Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से राइजिंग स्टार विनोद यादव को मिली फिल्म की सौगात

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से राइजिंग स्टार विनोद यादव को मिली फिल्म की सौगात

Aug 4, 2022

भोजपुरी इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार विनोद यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कम समय में ही विनोद ने भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जहां विनोद यादव ने अपनी पहली ही भोजपुरी फिल्म ‘गुंडा’ में अपने बेहतरीन अभिनय से सबको चौंका दिया था, वही हाल ही में उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से एक फिल्म का ऑफर भी मिला गया है। जीहां आपने सही सुना अब अभिनेता विनोद यादव वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी फिल्म में नजर आने वाले है। उनके साथ भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत ही मांजी हुई कलाकार देंगी। इस फिल्म को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले बनाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगस्त के लास्ट वीक से शुरू होगी। जिसमें भोजपुरी के दिग्गज कलाकार विनोद के साथ नजर आएंगे।

गौरतलब है अन्नी फिल्म्स के बैनर तले बनी विनोद यादव की दो फिल्में कर्मपुत्र, बल और बलिदान के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने खरीदें है। जिसमें विनोद का अभिनय वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार को इतना पसंद आया कि उन्होंने अभिनेता को फिल्म का ऑफर दे दिया है इन्होंने तुरंत ही हां भी कर दी है। फिल्म की कहानी पर काम किया जा रहा है। जल्द ही फिल्म का नाम और अन्य कलाकारों की घोषणा की जाएगी।

आपको बता दें कि विनोद यादव की कर्मपुत्र का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया है, वही बल और बलिदान को आनंद डी गहतराज ने डायरेक्ट की है। इन दोनों ही फिल्मों का फर्स्ट लुक और ट्रेलर जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर छोड़ा जाएगा।  गहतराज के निर्देशन में बनी फिल्म का नाम ‘बल और बलिदान’ है, जो कि देशभक्ति से भारपूर फिल्म है, वहीं इकबाल बख्स की ‘कर्मपुत्र’ ऐक्शन और रोमांस के जबरदस्त डोज के साथ दर्शकों को देखने को मिलेगी। वहीं, विनोद यादव सितंबर महीने से पांच और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करने जा रहे हैं। इसके अलावा एक बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज करने जा रहे हैं।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से राइजिंग स्टार विनोद यादव को मिली फिल्म की सौगात

गुंजन सिंह का जबरा फैन छाती पर गोदवाया गुंजन सिंह के फेस का टैटू, झारखंड से पटना आया मिलने

गुंजन सिंह का जबरा फैन छाती पर गोदवाया गुंजन सिंह के फेस का टैटू, झारखंड से पटना आया मिलने

Jul 31, 2022

भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह अपने बेहतरीन गानों और फिल्मों के जरिये करोड़ों दिलों पर बादशाहत कायम किये हुए हैं. उनके गाये हुए गाने करोड़ों व्यूज पार मिलियन क्लब में शामिल होते हैं. उनका गाया हुआ जो गाना श्रोताओं के बीच आता है तो वह बहुत पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं उनके फैंस की लिस्ट की बहुत लंबी है, जो उनके लिए कुछ कर गुजरने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. ऐसे में गुंजन सिंह का एक जबरा फैन अपने सीना पर टैटू गोदवाया  लिया है. जिसका फोटो और वीडियो सामने आया है. यह जबरा फैन गुंजन सिंह से मिलने पटना आया था. जिसका गुंजन सिंह ने तहेदिल से स्वागत किया. गुंजन से मिलते ही वह फैन भावुक होकर फूट फूटकर रोने लगा.

गुंजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम सोशल प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें कैप्शन में लिखा है कि “ऐगो हमार बिग फैन सोनू तिवारी झारखण्ड से आज पटना मिलने आये, जो सीने पे मेरा पूरा फोटो का टैटू बना रखें है. उसके दिल में मेरे प्रति प्यार देखकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई. और मै उसका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ. मै उसे समझाया भी कि टैटू बनवाने से इंफेक्शन भी होता है. लेकिन वो बोला कि भईया आप मेरे दिल में बसतें हैं. Love you babu…”

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर से मिलने के बाद वो उन्हें पकड़कर रोने लगता है और गुंजन उसे खाना पानी सबकुछ देते हैं. ये पल एकदम भावुक कर देने वाला होता है. गुंजन उसकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. उसकी तकलीफ को भी सुनते हैं और उसकी समस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन देते हैं.

गौरतलब है कि इन दिनों सावन के पावन महीना में बारिश की फुहारों के बीच शिव भक्तों और काँवरिया के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन बोलबम गाने लेकर आये हैं, जिसे खूब पसंद किया है. बीच-बीच में गुंजन सिंह समाज में जागरूकता लाने के लिए सामाजिक गाने भी लेकर आते रहते हैं. इस बीच गुंजन सिंह का सामाजिक गाना कलयुग के श्रवण कुमार वेव म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया गया है.

https://www.instagram.com/tv/CglugQrJOty/

 

गुंजन सिंह का जबरा फैन छाती पर गोदवाया गुंजन सिंह के फेस का टैटू, झारखंड से पटना आया मिलने

Yash Mehta Is Ready To Enter In To Bollywood With The Film MATCH OF LIFE

Yash Mehta Is Ready To Enter In To Bollywood With The Film  MATCH OF LIFE

Jul 28, 2022

PRODUCER VISHAL MEHTA’S MOVIE  ” MATCH OF LIFE ” IS BEING RELEASED IN THEATERS ALL INDIA ON

AUGUST 5th 2022. Producer Vishal Mehta’s Hindi film “Match of Life” is all set to hit the theaters on August 5th, marking the entry of a new hero Yash Mehta in Bollywood.

Yash Mehta’s look, his performance is looking tremendous in the trailer of the film. Made under the banner of Yashika Motion Pictures, “Match of Life” is being released all India by Screenshot Media & Entertainment Group.

It is noteworthy that Yash Mehta has done an acting course of 3 years from Marwa Acting School, Noida and he has also done a lot of theater. He is going to debut with this film. Yash Mehta says that if a common man is born with the face of a celebrity, then what happens to him, this is the story of this film.

The film has been shot at many delightful locations including Mathura, Noida, Ghaziabad, Lucknow, Mumbai, Rishikesh, Delhi. On the sets, I was called by the name of my character Arjun, not Yash.

Famous actress of South Industry Stefy Patel is the heroine of Yash Mehta in this movie. His working experience with Stefy was very good. There was a better bonding with all the actors in 40 days of shooting.

The film has beautiful songs from four different genres and Yash Mehta’s favorite song is Yaariyan.

Yash Mehta insists on making his scenes realistic. He explains, “In one scene of the movie, it is shown that the director exploits Amit Mishra, when I try to tell the truth about that director to Amit, he gets angry and slaps me in anger. I wanted this sequence to be real, so I told Amit to slap me hard so that it doesn’t look fake.”

Talking about his future plans, Yash Mehta said, “As of now, we are all very excited about the release of Match of Life. At the end of the film, we have also kept the possibility of its part 2. Also I am going to appear in many upcoming music videos.

Yash Mehta considers Akshay Kumar as his favorite star because he does all his action himself. Yash Mehta wants to do a romantic action film that has tremendous fight sequences.

The film’s producer Vishal Mehta hails from Ghaziabad and Match of Life is his first film as a producer.

He told that after seeing the lookalike of Virat Kohli, the idea of ​​the story of this film came in his mind. The lead role in the film is played by Yash Mehta who has worked hard on his looks and performance. We shot for 10 days in Mathura. To make the film even better, another producer Kapil Puri was added. When the budget of the film increased, the cast also increased. It is a family cinema which has a perfect blend of romance, comedy, action and music. Director Aman Sagar has made this film with great effort.

Vishal Mehta further told that Yash is looking very good on screen. He has done wonders in the action sequence. He has come into the industry after taking training in acting. The film has a party song, an emotional song, a song shot in Rishikesh and a title song sung by Shabab Sabri.

