Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

बल और बलिदान के बाद कर्मपुत्र के लिए विनोद यादव और सुदीक्षा को किया साइन – निर्माता साक्षी यादव

बल और बलिदान  के बाद  कर्मपुत्र  के लिए विनोद यादव और सुदीक्षा को किया साइन – निर्माता साक्षी यादव

Dec 7, 2021

अवार्ड विनर फ़िल्म निर्देशक आनंद डी घटराज के निर्देशन में बन रही गुंडा फेम अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले फिल्म की को-प्रोड्यूसर साक्षी यादव हैं। जो एक के बाद एक फिल्मों का निर्माण करने में सक्रिय होती जा रही हैं। वैसे भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष निर्माता ही अक्सर नजर आते हैं। लेकिन इस धारणा को तोड़ते हुए साक्षी यादव बैक टू बैक फिल्मों का निर्माण कर रही हैं। यह उनकी फिल्म बल और बलिदान की शूटिंग पूरी हो चुकी है, तो वही वे 17 दिसम्बर से उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद के रमणीय स्थलों पर कर्मपुत्र की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। इस फिल्म का प्रचार आरआरजे मीडिया कर रही है। इस फिल्म में भी विनोद यादव के अपोजिट सुदीक्षा झा नजर आने वाली हैं। सुदीक्षा झा जो कि विनोद यादव से पहले खेसारी लाल यादव के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। अब वे बल और बलिदान के बाद विनोद यादव अगली फिल्म ‘कर्मपुत्र’ की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। अभिनेता विनोद यादव कर्मपुत्र को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साहित है। और हो भी क्यों न क्योंकि अपने वे कर्मपुत्र की शूटिंग अपने गांव खलीलाबाद में करने जा रहे हैं, जिसको लेकर खलीलाबाद में भी चर्चाएं शुरू हो गई है। अपने क्षेत्र में शूटिंग करने का मजा कुछ और ही होता है।

अभिनेता विनोद यादव ने कहा कि मैं अपने गांव में शूटिंग शुरू कर रहा हूँ। जिसको लेकर अभी से ही मुझे अपने क्षेत्र से फ़ोन और एसएमएस आने शुरू हो गए है। अभी हालही में मैंने बल और बलिदान की शूटिंग कंप्लीट कर ली है। और अब मैं कर्मपुत्र बनने को पूरी तरह से तैयार हूं। कर्मपुत्र की कहानी भी बल और बलिदान की तरह ही अनोखी कहानी है। जैसा कि आपको टाइटल से पता चल ही गया है। हमने फिल्म को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।

कर्मपुत्र को लेकर निर्देशक इकबाल बक्श ने कहा कि हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन कोरोना काल के चलते इसे बीच मे रोकना पड़ा था। अब स्थिति सामान्य होती जा रही है। और हम फिर से इसे शुरू करने जा रहे हैं। शूटिंग के समय कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

बल और बलिदान  के बाद  कर्मपुत्र  के लिए विनोद यादव और सुदीक्षा को किया साइन – निर्माता साक्षी यादव

गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म अर्जुन का फैसला का फर्स्ट लुक जारी।

गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म अर्जुन का फैसला का फर्स्ट लुक जारी।

Nov 22, 2021

संजीव मिश्रा, तनुश्री चटर्जी की दिखेगी जोड़ी, कुणाल सिंह और उमेश सिंह  का भी अहम रोल ।

गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुम्बई में निर्मात्री प्रियंका सिंह की भोजपुरी फ़िल्म “अर्जुन का फैसला” का फर्स्ट लुक लांच किया गया। जहां दिग्गज कलाकार कुणाल सिंह, संजीव मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे। इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में बी एन तिवारी अध्यक्ष FWICE भी उपस्थित थे।

फ़िल्म के फर्स्ट लुक में संजीव मिश्रा प्रभावी दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में वह अर्जुन का रोल कर रहे हैं जो अपने तरीक़े से अपना फैसला सूनाता है। फ़िल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है जिसमे मधुर गीत संगीत भी है ।

फ़िल्म में तनुश्री चटर्जी का किरदार भी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री देखने लायक होगी।

पी डी आर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म अर्जुन का फैसला के लेखक व निर्देशक राजेंद्र कुमार मौर्य और कार्यकारी निर्माता निखिल पाटिल है ।

