Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

१२ दिसम्बर को थियेटर में आ रहे हैं “अपना अमिताभ”

जी हां ll चौंकिए मत हम सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बात नहीं कर रहे हैं l हम बात कर रहे फिल्म अपना अमिताभ के विषय में जो १२ दिसंबर को थिएटर में प्रदर्शित होने जा रही है l

क्लासिक एंटरटेनमेंट कृत हिन्दी सोशल ड्रामा फिल्म “अपना अमिताभ” आगामी १२ दिसम्बर, २०२५ से सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। लेखक एवं निर्देशक अजय आनंद*,  क्रिएटिव एवं फिल्म निर्माता विकास शर्मा की यह प्रेरक फिल्म गांवों और कस्बों के किशोरों के जीवन संघर्ष पर फोकस करती है। एक सफाईकर्मी का होनहार लड़का किस तरह अपने गाँव आस पड़ोस तथा स्थानीय लोगों के उलाहना और ताने विरोध को सीने से लगाए अपनी स्थिति सुदृढ़ करता है और एक दिन वही उनका आदर्श व प्रेरणास्रोत बन जाता है। *हिन्दी फिल्म”अपना अमिताभ”*की पाठकथा और संबाद  देखने सुनने लायक है। निर्माता *विकास शर्मा व राघवेन्द्र के०,*को- प्रोड्यूसर रमेश शर्मा, की यह फिल्म गांवों में व्याप्त जाति प्रथा और ऊॅंच नीच वाली कुव्यवस्था पर विरोध दर्ज करती है, एक ऐसे नये प्रगतिशील समाज की वकालत करती है जहां निचले पायदान पर क्रियाशील व्यक्ति का बेटा भी आपकी बराबरी में अपनी प्रतिभा निखार सके।

विजय नाम का एक लड़का इस फिल्म का नायक है और फिल्मों का शौकीन है। वह अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन है। उसकी दिनचर्या में अमिताभ बच्चन की फिल्मी स्टाइल शुमार होती जाती है। उठना बैठना, चलना फिरना सब अमिताभ शैली में होने लगता है। उसकी यही चपलता लोगों को खलती है और तरह तरह की बातें उसे सुनने को मिलती हैं। विजय इस उलाहना को हथियार बना लेता है। फिर जो होता है – अपना अमिताभ बतायेगा।

१२ दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं : विजय रावल, अंजलि मिश्रा, जय ठक्कर, हेमंत महाउर, मुकेश भट, बच्चन पचेरा, शरत सोनू, सुरुचि वर्मा, हनुमान गुदसा, जीतेन्द्र सिंह, अमित घोष, शिल्पी कुकराती, विनय अम्बष्ट, ज्योत सिंह और अनुपम श्याम।  एडिटर चैतन्य वी. तन्ना, सिनेमैटोग्राफर शम्भु शर्मा, बैकग्राउंड स्कोर भूपेश शर्मा और संगीत निर्देशन राजेश झा का है। अजय आनंद द्वारा लिखे गाने को स्वर दिया है शहीद माल्या ने l

१२ दिसम्बर को थियेटर में आ रहे हैं “अपना अमिताभ”

रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का नया भोजपुरी गीत ‘रोटी छोटी हो गया’ हुआ रिलीज वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पर

भोजपुरिया सिनेप्रेमियों की लाडली मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Most Popular Actress Mahi Srivastava) अपनी अदाओं का जलवा बिखेरकर सबके दिलों पर राज कर रही हैं। इसी बीच माही श्रीवास्तव फेमस सिंगर गोल्डी यादव (Famous Singer Goldi Yadav) के साथ मिलकर नया धमाकेदार भोजपुरी लोकगीत ‘रोटी छोटी हो गया‘ (New explosive Bhojpuri folk song ‘Roti Choti Ho Gaya’) लेकर आई हैं। इस गीत के जरिये एक बार फिर माही श्रीवास्तव धूम धड़ाके के साथ अपने फैंस एवं ऑडियंस का दिल जीत रही हैं। उनकी दिलकश अदाओं से सजा ये भोजपुरी लोकगीत ऑडियंस को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने को फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाकर सबका मन मोह रही हैं। इस गाने को देखकर तथा सुनकर श्रोताओं का मन खूब झूम रहा है। ये सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इन गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ग्रीन कलर साड़ी ब्लाउज पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं और अपने खूबसूरती व नजाकत से सभी पर बिजली गिरा रही हैं।

इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का पति रोटी छोटी होने पर बहुत नाराज हो गया है। इस वह अपने रूठे पति को अपनी कातिल अदाओं से मनाने का प्रयास कर रही हैं। वह प्यार से अपनी गलती मानते हुए कहती हैं कि..