Vishal Mehta says that Amit’s character is a loser while Yash Mehta saves him everywhere. Thought a lot about the title, then the idea of ​​Match of Life came and I am fortunate to have got this title. We will also make Match of Life 2 under Yashika Motion Pictures.”

The character of a producer is also shown in the film which is played by Vishal Mehta, thus he has also acted. Vishal Mehta told that ISRAR AHMED has also contributed a lot from the casting to the release of the film. We have made very good cinema in a controlled budget, whose story will win the hearts of the audience. After the theatrical release, we will release it on a good OTT platform as well.

Yash Mehta is the hero in this film, apart from him Amit Mishra, Rajpal Yadav, Stefy Patel, Ghazala Parveen, Supriya Karnik, Sudha Chandran, Anil Dhawan, Zakir Hussain, Akhilendra Mishra, Hemant Pandey, Vrajesh Hirje, Arun Bali and Pankaj Berry are there in the movie.

Most Talented Actor Yash Mehta believes that in reality life is also a match, an attempt has been made to depict the same thing in this film Match of Life. We all hope that the audience will like this film and my character. The story, screenplay and dialogues of the film are written by producer Vishal Mehta himself.

The melodious music is composed by RAVI CHOPRA. Lyrics penned by Shweta Baheti Tayal.

Yash Mehta Is Ready To Enter In To Bollywood With The Film  MATCH OF LIFE

Raja Guru’s breathtaking performances have made a mark in Bollywood Industry

Raja Guru’s breathtaking performances have made a mark in Bollywood Industry

Jul 26, 2022

Raja Guru, a versatile actor from Sagar (M.P.). He has given stellar performances both in positive and negative roles. Raja Guru started his career through theatre. He has done 300 live shows portraying the Mughal Emperor “Shahjahan” in the acclaimed international play “Mohabbat The Taj”.

His performance stole the audience’s hearts in the musical television show “Aakhiyon ke jharokhon se” for the Mahua channel. The television series was inspired by Mr Amitabh Bachchan’s feature film “Abhimaan”.

Raja Guru has proved his mettle as an actor in the television show “Dil Aashna Hai” for DD National.

Raja Guru played the main protagonist in the regional language film “Aulaad”, and his performance got immensely praised.

In the year 2018, Raja Guru gave an outstanding performance (in a negative role) in the Hindi Feature Film “Dhappa”, and his performance was appreciated both by the audience and the critics.

Raja Guru played the main protagonist in the short film “The Long Drive”, and the short film was awarded the most prestigious Dada Saheb Phalke award.

Raja Guru portrayed the villain role in the regional language film “Aan Baan Shaan” the shooting was in the birthplace of Shri Ram God.

Last year, Raja Guru’s performance as Suraj in the television serial “Kiske Ruka hai savera” for DD national was widely applauded by the audience.

The upcoming projects of Raja Guru are the web series “A K 47”, “The Mirage”, and two Hindi feature films “, Tum Takk” and “Kalika”. Very soon audience would get to see more fantastic and breathtaking performances of Raja Guru.

Raja Guru’s breathtaking performances have made a mark in Bollywood Industry

Abhansh Kumar power packed performances won many hearts

Abhansh Kumar power packed performances won many hearts

Jul 25, 2022

There are actors who impress with their looks, performance, dance skills, and more and then there are actors who have won the coveted National Awards. These actors are like molds, they adapt into any character and bring life to complicated roles with one purpose, to entertain their audiences. The common factor between all these names is not only their acting skills but how handsome these actors are!. Abhansh has very powerful voice and fantastic personality which attracts people towards him.

The versatile actor Abhansh Kumar won many of hearts through his power packed performance in Rajnandni, Dil Mera Chahe Music video,

E-Mere khudaya, music Ishq Saja, Webseries Rat Baki Bat Baki, Kab Hogi Suhagrat, Raid, Nagar Vadhu, Special Officer, Such The Horror, Teri Fitrat, Pick Pocke, Mariya Journey of Love and some of others films which is released in theatre and  OTT platforms like Amazon, Hungama, Vodafone, Airtel Extreme ams MX Player.

