Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Harnoor Chandi takes over the hip-hop scene in India with his euphonic sound and vibe

Harnoor Chandi takes over the hip-hop scene in India with his euphonic sound and vibe

Jul 7, 2022

As a singer and musical artist, he blends in his passion for music with his innate musical skills and unique music sense.

A lot has already been spoken about how a few driven professionals have walked their path to success with courage and grace. Still, it feels like much more discussions are needed around them for the world to know their genius as most of them belong to the younger brigade and showcase what they truly possess to take over their chosen industries. The music industry across the globe has always welcomed talented beings with open arms, and many out of them have even gone ahead in winning hearts and creating a unique standing for themselves in the ever-so-growing sector. Harnoor Chandi has been doing exactly that and much beyond to connect deeply with his listeners and, most importantly, create a special place for his music in their hearts.

Harnoor Chandi may seem just like any other youngster from the neighborhood, but he is definitely much beyond being just that, thanks to his incessant hard work and consistency in coming up with singles that exude distinctiveness yet, which radiates his unique vibe in each one of them. The 19-year-old hails from Anupgarh, Rajasthan, India, and moved to Mumbai to build a robust career for himself as a singer and musical artist. It won’t be wrong to say that he is already creating a name for himself in the industry through his euphonic sound and vibe.

Coming to Mumbai, he came with a dream in his eyes, he confesses. He knew there would be several hurdles that might come in between in his quest to reach his desired success, but he was prepared to fight them and learn something new each day to turn into a refined talent in the industry. Each of his songs like SKY, Rifle, Bad Roads, Cancelled, King Man, Jatt Hood – Instrumental version, Gng Hood – Instrumental version, and Always Vibing – Instrumental version, available on Spotify https://open.spotify.com/artist/5bjGvIQbpZf2ALeM3wHVand many other streaming sites have helped him step up in the hip-hop and rap genre, earning massive streams and listeners.

Harnoor Chandi (@Harnoor_chandi_) wants to now create many more incredible singles and make people feel more in love with his discography.

Harnoor Chandi takes over the hip-hop scene in India with his euphonic sound and vibe

मिसेज कृष्णा सैनानी और निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा की आंख खोलने वाली फिल्म “फ्यूचर फाइट” दुनिया भर के फेस्टिवल्स में

मिसेज कृष्णा सैनानी और निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा की आंख खोलने वाली फिल्म “फ्यूचर फाइट” दुनिया भर के फेस्टिवल्स में

Jul 5, 2022

प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और दुनिया मे पानी की किल्लत के ज्वलंत मुद्दे पर बनी है फ़िल्म

पर्यावरण और ग्लोबल वार्मिंग पर काफी डॉक्यूमेंट्री फिल्मे बनी हैं। मगर लेखक ओर निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा ने इस गंभीर विषय पर काफी कमर्शियल और प्रभावी शार्ट फ़िल्म फ्यूचर फाइट बनाई है। उनका कहना है कि हम फ्यूचर के लिए लड़ाई कर रहे हैं। इंसान ने दुनिया के लिए प्लास्टिक नाम का बहुत बड़ा जहर बनाया है। उसके अधिकतर इस्तेमाल से पीने का पानी खत्म होता जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार समुंदर से पानी आकाश की ओर नहीं जा पा रहा है क्योंकि प्लास्टिक की परतें नीचे धँसती जा रही हैं। इसलिए बारिश अब कम होती है। हम 5जी और 8जी जैसी नई तकनीकों का इंतजार कर रहे हैं, मगर उधर बुनियादी चीज पानी दुनिया से खत्म होता जा रहा है। आप यकीन करेंगे कि आज पूरी दुनिया मे पीने लायक पानी सिर्फ 2.5 प्रतिशत है।