छायाकार स्व. हीरा सरोज, एक्शन मास्टर दिनेश यादव,  नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी व राजू राय कला निर्देशक -राम बाबू ठाकुर हैं। गीतकार संगीतकार यश कुमारऔर प्रचारक अखिलेश सिंह हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार संजीव मिश्रा, तन्नूश्री चटर्जी, राज सिंह राजपूत, आँचल पांडेय, कुणाल सिंह, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, स्वदेश सिंह, अनिता मिश्रा, सुधीर चंचल, गीता यादव,प्रदीप मिश्रा, हनी कुमार, महातम विश्वकर्मा व अन्य हैं ।

       

गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर मुम्बई में भोजपुरी फ़िल्म अर्जुन का फैसला का फर्स्ट लुक जारी।

बल और बलिदान में नजर आएगी अभिनेता विनोद यादव और सुदीक्षा झा की जोड़ी

बल और बलिदान में नजर आएगी अभिनेता विनोद यादव और सुदीक्षा झा की जोड़ी

Nov 22, 2021

खेसारी लाल यादव के बाद एक्टर विनोद यादव के साथ रोमांस करेगी सुदीक्षा झा, ‘बल और बलिदान’ मुहूर्त कर शूटिंग शुरू

उदित नारायण और दीपा नारायण को गाना गवाने के बाद एक्टर विनोद को डायरेक्ट करेंगे आनंद डी घटराज

अन्नी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने जा रही अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म ‘बल और बलिदान’ का लखनऊ के नीमशरण में मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म में विनोद यादव के अपोजिट सुदीक्षा झा नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘बल और बलिदान’ के निर्देशन की कमान अवार्ड विनर निर्देशक आनंद डी घटराज ने संभाल रखी है। मुहूर्त के मौके पर अभिनेता विनोद यादव, सुदीक्षा झा, अनूप अरोरा, सोनू पांडे, सुधा झा, विद्या सिंह, बृजेश त्रिपाठी, माही निशा, अजय यादव, रवि शेखर, प्रकाश जैस सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही।

इस मौके पर निर्देशक आनंद घटराज ने कहा कि हर फिल्म का निर्देशक यही कहता है कि हमारी फिल्म आम भोजपुरी फिल्मों से अलग है, लेकिन हमारी बल और बलिदान की कहानी बाकई सही मायनों में एक दम हटके है। फिल्म के पहले ही शॉट में विनोद यादव बता दिया है कि वे वन टेक आर्टिस्ट हैं। उन्होंने पहला ही टेक ओके दिया है। इसे देखकर मैं कह सकता हूँ कि ये अभिनेता लंबी रेस का घोड़ा है।

विनोद ने कहा कि मेरे आगामी फिल्म बहुत ही रोमांचक होने वाली है। क्योंकि इस फिल्म का हीरो मैं नहीं हूं। बल्कि  हमारी फिल्म की कहानी है। फिल्म में आनंद घटराज के  साथ काम करने में बहुत ही मजा आ रहा है। वे बहुत अच्छे निर्देशक हैं।

हालही में बल और बलिदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार विजेता गायक उदित नारायण और उनकी पत्नी दीप नारायण ने संगीतकार एस कुमार की मौजूदगी में एक गाना रिकॉर्ड किया गया थ। इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के दौरान खींची गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हुई थी। अब फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बनी रही फिल्म ‘बल और बलिदान’ की को-प्रोड्यूसर साक्षी यादव हैं। फिल्म के निर्देशक आनंद डी घटराज,म्यूजिक एस कुमार, प्रसार प्रचार आरआरजे मीडिया,डीओपी नरेंद्र पटेल,डांस मास्टर ज्ञान सिंह, आर्ट डायरेक्टर राजेंद्र नाथ गुप्ता, ईपी विजय प्रसाद, प्रोडक्शन असिस्टेंट अमरजीत दास हैं।

       

बल और बलिदान में नजर आएगी अभिनेता विनोद यादव और सुदीक्षा झा की जोड़ी

मुन्ना Bhai में दिखेगा प्रदीप पांडेय चिंटू का एक्शन अवतार मुहूर्त कर शूटिंग शुरू

मुन्ना Bhai  में दिखेगा प्रदीप पांडेय चिंटू का एक्शन अवतार  मुहूर्त कर शूटिंग शुरू