Handsome actors Abhansh Kumar have consistently proved their mettle with each film and we cannot wait to see more of them!

Rashtriya Ratan Samman Award, Wow Awards for Best Actor, Rajiv Gandhi International award for aahinsa film, Dada Saheb Phalke Film Yatra                       Award2019, Maharashtra Ratan Award, Mumbai, Humain Achiever Award for rising star, Press Media Award for best actor Aahinsa film, HFF award for talented Actor 2020,  International Active media award Nepal 2017, Mahanagar Mail Global Achiever Award Delhi July 2017, Bollywood Legend Award 2019, Bollywood Iconic Awards2020,  Bollywood Dada Saheb Falke Legend Award and Mumbai global awards.

 

Abhansh Kumar power packed performances won many hearts

रंजीत सिंह और अमित श्रॉफ के साथ ‘मिशन चाइना’ पर निकले कुंदन भारद्वाज

रंजीत सिंह और अमित श्रॉफ के साथ ‘मिशन चाइना’ पर निकले कुंदन भारद्वाज

Jul 20, 2022

रंजीत सिंह फिल्म्स क्रिएसंश के बैनर तले फिल्म निर्माता रंजीत सिंह भोजपुरी फ़िल्म ‘मिशन चाइना’ बनने जा रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग नेपाल के पोखरा शहर में मुहूर्त कर शुरू कर दी गई है। फिल्म के निर्देशक अमित श्रॉफ है, जबकि इसका निर्माण निर्माता रंजीत सिंह कर रहे हैं। गीतकार अजित मंडल ‘मिशन चाइना’ से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।

फिल्म का नाम ही अपने आप में फिल्म की कहानी का वर्णन कर रहा है। ‘मिशन चाइना’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं हैंडसम हंक अभिनेता कुंदन भारद्वाज। जिहोंने भोजपुरी इंडस्ट्री में पदार्पण से पहले कई हिंदी धारावाहिकों में अपनी धाक बनाई है।

इनके अपोजिट फिल्म में भोजपुरी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस यामिनी सिंह नजर आने वाली हैं। अगर फ़िल्म की कहानी की बात की जाए तो ये भारत और चाईना के बीच की लड़ाई को दर्शाती है कि कैसे कुंदन भारत से चाईना के मिशन पर जाते हैं। इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को भोजपुरी फिल्म में बॉलीवुड लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा।

मुहूर्त के बाद निर्माता रंजीत सिंह ने कहा कि हम इस फिल्म को बॉलीवुड स्तर पर बनाने जा रहे हैं, जिससे लोगों की भोजपुरी के प्रति बनी हुई धारणा को तोड़ा जा सके हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अच्छे कॉन्सेप्ट फिल्में नहीं बनती है लेकिन ये फिल्म उनको एक अलग लेवल पर देखने को मिलेगी। मिशन चाइना में दर्शकों को एक्शन, रोमांस, और सस्पेंस का तगड़ा डोस देखने को मिलेगा।

निर्देशक अमित श्रॉफ ने कहा कि हम ये नहीं कहेंगे कि हमारी फिल्म ऐसी है वैसी है लेकिन इतना जरूर कहूँगा की जब फिल्म बन कर तैयार होगी तब दर्शक इसे सिनेमाघर में बार बार देखेंगे। क्योंकि इसकी कहानी बेहद ही जानदार है। जो दर्शकों को एक अलग लेवल का अनुभव देगी। फिल्म में कुंदन और यामिनी के बीच की केमेस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आएगी। इसके गाने भी बेहद ही कर्ण प्रिय हैं, जो दर्शकों की जुबान पर तुरंत ही चढ़ जाएंगे।

कुंदन भारद्वाज ने कहा कि फ़िल्म बड़े लेवल पर बन रही है और मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं। यामिनी सिंह के अपोजिट डेब्यू करना अपने आप में खास बात है, इनका नाम इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में लिया जाता हैं। फिल्म को लेकर थोड़ा नर्वस हूं, लेकिन मैं अपने काम के प्रति फोकस्ड हूं। उम्मीद है कि ऑडियंस का मुझे भरपूर प्यार मिलेगा।

रंजीत सिंह और अमित श्रॉफ के साथ ‘मिशन चाइना’ पर निकले कुंदन भारद्वाज

अरुण बख्शी हिन्दी फिल्म “48 कोस” में अभिनेता, गायक और संगीतकार के रूप में !