यूएई में दुबई के फ्यूचर म्यूज़ियम में जब ये फ़िल्म पेश की गई तो वहां के शेख हैरान रह गए और कहा कि हम यहां भविष्य की योजनाएं बना रहे हैं और यह सोचा ही नहीं, कि दुनिया मे इतना सीरियस ईशु चल रहा है, और दुनिया खात्मे के कगार पर है।

लेखक ओर निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को दर्शकों की बड़ी संख्या तक पहुंचाने के लिए हमने कनाडा की ऎक्ट्रेस घडा लाजमी को कास्ट किया, जाने माने एक्टर रवि भाटिया को लिया, और इसे एक फीचर फिल्म की तरह फ़िल्माया। इस फ़िल्म में हमने दिखाया है कि पानी के लिए लोग लड़ रहे हैं, एक दूसरे को पानी के लिए मारने तक पर उतर गए हैं।

दुबई में बारिश नहीं होती, आर्टिफिशियल बारिश एक बार कराने का खर्च 100 बिलियन डॉलर होता है। अगर हमने अभी प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह बंद नहीं किया तो 2050 तक पीने का एक लीटर पानी 870 रुपए का मिलेगा। दुनिया से खारा पानी भी खत्म होता जा रहा है। 2065 में आसमान से हमारी दुनिया ग्रे कलर की नजर आएगी।

लॉक डाउन के दौरान यह फ़िल्म बनाई गई थी।बेहतरीन एक्टर्स के साथ उम्दा कैमरे से फिल्माई गई फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन बेहतर ढंग से करवाया गया है। 12 मिनट की फ़िल्म के क्लाइमेक्स में एक प्रभावी मैसेज दिया गया है। इसे कान्स फ़िल्म फेस्टिवल, स्कॉटलैंड, कोलंबिया के फेस्टिवल्स में दिखाया जाएगा। ऐसे देशों में भी इसकी स्क्रीनिंग होगी जहां लोगों ने पानी के लिए काफी संघर्ष किया है, सहन किया है।

फ़िल्म के डायरेक्टर कहते हैं कि हर साल 11 अरब पेड़ काटे जा रहे हैं, इसका नतीजा क्या होगा। यह एक कमर्शियल फ़िल्म है, जिसका लुक और फील किसी हॉलीवुड मूवी की तरह का है। इसकी प्रोड्यूसर मिसेज कृष्णा सैनानी का बड़ा प्रोफ़ाइल है, एक रिटायर्ड लेडी हैं। लोगों में पानी व पेड़ को बचाने, प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह फ़िल्म बनाई है। प्लास्टिक बंद नहीं किया गया तो 2065 तक आधी दुनिया तबाह हो जाएगी, ये कोरोना तो बस शुरुआत है, आप समझ लें। हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति खत्म होती जा रही है। आज इंसान की उम्र कम होते होते 55-60 तक आ गई है।

इस फिल्म को सिर्फ हिंदुस्तान मे नही सारी दुनिया मे पेश किया जा रहा है, इस फिल्म से ऐसे देश काफी इन्स्पायर हो रहे है जो आज ये सच्चाई देख सकते है। दुनिया भर के 60 देशो मे इस फिल्म को पेश करने का टारगेट निर्माता निर्देशक ने तय किया है। इस फिल्म की निर्मात्री श्रीमती कृष्णा सैनानी हैं, जो भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड मुम्बई की सीनियर एग्जेक्युटिव मार्केटिंग रह चुकी हैं। वहीं फ़िल्म के निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा को दादा साहेब फाल्के गोल्डन कॅमेरा अवार्ड 2020 से नवाजा जा चुका है। इनकी सूझबूझ और देश के लिये कुछ करने का जुनून व जज़्बा इस फिल्म के द्वारा दिखाई देता है। इन्होने इस फिल्म को सारी दुनिया के सामने रखने का प्रयास किया है। इस फिल्म के कलाकारों में रवि भाटिया,  रंजीत शशिकांत, अभिनेत्री घडा लाजमी का नाम उल्लेखनीय है, साथ ही बाल कलाकार पार्श्व नंदा ने भी काफी बेहतर काम किया है। यह फ़िल्म लोगों को सोचने पर मजबूर करने वाली है। इस फिल्म को त्रिशूल फिल्म कंपनी और प्रकाश सर्जेराव सदावर्ते ने प्रेजेंट किया है। दीप्ती बनसोडे इस फिल्म की को- प्रोड्यूसर हैं।

