Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Special Screening Of Ahan Shetty Starrer TADAP By GM Got A Great Response From The People

Special Screening Of Ahan Shetty Starrer TADAP By GM  Got A Great Response From The People

Dec 5, 2021

Mumbai: Bollywood famous actor Suniel Shetty’s son Ahan Shetty starrer debut film ‘Tadap’ has been released in theatres now. The film features Ahan as a lover boy with hardcore action while his father earned fame as an action star.

On the second day of the release of Tadap, Mumbai’s renowned brand GM organized a special screening of the film for special persons at Jio Drive.

On the same occasion Suniel Shetty and Ahan Shetty along with GM MD Ramesh Jain and CEO Jayant Jain met the attendees where there was a positive response to Ahan’s career.

People loved Ahan Shetty’s acting performance in the film and the box office response has also been phenomenal. Going by the box office trends, Tadap is on track to set records.  Trade pundits are surprised by the film’s collection as it has crossed the opening figure of the last two films and is emerging as a winner.

Social media is buzzing with praises for Ahan Shetty’s performance.  Although ‘Tadap’ has been released after the theaters opened in the pandemic and after going through a difficult phase, the audiences have started enjoying the cinema in the theaters.

Like other star sons, people were eager to see debutant Ahan on the big screen.  Ahan Shetty has given a wonderful performance in this film. In view of his talent, some people have considered him a star from now on.

The film, starring Ahan Shetty and Tara Sutaria, is produced by Sajid Nadiadwala and directed by Milan Luthria.

Ahan Shetty And Tara Sutaria Reached GM Moduler Store To Promote Their Film Tadap

Ahan Shetty And Tara Sutaria Reached GM Moduler Store To Promote Their Film Tadap

Nov 22, 2021

Mumbai. Tadap duo Ahan Shetty and Tara Sutaria reached GM Modular Store to promote their film.  Kumarpal Banda, Director, GM and Vicky Nagpal, Director Marketing and Branding, GM Mumbai were also present on the same occasion.

Debutant Ahan Shetty, son of Bollywood’s action star Suniel Shetty, is going to debut in the film ‘Tadap’.  The film is produced by Sajid Nadiadwala and directed by Milan Luthria.  Suniel Shetty and Akshay Kumar acted in Sajid Nadiadwala’s superhit film ‘Waqt Hamara Hai’, who produced many successful films. And now Sajid is launching Suniel’s son. Director Milan Luthria has made blockbuster films like ‘Kachche Dhaage’ and ‘Once Upon Time in Mumbai’ which starred superstar Ajay Devgan.

Like other starson, Ahan Shetty is also making his debut with Tadap. He is very excited about his romantic image in this film and is also hopeful for success. Based on the poster and song promo, his look in the film also looks attractive. The song of this film has got more than 28 million views. Cinema audience are also eagerly waiting to see Ahan’s acting talent.

People have loved his performance in the promo and the reaction is unbelievable as they saying they have got their mass hero.

Pradeep Pandey Chintu iIs Celebrating Diwali With 9 lakh Deepaks

Pradeep Pandey Chintu iIs Celebrating Diwali With 9 lakh Deepaks

Nov 4, 2021

9 लाख दीपों के बीच दीवाली माना रहे हैं चिंटू

बैक टू बैक फिल्मों में बिजी चिंटू

भोजपुरी सिनेमा के रोमेंटिक और एक्शन सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू इस साल अयोध्या में ही दीवाली माना रहे हैं। वे भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सौजन्य से 9 लाख दियो के बीच रामलला की जन्मभूमि यानी अयोध्या में दीवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं। क्योंकि अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वे इस बार अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। तो उन्होंने अयोध्या में अपनी आगामी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ के सेट पर ही दीपावली की पूरी तैयारियां कर ली हैं। वैसे भी प्रदीप पांडेय चिंटू की कई बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग चालू है।

इस छठ पर प्रदीप पांडेय चिंटू की विवाह 2 रिलीज होने जा रही है, वही वे मुझे कुछ कहना है कि शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। और उनकी आगामी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सताओले’ का जल्द ही फर्स्ट लुक आउट होने वाला है।

इसी बीच 6 नवम्बर को चिंटू की फिल्म प्रेमगीत 2 फिलमची चैनल पर रिलीज हो रही है।  चिंटू ने अपने चाहने वालों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली दीपों का त्योहार है। इसे सुरक्षा के साथ मनाए। जितना हो सके पटाखों से बचें। क्योंकि इससे वायु और ध्वनि प्रदूषण होता है।

