Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Actor VINOD YADAV’s Movie KARAM PUTRA First Look Released

Actor VINOD YADAV’s Movie  KARAM PUTRA First Look Released

Mar 15, 2021

अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फ़िल्म ‘कर्म पुत्र’ का हुआ फ़र्स्ट लुक जारी

गुंडा फिल्म अभिनेता विनोद यादव ने हाल ही में अपनी नई भोजपुरी फिल्म कर्म पुत्र का टीजर और फास्ट लुक अपने जन्मदिन पर रिलीज किया है। इस फ़िल्म में विनोद का लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है और फिल्म की स्टोरी भी काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है अभी तो फ़िल्म का सिर्फ फर्स्ट लुक ही सामने आया है, जिसमें विनोद ने अपनी अभिनय का जौहर दिखा दिया है।

फिल्म में विनोद के अपोजिट माही खान नजर आ रही है, जो कि फिल्म के टीजर में कहीं पर भी नजर नहीं आए लेकिन कहा ये जा रहा है कि फ़िल्म में माही का किरदार काफी जबरदस्त होने वाला है।

माही ने कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया है। वे इस समय काफी व्यस्त नजर आ रही है। इस टीज़र लांच पर फ़िल्म से जुड़े सभी सदस्य नजर आए। इस फिल्म का निर्माण अन्नी फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।

 

फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श है, जो कि पहले भी विनोद के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने विनोद को गुंडा फिल्म में बतौर अभिनेता डायरेक्ट किया था। फ़िल्म के निर्माता वी कुमार एवं सह निर्माता साक्षी विनोद यादव हैं। फ़िल्म का लेखन विकाश विश्वकर्मा, छायांकन संतोष सिंह, नृत्य निर्देशन रिक्की गुप्ता, एक्शन जावेद आर. शेख, संकलन मोहम्मद अख्तर, प्रोडक्शन मैनेजर आलोकप्रि गुप्ता हैं।

TV actor Paras Madaan and Soumita Das who heads a production house got engaged on March 7th in a lavish ceremony in Siliguri

TV actor Paras Madaan  and Soumita Das who heads a production house got engaged on March 7th in a lavish ceremony in Siliguri

Mar 14, 2021

The couple hosted the ceremony at Mayfair Tea Resort in Siliguri. Surrounded by friends and family, the ceremony was a dazzling affair.According to Source, The celebrations commenced with the afternoon Ashirwad where the dress code was ‘Indian Bengali Traditional dhoti kurta & Benarasi Saree’. The Roka started at 8 pm and Paras & Soumita made a grand entry.

Paras says, “Since the roka is the first official ceremony in the wedding ethos, it was hard to select the right outfits as we did not want to go overboard and yet, look stunning at the same time. From the very beginning, we were both sure that we wanted something classy and an indo western fusion concept. We wanted to meander away from the regular colour palette. So, we did an extensive search and finally selected our outfits.” they both wore coordinated outfit,Paras is seen in a waist-length deep blue bandhgala kurta with golden embellishments, matched with stark-white pants and beige shoes designed  by Snehazz studio Neha Bansal & Soumita looked elegant in a peach and cream off-shoulder gown with shimmer embroidery by Roopvatika Raj Arora. The look was completed with a diamond necklace, matching bracelet, and earrings by Gangor Jewellers, make up done by 12x7salons Sangita Agarwal & the whole event managed by Purple Ideas Wedding Planner by Aman Gupta.

Paras was quoted by TOI as saying, “Seeing Soumita walking towards me decked up like a princess was a surreal experience. I felt like I was in a different world altogether. Of course, there were so many emotions going through us – love, anxiety, stress, overwhelming joy and happiness – because it was a life-changing moment and such a blissful feeling.”

The actor said that he cannot forget the look on their faces when they exchanged glances for the first time on their special day. He added that Soumita’s charming smile and glittering eyes won his heart over a million times.

   

Soumita shared two stunning pictures with her fiance Paras along with the caption, “The beginning of forever.”

We wish Paras and Soumita all the very best and hearty congratulations for the new journey.