मिसेज कृष्णा सैनानी और निर्देशक भरत श्रीपत सुनंदा की आंख खोलने वाली फिल्म “फ्यूचर फाइट” दुनिया भर के फेस्टिवल्स में

Gurpreet Ghura To Enter in Hollywood

Gurpreet Ghura To Enter in Hollywood

Jul 5, 2022

Renowned Celebrity Bollywood Make-up-Artist from Mumbai , India recently shifted to United States.

The little birdie had informed us..after The wedding show of Netflix,

something’ big have landed in her kitty.

Lemme introduce you to Gurpreet Ghura.

The Name behind the beauty of stars.

She has recently being featured on Netflix as A celebrity Wedding Make-up-Artist..

Also the In-house Make-up-Artist for Hritik roshans family for 3 years now ..

She has done Make-up for top actresses like Zeenat Aman  , Neelima Azmi , sridevi, zarine khan, Daisy shah, Isha kophikar, Shahid wife Mira Rajput .

Varun dhawan wife Natasha Dalal etc ..

Also has done Make-up up for top designers Manish Malhotra , Rohit varma , falguni peacock , Masaba  etc ..

Also top socialites in Mumbai …

Also became famous for Rakhi sawants wedding Make-up …

She has got many awards around 31 so far and too awards from zeenat Aman and Shahnaaz Hussain  …

Will be updating soon what exactly is cooking up also follow her insta handle for more updates.

https://instagram.com/gurpreet_ghura/

Gurpreet Ghura To Enter in Hollywood

भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा का बॉलीवुड से भोजपुरी में एंट्री, शुरू की “डार्लिंग” की शूटिंग

भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा का बॉलीवुड से भोजपुरी में एंट्री, शुरू की “डार्लिंग” की शूटिंग

Jul 3, 2022

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नये हैंडसम हीरो की धमाकेदार एंट्री हो गई है. जो भोजपुरिया सिनेप्रेमियों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाले हैं. जी हाँ! हम बात कर रहे हैं भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा का लाडला बेटा एवं बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा के भाई राहुल शर्मा की, जिन्होंने हिंदी फिल्मों के बाद अब भोजपुरी सिनेमा में फिल्म डार्लिंग से डेब्यू कर दिया है. सबसे खास बात यह भी है कि भोजपुरी के नवोदित हीरो राहुल शर्मा के  ऑपोज़िट बतौर हीरोइन भोजपुरी की स्टनिंग एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हैं. निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म डार्लिंग शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म का भव्य मुहूर्त शूटिंग विधिवत पूजा अर्चना करके मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन भूमि अयोध्या में किया गया, तदोपरांत शूटिंग शुरू कर दी गई है. इन फिल्म के निर्देशन की कमान भोजपुरी के सफल संगीतकार व निर्देशक रजनीश मिश्रा संभाल रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर क्लैप के फोटो पोस्ट करके दी है.

उल्लेखनीय है कि राहुल शर्मा पूरी तरह से फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. माता-पिता  अनीता शर्मा, प्रदीप के शर्मा फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं और बहन स्वाति शर्मा बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं. राहुल ने हिंदी फिल्मों में जाहिर कर दिया है कि वे कितने प्रतिभशाली कलाकार हैं. इससे पहले वो हिंदी फिल्म ‘एक्स रे’ कर चुके हैं. संजय मिश्रा और करणवीर वोहरा के साथ कुतुबमीनार की है, जो नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.

