया कल्ट मेन्स फैशन वीक के भागीदारों अदनान शाह के दिमाग की उपज इस अद्भुत अवधारणा, यानी ऑडिशन के जज फैशन उद्योग के सम्मानित नामों— जॉन मेरी, भरत रेशमा, शांतनु बोस, कपिल गौहरी और औच्य ठाकुर होंगे। उन्होंने लगभग 150 प्रतिभाशाली पुरुष मॉडलों का ऑडिशन लिया। एफटीवी सोपा, साउथ दिल्ली की सीओओ थमीना हबीबी और कंसल्टिंग सीईओ परिमल मेहता ने इंडिया कल्ट मेन्स फैशन वीक के साथ इस ऑडिशन के आयोजन की मेजबानी की।

तमिना हबीबी के पास फोटोग्राफी, सिनेमा, फैशन और पर्सनाल्टी डेवलपमेंट के क्षेत्र में प्रतिभागियों को सही मात्रा में एक्सपोजर देकर उन्हें विकसित करने की अनूठी दृष्टि है। वह FTV की मालकिन बिमला देवी के मार्गदर्शन में FTV SOPA चलाएंगी। बिमला देवी ने श्रीनगर में इस शो के आयोजन का दायरा देखा है, क्योंकि उनका मानना ​​है कि बी और सी शहर प्रतिभाओं से भरे हुए हैं और ये प्रतिभाएं ग्लैमर उद्योग में चमकने की विशाल क्षमता रखती हैं।

FTV SOPA के कंसल्टिंग सीईओ परिमल मेहता टैलेंट ग्रूमिंग के विशेषज्ञ रहे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कई बड़े फैशन शो, पेजेंट को कोरियोग्राफ भी किया है। वह श्रीनगर में जाने-माने डिजाइनरों के साथ संरेखण में एफटीवी सोपा के फैशन शो को कोरियोग्राफ करेंगे। FTV SOPA ने FTV SOPA दक्षिण दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन सुपर मॉडलों— वैभव मौर्य, गोकुल जी, और विवेक लाजर की भी घोषणा की है।

फैशन टीवी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (SOPA) ने इस महीने के अंत में श्रीनगर कश्मीर में होने वाले फैशन वीक के लिए इंडिया कल्ट मेन्स फैशन वीक के साथ मिलाया हाथ

 

Huzaifa Hanfi Travel Vlogger Keeping His Fitness As His Priority

Huzaifa Hanfi Travel Vlogger Keeping His Fitness As His Priority

Mar 6, 2022

To learn about yourself traveling is the best passion one can choose for. It brings a new set of opportunities and lets you explore every side of yourself. But once this hobby of traveling turns into a passion, then there are several other options that are open for you. One such person who turned his hobby into his career alongside keeping his fitness as his priority is, Huzaifa Hanfi.

Huzaifa Hanfi exclaims that he learned the significance of hustle and consistency over the last four years. He started his business for pleasure, but he had no idea how serious his interests had become. Finally, traveling and being in shape became more of an obsession for him, and then he never looked back. He says that it can be said, that it all began out as a joke, but now he is really enjoying where it all is leading to. This travel enthusiast believes that confidence is essential for making a trip remarkable and especially if one is a travel vlogger, then it engages the viewers. It absolutely normal to feel camera-shy and stutter a little as a result of the anxiousness that comes with being on camera. However, instead of avoiding the camera, one should practice improving your skills. On camera, the face and voice should stand out and always talk to the camera and make viewers feel like they’re a part of your journey, they will remember and recognize one’s work.

When asked what “If you want to expand your audience, you need a hook. You must have a clear idea of what your films will be about and generate content that is focused on a specific topic. If your trip vlogging specialty is on food, do some SEO research and check what the other large food travel vloggers are doing. But don’t forget to put your own twist on it and create stuff you enjoy, your excitement will shine through to the audience. It is suggested that you look into other vloggers’ trip vlogs. Drawing inspiration from other prominent people on the internet to come up with vlog topics is not a bad idea.”

Giving his take on how in recent times travel enthusiasts are aimed towards gaining views over their travel videos, he shared his personal experience by saying, “In terms of audience numbers, I never set targets for how many views or likes a video should receive. I can typically predict how it will perform in terms of viewership depending on how well the series in which it is included is performing. But don’t make goals for such things. It’s more crucial to make evergreen content so that each video gets more views over time rather than becoming a one-hit-wonder. Concentrate on making videos about topics that people are searching for so that your videos may always be found and are always relevant.”

He claims that his toughest rival has always been himself. With each passing day, he is improving on what he had done the day before and his aim is to set goals for others, inspire them, and be admired.

      

Huzaifa Hanfi travel vlogger keeping his fitness as his priority

Lyricist turned singer and actor Pranav Vats is seen with Bigg Boss winner Tejasswi Prakash

Lyricist turned singer and actor Pranav Vats is seen with Bigg Boss winner Tejasswi Prakash

Mar 4, 2022

It is not so easy to make a mark in Bollywood, but Pranav Vats, who came to Mumbai from Bhagalpur, a small town of ​​Bihar, has made a different identity in Bollywood with his talent and dedication. He has given many hit songs in Hindi films as a lyricist. DJ Mera Gaana Baja De, Birju, and main item song karne aai hu, some of them are blockbuster songs that have got the love of people not only in India but all over the world.

Now Pranav has also stepped into the world of singing and acting. Pranav’s latest video song “Kyun Na Aaye” released on Zee Music is creating a lot of buzz. People are liking it a lot. Just a day before its release, its first look became so viral that it got more than one lakh views on Twitter. Now that the song is in front of everyone, Pranav’s voice is being praised a lot in this too. In this video, Bigg Boss winner Tejasswi Prakash is seen with Pranav , this is her first released music video after winning Bigg Boss. The pair of Pranav and Tejasswi is getting a lot of love from the audience. Tejasswi is looking very beautiful in this video. Also the location is being appreciated a lot. The chemistry of both of them is very much liked by the audience.

The music director of this video song is Vivian Richard, while Pranav has written its lyrics. Producer is Anshul Srivastava, Co-Producer is Mahadevi Motion Picture and Director is Siddhant Pilaniya.

Let us tell you that very soon the next video of this team will also come out in which Manara Chopra will be seen with Pranav. Also, from March 22, Pranav is going to shoot videos of 4 new songs in Pune, Maharashtra. In the coming time, the audience will get to hear many songs of Pranav.

   

Lyricist turned singer and actor Pranav Vats is seen with Bigg Boss winner Tejasswi Prakash