‘चलनी से रोज आटा चालीले हम, काहे खिसियाईल बानी खालीं बलम, परथन डाली जब मोटी हो गया, राजा गलती से रोटी छोटी छोटी हो गया…’

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत (Worldwide Records presents) भोजपुरी लोकगीत ‘रोटी छोटी हो गया‘ के निर्माता रत्नाकर कुमार (Producer Ratnakar Kumar) हैं। इस गीत को भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। इस गाने में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अदायगी करके सबका दिल जीत लिया है। उनके साथ एक्टर जानू यादव ने  बेहतरीन केमिस्ट्री जमाया है। इस सांग को गीतकार  गौतम राय ने लिखा है। इस गाने को संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत से सजाया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है।

गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह लोकगीत पति-पत्नी के बीच रूठने मनाने की मजेदार केमिस्ट्री पर आधारित है। इस गाने की शूटिंग में हमने खूब इंज्वॉय किया था। इतना अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ। इस सांग को अपना भरपूर प्यार, आशीर्वाद देने के लिए सभी को दिल से थैंक्यू।’

रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का नया भोजपुरी गीत ‘रोटी छोटी हो गया ‘ हुआ रिलीज वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स पर

इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा ने CII बिग पिक्चर समिट में सिनेमा तक व्यापक और किफायती पहुंच का आह्वान किया

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के अध्यक्ष श्री अभय सिन्हा ने CII बिग पिक्चर समिट 2025 के दौरान पूरे भारत में किफायती और सुलभ सिनेमा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा आयोजित यह समिट 1 से 2 दिसंबर 2025 तक मुंबई के जुहू स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित हुआ। यह समिट अपने बारहवें संस्करण में “AI युग में क्रिएटिविटी और कॉमर्स को जोड़ना” थीम के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सरकार, मीडिया, टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट जगत के प्रमुख नेता शामिल हुए।

इस समिट में IMPPA का प्रतिनिधित्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुश्री सुषमा शिरोमणि, एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर व FMC के जनरल सेक्रेटरी श्री निशांत उज्ज्वल, श्री यूसुफ शेख और श्री मनीष जैन ने किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू ने समिट की अध्यक्षता की।

समिट का एक प्रमुख सत्र “Cinema Infrastructure: Building Screens and Modern Theatres for Equitable Entertainment in India” विषय पर केंद्रित रहा। सत्र को संबोधित करते हुए श्री अभय सिन्हा ने कहा कि आज मल्टीप्लेक्स में टिकट दरें 200 से 250 रुपये तक होने के कारण निम्न और मध्यम आय वर्ग के दर्शकों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं, जिससे थिएटर फुटफॉल और पूरी फिल्म इंडस्ट्री की ग्रोथ प्रभावित हो रही है।

उन्होंने थिएटर उद्योग पर लगने वाले TDS और GST जैसे करों की समीक्षा कर एग्ज़िबिशन सेक्टर को राहत देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि बस डिपो और रेलवे स्टेशनों पर 100 सीटों वाले मिनी सिनेमाघरों का निर्माण किया जाए, ताकि आम जनता के लिए फिल्म देखना अधिक सुलभ हो सके।

श्री सिन्हा ने ट्रकों पर आधारित 100 सीटों वाले मोबाइल थिएटर शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा, जो छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच बना सकें। उनके अनुसार, यह पहल देश में मनोरंजन के नए अवसर पैदा करेगी और क्षेत्रीय दर्शकों को सिनेमाई अनुभव से जोड़ेगी।

समिट के दौरान भारत में स्क्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने को लेकर कई नवाचारी विचार सामने आए और टेक्नोलॉजी-आधारित, समावेशी विकास के प्रति इंडस्ट्री की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

—शशिकांत सिंह (पत्रकार)

 

इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा ने CII बिग पिक्चर समिट में सिनेमा तक व्यापक और किफायती पहुंच का आह्वान किया

बिजनौर में हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल: दुआ फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों युवक युवतियों का सामुहिक विवाह

नजीबाबाद, बिजनौर: दुआ फाउंडेशन के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के बिजनौर नजीबाबाद मे सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों जोड़ों का सामुहिक विवाह हुआ. यहां मुख्य अतिथि के रूप में कई हस्तियाँ मौजूद रहीं. अग्रवाल फार्म हाऊस मे आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के लोगों का निकाह किया गया वहीँ हिन्दू समाज के जोड़ों के लिए वर माला अर्पण कार्यक्रम हुआ. दूल्हे दुल्हन को अतिथियों ने दुआ से नवाजा.