Nov 12, 2021

भोजपुरी के फिल्मों के रोमांटिक और एक्शन स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्हें इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के साथ रोमांस किंग के नाम से भी जाना जाता है। वो जब भी आते हैं तो सिनेमाघरों में धमाल मचा जाते हैं। ऐसे में अब उनकी नई फिल्म आदि शक्ति एंटरटेनमेंट और प्रीमियर टॉकीज प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘मुन्ना Bhai’ का भव्य मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म में प्रदीप पांडेय के अपोजिट भोजपुरी इंडस्ट्री की नई सेंसेशन खुशी दुबे उनकी प्रेमिका का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं। फिल्म के टाइटल से आपको प्रतीत हो ही रह है कि ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें प्रदीप पांडेय, निर्देशक मनोज कुमार पांडेय के निर्देशन में एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म में दर्शकों को चिंटू का एक नया लुक देखने को मिलने वाला है। जो भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होने वाला है।

मुहूर्त के मौके पर प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ ने बताया कि ‘यह एक बेहतरीन फिल्म है। नेरेशन के दौरान ही मुझे यह फिल्म बेहद पसंद आई थी। मुझे उम्मीद है कि फिल्म भोजपुरी सिनेमा में बॉक्स ऑफिस पर नए शिखर छूने वाली टॉप फिल्म होगी ‘मुन्ना Bhai’। क्योंकि इसमें भोजपुरिया दर्शकों को ‘मुन्ना Bhai’ यानी कि मेरा किरदार बहुत ही पसंद आने वाला है।

फिल्म को लेकर निर्माता संजय मिश्रा और राजेश एस सिंह ने कहा कि लोगों को ये फिल्म एक अलग दुनिया का अनुभव करने वाली है। जिसमें उन्हें प्रदीप के अलग अलग रूप देखने को मिलेंगे। अब तक कि प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’ की सभी फिल्मों से अलग होने वाली है ‘मुन्ना Bhai’। जिसमें दर्शकों को रोमांस और एक्शन का तगड़ा डोज देखने को मिलेगा। इसमें साउथ की फिल्मों की तरह चिंटू के एक्शन सीन हैं। जल्द ही हम फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज करेंगे।

आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता संजय मिश्रा और राजेश एस सिंह, सह निर्माता अरुण सिंह, संदीप दुबे हैं। फिल्म का निर्देशन मनोज कुमार पांडेय कर रहे हैं। फिल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी आरआरजे मीडिया ने ले रखी है। ‘मुन्ना Bhai’ की खूबसूरत कहानी लेखक सतीश जैन ने लिखी है। वही इसका संगीत मनोज कुमार दुबे ने दिया है।

फिल्म में प्रदीप पांडेय ‘चिंटू’, खुशी दुबे, मनोज सिंह टाईगर,अमित शुक्ला, संजय महानंदा, अनुराधा सहित कई अन्य कलाकार हैं।

https://www.instagram.com/p/CWI1ZbNBnK8/

   

Pradeep Pandey Chintu’s Action Avatar Will Be Seen In MUNNA BHAI

Khesari Lal Yadav and Kajal Raghavani’s Last Film PYAAR KIYA TO NIBHANA See What Is The Dispute Between The Two

Khesari Lal Yadav and Kajal Raghavani’s Last Film PYAAR  KIYA TO  NIBHANA See What Is The Dispute Between The Two

Oct 11, 2021

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की आखिरी फ़िल्म ‘प्यार किया तो निभाना’, देखिये क्या है दोनों के बीच का विवाद

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और स्‍टनिंग एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच ऐसा क्या हो रहा है कि दोनों के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी हालही में काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव से कहा कि उसके लिए प्यार- मोहब्बत खिलवाड़ है ना तो अब मैं उसे दिखाती हूं कि सच्चा प्यार होता है क्या? अब मैं उसे उसकी औकात दिखाउंगी? मैं दिखाउंगी उसके और मेरे बीच का अंतर क्या है? ये सब कहकर काजल ने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जो सोशल मीडिया से लेकर सभी जगह पर ट्रेंड करने लगा है। और इस बात से एक बार फिर से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी चर्चा में आ गई। अब दोनों के बीच का विवाद और बढ़ गया है। जिसे लेकर उनके फैंस भी परेशान हैं।