Vinod Yadav Becomes Karm Putra After Gunda

Vinod Yadav Becomes Karm Putra After Gunda

Mar 10, 2021

गुंडा के बाद कर्म पुत्र बने विनोद यादव

अन्नी फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी फ़िल्म कर्म पुत्र का भव्य मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म में गुंडा फेम अभिनेता विनोद यादव मुख्य भूमिका में है। कर्म पुत्र की शूटिंग मुम्बई में की जा रही है। इस फ़िल्म में विनोद यादव के अपोजिट अभिनेत्री माही खान नजर आएंगी। फ़िल्म का निर्देशन निर्देशक इकबाल बख्श करेंगे। फ़िल्म का निर्माण करीब एक करोड़ की लागत से किया जा रहा है। फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। फ़िल्म में दर्शकों को एक्शन और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा। फ़िल्म में विनोद के साथ दो दो हाथ आजमाते खलनायक दीपक भटिया नजर आएंगे। फ़िल्म की कहानी का ज्यादा खुलासा तो नहीं किया गया है परंतु टाइटल से इतना पसंद चलता है कि फ़िल्म में विनोद अपने भाग्य को आजमाते दिखाई देने वाले हैं।

अभिनेता विनोद यादव ने कहा कि इस फ़िल्म में मेरा किरदार पहले की अपेक्षा काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि पूरी फिल्म कर्म शब्द के इर्दगिर्द घुमती है। फ़िल्म में आपको कई रोमांचक दृश्य देखने को मिलेंगे। मैं कहानी के बारे ज्यादा नहीं बता सकता हूँ पर इतना कह सकता हूं कि हमारी फ़िल्म आम भोजपुरी फिल्मों से हटके होगी।

फ़िल्म के निर्देशक इकबाल बख्श ने बताया कि मैंने विनोद के साथ पहले भी काम किया है ये बहुत ही उन्दा कलाकार हैं। इनके साथ सेट पर बहुत मजा आता है क्योंकि ये बड़े ही हसमुख इंसान हैं जो कि सेट पर सबके साथ घुल मिलाकर रहते हैं।

फ़िल्म में विनोद का किरदार काफी स्ट्रॉग है। जो दर्शकों के दिल में घर कर जाएगा। फ़िल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

Pawan Singh Emotional To Remember First Wife Neelam Singh Celebrated Death Anniversary On The Sets Of The Film

Pawan Singh  Emotional To Remember First Wife Neelam Singh  Celebrated Death Anniversary On The Sets Of The Film

Mar 10, 2021

पहली पत्नी नीलम सिंह को याद कर भावुक हुए पवन सिंह, मनाया फ़िल्म के सेट पर पुण्यतिथि

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह 8 मार्च को बेहद भावुक नज़र आये, क्योंकि इसी दिन साल 2015 में उनकी पत्नी नीलम सिंह का देहांत हुआ था। यही वजह है कि पवन सिंह अपनी पहली पत्नी की पुण्यतिथि के मौके पर इतने भावुक हो गए कि उनको याद करते हुए एक बेहद मार्मिक पोस्ट अपने फेसबुक पेज से लिखा। पवन ने लिखा – “मेरे जीवन कि सबसे बड़ी छति… भगवान हर इंसान के जीवन मे हर खुशी नहीं देते हैं. पर आप मेरे जीवन मे थीं हैं और आजीवन रहेंगी. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों मे जगह दें.”

इतना ही नहीं, पवन सिंह ने स्मृतिशेष नीलम सिंह की पुण्यतिथि यूपी के प्रतापगढ़ में फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ के सेट पर मनाई, जहां फ़िल्म के एनआरआई निर्माता राम शर्मा, अभिनेत्री अंजना सिंह समेत तमाम कलाकारों ने उनकी पत्नी नीलम सिंह को नम आंखों से पुष्पांजलि दी और बड़ी संख्या में महिलाओं ने कैंडल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले पवन सिंह पत्नी नीलम सिंह की तस्वीर को लेकर मंच पर आए थे, जहां उन्होंने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके बाद उन्होंने इस मौके पर जरूरतमंद स्थानीय महिलाओं के बीच साड़ियां, चूड़ियां और पैसे भी वितरित कर नीलम सिंह की रूह को सुकून मिले, इसकी कामना की।