दुआ फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल्ला गुलजार, उपाध्यक्ष शमीम अहमद के मार्गदर्शन में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लड़के लड़कियों के सामूहिक विवाह कराए गए। संस्था ने विवाह का पूरा खर्च उठाया और सामूहिक भोज दिया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में हाजी यूसुफ कुरैशी, हाजी यूनुस कुरैशी, हाजी शमीम कुरैशी, अब्दुल्ला गुलजार, शमीम कुरैशी, हाजी नसीम अहमद, मो.असलम, इरफान, इमरान इकराम, अब्दुल सत्तार का विशेष सपोर्ट हासिल रहा।

दुआ फ़ाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस सामुहिक विवाह में विशेष बात यह नजर आई कि हर धर्म और समाज के लोगों ने इसका लाभ लिया. बेहतर समाज के निर्माण में इस तरह का कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

गौरतलब है कि दुआ फाउंडेशन ने केवल एक साल मे लोगों की भलाई के काफी कार्य करके अपना एक नाम और मुकाम स्थापित किया है. इस संस्था के सामाजिक क्षेत्र में बहुत से कार्य हैं. ये एनजीओ गरीबों की मदद करती है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की इलाज में मदद करती है. शिक्षा के क्षेत्र में भी गरीब और जरूरतमंद छात्रों की सहायता करती है. गरीब लड़की लड़के की शादी करवाने मे भी संस्था आगे रहती है. सैकड़ों लोगों का सामुहिक विवाह कराकर संस्था ने उन सभी लोगों, उनके परिवार वालों की दुआ ली है.

वहाँ मौजूद लोगों ने कहा कि ये एक उदाहरण देने वाला काम है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी. दुआ फ़ाउंडेशन और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद दी गई. दुआ के बर्थडे पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन इस बात को सिद्ध करता है कि पैसा होना अलग बात है दिल बड़ा होना अलग बात है.

यहां सैकड़ों लोगों की भव्य शादी हुई. जो अर्थिक रूप से कमजोर परिवार था उसने भी कभी सपना देखा होगा कि उसके बेटे बेटी की शादी का बड़ा फंक्शन हो. दुआ फ़ाउंडेशन ने उन सैकड़ों घरों में खुशी फैला दी. आजकल इतनी महंगाई के दौर में लोग बच्चों की शादी में कर्ज तक ले लेते हैं. सामुहिक विवाह का आयोजन करके लोगों की दुआएं लेने का काम किया दुआ फाउंडेशन ने. बच्चियों के परिवार वाले भी काफी खुश थे.

बिजनौर में हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल: दुआ फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों युवक  युवतियों का सामुहिक विवाह

रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना ‘मेहरी के नखरा’ ने 20 मिलियन व्यूज किया पार

भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Best Actress Mahi Srivastava) और पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव (Singer Goldi Yadav) की सुपरहिट जोड़ी ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है। जी हाँ! फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार (Filmmaker Ratnakar Kumar) द्वारा निर्मित एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की मनमोहक अदायगी से भरपूर और पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘मेहरी के नखरा’ (Viral Bhojpuri song ‘Mehri Ke Nakhra’) ऑडियंस के बीच वायरल हो गया है। ये गाना 20 मिलियन व्यूज (Crosses 20 million views on YouTube) यूट्यूब पर पार करके धमाल मचा रहा है। मिलियन क्लब में शामिल हुआ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में आया यह गाना हर बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल युटुब चैनल पर रिलीज किया गया है। खास कर महिला वर्ग इस सांग को बहुत ज्यादा पसंद कर रही हैं, क्योंकि महिलाओं के मिजाज का ये गाना बनाया गया है। इस गाने का गीत-संगीत सुनकर हर कोई झूम उठता है और बरबस ही लोग गुनगुनाने लगते हैं। अदाकारा माही श्रीवास्तव इस गाने में इंडियन लुक में सिल्वर कलर के डिजाईन किया गया लाल रंग का लंहगा चोली पहने लोगों पर बिजली गिरा रही हैं। साथ ही वह अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत रही हैं।

इस गाने में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव आलीशान बंग्लो के पास अपने सहेलियों के साथ  है। अपने हसबैंड पर अपना रौब दिखाते हुए कहती है कि…