गौरतलब राहुल शर्मा का भोजपुरी में पदार्पण करने के बारे में प्रदीप के शर्मा ने बताया कि राहुल हिंदी फिल्में कर रहे थे. उन्हें इसी बीच थोड़ा ब्रेक मिला था. तो हमारी बात राहुल से हुई कि क्या वो भोजपुरी फिल्म करेंगे तो राहुल ने हां कर दिया. कहा भोजपुरी अपनी भाषा की फिल्म है. हम लोग मुजफ्फरपुर के हैं. इस भाषा की फिल्म को करीब से देखा है. तो क्यों नहीं. फिर मेरी बात मेरे बेहद करीबी निर्देशक रजनीश मिश्रा से हुई. उन्होंने भी राहुल को लांच करने का समर्थन करते हुए मेरा साथ दिया और फिल्म डार्लिंग की पटकथा तैयार की. इसमें उन्होंने जान डाल दी. फिर आगे अक्षरा सिंह का साथ भी मिला. तब जाकर अब हम फिल्म को शूट करने की तैयारी कर लिया. मैं चाहूँगा कि दर्शक राहुल के अभिनय से उसे परखे और उन्हें प्यार दे.

राहुल शर्मा ने कहा कि फ़िल्म बड़े लेवल पर बन रही है. इसके लिए एक्साइटेड हूं. अक्षरा सिंह के अपोजिट डेब्यू करना अपने आप में खास बात है, वो इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्री हैं. थोड़ा नर्वसनेस हूं, लेकिन मैं अपने काम के प्रति फोकस्ड हूं. उम्मीद है कि ऑडियंस भरपूर प्यार मिलेगा.

बता दें कि फ़िल्म ‘डार्लिंग’ का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है, जो अब तक ‘डमरू’, ‘राजतिलक’, ‘लिट्टी चोखा’, ’आशिकी’, ‘सबका बाप अंगूठा छाप’, ‘अफसर बिटिया’ जैसी सफल और सार्थक फिल्में बना चुकी है.

विदित हो कि राहुल शर्मा सिंगर नहीं है, लेकिन वे अपने अभिनय को लेकर बेहद सजग हैं. यह फिल्म बड़ी होने वाली है, क्योंकि राहुल के सामने इस फिल्म में रजनीश मिश्रा, प्रदीप के शर्मा, अक्षरा सिंह जैसे दिग्गज हैं. जिसमें वे अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Cff5E5LLTDd/

भोजपुरी के शोमैन प्रदीप के शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा का बॉलीवुड से भोजपुरी में एंट्री, शुरू की “डार्लिंग” की शूटिंग

Rahul Borole’s work for the society as a social worker won the hearts of the people

Rahul Borole’s work for the society as a social worker won the hearts of the people

Jul 3, 2022

He is a rising political figure and also the owner of RB Social Media Marketing Agency

Today, being a part of any industry comes with a lot of challenges and hurdles.  Making it big in any industry is nothing less than a taxing experience for people across the world.  However, some rare gems have not only entered their desired fields but have also gone a long way to make their name prominent in the youth as well.  These individuals from the youth brigade have shown what they truly have as professionals and how they aim to bring about a wave of great change taking them forward in their chosen fields through their continuous efforts.  Rahul Borole did the same as a creative soul known for his photography talent and as a social media marketer with RB Social Media Marketing Agency, and most importantly, as a social activist and a political figure.  for their works.

Rahul Borole might be another man to make his mark through his works, but he is definitely way ahead of him, which he has already proved by the many great works he has done for the people at large  .  He remembers how he was a backbencher in school and had hardly any interest in studies, but he was always interested in keeping updated on the latest news related to the nation.  Right from his childhood, he and his family used to give food and water to the needy, and this inculcated more noble values ​​in him as a human being.

Rahul Borole : A man of compassion and passion to help the needy.

