Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Aslam Khan’s FITTE MUH Starring Vin Rana And Angela Krislinzki Is Out Now

Ishna Production and Entertainment present Fitte Muh, a hindi-punjabi hip hop fusion track, produced by Anuradha Singh and Pritesh Zatakiya, co-produced by Danishh Kak while the music video production is by Fusion Event Planning. Directed by Aslam Khan, an actor turned director known for his histrionics in films like Nayee Padosan, Welcome Back, Rafoo Chakkar and Sony SAB’s show Dil Deke Dekho among others, is back with this melodious track!

Set to voice by award winning female playback singer Jyotica Tangri of ‘Pallo Latke’ fame and Indo-Canadian hip-hop sensation Ishq Bector, Fitte Muh is composed by DH Hrmony and its stellar music video features Indian actor-model Angela Krislinzki of ‘1921’ fame and popular TV star Vin Rana.

Vin Rana, who has made his mark on the Indian television scene with shows like Star Plus’s Mahabharat and Ek Hasina Thi, is currently portraying Poorab Khanna in Zee TV’s soap opera Kumkum Bhagya and Kapil in Colors TV’s Kavach… Maha Shivratri, a supernatural thriller.

On working with Angela Krislinzki and Vin Rana, Aslam Khan professed that they have been brilliant. “This song needed Angela and Vin only. They have performed really well on this track. It has been a wonderful experience,” he added.

Fitte Muh is Aslam Khan’s twenty-sixth directorial venture. On being asked about his success as a director and what he felt different about working in front and behind camera, he expressed “Adhure Adhure was a chartbuster. Also, about the on-camera and off-camera bit, both are fantastic! I have realized because I am now working behind the camera. Just because I have been an actor myself, I know about all the nuances a director should take care of.”

There goes a saying, ‘All’s well, that ends well’. “The video has turned out to look very appealing,” summed up Aslam Khan.

Aarti Nagpal Launches Vedant Nagpal’s First Music Video album Elephant Head

आरती नागपाल ने किया वेदांत नागपाल के पहले म्यूज़िक विडियो एलबम ” एलिफैंट हेड ” को लॉन्च
आरती नागपाल ने किया वेदांत नागपाल के पहले म्यूज़िक विडियो एलबम ” एलिफैंट हेड ” को लॉन्च किया, वेदांत इसमें एक्टर, संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर और डायरेक्टर भी हैं, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आरती नागपाल ने समाज में बढते अत्याचार और औरतों के साथ हो रही बदतमीज़ी पर एक प्रभावी शॉर्ट फिल्म ‘ एब्यूज ’ बनाई थी। जींस फिल्म को हाल ही में दादासाहेब फाल्के गोल्डन केमेरा अवार्ड से नवाजा गया हैं ,ऊन्हेाने न केवल इस लघु फिल्म में एक्टिंग की थी बल्कि कहानी भी लिखी और निर्देशन भी किया था। अब आरती नागपाल का बेटा वेदांत नागपाल भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुका है लेकिन सिर्फ बतौर एक्टर हि नहीं बल्कि संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर और डायरेक्टर के रूप में वेदांत ने अपना पहला म्यूज़िक विडिओ लॉन्च किया। वो अपने पर नाना श्री विठट्लदास जी जिन्होंने १९२२ से लगभग ४० फ़िल्मों मे एक कलाकार के अलावा दिगदर्शन और प्रोड्यूस की जीन में से कई फ़िल्मों में उन्होंने संगीत दिया, गीत लिखें, एक्टिंग भी की हैं। वेदांत फ़िल्म इंडस्ट्री में चौथी जनरेशन हैं ।

              