इस बार मैं 9 लाख दियो के बीच दीवाली मनाने जा रहा हूँ। जिसे लेकर मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित हूं।

सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Actor Mukesh Agrohari Dons Various Hats – The Only Bad Man In Film SAINA

Actor Mukesh Agrohari Dons Various Hats – The Only Bad Man In Film SAINA

Oct 29, 2021

Resuscitating real life characters on screen with power & precision

The drug peddler in Vikram Bhatt’s “Spotlight 2” features as an impertinent sports instructor in T-Series and Amol Gupte’s “Saina” and turns rapist in Neerraj Pathak’s “Inspector Avinash”

Mumbai, Maharashtra (India): All actors play characters, of course, but only some are called “character actors.” Character actors specialize in playing eccentric roles in every movie. Mukesh Agrohari is one such actor who played a pivotal part in his every outing. In most of the films he is the doyen when it comes to bringing real life to reel life with power and precision. He may not be conventionally handsome, nor be a truly household name, but the audiences increasingly seek him out, in parts large and small in different projects.

Mukesh Agrohari  plays a baddie and the rapist ‘Babban’ in writer-director Neerraj Pathak (of Sunny Deol starrer “Bhaiaji Superhit” fame) upcoming web series “Inspector Avinash”. Randeep Hooda makes his web-series debut as a super cop who has to unravel many outward incidents. It is produced by Krishan Choudhary with Neerraj Pathak in association with Jio Studios.

Agrohari was seen as an impertinent sports teacher in his last film “Saina” featuring Parineeti Chopra which was produced by T-Series and directed by his Godfather Amol Gupte sahab. The film was screened in the cinemas this March before the heavily hit second wave of pandemic induced lockdown.

Earlier, he featured as a drug peddler in producer-writer Vikram Bhatt’s web series “Spotlight 2” – the first web musical in India streamed on Viu and Voot starring Karan Grover and directed by Sidhaant Sachdev (known for the first horror famed series “Gehriyaan”).

With the cinema halls re-opening from October 22 in Maharashtra and on its road to recovery many films are looking up to drop gently into theatres every Friday. Similarly, the OTT platforms that were mushrooming and blessed with the downing of the shutters of cinema halls are also in the rat-race armed with new content driven series.

The Ghaziabad based-actor has numerous films and web-series in the pipeline of releases which include many biggies. “Yes”, says Mukesh Agrohari. He further adds, “I am proud to be associated with big banners and good roles. There is  Yash Raj Films’ period film “Samshera” directed by Karan Malhotra, featuring Ranbir Kapoor, Vani Kapoor and Sanjay Dutt. Next on the slate is Sabbir Khan’s “Nikamma” with Sony Pictures as a dreaded gangster, starring Shilpa Shetty (coming on the screen after a gap of 14-years) with Abhimanyu Dassani (son of actress Bhagyashree). Mukesh has an interesting role in Mahesh Bhatt’s upcoming film “Cash”.  Director Ashutosh Warang’s “Borivali Ka Bruce Lee” will see the comeback of actress Ayesha Takia. There is a National Award winning film “72 Hooray” where I have an interesting role. A web series, “Inspector Avinash” will see me in a dynamic role of Babban which will be streamed on Amazon Prime. There is one more titled as “Krishna” which is directed by choreographer Feroz Khan. The diligent and earnest personality thought of taking acting as his profession during his college days. He got associated with Mask theatre group from Mandi House, New Delhi is happy the way his acting career is shaping up. “With the blessings of my guru Dinesh Ahlawat, I have acted in more than 41-films and web series in various supporting roles in my career-span of 15-odd-years since date. After making my major debut  in “Aamir” directed by Rajkumar Gupta, I had good and remarkable roles in films like  “Red Alert” directed by Anant Mahadevan; “Aa Dekhe Zara” by Jahangir Surti; “Mumbai Mirror” by Ankush Bhatt; “Aashiqui 2 by Mohit Suri; “Ram Leela by Sanjay Leela Bhansali; “Satya 2” by Ram Gopal Varma; “Mardaani 2” by Gopi Puthran, “Mumbai Hotel” amongst many others,” recalls Mukesh Agrohari.

https://m.imdb.com/name/nm7802963/?ref_=m_nmbio_bio_nm

https://www.instagram.com/meagrohariaahy/

     

One more historical-romantic web series with a notable and veteran actor will soon mount the sets soon.”