आरे भाई जरा रुकिये गलत मत समझिए हम बात कर रहे हैं खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की हालिया रिलीज भोजपुरी फिल्म ‘प्‍यार किया तो निभाना’ जो आज यानी कि दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज हो गई है। जिसका ट्रेलर हालही में इंटर10 रंगीला से आउट किया गया था, इसी ट्रेलर में काजल ने खेसारी को ललकारते हुए कहा है कि अब मैं दिखाउंगी तेरी औकात ।

यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ के निर्माता अभय सिन्हा,रंजीत सिंह और निर्माता-वितरक निशांत जम्मूवाला है। फिल्म में दर्शकों को लंदन खूब भा रहा है। भोजपुरिया दर्शक भोजपुरी फिल्मों में वही पुरानी गांव देहात की लोकेशन देखकर बोर हो चुके हैं। अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग देश के बाहर विदेशों में होने लगी है। जिसका फायदा ‘प्यार किया तो निभाना’ को मिल रहा है। पहले भोजपुरी फिल्मों को केवल मिडिल क्लास दर्शक ही देखते थे, लेकिन अब इन फिल्मों को उपर क्लास के दर्शक भी देखना शुरू कर दिए हैं ।

फिल्म को लंदन में बड़ी ही खूबसूरती के साथ शूट किया है चर्चित निर्देशक रजनीश मिश्रा ने। जिन्होंने फिल्म की कहानी का फिल्मांकन बड़े ही सूंदर ढंग से किया है। फिल्‍म की डोर रजनीश मिश्रा के हाथ है, तो समझा जा सकता कि कहानी कितनी बेहतरीन होगी। रजनीश मिश्रा ने फिर दिखा दिया है कि आखिर वे इंडस्ट्री के सबसे अलग निर्देशक क्‍यों है ।

अभय सिन्‍हा ने फिल्‍म को लेकर कहा कि भोजपुरी दर्शकों का टेस्ट में बहुत परिवर्तन आया है। अब वे भोजपुरिया फिल्मों में विदेशी लोकेशनों को देखना पसंद करने लगे है यही कारण है कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। फिल्म में खेसारी और काजल की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। जिसका फायदा फिल्म को हो रहा है ।

आपको बता दें कि फिल्‍म प्‍यार किया जो निभाना’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ संजय महानंद, दीपक सिन्‍हा, माया यादव, अनन्‍या बोरह, महिमा गुप्‍ता और हिंडोला चक्रवर्ती मुख्‍य भूमिका में हैं। निर्माता अभय सिन्‍हा, रंजीत सिंह और प्रशांत जम्‍मूवाला हैं.

रजनीश मिश्रा ने निर्देशक और म्यूजिक दिया हैं। रेणु विजय फिल्म्स फ़िल्म को सभी सिनेमाघरों में वितरित कर रही है। यूके के लाइन प्रोड्यूसर विपुल शर्मा हैं।

   

प्रोजेक्‍ट सुपर वाइजर प्रशांत शेल्‍के हैं। लिरिक्‍स आशुतोष तिवारी, अजीत हलचल और रजनीश मिश्रा हैं ।

Vinay Anand’s Power Is Visible in Bhojpuriya Mein Dum Ba

Vinay Anand’s Power Is Visible  in Bhojpuriya Mein Dum Ba

Sep 25, 2021

भोजपुरिया में दम बा में दिखा विनय आनंद का दम

स्काई फ़िल्म क्रिएशन बैनर के तले निर्मित बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद की भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ रिलीज हो चुकी है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज एक सिनेमाघर में दर्शकों का हुजूम देखने को मिल रहा है।

जिसको लेकर इंस्टाग्राम पर विनय आनंद ने एक शार्ट वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि  प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में मेरी भोजपुरी फ़िल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ रिलीज हुई, इस कोरोना के माहौल में भी पब्लिक की भीड़ दिखाई दे रही है,यह भोजपुरिया जनता का प्यार है, दिल से धन्यवाद जो आप लोग मेरी फिल्म देखने आए, मेरे दर्शक मेरे लिए भगवान है। जब बिहार लगेगी तो खूब प्यार मिलेगा यही आशा करता हूँ।

फिल्म के बारे में विनय ने कहा कि फिल्म को उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पब्लिक ने दिल खोलकर हमारे काम को सराहा है, तभी तो सिनेमाघर में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है। और लोगों की फिल्म के प्रति उत्सुकता तो वीडियो में देखी जा सकती है। जो सिनेमाघर में जाने के लिए कितने एक्ससाइटेट हैं।