Amidst the pandemic in 2020, he has through his social work of serving people with food, water, masks etc and even finding beds for patients and educating them to protect themselves from the deadly virus.  went out of his way.

Rahul Borole (@rahulborole) is a truly inspirational person.

Rahul Borole’s work for the society as a social worker won the hearts of the people

निर्माता राजेश कराटे गुरुजी की हिंदी फिल्म “द क्रिएटर” का जबरदस्त पोस्टर हुआ लांच, सीआईडी फेम दयानन्द शेट्टी दिखेंगे साइन्टिस्ट की भूमिका में ।

निर्माता राजेश कराटे गुरुजी की हिंदी फिल्म “द क्रिएटर” का जबरदस्त पोस्टर हुआ लांच, सीआईडी फेम दयानन्द शेट्टी दिखेंगे साइन्टिस्ट की भूमिका  में ।

Jul 3, 2022

सीआईडी सीरियल फेम एक्टर शिवाजी साटम और आदित्य श्रीवास्तव भी गेस्ट के रूप में रहे उपस्थित

एक दुनिया एक धर्म का संदेश देती है फ़िल्म, पूरी दुनिया से बॉर्डर हटा दिए जाएं : राजेश कराटे गुरुजी की अनोखी सोच

आज दुनिया में धर्म के नाम पर जो कुछ हो रहा है, हर तरफ उसकी चर्चा है। इसी संवेदनशील विषय पर निर्माता राजेश कराटे गुरुजी एक हिंदी फिल्म “द क्रिएटर” लेकर आ रहे हैं जिसका जबरदस्त पोस्टर मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में लांच किया गया। जहां निर्माता निर्देशक के साथ फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सीआईडी फेम दयानन्द शेट्टी भी मौजूद थे। इस अवसर पर दयानंद शेट्टी के दोस्त सीआईडी सीरियल से जुड़े एक्टर शिवाजी साटम और आदित्य श्रीवास्तव भी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। निर्माता राजेश कराटे गुरुजी, लेखक निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया के अलावा  इस मौके पर एक्टर शाजी चौधरी, एलिजा सहगल और बुशरा शेख भी मौजूद थीं। फ़िल्म द क्रिएटर का यहां केक कटिंग भी किया गया।

इस फ़िल्म मे दयानंद शेट्टी,आर्या बब्बर, अनंत महादेवन, रोहित चौधरी, भुवनेश मैम, जश्न कोहली, हिमानी साहनी, एलिजा सहगल, बुशरा शेख, श्रुति उल्फत, गुरदीप कोहली, रज़ा मुराद, ज्ञान प्रकाश, प्रमोद माऊथो, शाजी चौधरी और संजय स्वराज जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अभिनय किया है।

निर्माता राजेश कराटे गुरुजी ने कहा  कि पिछले दस साल से मैं आध्यात्मिक हूँ। मेरे मन के अंदर से यह विचार आया कि दुनिया मे यह क्या हो रहा है। तब मैने एक दुनिया एक मजहब अर्थात इंसानियत के धर्म के बारे में सोचना शुरू किया। आज देखिए, मजहब के नाम पर नफरत और हिंसा हो रही है, मेरी यह फ़िल्म द क्रिएटर शांति, प्रेम की बात करती है। मैंने ऐसी कल्पना की कि अगर पूरे विश्व मे कोई धर्म ही न हो, दुनिया मे कहीं कोई बॉर्डर न हो तो इंसान का जीवन कितना खुशहाल होगा।

