Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Teen Mr and Miss Universe 2022 Event by Joil Entertainment Successfully Concluded In Pune

Teen Mr  and Miss Universe 2022 Event by Joil Entertainment Successfully Concluded In Pune

Mar 24, 2022

Joil Entertainment is a Mumbai-based fashion and beauty company that has been in operation since September 2021. The company’s director and CEO is Sandy Joil. Mr. Miss & Mrs. Universe is his company, and he is the founder, CEO, and Director. Joil Entertainment is a multifaceted company well recognized in the fashion world as a pageant organizer. They have planned countless events since they are well-versed in the fashion sector.

Joil Entertainment recently hosted the Teen Mr. and Miss Universe 2022 Finale Event on March 13, 2022 at We Hotel in Pune Chinchwad to honor Indian fashion and beauty industry talent.

Teen Mr. and Miss Universe 2022 is a title that inspires women to believe in themselves and achieve their greatest potential. A confident woman has the power to make a difference in her community while also having the potential to reach a global audience. Joil Entertainment encourages every woman to go beyond her comfort zone, to be herself, and to keep defining what it means to be Confidently Beautiful. Aside from Joil Entertainment, a comparable platform for guys to build their confidence and showcase their talents was also created.

Some well-known celebrities served as jury members in the Finale. Their work and accomplishments have brought them to the pinnacle of success.

  • Pakkhi Hegde
  • Yash Wadali
  • Pradeep Pali
  • Shamonisha
  • Ritesh Vyas
  • Rakesh Sabarwal

Were among some of these renowned personalities.

The most deserving participants and brilliant individuals were awarded as winners, first and second runners up in many categories and titles. Among the enormous number of contestants, the following are the lucky ones:

Winner

  • Miss Teen Category Winner – Mahi Kaur Siyan
  • Miss Category Winner – Anju Kumari Behera
  • Category Winner- Aakash Agrawal

1st Runner Up

  • Mr Category – Sheheryaar Ansari
  • Miss Category – Hina Ingle
  • Miss Teen Category- Shifa Padvi

2nd Runner Up

  • Category – Mayank Singh Rajput
  • Miss Category – Miss Chaithra
  • Miss Teen Category – Netra Patil

The audience was seen to have erupted in spontaneous applause more than once. The path of advancement is always extreme, and those who are always willing to take on obstacles and dare to overcome them are rewarded for their achievements. Congratulations on your victory; well done on your valiant effort; congratulations on your successes; and best wishes for future participation. Have faith in yourself and be brave in your ability to pass any exam that comes your way. Congratulations to all of the contenders; they were all deserved, but luck and the victors’ hard work favored them this time; perhaps it will be you next time.

Event date: 13th March 2022

Event Venue: We Hotel in Pune Chinchwad

 

Teen Mr  and Miss Universe 2022 Event by Joil Entertainment Concluded In Pune

खेसारी लाल यादव का नया लुक ‘बोल राधा बोल’ के सेट से आया सामने, वीडियो हुआ लीक

खेसारी लाल यादव का नया लुक ‘बोल राधा बोल’ के सेट से आया सामने,  वीडियो हुआ लीक

Mar 24, 2022

1992 में आई ऋषि कपूर और जूही चावला की सुपर डुपर हिट फिल्म बोल राधा बोल उस समय एक मील का पत्थर  साबित हुई थी. अब इसी टाइटल से भोजपुरी फिल्मों के मार्केटिंग हेड रहे स्टार मेकर विजय यादव ने बतौर फिल्म निर्माता भोजपुरी फिल्म बना रहे हैं जिसका निर्देशन पराग पाटिल कर रहे हैं. फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन सुपरस्टार खेसारी लाल यादव  के साथ साउथ की सुपरस्टार मेघा श्री नजर आने वाली हैं. बोल राधा बोल से खेसारी लाल यादव का नया लुक रिलीज किया गया है.जिसमे खेसारी लाल यादव एक देहाती की भूमिका में दिखाई दे रहे जैन इसी के साथ इसी फिल्म का एक छोटा सा प्रोमो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खेसारी  और मेघा एक साथ खड़े हुए हैं और बैकग्राउंड में ऋषि कपूर और जूही चावला की फिल्म बोल राधा बोल का टाइटल ट्रेक बज रहा है.इस वीडियो में खेसारी और मेघा प्यार के नशे में ऐसे खोए हुए हैं कि मानों आसपास इनके क्या चल रहा हैं. इसकी इन्हें खबर ही नहीं है.

पिछले कई सालों से खेसारी के पसंदीदा निर्देशक बने निर्देशक पराग पाटिल ने उनको अपनी हर फिल्म में एक अलग लुक में दिखाया हैं चाहे वो संघर्ष हो जिसमें खेसारी एक एक बुजुर्ग के तौर पर, लिट्टी चोखा में एक गांव का युवक, वही आशिकी में खेसारी के दो दो शेड दिखाए गए हैं। अब बात करे बोल राधा बोल की तो इसमें खेसारी एक अलहड़ व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं.