आगे विनय ने कहा कि मैं फिलहाल दो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहा हूँ। और एक अच्छे बैनर के साथ बॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट पर मेरी बातचीत चालू है। जल्द ही एक अच्छा खबर आप सब के साथ साझा करूंगा। एक बार फिर से दर्शकों को बॉलीवुड में विनय आनंद का फेलेवर देखने को मिलने वाला है।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया में दम बा’ के निर्देशक हेमराज वर्मा और निर्माता शम्स जिया खान  हैं। कॉन्सेप्ट हेमराज वर्मा का है। गीत-संगीत जाहिद अख्तर का है। छायांकन ओम मिश्रा, नृत्य विवेक थापा, मारधाड़ दिनेश यादव, कला सौरभ मिश्रा का है। लाईन प्रोड्यूसर जीतेन्द्र गुप्ता जीतू हैं।

Trailer Launch – Successful actor-turned-director Awadhesh Mishra in Ratnakar Kumar’s film Jugnu

Trailer Launch – Successful actor-turned-director Awadhesh Mishra in Ratnakar Kumar’s film Jugnu

May 16, 2021

ट्रेलर लांच –  सफल अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा, रत्नाकर कुमार की फ़िल्म जुगनू में

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार व निर्देशक-अभिनेता अवधेश मिश्रा की सच्ची घटना पर आधारित भोजपुरी फिल्म जुगनू का ट्रेलर आज धमाकेदार तरीके से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत ही कुछ ऐसी होती है जो मन को झंजोर कर रखा देती है। ट्रेलर की शुरुआत अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा की आवाज के साथ होती है जिसमे वे कहते है कि मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है ‘जुगनू’, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है। फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है। इसकी एक झलक फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाई भी देती है। ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत जुगनू के निर्माता  रत्नाकर कुमार है।

इस मौके पर रत्नाकर कुमार ने कहा कि फिल्म को अवधेश मिश्रा ने जिस तरह से फिल्माया है, वो वाकई काबिले तारीफ है। ऐसा फ़िल्म में कहीं नहीं लग रहा है कि ये अवधेश मिश्रा की पहली फिल्म है, जिसका वे निर्देशन कर रहे है। फिल्म की कहानी बहुत ही मार्मिक है जो भोजपुरिया दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।

इसको लेकर अवधेश मिश्रा कहते भी हैं कि मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है ‘जुगनू’, जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है। फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है। इसकी एक झलक फ़िल्म के ट्रेलर में दिख रही है। आशा करता हूँ कि यह सबों को पसंद आएगी, क्योंकि ये कहानी मेरे दिल के करीब है और मैंने कोशिश की है एक अच्छी फिल्म बनाने की।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं जबकि लेखक और निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं।  फ़िल्म के सह निर्माता निप्रम क्रिएशंस प्रनीत वर्मा,  एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनीता रावत हैं। फ़िल्म की स्टारकास्ट में अवधेश मिश्रा, देव सिंह, मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनीता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पाल, बबलू शेरावत और मनोज टाइगर हैं। इस फ़िल्म का मधुर और कर्णप्रिय संगीत दिया है मधुकर आनंद और अमरेश राज ने जबकि गीत प्रणीत, जगदीश मौर्य, कृषणा बेदर्दी ने लिखे हैं। फ़िल्म के डीओपी आर आर प्रिंस हैं।

फ़िल्म में एक्शन दिनेश यादव का है। पीआरओ रंजन सिन्हा, रामचन्द्र यादव, ब्रजेश मेहर हैं। फ़िल्म के एडिटर गुरजंट सिंह हैं जबकि बैक ग्राउंड म्यूज़िक राजा ने कम्पोज़ किया है। ट्रेलर विकाश पवार द्वारा तैयार किया गया है जबकि एरियल सिनेमैटोग्राफर दीपक सिंह हैं। फ़िल्म के कोरियोग्राफर प्रसून यादव हैं और संगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स पर है।

Pradeep Pandey Chintu And Shilpa Pokhrel’s Film PREM GEET-2 Trailer Released By Worldwide Records

Pradeep Pandey Chintu And  Shilpa Pokhrel’s Film PREM GEET-2 Trailer Released By Worldwide Records