अरुण बख्शी हिन्दी फिल्म “48 कोस” में अभिनेता, गायक और संगीतकार के रूप में !

Jul 7, 2022

फ़िल्म के सांग व ट्रेलर लांच पर पंकज बेरी के साथ अरुण बख्शी रहे उपस्थित अरुण बख्शी न केवल एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि शानदार संगीतकार और गायक भी हैं। बॉलीवुड की ढेरों फिल्मों में उन्होंने हिट गाने दिए हैं। आसमान को धरती पर लाने वाला चाहिए जैसे गीतों से मशहूर अरुण बख्शी अब फ़िल्म 48 कोस में न सिर्फ बतौर ऎक्टर नजर आएंगे बल्कि संगीतकार और गायक के रूप में भी उन्होंने इस फ़िल्म के लिए काम किया।

लेखक, निर्माता, निर्देशक राजिंदर वर्मा ‘यशबाबू’ की यह हिंदी फिल्म 48 कोस 8 जुलाई को रिलीज हो रही है। मुंबई में यश बाबू की हिन्दी फिल्म “48 कोस” का एक गाना और ट्रेलर लांच किया गया तो यहां अरुण बख्शी, पंकज बेरी, राजेश बब्बर भी उपस्थित थे। फ़िल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और गाना अरुण बख्शी ने कम्पोज़ किया और गाया है, जिसमे उनकी अदाकारी भी देखने लायक है।

खास बात यह है कि अरुण बख्शी अपना हर एक गाना लता मंगेशकर जी के स्टूडियो में रिकॉर्ड करते हैं। जहां क्वालिटी भी मिलती है और दुआएं भी मिलती हैं। अरुण बख्शी की छोटी सी म्युज़िक टीम है, उनका म्युज़िक प्रोग्रामर दिनेश रहाते है जिन्होंने इस गाने में उनका साथ दिया है।

यश बाबू का कहना है कि हमारे साहित्य में ऐसे कई पात्र एवं चरित्र है जिन्हें शायद हमारी नौजवान पीढ़ी भूल गयी है। हमारे इतिहास के गर्भ में ऐसी कई कहानियां है जो आज भी अनकही हैं, प्रासंगिक हैं।

हिन्दी फीचर फिल्म ‘48 कोस’ द्वारा उनकी कोशिश कुरुक्षेत्र का नाम विश्व पटल पर ले जाने की है। राजिंदर वर्मा ने कहानी के संदर्भ में बताया कि बचपन से ही वह महाभारत से प्रभावित थे। 48 कोस के द्वारपाल यक्षों की कहानियां उनको बहुत आकर्षक लगती थी। इन्हीं कहानियों को वह आधुनिक रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना चाहते थे। कहानी को अपने स्वरूप में आने में डेढ़ साल लगा।

अरुण बख्शी का कहना है कि यह फीचर फिल्म दर्शकों के दिलों को छू लेगी और सोचने पर मजबूर कर देगी। इस फिल्म में नामी कलाकार पंकज बेरी, अनिल धवन, अरुण बक्शी, सोहित सोनी, अनिल वर्मा, जागृति ठाकुर, नलिनी खत्री, योगिता पॉल के अलावा बाल कलाकार आरव वधवा, गर्वित खुराना, रीतिका राय, जय रल्हन ने विशेष रूप से काम किया है। यशबाबू एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘48 कोस’ सिनेमाघरों में 8 जुलाई को रिलीज हो रही है।

मुंबई प्रतिनिधी रमाकांत मुंडे

     

अरुण बख्शी हिन्दी फिल्म “48 कोस” में अभिनेता, गायक और संगीतकार के रूप में !