‘पार्लर में बाल कटवावे के पड़ी, मेकअप सेकप करवावे के पड़ी, डालिके सेनुरवा ले अइला बलमुआ, त मेहरी के नखरा उठावे के पड़ी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना ‘मेहरी के नखरा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी करके कयामत ढा रही हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर के एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इस सांग को 20 मिलियन व्यूज पार करना मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात यह है। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। इस गाने को हिट करने के लिए के लिए मैं अपने फैंस एवं सभी शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘ये लोकगीत रत्नाकर कुमार सर ने बहुत ही प्यारा बनाया है। इस गाने को गाकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि ये सांग 20 मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। इसके लिए सभी श्रोताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’

रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना ‘मेहरी के नखरा’ ने 20 मिलियन व्यूज किया पार

“Manthan” A Solo Exhibition By U.S.–Based Artist Anisha Sanghani, Opened At Kamalnayan Bajaj Art Gallery

“Manthan: Let the Churn Begin Within You”, a solo exhibition by U.S.–based artist and educator Anisha Sanghani, opened at the Kamalnayan Bajaj Art Gallery, Nariman Point, Mumbai (December 1–6, 2025). The show reimagines the myth of Samudra Manthan as an urgent ecological warning, where oceanic beauty stands shoulder to shoulder with the devastation of consumer waste.

Sanghani’s mixed-media works capture this collision with striking clarity. In The New Manthan, a sea turtle threads its way through swirling mythic forms and towering heaps of plastic debris. In Wrath, an enraged goddess rises from the depths, expressing the fury of divine forces witnessing oceans defiled by human negligence.

Her rich, layered aesthetic draws viewers in before revealing the stark reality beneath. That reality informed her process: in a series of personal experiments, Sanghani submerged herself with her face sealed in plastic to experience, momentarily, the suffocation marine creatures endure. “I became their voice,” she says.

For Sanghani, art becomes a call to conscience. “Art cannot clean the oceans,” she notes, “but it can remind us of what they mean to us.” Manthan invites viewers to confront their own role in this crisis—and to begin their own internal churning toward awareness and responsibility.

The exhibition was inaugurated by Ms. Nidhi Choudhari, IAS, Director & Artist, National Gallery of Modern Art, along with Sameer Balvally and Shilpa Jain Balvally (Studio Osmosis), Ronak Sutaria (Respirer Living Sciences), Rishiraj Sethi (Aura Art), Dilip Ranade, and Prakash Bal Joshi.

Bollywood director Harshavardhan Kulkarni, Sony marketing strategist Parinda Singh, and music director Khamosh Shah were also present.

Photography by Ajay Natke and Sharon Dev Pimento.

 

“Manthan” A Solo Exhibition By U.S.–Based Artist Anisha Sanghani, Opened At Kamalnayan Bajaj Art Gallery

साल 2025 की सबसे ज़्यादा GRP वाली फ़िल्म से अभिनेत्री ज्योति मिश्रा ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड

किसी अभिनेत्री के लिए सबसे बड़ा अचीवमेंट खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ना है। जी हाँ! इन दिनों एक के बाद एक बेहतरीन फ़िल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए अभिनेत्री ज्योति मिश्रा (Actress Jyoti Mishra) दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता बटोर रही है। साल 2025 की शुरुआत में जाने माने डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी (Director Ishtiyaque Sheikh) निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ (Bhojpuri Film Dulhan Wahi Jo Dhan Laye) से लेकर इस साल के आखिरी पड़ाव पर ब्लाक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘काला सिंदूर’ (Bhojpuri Film Kala Sindoor) देकर उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। इस फिल्म की हाईएस्ट GRP लाकर सिनेतारिका ज्योति मिश्रा ने इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फ़िल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ की हाईएस्ट जीआरपी का रिकॉर्ड बनाने का अपना ही रिकॉर्ड फिल्म ‘काला सिंदूर’ की सबसे ज़्यादा Highest GRP लाकर तोड़ दिया है। फिल्म ‘काला सिंदूर’ में ज्योति मिश्रा का काम देख इंडस्ट्री के सभी लोगों ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की है, तो वहीं दर्शकों ने उस फ़िल्म को सबसे ज़्यादा प्यार देते हुए टेलीविज़न पर चलने वाली साल 2025 की सबसे बेहतरीन फ़िल्म बना दी है।