May 12, 2021

प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल की फ़िल्म “प्रेम गीत 2” का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

रत्नाकर कुमार प्रस्तुत पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और नेपाली स्टार शिल्पा पोखरेल के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी “प्रेम गीत 2” का ऑफिसियल ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 2 मिनट 40 सेकंड के इस फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत सुबह की सूर्य की किरण व प्यार – मोहब्बत के खुमार के साथ होती है। प्रदीप पांडेय और शिल्पा रोमांटिक लवर के रूप में विभिन्न रमणीय व मनोरम लोकेशन पर प्रेम रस में डूबे प्रेम गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें चिन्टू का रोमांटिक अंदाज और शिल्पा की मासूमियत मन मोह रहा है।

पूरा ट्रेलर देखने पर यह फिल्म रोमांस, रोमांच और मारधाड़ से भरपूर है। फ़िल्म के ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल की रोमांटिक कमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। चिंटू काफी स्मार्ट दिख रहे हैं। ट्रिम दाढ़ी में उनका अलग सा हेयर स्टाइल लवर ब्वॉय वाला फील दे रहा है। वहीं शिल्पा इस फर्स्ट लुक में बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं। जिससे लगता है कि इस फ़िल्म में चिंटू और शिल्पा की जोडी और इनकी केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचाएगी।

फिल्म प्रेम गीत 2 को सोनू खत्री ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। सोनू खत्री की बतौर निर्देशक यह तीसरी फ़िल्म है, इसके पहले उन्होंने फिल्म प्रेम गीत और जय शम्भू का निर्देशन कर चुके हैं। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन की निर्माण किया है। फ़िल्म के सह निर्माता बिनोद कुमार ठाकुर हैं। लेखक एबी मोहन, संगीतकार ओम झा हैं।

इस फ़िल्म के गीत लिखे हैं उमा लाल यादव ने। एसोसिएट डायरेक्टर नवराज शर्मा, डीओपी हरि घलेलामा, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठा, कोरियोग्राफर कबिराज गहतराज, शिव बीके, रिक्की गुप्ता, बिबेक थापा, एडिटर बंदे प्रसाद हैं। प्रोडक्शन हेड गणेश सपकोटा, प्रोडक्शन डिज़ाइनर आरव खत्री, अर्जुन केसी हैं। प्रोडक्शन मैनेजर भरजन घरती मगर, मनोज गुप्ता हैं।

पोस्ट प्रोडक्शन का काम  मोशन स्टूडियो और 3 स्टूडियो में हुआ है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, शिल्पा पोखरेल, अमित शुक्ला, सीपी भट्ट, रोहित सिंह मटरू, सुधा झा, इंद्रासनी मिश्रा, रंजीत शर्मा, बबलू खान, अजय कुमार आदि है।

Dinesh Lal Yadav Nirhua Starrer Film ARMY Grand Muhurat Concluded In Mumbai Director Sujit Kumar Singh Being Prosuced by Murli Lalwani

Dinesh Lal Yadav Nirhua Starrer Film ARMY Grand Muhurat Concluded In Mumbai Director Sujit Kumar Singh Being Prosuced by Murli Lalwani

Mar 28, 2021

दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर निर्माता मुरली लालवानी, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की आर्मी का मुम्बई में भव्य मुहूर्त संपन्न

निरहुआ, मुरली लालवानी और सुजीत कुमार सिंह की तिकड़ी आर्मी का शुभारंभ, शूटिंग शुरू

“आज मोदी सरकार की पूरी दुनिया को खुली चेतावनी है कि जो भी भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा, वो जीवित नही बचेगा। जब से मोदी सरकार आई है, उन्होंने अपनी आर्मी को दुश्मन को मारने की पूरी छूट दी है। अतीत में हमारे जवानों को सरकार की तरफ से आदेश नही मिलता था, मगर मोदी सरकार ने हमारी आर्मी के जवानों को पूरी छूट दी है कि बॉर्डर पर निगाह डालने वाले दुश्मनों को दौड़ा कर मारें, उनके घर मे घुसकर मारें।” यह जोश भरी बातें भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मुम्बई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। दरअसल निरहुआ आर्मी नाम की एक फ़िल्म कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग देश के बॉर्डर पर की जाएगी।