बोल राधा बोल के निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि यह फिल्म एक नास्तिक के आस्तिक प्रेम की कहानी है. इसमें भी हमने खेसारी को एक अलग और हटके लुक दिया है.

निर्माता विजय यादव ने कहा कि फिल्म की कहानी बहुत ही अलग है. इसमें खेसारी और मेघा श्री का किरदार बहुत ही जानदार शानदार हैं जो दर्शकों को एक अलग ही अहसास कराएगी.

सांवरे फिल्म्स बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी  ‘बोल राधा बोल’ के निर्माता एवं सैकड़ों भोजपुरी फिल्मों के मार्केटिंग हेड रहे स्टार मेकर विजय यादव ने बतौर फिल्म निर्माता भोजपुरी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं. फ़िल्म सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और साउथ एक्ट्रेस मेघा श्री इस फिल्म में लीज रोल प्ले कर रही हैं. उनकी कैमिस्ट्री दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है.

गौरतलब है कि नब्बे के दशक में बतौर निर्माता स्टार मेकर विजय यादव ने उस समय के सुपरस्टार महानायक कुणाल सिंह को लेकर भोजपुरी फिल्म ‘चला सखी दूल्हा देखे’ का निर्माण किया था. तब से लेकर अब तक विजय यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देते चले आ रहे हैं.

बता दें कि फिल्म निर्माता विजय यादव की इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘संघर्ष’, ‘लिट्टी चोखा’ और ‘आशिकी’ का निर्देशन किया है. इस फिल्म के लेखक मनोज कुशवाहा हैं, जिन्होंने खेसारी लाल यादव की अनगिनत सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों का कथा, पटकथा और संवाद लिखा है. इसके संगीतकार छोटे बाबा बसही कई साल बाद वापस फिर से खेसारी लाल यादव की फिल्म का संगीत दे रहे हैं. फिल्म के डीओपी आर आर प्रिंस हैं. फाइट मास्टर दिलीप यादव, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, प्रसून यादव हैं. ईपी अखिलेश राय हैं. फिल्म का प्रचार आरआरजे मीडिया कर रही है. फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, चम्बल ब्वॉय रवि यादव, विनोद मिश्रा, बीना पांडेय, तुलसी, अरूणा गिरी, महिमा सिंह, नीलू तिवारी, महेश आचार्य, पप्पू यादव, सुबोध यादव, संजय वर्मा, करण पांडेय, संजीव मिश्रा, अभय राय, निशा तिवारी, दीप्ति तिवारी, यादवेन्द्र यादव, कीर्ति, नेहा, रानी, आर नरेन्द्र हैं।

खेसारी लाल यादव का नया लुक ‘बोल राधा बोल’ के सेट से आया सामने,  वीडियो हुआ लीक

https://www.instagram.com/p/CbHwZG1ltEE/

Maharashtra Times selects JAI BHEEM SHORT VIDEO APP as its Associate Partner for the MaTa Sanman 2022 Awards

Maharashtra Times selects JAI BHEEM SHORT VIDEO APP as its Associate Partner for the MaTa Sanman 2022 Awards

Mar 24, 2022

JAI BHEEM Short Video App proudly announces its association with the MaTa Sanman 2022, the biggest and most reputed annual awards event that is to be held on 24 March 2022 at Mahakavi Kalidas Natya Mandir in Mulund in Mumbai.

Maharashtra Times is the largest circulated Marathi newspaper and the MaTa Sanman is the marquee annual awards function of Maharashtra Times which recognizes excellence in the areas of Film, Television and Theatre.

Like what the Filmfare awards is to the Bollywood film industry, the MaTa Sanman Awards is to the Marathi film industry. This prestigious annual awards event is attended by the top-most personalities of the Marathi Film, Television and Theatre and has the distinction of etching the foundation stone of several creative personalities of the Marathi film industry who have grown up to be the stalwarts of today.

Girish Wankhede, the CEO of JAI BHEEM Short Video App was ecstatic about the announcement,  “Associating JAI BHEEM Short Video App with MaTa Sanman is very exciting because we believe in Creativity and Maharashtra Times has been in the forefront by rewarding creativity and give hopes to the creative people. Likewise our short video App’s vision is to identify the creator’s economy; hence it is natural to partner with Maharashtra Times Sanman Awards.”

“Every creative person’s ultimate dream is to be felicitated with the MaTa Sanman, and we at JAI BHEEM are proud to be a part of this ‘ultimate dream come true’ of the most creative talent in the Marathi film industry,” Girish Wankhede added.

What is particularly significant is that JAI BHEEM Short Video App has been recently launched a few months ago and in such a short span of time the App has gained the popularity and reputation of being selected and being associated with the Giant of the Publishing industry. That speaks for the dedication, determination and the huge potential of the team behind JAI BHEEM Short Video App. Well done Team  Jai Bheem App!