सात साल पहले ऐसे दिखते थे ‘हल्फा मचाइके गईल’ भोजपुरी एक्टर राघव नय्यर, अब रानी चटर्जी के साथ कर रहे रोमांस

सात साल पहले ऐसे दिखते थे ‘हल्फा मचाइके गईल’  भोजपुरी एक्टर राघव नय्यर, अब रानी चटर्जी के साथ कर रहे रोमांस

Jul 1, 2022

वर्ष 2018 में भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाले अभिनेता राघव नय्यर बैक तो बैक फिल्मों में काम कर रहे हैं. वे इस समय अपनी आगामी फिल्मों को लेकर पसीना बहा रहे हैं. इसके साथ ही राघव भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन यानी कि अभिनेत्री रानी चटर्जी को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं ये दोनों एक साथ कई बार कई जगह पर साथ साथ नजर आ चुके हैं. जिसको लेकर खबरों का बाजार गर्म रहता हैं. इस विषय पर उन्होंने पहले भी सफाई दी है. वही सात साल पहले राघव नय्यर कैसे दिखते थे, इसको लेकर उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. जिसके नीचे अपने मुम्बई आने के सफर के बारे में एक छोटा सा कैप्शन भी डाला है जिसमें वे लिखते हैं कि सात साल पहले की जूहु चौपाटी की ये तस्वीर है। जब मुंबई स्ट्रग्लिंग के लिए आया था और जूहु में PG में रहता था रोज़ सुभा चौपाटी जाना और मुंबई की हवा को महसूस करना, कोई डान्स प्रैक्टिस करता दिखता था तो कोई फ़ाइट प्रैक्टिस कोई दूर कोने में ऐक्टिंग की प्रैक्टिस करता हुआ तो कोई फ़ोटोशूट करता हुआ। बस ईनी सब के बीच मैं भी एक था जो मुंबई एक सपना लेके आया और आज कुछ सपने पूरे हो रहे है कुछ बाक़ी है। लेकिन एक चीज़ जो सीखने को मिली की बस अपने मक़सद पे चलते रहो और ईमानदार रहो। बाक़ी तो हम सब जानते है इसी का नाम जिंदगी है।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ को 2018 में रिलीज किया गया था. इसमें राघव की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में उनके साथ शिप्रा गौर नजर आई थीं. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. इसे सुनील शेट्टी, गोविंदा और अब्बास मस्तान ने लॉन्च किया था. इस मूवी के बाद उन्होंने ढेरों फिल्मों में काम किया और अब तो वो एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ किसी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं, हालांकि, वो रिलीज नहीं हुई है. इसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने उनके साथ अपनी खूब तस्वीरें भी शेयर की थी.

अगर राघव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनकी फिल्म  ‘लाडो’ रिलीज हुई थी. इसकी कहानी लड़की पर आधारित है, जिसमें भ्रूण हत्या के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में निधि झा थीं और यश कुमार ने स्पेशल अपीयरेंस दी है. इसके अलावा एक्टर ने हाल ही में ‘अतीत’ शूट की है, इसके निर्देशक अनिल नैनन हैं. इसमें उनके साथ रितेश पांडे  और अनारा गुप्ता  हैं. इसके साथ ही वो पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के साथ भी एक लव स्टोरी पर आधारित मूवी में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग लंदन में की जाएगी.

वाकई में दिल को छू लेने वाली बातें लिखी हैं राघव ने अपने पोस्ट में।

https://www.instagram.com/p/CfaZOiCp60X/

सात साल पहले राघव नय्यर  ऐसे दिखते थे ‘हल्फा मचाइके गईल’  भोजपुरी एक्टर, अब रानी चटर्जी के साथ कर रहे रोमांस

Laksh Dedha is playing a strong Negative Character in Hindutva

Laksh Dedha is playing a strong Negative Character in Hindutva

Jun 24, 2022

In the present time, people have become more sensitive and fanatical about religion, which is affecting the general public. In this situation, a film is coming soon on the silver screen which will tell the main meaning of religion so that it ends the conflict on the guise of religion. Hindi feature film Hindutva is made on such an issue which will awaken the humanity within human beings. Laksh Dedha is playing the role of Kashmiri Muslim youth in this film.