अक्स स्टूडियो प्रस्तुत सिंगल ‘ एलिफैंट हेड ‘ से वेदांत नागपाल इंट्रोड्यूस हो रहे हैं वह इस एलबम के संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर, डायरेक्टर हैं साथ ही वीएफएक्स, प्रोडकशन भी किया। इसके म्यूज़िक विडिओ में आरती नागपाल, वेदांत नागपाल और अनन्या शर्मा नजर आ रही हैं। इसके डिओपी यश जयसवाल, म्यूज़िक कम्पोज़िशन ऋषि सिंह, आरती नागपाल कि बेटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रियांशी नागपाल, सिंगर तिशिका जैन, पेंटिंग विजय लक्ष्मी, प्रोडकशन डिजाइनर प्रिंसी नगडा, कोरिॉग्राफर रुचि शर्मा काकडे, मेकअप जयवंत ठाकरे, हेयर प्रिया जविया और ग्राफिक डिजाइनर त्रीश ठाकुर हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रियांशी नागपाल स्टूडेंट है लेकिन भाई को सपोर्ट करना है तो प्रियांशी ने प्यार से स्टाईलिंग, ड्रेस डिजाइन से सजाया.
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित इल्युमिनाटी में इस एलबम की भव्य लॉचिंग पार्टी रखी गई जहां इस एल्बम से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी. भारी बारिश के बावजूद यहां मेहमानों और मीडियाकर्मियों की काफी संख्या थी। लॉचिंग पार्टी मे शामिल हुए मेहमान राम मिरचंदानी (इरॉस नॉव), विशाल सुदर्शनवार संग पत्नी एल्सा निलाज, गिरीश वानखेड़े, इस्माईल जी, हॅरी वर्मा, ऊसके अलावा उनके ख़ास अहमदाबाद से आये हूए द्वारकेश डिवाईन के पार्टनर केतन शेठ जिसकी आरती ब्रांड ऐबेसेडर हैं वो भी आये हूये थे. सब ने वेदांत की इस पहली कोशिश की खूब सराहना की।

अपने पहले म्यूज़िक विडिओ को लेकर बेहद उत्साहित वेदांत नागपाल ने कहा कि एक बार गणपति विसर्जन की वजह से ट्रैफिक में वह घंटो फंसे थे, उससे प्रभावित होकर उन्होंने एक रात में यह गीत लिखा। इस गीत का थॉट यह है कि अगर गणपति जी आज यहां होते तो क्या सोचते?’
अपनी माता के साथ पीछले दो साल से वो धर में ही मीट्टी के गणपति बाप्पा बनाकर धर में ही विसर्जन करते हैं ।
हिंदी के बजाय अंग्रेजी में इस एलबम को जारी करने की वजह बताते हुए वेदांत ने कहा कि मैं दिल से लिखता और सोचता हूं। यह गाना भी मैंने दिल से लिखा है। मै अंग्रेजी में अपने जज्बात को एक्सप्रेस ठीक से कर सकता हूं।”

अपनी माँ आरती नागपाल के बारे में वेदांत ने कहा कि वही मेरी मां हैं और मेरे पिता भी। उनके सपोर्ट के बिना मै कुछ भी नहीं कर सकता।”
अपने पुत्र के इस पहले कदम से बेहद उत्साहित और इमोशनल आरती नागपाल ने कहा कि अभी तक वेदांत की इंजिनीयरिंग का रिजल्ट भी नहीं आया है, लेकिन फिल्म के तकनीकी क्षेत्र में इसकी रुचि बेहद गहरी है। मेरी शॉर्ट फिल्म अब्यूज में इन्होंने प्रोडकशन का काम किया था। आज दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, विसर्जन की वजह से नेचर के साथ गड़बड़ ना हो,किसी इंसान को कोई परेशानी ना हो। इस विडिओ में यह मैसेज दिया गया है। मै सबसे अपील करूंगी कि ईको फ्रेंडली चीजों को बढ़ावा दें।”
आरती नागपाल इस विडिओ में कत्थक करती हुई भी नज़र आ रही है। इस बारे में इन्होंने कहा “मैंने बचपन में भरतनाट्यम सीखा हुआ है। इस वीडियो में मैने कथक नृत्य पहली बार कुछ ही घंटों की रिहर्सल के बाद किया है।”

वेदांत ने यहां कहा कि मुझे बड़ी ख़ुशी है कि यहाँ कई मेहमान शामिल हुए और सब ने मेरी इस छोटी सी कोशिश को सराहा। सारे मेहमानों ने मुझे इसके लिए ढेर सारी बधाई दी, और मेरा हौसला बढ़ाया। इस मौके पर विवान उनके कज़ीन भाई का बर्थ डे होने के कारण एक स्पेशल केक काटकर इसका जश्न सब लोगों ने मनाया, विघिका नागपाल भी अपने भाई के सपोर्ट के लिये मौजूद थी।”  इस एलबम के मीडिया प्रचारक हैं मुंडे मीडिया.

….. छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

Aryan Abbas Builds Up The Vibe In His Latest Music Album BARSAAT HO RAHI HAI

Aryan Abbas New Single out on B4U Music ‘Barsaat Ho Rahi Hai’ under the banner of ASR Movies produced by Mazahir Abbas, music directed by Biswajit Bhattacharjee (BIBO), lyrics by Sagar Raza Khan.

Actor Aryan Abbas was all sizzle in his Music Album opposite actress Sonali Varma. Sonali looked thrilled to feature opposite Abbas.

Abbas while talking about his collaboration with Sonali, said, “Sonali is a fabulous person. It was wonderful working with her. Yes, there a little confusing moments during the shoot but Sonali took it easy and made the entire functioning of the song smooth. It was a great experience all together to work with her.

Abbas is currently seen in the fashion shows and is slaying like always. He has earlier featured in a lot of music videos and his upcoming videos will be released soon. He has received good reviews for his performance. His stylish pictures and style statement has been well received by fans.

 

-Wasim Siddique(Fame Media)

बी४यू म्यूजिक ने आर्यन अब्बास की न्यू म्यूजिक वीडियो “बरसात हो रही है” को रिलीज़ किया ।

बी४यू म्यूजिक ने आर्यन अब्बास की न्यू  म्यूजिक वीडियो  “बरसात हो रही है” को रिलीज़ किया । अभिनेता आर्यन अब्बास अपने संगीत एल्बम में अभिनेत्री सोनाली वर्मा के साथ वीडियो  में दिखाई दे रहे है  । उनकी जोड़ी दर्शको को बहुत  पसंद आई, गाने में रोमांटीक सीन्स भी दिखाए  गए हैं  ।

इस एल्बम के  निर्माता ‘मज़ाहिर अब्बास’, संगीतकार  ‘बिस्वजीत भट्टाचार्यजी’ (बीबो), गीतकार ‘सागर रज़ा  खान’, गायक ‘विक्रांत भारतीय, मंनिया’ और डांस मास्टर ‘कौसर शैख़ हैं | अब्बास ने सोनाली के साथ अपने सहयोग के बारे में बात करते हुए कहा, “सोनाली एक शानदार अभिनेत्री  हैं और उनके साथ काम करने में अद्भुत अनुभव बताया |  शूटिंग के दौरान थोड़ा भ्रमित करने वाले क्षण थे लेकिन सोनाली ने इसे आसान बना लिया और गीत के पूरे कामकाज को मज़ेदार बना दिया।  उनके साथ काम करने का एक अलग ही अनुभव रहा ।

आर्यन ने कहा में बोहोत ही शुक्र गुज़ार हूँ सभी लोगो का जिसने मुझे इतना प्यार दिया है और अभी तो मेरा सफर शुरू हुआ है कोशिश करूँगा की हमेशा लोगो को ऐसे ही इंटरटेन करता रहूँगा बस आप लोग मुझे ऐसे ही प्यार देते रहिये

अब्बास वर्तमान में बहुत सारे  फैशन शो कर चुके हैं  और हमेशा की तरह अपने शानदार लुक्स और एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में बंधे हुए हैं ।

अब्बास  पहले भी बहुत सारे संगीत वीडियो में काम कर चुके  हैं  और उनकी बहुत सारी  म्यूजिक वीडियोस एवं वेब सीरीज आने वाली हैं । उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें अच्छी प्रशंसा  मिली है। उनकी स्टाइलिश तस्वीरों और स्टाइल स्टेटमेंट को प्रशंसकों ने खूब सराहा है ।