गौरतलब है कि ज्योति मिश्रा से एक ख़ास बातचीत में उन्होंने बताया कि साल 2025 उनके लिए बहुत अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि साल के आखिरी पड़ाव पर उन्होंने ‘चटोरी बहू 2’ और ‘पियरी’ जैसी खूबसूरत भोजपुरी फिल्म का शूट कम्पलीट किया है और आगे की तैयारी में उन्होंने बताया कि ‘एक रात की दुल्हन’ और ‘दुल्हन वही जो धन लाए 2’ की तैयारी में वो लगी हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग साल 2026 की शुरुआत में होनी है।

उल्लेखनीय है कि एक्ट्रेस ज्योति मिश्रा अब तक दर्जनों फ़िल्में कर चुकी हैं, जिसमें ‘दुल्हन वही जो धन लाए’, ‘काला सिंदूर’, ‘भौजी हमार देवी भईया भगवान’, ‘सास अनाड़ी बहू खिलाड़ी’, ‘चटोरी बहू’, ‘हर घर की यही कहानी’, ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’, ‘ऐसा पति मुझे दे भगवान’ आदि ये सब फ़िल्ममें हाईएस्ट जीआरपी वाली फ़िल्में हैं।

अभिनेत्री ज्योति मिश्रा का मुकाबला खुद से ही, तोड़ा खुद का रिकॉर्ड साल 2025 की सबसे ज़्यादा GRP वाली फ़िल्म से

Meet Roshni Bano : The Multi-Talented Force Behind And Beyond The Camera

In our recent chat with Roshni Bano, one thing stood out she’s definitely not the type to be boxed into just one role. Growing up in Delhi, Roshni has been immersed in theatre and stage performances since she was young, which sparked her love for acting and storytelling.

Her journey has already led her down various creative paths. She’s ventured into producing as a co-producer for Shukla: The Terror, fueled by her eagerness to grasp filmmaking from all perspectives. Roshni believes that to truly evolve as an artist, she needs to dive into acting, producing, modeling, and even writing.

Her production company, FAM PICTURES, is where she envisions bringing her future projects to life especially her own scripts, which she’s eager to start developing soon. Beyond films, she’s also contributed to Zindagi Mumbai, adding yet another layer to her diverse creative journey.

With her ambition, curiosity, and a thirst for knowledge, Roshni Bano is steadily carving out her niche in the industry whether it’s on stage, behind the camera, or through her writing.

 

Meet Roshni Bano : The Multi-Talented Force Behind And Beyond The Camera

Dr. Krishna Chouhan Successfully Organized The 7th Bollywood Legend Awards 2025

Musicians Dilip Sen, Sunil Pal, singers Ritu Pathak, KK Goswami, ACP Sanjay Patil, producers Anil Singh, Deepak Desai, Ramesh Goyal, Dr. Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media, and many others were honored

Mumbai. Dr. Krishna Chouhan has been organizing the grand Bollywood Legend Awards for the past seven years. Now, for the seventh year, the Bollywood Legend Awards 2025 were organized by the Dr. Krishna Chouhan Foundation on December 1, 2025. This year, the awards ceremony was bigger and better than ever. Those who have made significant contributions to Indian cinema and its progress were honored with this award. Many celebrities attended the ceremony.

Many dignitaries were honored, including ACP Sanjay Patil, Deepak Desai, producer Anil Singh, Dr. Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media, singer Ritu Pathak, musician Dilip Sen, Ramesh Goyal, and Mr. Sandeep Gopinath Mahamunkar. The guests lit the lamp. Bharti Chhabria and Nitin Anand anchored the event. The awardee received the best trophy, and the event was held in a grand manner.

Musician Dilip Sen praised Dr. Krishna Chouhan. It is noteworthy that Dr. Krishna Chauhan is not only a successful film director and social worker, but also a highly regarded award-winning organizer. He has been organizing the Bollywood Legend Awards, Bollywood Iconic Awards, Legend Dadasaheb Phalke Awards, and Mahatma Gandhi Ratna Awards under KCF for several years. The awards show was held at Mayor Hall, Andheri West, Mumbai. All the guests congratulated Dr. Krishna Chouhan for organizing this event. He has been organizing this event for the past seven years.

Dr. Krishna Chouhan presented awards to several personalities, including Anil Singh, ACP Sanjay Patil, Deepak Desai, Dilip Sen, Sunil Pal, singer Ritu Pathak, Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media, singers NK Naresh, Sagar Acharya, Vicky Nagar, Bharti Chhabria, Praveen Wadkar, Ankita Sinha, and Vaishnav Dev. Singers Naresh and Sagar Acharya sang songs.