Laksh, who cherished the dreams of the Bollywood in his mind since childhood, started molding himself according to the Bollywood. His hard work paid off and at the age of nineteen he became India’s youngest Mr. India. In Philippines also Laksh won the award in modeling.

He started his career with modeling. For this he participated in a competition in Delhi where he gained a lot of experience.

Karan Razdan’s ‘Hindutva’ is Laksh’s debut film. Delhi Boy Laksh is debuting in Bollywood with a negative role but he is very positive with his career. To further enhance his role, he should know Kashmiri culture and language. The director of the film was looking for a boy who is intelligent and has the understanding to play the role. After finding Laksh, his search was completed.

A qawwali song has been picturized on Laksh in the film. It was filmed in Kalyan Sharif, Meerut. This is a culinary qawwali which will remain in the mind of the people for a long time.  There were some difficulties in the filming of this qawwali. Sitting in the same position for three to four hours at night in Kalyan Sharif’s atmosphere was difficult but Laksh was very excited about his passion for acting.

The entry of the lead actor in the film is quite strong which impresses Laksh a lot. Also, Laksh is very excited about his character.  He believes that the real foundation of religion is humanity and this film is bringing in this spirit.

– Gayatri Sahu

Laksh Dedha is playing a strong Negative Character in Hindutva

Vipin Kaushik Debuts In Bollywood With Love In Ukraine Romantic Action- Drama Movie

Vipin Kaushik Debuts In Bollywood With Love In Ukraine Romantic Action- Drama Movie

May 9, 2022

Vipin Kaushik tall handsome actor with dashing personality Enters Bollywood with his first Hindi Film Love In Ukraine Which is releasing shortly. The trailer was launched at Sea Princess Hotel Juhu. Many Bollywood and TV personlities came to shower their blessings to this young actor. Those who saw the trailer have praised his personality and artistic talent. The trailer is getting a very good response from the audience and film critics.

Kamal Entertainment Pvt Ltd has released the trailer of “Love In Ukraine” on Zee Music YouTube Channel, Which is unveiled by Producer and Director Dheeraj Kumar, Producer K.C. Bokadia, Actor Surendra Pal, Producer Pawan Kaushik and Babita Kaushik in presence of lead actor Vipin Kaushik, a very talented Comedian Soma Rathore, Salim Zaidi, Nyra Banerjee, Manju Bharti and Mukesh J  Bharti. The trailer hit the internet and it seems extremely promising. Romantic action-drama Love in Ukraine is the last film which was shot in Ukraine before the War, featuring ten Ukrainian artists including lead actress Lizabeta. It has all the fun, Love, Action, Drama and Comedy factors which keeps entertaining the audience. The film was written and directed by Nitin Kumar Gupta in association with Vishal Sharma. Starring Vipin Kaushik with Lizabeta, N.K.G., Mikhael Striga, Lolita Zhuravlova, Roman Batrin, Ruslan Seferov, Oles Dmitrenco, Irma Balan, Konstantin Shiryaev, Vladimir Didenco and Sergey Pschenichniy. S.

The trailer begins with Indian Student Vipin Kaushik who falls in love with a Russian girl who has been promised to be married to a Mafia family, little do they know that their innocent one-night stand will escalate into an epic chase of violence, mayhem and retribution. The trailer shows beautiful locations of Ukraine and people and culture, the city and the villages. In totality, the trailer appears to be a Romcom action entertainer with a pinch of comedy added to it. The film will be released by Vivek Film Production House. The movie will hit the theatre on 27th May 2022.

Vipin Kaushik Debuts In Bollywood With Love In Ukraine Romantic Action- Drama Movie