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म आर्मी का भव्य मुहूर्त करके मुम्बई के तुलसी बिहार में शूटिंग शुरू की गई। मुरली लालवानी कृत इस शानदार फिल्म के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं, जबकि लेखक मुरली लालवानी हैं। ईगल होम एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म आर्मी के मुहूर्त के साथ आज इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई। निरहुआ और ऋतु सिंह पर आज एक रोमांटिक गीत शूट किया गया, मगर यह फ़िल्म एक्शन पैक्ड होगी जिसमें बॉर्डर पर शूटिंग से लेकर हेलीकॉप्टर शॉट भी शामिल है।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा बचपन से सपना था कि आर्मी में जाऊं। कोलकाता में पढ़ाई के दौरान मैंने एनसीसी में आर्मी की ट्रेनिंग भी ली थी। लेकिन हाइट कम होने की वजह से मेरा सेलेक्शन नही हो पाया। फिल्मो में आने के बाद भी मेरा सपना था कि आर्मी के ऊपर कोई फ़िल्म करूँ। मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि आर्मी फ़िल्म में काम कर रहा हूँ।

निरहुआ ने आगे बताया कि फ़िल्म आर्मी में मेरा रोल काफी चुनौतीपूर्ण है, जिसके लिए मुझे काफी तैयारी करनी पड़ी है। बहुत रिसर्च और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना पड़ रहा है। मेरा मानना है कि आर्मी के जवान ही रियल हीरो होते हैं। यह फ़िल्म तमाम जवानों को समर्पित है। इस फ़िल्म में हम यह बता रहे है कि हर नागरिक की जिम्मेदारी देश के लिए अपना कर्तव्य निभाने की होती है।

ऋतु सिंह ने यहां मीडिया से बताया कि इस फ़िल्म आर्मी में वह दिनेश लाल यादव की पत्नी का रोल कर रही हैं जो बड़ी जिम्मेदारी वाला रोल है।

फ़िल्म के लेखक निर्माता मुरली लालवानी ने बताया कि यह एक्शन से भरपूर एक शानदार फ़िल्म बन रही है। फ़िल्म में दिनेश लाल यादव और ऋतु सिंह की जोड़ी कमाल करने जा रही है। हम रियल लोकेशंस पर इसे शूट करेंगे और फ़िल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें एक सन्देश भी देगी।

पवन सिंह की भोजपुरिया राजा, सत्या, वांटेड, क्रेक फाईटर आदि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म को डायरेक्ट कर चुके निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह देशभक्ति के जज़्बे से भरी एक फ़िल्म है और आर्मी की अहमियत को दर्शाने वाला सिनेमा है।

फ़िल्म के लेखक मुरली लालवानी हैं, जिन्होंने सधे हुए संवाद और किसी हुई पटकथा लिखा है। मधुर संगीत बनाया है संगीतकार ओम झा ने। छायांकन मनोज कुमार कर रहे हैं। प्रोजेक्ट डिज़ाइनर सन्नी शाह हैं। कार्यकारी निर्माता अरशद शेख (पप्पू) और निर्माण नियंत्रक कमल यादव हैं। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।

 

फिल्म के मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, ऋतु सिंह, जय सिंह, आदित्य शुक्ला, नीरज शर्मा, बाल कलाकार माही मिश्रा, रितेश कुमार आदि हैं।

Director Pramod Shastri’s Pyar Toh Hona Hi Tha Witnessed Huge Audience At Anand Mandir Theatre in Varanasi for the second day as well

Director Pramod Shastri’s Pyar Toh Hona Hi Tha  Witnessed Huge Audience At  Anand Mandir Theatre in Varanasi for the second day as well

Mar 14, 2021

प्रमोद शास्त्री निर्देशित प्यार तो होना ही था देखने वाराणसी के आनन्द मंदिर में दूसरे दिन भी उमड़ा दर्शकों का हुजूम

अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह व कनक यादव जलवा मुंबई के बाद उत्तर प्रदेश में भी