सीरियल सीआईडी में दया के रोल में ऎक्टर दयानंद शेट्टी को सभी जानते हैं। जब भी दया का नाम लिया जाता है तो सीबीआई अधिकारी की तस्वीर नजर आती है और ‘दरवाजा तोड़ दो, दया’ डायलॉग ज़ेहन में आता है। दयानंद शेट्टी ने फ़िल्म द क्रिएटर में एक वैज्ञानिक का किरदार अदा किया है जिसमें उनका लुक, बॉडी लैंगुएज भी काफी अलग है। दयानन्द शेट्टी ने बताया कि मैं पहली बार इस फ़िल्म में नासा में काम करने वाले एक साइंटिस्ट का रोल निभा रहा हूं। इस किरदार के लिए मुझे बहुत ज्यादा होमवर्क करना पड़ा है। फ़िल्म में मेरे किरदार के परिवार के साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाता है, जिसके बाद वह बुरी तरह टूट और बिखर जाता है। उसी दौरान वह एक आध्यात्मिक गुरु से मिलता है और उसके बाद उसका एक नया सफर आरम्भ होता है।

दयानंद शेट्टी ने आगे बताया कि इस फ़िल्म में आज के समाज की सच्चाई को पेश किया जा रहा है। 2022 में यह फ़िल्म प्रासंगिक है। यह फ़िल्म यही कहती है कि हम आपस मे भेदभाव न करें।

ऎक्ट्रेस एलिजा सहगल ने बताया कि इस फ़िल्म में एक क्रिश्चियन लड़की का रोल मैंने प्ले किया है। दूसरे धर्म से सम्बन्ध रखने वाले के साथ प्यार और शादी को लेकर हमारा समाज आज भी स्टीरियोटाइप है। फ़िल्म द क्रिएटर इस बारे में है कि तमाम इंसानों का क्रिएटर एक ही है। फिर हमने इसे जाति धर्म मे क्यों बांटा है। मैं फ़िल्म के निर्माता राजेश कराटे गुरुजी, निर्देशक और पूरी टीम का शुक्रिया अदा करती हूं। इस फ़िल्म में एक बेहतर मैसेज है।

निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया ने बताया कि यह फ़िल्म शांति प्रेम को बढ़ावा देने वाली फिल्म है। मानवता से बड़ा कोई धर्म नही होता है, यह पिक्चर इसी सन्देश को सारी दुनिया मे पहुंचाना चाहती है। इंसान को आज़ाद पंछी की तरह होना चाहिए, ताकि वह सारी दुनिया मे बेरोक टोक जा सके।

एक्टर शाजी चौधरी ने कहा कि जिसने दुनिया रची है वह क्रिएटर एक ही है। फिर हमने इसे कई धर्मों में क्यों विभाजित किया है। विश्व मे कोई सरहद न हो, कोइ पासपोर्ट, कोई वीजा न हो, कोई युद्ध न हो, इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाएं।

ऎक्ट्रेस बुशरा शेख ने बताया कि इस फ़िल्म के कुछ सीन मेरे जीवन मे घटी कुछ घटना की याद दिला देते हैं।  इस किरदार को अदा करने में मैं कई जगह काफी इमोशनल हुई हूँ। एक सीन में मैं रो रही थी ऐसी ही घटना 14 साल की उम्र में मेरे साथ रियल लाइफ में हुई थी। एक लड़के को मैं चाहती थी, उसने मुझे छोड़ दिया था और मैंने जहर खा लिया था, मैं अस्पताल में थी लेकिन वह लड़का एक दिन भी न आया। ऐसा ही एक सीन इस फ़िल्म में है जब मेरा बॉयफ्रेंड अजय अस्पताल में था तो मैं वही दर्द महसूस कर रही थी।

—————Fame Media

निर्माता राजेश कराटे गुरुजी की हिंदी फिल्म “द क्रिएटर” का जबरदस्त पोस्टर हुआ लांच, सीआईडी फेम दयानन्द शेट्टी दिखेंगे साइन्टिस्ट की भूमिका  में ।

Mumbai throngs Nisha JamVwal’s Art Fiesta MEANDERINGS by Lata Balakrishna

Mumbai throngs Nisha JamVwal’s Art Fiesta  MEANDERINGS  by Lata Balakrishna

Jul 1, 2022

Nisha JamVwal, celebrity columnist, art curator, interior architect and social activist presented Meanderings by Lata Balakrishna, a Modern contemporary Indian artist whose oeuvre JamVwal showcased at the Taj Mahal Hotel Art Gallery that has also exhibited works by the legendary MF Husain and FN Souza.