Trailer of Khesari Lal Yadav And Amrapali Dubey’s AASHIQUI Released An Example Of The Culmination Of Love

Trailer of Khesari Lal Yadav And  Amrapali Dubey’s  AASHIQUI  Released  An Example Of The Culmination Of Love

Oct 25, 2021

खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे की ‘आशिकी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,  दिया प्रेम के पराकाष्ठा की मिसाल

भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और यूट्यूब क्वीन अम्रपाली दुबे पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी’ को लेकर चर्चा में थे। इनकी जोड़ी इस फिल्म से पहली बार पर्दे पर रोमांस करते हुए दिखाई देगी। ऐसे में इन्हें साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। इसी बीच अब इस मूवी की ट्रेलर वीडियो लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में नजर आ रहे हैं। इनकी फिल्म में जहां प्यार-मोहब्बत देखने के लिए मिल रही है साथ ही इसमें समाज के कड़वे सच का भी आइना दिखाया गया है।

दरअसल, भोजपुरी फिल्म ‘आशिकी’ के ट्रेलर वीडियो देखने के लिए मिल रहा है कि खेसारी एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक्ट्रेस एक नीचली जाति से संबंध रखती हैं। लेकिन, एक्टर को जाति से कोई मतलब नहीं होता है और उन्हें आम्रपाली से प्यार हो जाता है। इसके बाद फिल्म का टर्निंग प्वॉइंट होता है सभी से ऊपर होकर बिना जाति-पांति को मानें शादी कर लेना। इसके बाद इसमें जबरदस्त एक्शन सीन, रोमांस और एक्टर का बॉलीवुड वाला स्टाइल देखने के लिए मिलता है। इसके साथ ही खेसारी को इसमें भोलेनाथ का भक्त दिखाया गया है, जो बड़े बालों में चिल्लम फूंकते भी दिखेंगे। इसका ट्रेलर काफी बेहतरीन है। इसके वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से अब तो इंतजार कर रहे हैं और इनके बीच की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इनकी जोड़ी लोगों की उम्मीद पर खरी उतरते दिख रही है।

आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं, जो कि कई हिट्स दे चुके हैं। इसकी सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हुआ है, जिन्होंने एक्टर के साथ पहले ‘डमरू’, ‘लिट्टी चोखा’ जैसी सफल फिल्में दी है और एक फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ निर्माणाधीन है और अगली फिल्म ‘विधाता’ जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।

गौरतलब है कि एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. किया जा रहा है। इसी कड़ी खेसारी लाल यादव  और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘आशिकी’ का निर्माण किया गया है। फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं, निर्देशक पराग पाटिल हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनिता शर्मा व पदम सिंह, हैं। कथा खेसारी लाल यादव ने लिखा है, मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। संगीत ओम झा व आर्या शर्मा का है, गीत स्वर्गीय श्याम देहाती व विजय चौहान ने लिखा है। म्यूजिक कंपनी आरडीसी ने फ़िल्म का राईट लिया है। डीओपी आर आर प्रिंस हैं।

कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। फ़िल्म आशिकी में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ श्रुति राव, महानायक कुणाल सिंह, पदम सिंह, प्रकाश जैस, सुबोध सेठ, पप्पू यादव, बीना पांडेय सहित कई मंझे हुए कलाकार हैं।

Khesari Lal Yadav – Kajal Raghavani’s film Litti Chokha will be released on Durga Puja All India

Khesari Lal Yadav – Kajal Raghavani’s film Litti Chokha will be released on Durga Puja All India

Sep 25, 2021

खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी की फ़िल्म लिट्टी चोखा दुर्गा पूजा पर ऑल इंडिया होगी रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और ड्रीम गर्ल काजल राघवानी की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म लिट्टी चोखा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ऑल इंडिया के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि लिट्टी चोखा भोजपुरी समाज और संस्कृति से जुड़ा हुआ सिर्फ एक शब्द ही नहीं बल्कि पूरी भोजपुरी सभ्यता और इसके ट्रेडिशन को भी दर्शाता है। बिहार यूपी में अगर आपने लिट्टी चोखा नहीं खाया तो क्या खाया। यह फिल्म भी ऐसी ही है, जिसे हर भोजपुरिया दर्शक पसंद करेगा। यह फिल्म भरपूर मनोरंजन के साथ साथ दर्शकों को एक संदेश भी देगी।

इस फिल्म को लेकर खेसारी लाल और काजल राघवानी के फैन्स के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के तमाम दर्शक बहुत एक्साईटेड हैं। निर्माता प्रदीप शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल ने फिल्म लिट्टी चोखा के द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित, उत्‍पीड़ित और पिछड़े जातियों के शोषण को उजागर किया जायेगा। इस फिल्म के माध्यम से जाति, धर्म और वर्ग में भेदभाव को खत्म करने का प्रयास किया गया है। क्योंकि लिट्टी चोखा शब्‍द उस मिट्टी से जुड़ा है, जहां हर घर में लिट्टी चोखा होता है।

सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फिल्म में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, श्रुति राव, प्रीति सिंह, उत्कर्ष, देव सिंह, करण पांडेय, प्रकाश जैस जैसे एक्टर भी हैं।

गौरतलब है कि बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं। फिल्म का बेहतरीन निर्देशन किया है निर्देशक पराग पाटिल ने। समाज को जागरूक करने वाली इस फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं। फिल्म में सुमधुर संगीत ओम झा व मधुकर आनंद का है। गीतकार प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती, यादव राज, कुंदन प्रीत, उमालाल यादव, आशुतोष तिवारी, टुनटुन यादव हैं। डीओपी आर आर प्रिंस, एडिटर गुरजंट सिंह, फाइट मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।  कला विजय श्रीवास्तव की है।

फ़िल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं।

The poster of Bhojpuri’s Rajinikanth Hit Machine Khesari Lal Yadav’s Chori Chori Chupke Chupke was showered by the fans with milk

The poster of Bhojpuri’s Rajinikanth Hit Machine Khesari Lal Yadav’s Chori Chori Chupke Chupke was showered by the fans with milk

Sep 20, 2021

भोजपुरी के रजनीकान्त हिट मशीन खेसारी लाल यादव की चोरी चोरी चुपके चुपके के पोस्टर को फैन्स ने दूध से नहलाया

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के रजनीकांत और प्रभास बने खेसारी लाल यादव, फैंस ने दूध से नहलाया पोस्टर

आज तक हमने सुना व देखा है कि साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को उनके फैंस मंदिर में पूजते हैं या दूध से पोस्टर को नहलाते है। आप ने अक्सर देख होगा कि अभिनेता रजनीकांत के फिल्म के पोस्टर को फैंस ने दूध से नहलाया है, वही कुछ समय पहले ऐसी ही दीवानगी इंडस्ट्री के बाहुबली यानी कि प्रभास के लिए भी देखी गई है। अब भोजपुरिया फैंस ने अपनी दीवानगी जाहिर की है।

हालही  में यशी फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बनी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री सहर आफसा स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ रिलीज हुई है और खेसारी के फैंस ने बिहार के स्थित छपरा के पंकज सिनेमाघर में उनकी फिल्म के पोस्टर को दूध से नहलाया है। अगर हम ये कहे कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के रजनीकांत बना गए है तो ये कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भोजपुरी कलाकार को पब्लिक का इस तरफ से सपोर्ट मिला है।

फिल्म को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग मिली है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इसमें खेसारी और सहर की जोड़ी ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो सहर आफसा और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर रिश्ते की आड़ में सहर आफसा के परिवार से (फिल्म में) पैसों की ठगी कर रहे होते हैं और जब उनके बारे में एक्ट्रेस के घर वालों को पता चलता है तो सभी का दिल टूट जाता है। वहीं खेसारी को भी बाद में सहर से प्यार का एहसास होता है। और फिर शुरू होती है रिश्तों की जोड़ तोड़ की कस्माकश।

फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की शूटिंग लंदन और बिहार में की गई है। इसके प्रोड्यूसर अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और निशांत उज्जवल हैं. मूवी का निर्माण यश फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है।

  

वहीं, अगर इसके डायरेक्टर की बात की जाए तो इसे राजनीश मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है।

Pawan Singh Starrer Ek Duje Ke Liye 2 Official Trailer Out

Pawan Singh Starrer  Ek Duje Ke Liye 2 Official Trailer Out

Sep 10, 2021

पवन सिंह की ‘एक दूजे के लिए 2′ का ट्रेलर आउट

भोजपुरिया पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह और सहर अफसा की भोजपुरी फिल्म एक दूजे के लिए 2’ का ऑफिसियल ट्रेलर यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज कर दिया गया है, और इस फिल्म में पवन और सहर के अलावा अभिनेत्री मधु शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। फ़िल्म में आपको पवन सिंह का रोमेंटिक अंदाज देखने को मिलेगा, तो वही मधु शर्मा का परिवारिक रूप देखने को मिलेगा। अगर सहर की बात करे तो उनको फ़िल्म में पवन की प्रेमिका लुक देखने को मिलने वाला है।