भोजपुरी सिनेमा के डायनामिक डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म प्यार तो होना ही था को मुम्बई के बाद उत्तर प्रदेश के आनन्द  मंदिर सिनेमा हॉल, वाराणसी में दूसरे दिन भी फ़िल्म देखने वाले दर्शकों भारी हुजूम देखने को मिला। यानि कि उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में भी मुंबई, गुजरात के बाद इस फ़िल्म को बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और बिहार में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। निर्देशक प्रमोद शास्त्री की फ़िल्म प्यार तो होना ही था में अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह व कनक यादव का जलवा दिख रहा है। फ़िल्म को यूपी बिहार में भी बम्पर ओपनिंग मिली है। फ़िल्म प्यार तो होना ही था देखने वालों में गजब का उत्साह और जोश दिख रहा है। आपको बता दें कि यह फ़िल्म यूपी में 11 मार्च को ही रिलीज की गई है, पहले दिन भी फ़िल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला और लगातार दूसरे दिन भी यहां बनारस के आनंद मंदिर थिएटर में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह फ़िल्म आज से बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में भी रिलीज की गई है।

इस फ़िल्म का भव्य प्रीमियर वाराणसी के आनंद मंदिर थिएटर में किया गया। यह प्रीमियर बड़े पैमाने पर किया गया। जहां ढोल बाजे का इंतेजाम भी था।

इस प्रीमियर शो में निर्माता अमित हिंडोचा, निर्देशक प्रमोद शास्त्री, अभिनेता देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष पहलवान भी मौजूद थे। साथ ही फ़िल्म की टीम को प्रोत्साहित करने के लिए जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक महेश पांडेय भी आनन्द मंदिर में फ़िल्म देखने आए और जमकर तारीफ की।

आपको बता दें कि यह फ़िल्म 5 मार्च को मुम्बई और गुजरात में रिलीज की गई थी जहां इसे जबरदस्त उत्साह के साथ देखा गया था और अब 11 मार्च को यूपी में एवं 12 मार्च से बिहार झारखंड में रिलीज की गई है। इस फ़िल्म को सेंसर से यू सर्टीफिकेट मिला हुआ है।

हमेशा कुछ नया लेकर आने वाले डायरेक्टर प्रमोद शास्त्री इस बार भी भोजपुरिया दर्शकों के लिए एक अनूठी और पारिवारिक फ़िल्म लेकर आए हैं। सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर फ़िल्म प्यार तो होना ही था को लोग खूब देख रहे हैं। युवा सुपरस्टार ‘अरविन्द अकेला कल्लू’ और निर्देशक ‘प्रमोद शास्त्री’ की दिल को छू लेने वाली भोजपुरी फिल्म “प्यार तो होना ही था” सभी को बहुत अच्छी लग रही है। लॉक डाउन के बाद कोरोना काल मे सिनेमाघर में इस तरह की भीड़ नजर आ रही है। इससे फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक का हौसला बुलंद है।

उल्लेखनीय है कि ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की गई युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू और निर्देशक प्रमोद शास्त्री की हैट्रिक भोजपुरी फिल्म प्यार तो होना ही था की शूटिंग लखनऊ के रमणीय स्थलों पर की गई है। इस फिल्म का निर्माण निर्माता अमित हिंडोचा ने भव्य पैमाने पर किया है। काफी मंझे हुए फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री काफी सुलझे हुए फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने यह एक स्वस्थ मनोरंजक व संपूर्ण पारिवारिक फिल्म का निर्देशन किया है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर इस फिल्म की मेकिंग की है। भोजपुरिया दर्शकों के बीच एक बार फिर निर्देशक प्रमोद शास्त्री, नायक अरविन्द अकेला कल्लू की सुरपहिट जोड़ी खूब धमाल मचा रही है।

फ़िल्म के गाने और सीन बहुत ही शानदार हैं। कल्लू का एक से बढ़कर एक एक्शन भी देखने लायक है। बेहतरीन गानो से भरपूर यह फ़िल्म कल्लू के फैन्स के लिए यह एक तोहफा है।

     

फिल्म प्यार तो होना ही था के लेखक एस. के. चौहान, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, एस. के. चौहान, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, प्रकाश बारूद हैं। छायांकन जगमिंदर सिंह जग्गी, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ दिनेश यादव, कला महेंद्र सिंह का है। कार्यकारी निर्माता दीपक सिंह, लाइन प्रोड्यूसर शाहनवाज हुसैन हैं। निर्माण सलाहकार कुमार विशाल वर्मा हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, आशीष हरपाल सिंह, दीपक सिंह, प्रकाश शर्मा, अजितेश पंडित आदि हैं।