The five day art fiesta pulled off by Nisha JamVwal was easily the most talked-about extravaganza of this year post-Covid. Famous Art collectors, Art Aficionados, Consul Generals, Authors, Top Police commissioners, Bureaucrats, CEOs from the corporate world, actors, singers, models, fashion designers all friends of Nisha JamVwal thronged the show  that opened with a grand dinner at Recca Kala Ghoda followed by four champagne cocktails back to back at the Taj Mahal Palace Hotel, Gateway of India.

Guests were enthralled by the textured whites and vibrancy in clouds and waters that take us at once into a minds search for the meaning of life.

Nisha JamVwal looking stunning in a Marium Akbar Khan gold gown took guests on walking tours each day speaking about the works in the show ‘Meanderings’ telling friends  about Her interpretation of the art.

The Glitterati included author Ashwin Sanghi, Maestro Anup Jalota, Maestro Roop Kumar Rathod, Japanese Consul General Dr Fukahori Yasukata, Kobbi Shoshani Israel Consul General, Consul General Turkey Tolga Kaya, actors Sara Khan, Tanaaz Irani, Luke Kenny, Designers Pallavi Jaikishan, Eshaa Amin, Amy Billimoria and Roshni and Parvez Damania, Shashi Bansal,  Malti Jain, Nidarshana Govani among many others.

Says JamVwal “Lata invited me to see her work as many artists do all over the world with the desire that I host a solo show for them. I went without expecting much as I almost always do. It would be an understatement to say that I was moved by what I interpreted as canvases that speak of a  woman achiever thirsting to explore a world outside her  life of  responsibilities breaking free from the regimented routine hurdles and monotonous repetitive mundane”

The chiaroscuro of shadow and sunshine, the showers of colour in meandering waters drew me into her world, where the title ‘meandering’ came to me not only because of a travel junkie thirsting to explore a world outside her childhood in Jalandar, but I saw her art as journey into her own mind.

Women all over the world face challenges multitasking home and work, ever the champions who go through life traipsing over challenging hurdles  that life poses. Often employed at work outside and running a home simultaneously bearing babies and rearing them, caring and managing the family needs- the story is deeply etched in the Indian scenario and culture of joint families arranged matrimony and the ensuing characteristics of all this in the predominantly male chauvinistic society that is India.

I am lost in a kaleidoscope of emotions that play out using symbolic metaphor as tools of expression seeking more from life”

    

Mumbai throngs Nisha JamVwal’s Art Fiesta  ‘Meanderings’ by Lata Balakrishna

रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित कनक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म “वॉचमैन”. जिसके निर्माता शरद कुमार श्रीवास्तव व निर्देशक विनय सांडिल्य है।

रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित कनक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म  “वॉचमैन”. जिसके निर्माता शरद कुमार श्रीवास्तव व निर्देशक विनय सांडिल्य है।

Jul 1, 2022

भोजपुरी सिनेमा में भी अब रियलिस्टिक फिल्मे बनने लगी हैं। महानगरों में “वॉचमैन” की भी अपनी एक जिंदगी होती है, जिसमे संघर्ष भी होता है, एक ड्यूटी भी और एक जिम्मेदारी का एहसास भी। लेखक व निर्देशक विनय सांडिल्य अब इसी विषय पर फ़िल्म “वॉचमैन” की शूटिंग पूरी की। जमशेदपुर, रांची और नाशिक  मुम्बई जैसी खुबशुरत लोकेशन पर फिल्माई गई है, इन दिनों फ़िल्म की एडिटिंग जोरो पर है , फ़िल्म के मुख्य किरदार में शरद कुमार, संजीव मिश्रा, अनु उपाध्याय, ऋतु पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, कल्याणी झा, माधुरी पाण्डेय, शंभू राणा, प्रदीप जयस्वर और एस के यादव ने अभिनय किया है।