आपको बता दें कि पवन सिंह की शादी नीलम सिंह से साल 2014 में हुई थी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, जिस वजह से उनकी पत्नी का निधन 2015 में 8 मार्च को हो गया था। उस वक़्त पवन सिंह को गहरा आघात लगा था, जिससे उबरने में उन्हें लंबा वक्त लग गया। फिर उन्होंने दूसरी शादी साल 2018 में की, लेकिन आज भी वे अपनी पत्नी को भूल नहीं पाए हैं और हर साल उनकी पुण्यतिथि को मनाते हैं।

इस बार वे राम शर्मा की फ़िल्म की शूटिंग प्रतापगढ़ में कर रहे हैं, जहां उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर नीलम सिंह को याद कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की और जरूरतमंद महिलाओं की मदद की।

Actor Surjeet Singh Rathore Making His Bollywood Debut Through – Dabangai

Actor Surjeet Singh Rathore Making His Bollywood Debut Through – Dabangai

Feb 28, 2021

Every year Bollywood is deluged by talented new actors. But 2020 was an unusual year and many actors’ dream of their much-awaited Bollywood debuts remained unfulfilled. Now, with things slowly getting back on track and films slated for release on the big screen, many young, up-and-coming talents are set to be introduced in the Tinseltown. Here is Actor Surjeet Singh Rathore making his Bollywood debut through romantic action thriller Dabangai – A different Musical Love story written & directed by Sajan Agarwal. The film based on the story of Rajasthani True Love incident. Actor Azaz Khan & Pallavi Singh playing lead character opposite Surjeet Singh Rathore.

Surjeet Singh Rathore said, ” I’m happy to announce my debut movie Dabangai – A different Music Love Story. we are going on shooting floor at the end of this month. I would like to thanks Sajan Agarwal ji for giving me break and thanks to Azaz Khan for his Support”.

     

Dabangai Produced by Gyanchand Devpati under the Banner of SSR films. Music by Keshav Kumar & Chhotu Singh Rawana Badrul Islam. others actor are featuring Javed Haider, Rajkumar Kanojia & Rajesh Desai. The film will release on MX player.

Pawan Singh completed shooting of the film Mera Bharat Mahan in the same schedule in Jaunpur and Lucknow

Pawan Singh completed shooting of the film Mera Bharat Mahan in the same schedule in Jaunpur and Lucknow

Feb 26, 2021

पवन सिंह ने एक ही शेड्यूल में पूरी की फ़िल्म “मेरा भारत महान “की शूटिंग जौनपुर और लखनऊ में

भोजपुरी फिल्मों के गायकी के सिरमौर पावर स्टार पवन सिंह ने मेगाबजट की बनने वाली देशभक्ति फ़िल्म ”मेरा भारत महान” की शूटिंग विगत एक महीनों से उत्तर प्रदेश के जौनपुर और लखनऊ के विभिन्न लोकेशनो कर रहे थे। पूरे एक महीने तक सफलता पूर्वक उन्होंने अपनी इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग पहली शेड्यूल में ही कम्प्लीट कर लिया है। वी प्रांजल फिल्म्स क्रियेशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता सत्यजीत राय औऱ बिपुल राय हैं। जबकि फ़िल्म के निर्देशक और डीओपी देवन्द्र तिवारी है। इस फ़िल्म के संगीतकार आदित्य देव, छोटे बाबा बसही हैं। नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ रॉकी राजेश, कला राम बाबू ठाकुर का है। प्रोजेक्ट हेड सुरेश चन्द्र अग्रहरि, लाईन प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रहरि, ईपी मिथुन मधुकर, मनोज विश्वकर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर आशीष यादव, सनी कुमार हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, सोनू निगम हैं। फ़िल्म कलाकार रवि किशन, पवन सिंह, नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, अवकाश यादव, संजीव सिद्धार्थ, कमल किशना, संतोष पहलवान, बीना पांडेय, ज्योति कलश, संजय वर्मा, लोटा तिवारी, धामा वर्मा, अवधेश उज्जैन मुखिया, अर्जुन यादव, सुधाकर मनी, बृजेश पांडेय, अभिनव, विक्की खटाना, अयान सिंह, रागिनी राय, सोना पांडेय, सृष्टि आदि हैं।