वह इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी पूरी तरह परिवारिक है जिसमें पवन सिंह और सहर अफसा की लव स्टोरी और उनकी आगे की जीवन की कहानी है। फ़िल्म के ट्रेलर में जहां पवन अपनी प्रेमिका सहर से बेइंतिहा प्यार करते हैं, तो वही उनकी शादी मधु शर्मा से हो जाती है। अब देखना होगा कि फिल्म में पवन कैसे इन दोनों के बीच तालमेल बैठते हैं।

यशी फिल्म्स प्रस्तुत के बैनर तले बनने वाली ‘एक दूजे के लिए 2’ के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर आफताब द्वारा किया जा रहा है, जबकि फिल्म का निर्देशन निर्देशित पराग पाटिल ने किया है, वहीं कहानी को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है जबकि म्यूजिक छोटे बाबा बसहि जी का है। और लिरिक्स अरविंद तिवारी, प्रकाश बरूद, रितेश सिंह ने दिया है।

फिल्म में पवन सिंह, सहर अफसा, मधु शर्मा,माया यादव, दीपक सिन्हा सहित कई कलाकार हैं।

Actor Man Singh and Priyanka’s suspense horror ‘Intezaar Koi Aane Ko Hai’ going to releasing in cinemas on 10 Sep 2021

Actor Man Singh and Priyanka’s suspense horror ‘Intezaar Koi Aane Ko Hai’ going to releasing in cinemas on 10 Sep 2021

Sep 8, 2021

Man Singh and Priyanka Singh upcoming suspense horror ” Intezaar Koi Aane Ko Hai” releasing on 10th Sept 2001. Both the actors are very excited about this film and they hope to give lots of love and blessings to this film.

Actor Mansingh will be seen in a different role in this film, before his film “ACID” was released, in which he was seen in the role of Villain, Man singh got a good recognition from his characters which was critically acclaimed.

A song from the same film “Bhoot Bhoot” was released a few days ago on Zee Music, which has become very viral among the audience and is being liked a lot.

Man Singh and Priyanka Singh have high hopes from this film and they hope that the public will give it a lot of love and make it a big hit. Just released a song “Tera Chehra” which has become very popular within a short time and has come on people’s tongue.

Both the actors appeal to the people that people must watch this film on 10 sep 2021 and give lots of blessings and love.

   

Pr and promotion by DSA Bollywood Channel.

Ranveer Shekhawat has done course from Karni Kiran Academy

Ranveer Shekhawat has done course from Karni Kiran Academy

Sep 6, 2021

करनी किरण एकेडमी से कोर्स किये है रणवीर शेखावत।

नागपुर के छोटे उस्ताद रणवीर सिंह शेखावत हिंदी एल्बम वारिश के बूंदे की. शूटिंग पूरी की..रणवीर सिंह सेखवात अपनी छोटी सी उम्र में बड़ा नाम कमा चुके है। अपनी मां नीतू सिखावत के मेहनत का फल आज रणवीर को मिल रहा है।हिंदी एल्बम से पहले वो

कुमार नीरज की बॉलीवुड फ़िल्म गैंग्स ऑफ बिहार और नफ़ीसा भी साइन कर चुके हैं,इन दोनों हिंदी फ़िल्म में वो एक अहम किरदार निभा रहे हैं. बारिश की बूंदे कुमार नीरज की प्रोडक्सन हाउस कुमार नीरज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है । सॉन्ग की पूरी शूटिंग नागपुर के खूबसूरत लोकेशन पे शूट किया गया है।

बारिश की बूंदे में म्यूसिक दिया है अनुपमा ने और सॉन्ग को गाया है अस्तिव कुमार ने ।आपको बता दे जब रणवीर शेखावत 3/4 साल के थे, तभी अचानक उनकी मां नीतू सेखवत ने उन्हें एक्टिंग और डांस करते देखाथा। नीतू को यह समझने में ज्यादा देर नहीं लगी कि राजपूत परिवार सदियों से उनके जुनून और होश के बल पर है ।

दिलों में राज किया है।  अब उनके घर एक ऐसा बच्चा आया है जो अपनी एक्टिंग और सिंगिंग स्किल से सभी के दिलों में राज करेगा.रणवीर ने अपनी टैलेंट से पूरे नागपुर का नाम रोशन कर दिया है ।

  

आज रणवीर के घर बधाई देने लोग पहुच रहे है।रणवीर के आने वाले हिंदी प्रोजेक्ट भी जल्दी सुरु होने वाले है।।नीतू सेखवात ने नागपुर में ही एक एक्टिंग स्कूल  खोल रही है जिसका नाम रखा है “करनी किरण”जिसमे वो नागपुर के बच्चो को एक्टिंग सीखने का मंच देंगी। ।