फिल्म “वॉचमैन” के निर्माता शरद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक पारिवारिक सिनेमा है जिसमें गीत संगीत भी बेजोड़ है। फ़िल्म की कहानी पर महीनों वर्कआउट किया गया है इसलिए इसका कांसेप्ट और प्रेजेंटेशन काफी अलग है जो भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक बेहतर सिनेमा होगा।

फ़िल्म के राईटर डायरेक्टर विनय सांडिल्य भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि “वॉचमैन” में न सिर्फ मनोरंजन का सारा मसाला है बल्कि यह एक सामाजिक सन्देश भी देती है। फ़िल्म की कहानी वास्तविक जीवन से प्रेरित है इसलिए दर्शक इससे कनेक्ट कर पाएंगे।

  

रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित कनक फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म  “वॉचमैन”. जिसके निर्माता शरद कुमार श्रीवास्तव व निर्देशक विनय सांडिल्य है।

CINTAA Hon Gen Secretary Amit Behl felicitated by Honourable I & B Minister Anurag Thakur at Symbiosis Pune

CINTAA Hon Gen Secretary Amit Behl felicitated by Honourable I & B Minister Anurag Thakur at Symbiosis Pune

Jul 1, 2022

CINTAA Hon Gen Secretary Amit Behl  represented CINTAA at Symbiosis Skills & Professional University, Pune as a Key Note Speaker for the National Conference on Emerging Digital Media Landscape – 2022 on the theme titled “Opportunities in Media and Entertainment Industry”.

On the occasion, Anurag Thakur Honourable I & B minister felicitated Mr. Amit Behl.

CINTAA Hon Gen Secretary Amit Behl felicitated by Honourable I & B Minister Anurag Thakur at Symbiosis Pune

Actor Vivek Dahiya – Samikssha Batnagar – Rakesh Bedi – Zakir Hussain have started shooting for Mera Baap Kaun Hai ? directed by Sajan Agarwal

Actor Vivek Dahiya – Samikssha Batnagar – Rakesh Bedi –  Zakir Hussain have started shooting for Mera Baap Kaun Hai ? directed by Sajan Agarwal

Jul 1, 2022

StoryDek presents Mera Baap Kaun Hai ? has been creating headlines for a while now because of its controversial Title. Today lead actor Vivek Dahiya, Samiksha Batnagar and child artist Zara Warsi along with Zakir Hussain, Rakesh Bedi, Soma Rathod & Sunita Rajbhar were spotted during the shooting of the movie at Mumbai studio.  The film has already created quite a lot of buzz. Vivek Dahiya and Samikssha Batnagar have come together for the first time Directed by talented director Sajan Agarwal. This web film is a launching Pad for StoryDek OTT Platform. Whereas it is beautifully captured by DOP Umesh Rai.

Director Sajan Agarwal Said, “I would like to thanks Storydek, Actors and producer as they have shown immense faith on me and my story. After lots of efforts we have started shooting for Mera Baap Kaun Hai? . This is completely a family entertainment drama”.

The story revolves around Zara Warsi who plays a very important role in the film. She has a doubt about her parents that her father is not her father. This is totally a family drama, comedy and suspense story.  A lot of pictures and videos of actors have come to the forefront. The web film will be released on the newly launched OTT platform Storydek owned by  Anand Gupta & Pallavi Gupta which is doing very well in the market.  The owners of the platform playing with good content and have assured that very soon it will be listed in Top 10 OTT platforms of India. The Film is produced by Dev Motion Pictures Pvt Ltd & Shrikanth Entertainment.

Actor Vivek Dahiya Samikssha Batnagar Rakesh Bedi & Zakir Hussain have started shooting for Mera Baap Kaun Hai ? directed by Sajan Agarwal