उल्लेखनीय यह है कि “मेरा भारत महान” फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मेगा बजट वाली फिल्म बनी है, जिसमें पवन सिंह के साथ रवि किशन भी दमदार रोल में नज़र आयेंगे। लंबे समय के बाद भोजपुरी दो बड़े सुपर स्टार एक साथ रुपहले पर्दे पर स्क्रिन शेयर करते नजर आना और दिलचस्प होगा।

गौरतलब है कि भोजपुरी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले पावर स्टार पवन सिंह का जादू इन दिनों लगातर देखने को मिल रहा है। हाल में ही उनका होली एलबम रिलीज किया था जो यूट्यूब पर रिलीज हुई सारे गाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

वही इस फ़िल्म के निर्देशक देवेंद्र तिवारी कहते है कि मेरे लिए पवन सिंह काफी लकी हैं। उनके साथ निर्देशन की यह मेरी दूसरी फिल्म है। पहली फ़िल्म ”मैंने उनको सजन चुन लिया” किया था, जो भोजीवुड में एक नया मिसाल कायम की थी। अब बारी इस फ़िल्म की है तो यह फ़िल्म ऑल रेडी बड़ी मेगा बजट वाली फिल्म है। जिसे दर्शक और भी पसंद करेंगे। फ़िल्म में एक के बढ़कर एक गाने और दृश्य फ़िल्माये गये हैं, जो किसी बॉलीवुड से कम नही है। देश भक्ति से ओतप्रोत वाली इस फिल्म में पवन सिंह डबल शेड्स में दिखाई देंगे। वहीं रवि किशन अपने अभिनय से एक बार फिर से दर्शकों दिल जीतने वाले हैं। फ़िल्म में भोजपुरी के तीन खूबसूरत अभिनेत्री नवोदित गरिमा परिहार, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य भी चुनौतीपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगी। कुल मिलाकर फ़िल्म मेरा भारत महान पूरी तरह एंटरटेनमेंट बेस्ड फ़िल्म है।

इस फ़िल्म को लेकर पवन सिंह कहते हैं कि यह फ़िल्म मेरे दिल काफी करीब क्योकि इस फ़िल्म के कंटेंट और थीम काफी अलग है।

रवि किशन का मानना है यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शको पसंद आयेंगी। लीक से हटकर इस फ़िल्म का निर्माण बड़े लेवल से किया गया है।

Vinod Yadav’s Short Drive Pe Chal Song Released People Liked and It Is Trending on Social Media

Vinod Yadav’s Short Drive Pe Chal Song Released People Liked and It Is Trending on Social Media

Feb 25, 2021

विनोद यादव का ‘शार्ट ड्राइव पे चल’ रिलीज, लोगों ने किया पसंद

फिल्म गुंडा से चर्चित हुए अभिनेता विनोद यादव पर फिल्माया गाना ‘शार्ट ड्राइव पे चल’ रिलीज के साथ ही लोगों की पसंद बन गया है। इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में अभिनेता विनोद यादव, अभिनेत्री आरती श्री से शार्ट ड्राइव पर चलने की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में अभिनेत्री भी उनके साथ ड्राइव पर चलने के लिए तैयार हो जाती हैं।

गाने को विनोद एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ‘शार्ट ड्राइव पे चल’ बोल वाले इस गाने में अभिनेता विनोद का दर्शकों को एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा। गाने में विनोद पूरे रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

दर्शकों के गाने को पसंद किए जाने से उत्साहित विनोद ने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा, “इस गाने को बड़े ही मस्ती भरे अंदाज में बड़ी खूबसूरती के साथ बनाया गया। दर्शक इस गाने को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं।”

  

इस गाने को अनुज तिवारी ने संगीतबद्घ किया है और उन्होंने इसे खुद गाया भी है। दुर्गावरी ने इसे लिखा है, जबकि गाने का वीडियो निर्देशन एवं नृत्य निर्देशन निर्देशक एम क़े गुप्ता, जय (मनोज) ने किया है।