Dancer-actress Shirin Farid gave a live performance and received an award. Gopal Dahyabhai Suthar, Kunal Sidhu (line producer), Faheem Islam (singer), Shantanu (producer), actress Kabina Maharjan, actor Akshar Bhardwaj, Nitin Anand (anchor), Jitendra Surti (singer), Sanjana Singh, Nisha Dubey, singer Jai, and actress Miss Radhika were also honored.

The Hindi music video “Mulakaatein” directed by Dr. Krishna Chouhan was also released on this occasion.  Producer-director Dr. Krishna Chauhan’s video song is written by Pappu Kumar and edited by Agastya Kumar. The song was released by Krishna Music.

Director Dr. Krishna Chouhan’s song “Jiski Baah Pakad Le Baba” was also released. This song, sung by D.C. Madana, was released by Krishna Music. Producer B.K. Pathak and music by Harish Milan, the song is written by D.C. Madana and directed by Pappu K. Shetty.

 

Dr. Krishna Chouhan Successfully Organized The 7th Bollywood Legend Awards 2025

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, ईश्वर चित्ते का ग्लोबल सफ़र: अहमदाबाद से “लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” तक…

ईश्वर हरचंद चित्ते ने मशहूर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की नकल करके और उनके हमशक्ल बनकर अपने लिए एक खास जगह बनाई है। अहमदाबाद (अहमदाबाद), गुजरात, इंडिया के रहने वाले चित्ते ने सिनेमा के आइकॉन से अपनी हमशक्ल को एक मशहूर पब्लिक पर्सनैलिटी में बदल दिया है।

हमशक्ल के तौर पर करियर:

चित्ते का करियर पूरी तरह से अमिताभ बच्चन से उनकी फिजिकल समानता पर बना है। उन्होंने इस हमशक्ल का इस्तेमाल अलग-अलग रोल में परफॉर्म करने और दिखने के लिए किया है:

फिल्म और टेलीविज़न पर दिखना, उन्हें पॉपुलर इंडियन मीडिया में दिखने का क्रेडिट दिया जाता है। बच्चन के हमशक्ल के तौर पर उनके रोल में 2010 की फिल्म दबंग और टेलीविज़न शो पार्टनर्स (2017) और इंडियन आइडल (2004) शामिल हैं। लाइव परफॉर्मेंस और सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर जैसे दूसरे सेलिब्रिटी की नकल करने वालों के साथ, चित्ते ने कई इवेंट्स में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है, जिसमें लेजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2024 सेरेमनी भी शामिल है। वह YouTube और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहते हैं, छोटे वीडियो शेयर करते हैं और अपने दर्शकों से जुड़ते हैं। आपको बताते चलें कि मई 2024 में तीर्थेश्वर प्रोडक्शन ने सुदेश भोसले जी से एक गाना अमिताभ बच्चन जी के जन्मदिन के लिए गवाया, जिसकी वीडियो में अमिताभ बच्चन जी की भूमिका ईश्वर चित्ते ने ही निभाई थी। 2025 में आई इनकी भूमिका वाली मराठी वामा लड़ाई संम्मानाची फिल्म के टाइटल गाने में नज़र आए, हीरोइन कश्मीरा कुलकर्णी जी के साथ, जिसे आवाज़ दी कैलाश खेर ने। डायरेक्टर अशोक कोंडके की यह मराठी फिल्म भी 200 दिन से हाउस फुल रही।

ग्लोबल पहचान:

चित्ते के करियर में एक अहम पड़ाव लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से उन्हें पहचान मिलना है। उन्हें दिया गया एक सर्टिफिकेट, जो उन्हें अमिताभ बच्चन से इतनी मिलती-जुलती होने की उनकी काबिलियत के लिए सम्मानित करता है कि इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड माना जाता है। सर्टिफिकेट में उनकी “इंसानियत के लिए प्रेरणा” और हमशक्लों के फील्ड में उनकी अनोखी कामयाबी की तारीफ़ की गई है।

ईश्वर चित्ते भारतीय एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक खास तरह की शोहरत का उदाहरण हैं, जहाँ किसी सुपरस्टार से अजीब सी समानता एक कामयाब और सबके लिए मशहूर करियर का रास्ता बना सकती है।

       

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, ईश्वर चित्ते का ग्लोबल सफ़र: अहमदाबाद से “लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” तक…

DISCLAIMER :The opinions expressed within the articles published on this website are the personal opinions of the reporters and PR Agency. The facts and opinions appearing in the articles do not reflect the views of this website Editors & Owners  and We does not assume any responsibility or liability for the same.