Actor Vinod Yadav helps needy people on their Wedding Anniversary

Actor Vinod Yadav helps needy people on their Wedding Anniversary

Feb 19, 2021

विनोद यादव ने शादी की सालगिरह पर जरूरतमंद लोगों की मदद

गुंड फ़िल्म अभिनेता विनोद यादव जल्द ही बॉलीवुड की वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। फिल्म गुंडा में उनके द्वारा निभाए गए बेहतरीन किरदार के बाद अब वे बॉलीवुड की वेब सीरीज में नजर आएगे। जिसमें वे एक खतरनाक किरदार निभाने वाले है। जो दर्शकों को एक बार फिर से मंत्र मुग्ध कर देगा। बतादें कि विनोद यादव यूपी के बरेली शहर के रहने वाले है। वे बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं।

इस समय विनोद यादव अपनी धर्मपत्नी साक्षी यादव और बेटे अन्नी यादव के साथ में अलीबाग में छुट्टियां मना रहे हैं। इसकी एक खास वजह भी है। विनोद यहां अपनी शादी की तीसरी सालगिरह भी यही मना रहे हैं, जिसके लिए वे अपने परिवार के साथ में अलीबाग आए हुए हैं।

इसके अलावा विनोद ने यह श्री विक्रम विनायक मंदिर में दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने गरीबों को खाने की सामग्री एवं कपड़े बांटे। विनोद समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के समय में भी कई जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। विनोद की शादी की सालगिरह पर तमाम उनके  चाहने वालों ने उन्हें बधाइयां दी हैं।

   

विनोद ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह के मौके पर अपने सभी चाहने वाले को दिल से धन्यवाद दिया है। साथ ही सभी को उनकी आने वाली वेब सीरीज के बारे में जल्द ही खुलासा करने की बात कही है।

 

Pawan Singh praised CM Yogi Adityanathji Maharaj Thanked

Pawan Singh praised CM Yogi Adityanathji Maharaj  Thanked

Feb 6, 2021

पवन सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ जी महाराज की प्रशंसा, दिया धन्यवाद

पवन सिंह कर रहे हैं जौनपुर में भारी सुरक्षा के बीच मेरा भारत महान की शूटिंग

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारी सुरक्षा के बीच मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” की शूटिंग कर रहे हैं। वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्रा. लि. प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “मेरा भारत महान” की शूटिंग जौनपुर में भारी सुरक्षा के साथ की जा रही है।

शूटिंग के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया में आया है, जिसमें पवन सिंह भारी सुरक्षा के साथ सेट पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पवन सिंह के साथ काफी तादाद में पुलिस फोर्स सुरक्षा देते हुए नजर आ रही है। आपको बता दें कि फिल्‍म मेरा भारत महान की शूटिंग के दौरान कुछ दिन पहले फिल्‍म की अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य पर कुछ उपद्रवी तत्‍वों ने पत्‍थरबाजी कर दिया था, जिसके बाद यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सभी कलाकारों के लिए विशेष सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।

मिल रही भारी सुरक्षा को लेकर पवन सिंह ने प्रशंसा करते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि माननीय योगी महाराज जी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ कि वे हम कलाकारों को इतनी ज्यादा सुरक्षा दे रहे हैं। उनकी तरफ से हमें स्नेह दुलार प्यार मिल रहा है। श्री योगी महाराज जी ने उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए कलाकारों एवं फ़िल्म की पूरी टीम को सुरक्षा देने का ठोस कदम उठाया है। पवन सिंह आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में बड़ी बड़ी फ़िल्मों की शूटिंग करेंगे।

  

उल्लेखनीय है कि सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह स्टारर फिल्म निर्माता सत्यजीत राय, बिपुल राय द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी संभाल रहे हैं।

Nikhil Dagar All Set To Release His New Single Aashiq Hoon Main In April

Nikhil Dagar All Set To Release His New Single Aashiq Hoon Main In April

Jan 28, 2021

Nikhil Dagar is all set to take the showbiz by storm with his new music single. The romantic ballad shot in the picturesque location and the music is sure to soothe everyone’s ears.

Nikhil is foraying it into showbiz with a music single which is penned and composed by him. From the flawless execution of action scenes to dancing as if there were no bones in his body to his wonderful acting, he has mastered everything and is now adding new ammunition. He is definitely sure to give all the superstars a run for their money with their dance moves.

The music single will be produced Anand Kumar Productions and will see the video platform YouTube making partnership. This single is supposed to showcase his creative calibre.

   

Due to his energetic and distinct dance style and crystal clear singing, Nikhil’s diverse talents will continue to be a treat for his fans.