Maharashtra Times selects JAI BHEEM SHORT VIDEO APP as its Associate Partner for the MaTa Sanman 2022 Awards

अंगद कुमार ओझा की तेलुगु और भोजपुरी भाषा में बनी फिल्म “करिया” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

अंगद कुमार ओझा की तेलुगु और भोजपुरी भाषा में बनी फिल्म “करिया” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

Mar 23, 2022

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड एक्टर अंगद कुमार ओझा जल्द ही एक साथ दो भाषाओं की फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जौहर दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. उनके चैलेंजिंग अभिनय से सजी फिल्म करिया का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया है, जिसके पोस्टर में अंगद कुमार ओझा एक्ट्रेस जोया खान के साथ रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं. पोस्टर का बैकग्राउंड रेत के मैदान और नीला आसमान से घिरा हुआ बड़ा ही मनोहारी लग रहा है.

शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्रीज के बैनर तले बनी फिल्म करिया की कहानी आज के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित है, जिसे अभी रिबिल नही किया जा रहा है. इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में एक अलग तेवर में अंगद कुमार ओझा दिखाई देंगे. वे इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता भी हैं. वे भोजपुरी फिल्मों के इकलौते ऐसे निर्माता हैं, जिन्होंने दो भाषाओं में फिल्म का निर्माण किया है. यह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गौरव की बात है.

उल्लेखनीय यह है कि फिल्म में अंगद ओझा का  हैरतअंगेज अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ सकता है. फिल्म में अंगद ओझा डबल शेड्स में दिखाई देगें. उनका साउदर्न स्टाइल एक बार फिर से दर्शकों के बीच छाप छोड़ सकता है. फिल्म करिया के संगीतकार वीरेंद्र पॉल हैं. डीओपी टी शबरी नाथ, डांस मास्टर प्रसून यादव, एक्शन मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर राजीव शर्मा, एडिटर गोविन्द दूबे, प्रोडक्शन कंट्रोलर जीतू बाबा हैं. पोस्ट प्रोडक्शन वर्क आई फोकस स्टूडियो में किया गया है।. फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में अंगद ओझा के साथ जोया खान, मनोज टाइगर, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, बालेश्वर सिंह, अयाज खान, बीना पांडेय, सोनिया मिश्रा और ज्योति मिश्रा हैं.

गौरतलब है कि अपनी पहली रिलीज फिल्म “वायरस” से फिल्मी पर्दे पर सुर्खियां बटोरने वाले जाने माने फिल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक व अभिनेता अंगद कुमार ओझा अपनी नई फिल्म “करिया” को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ये फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है. इसकी रिलीजिंग की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं.

फिल्म के बारे में बात करने पर अंगद कुमार ओझा ने बताया कि फिल्म “करिया” की कहानी पूरी तरह से फ्रेस और सम्पूर्ण पारिवारिक है. जिसमें एक्शन भी है, इमोशन भी है, रोमांस भी है और कॉमेडी का तड़का भी लगा है. उम्मीद है कि फिल्म करिया को आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलेंगी और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित होगी.

अंगद कुमार ओझा की तेलुगु और भोजपुरी भाषा में बनी फिल्म “करिया” का फर्स्ट लुक हुआ आउट

INDIA’S PRIDE EXCELLENCE ACHIEVEMENT AWARDS 2022 Held In Pune

INDIA’S PRIDE EXCELLENCE ACHIEVEMENT AWARDS 2022 Held In Pune

Mar 23, 2022

INDIA’S PRIDE EXCELLENCE ACHIEVEMENT AWARDS 2022 was held in Pune recently with great fan and fare. Many Celebrities and Businessman were Awarded the IPEAA Awards in a marvelous  function In WE Hotel Pune.

  • Seema Bundhela: Seema Bundhela is a Public Relations expert and Executive Producer based in Mumbai. In a short period of time, she has achieved considerable success in her career and has become a well-known figure in Mumbai.
  • Snehal Bangar: Snehal Bangar has been named a young icon for inspiring others to be the best in their respective fields.
  • Samruddhi Jadhav: Samrudhi has been a fashionista since she was a child, and she has always created her own unique statement. Her zeal has earned her the title of fashionista of the year.
  • Ritesh Vyas: Ritesh Vyas has had entrepreneurial ideas since he was a child. His calculated mind and foresight have made him a well-known Ahemdabad businessman.
  • Babu Patel: Babu Patel is the Managing Partner of Sasta Recharge and has been a part of Joil Entertainment for the past 5 years, among his other activities.
  • Mona Poordayaei: Mona Poordayaei is a famous Iranian chef. She is a young woman who has organised multiple cuisine festivals in India’s five-star hotels. She has worked as a wedding chef for Hyderabadi Nawabs and possesses Iranian magic in her hands.
  • Sonal Purohit: Dr. Sonal Purohit is a celebrity lifestyle coach and the managing director of Satvik Lifestyle Management in Pune. She has encouraged many people to live a satvik lifestyle and understand the importance of the same.
  • Shruti Saxena: Shruti Saxena is a strong woman who has worked as a train manager, a position that is uncommon in India. She has tried her luck as a model and actress since she has a passion for modeling and acting, which has led to success and renown, and this award is to recognize her gut power and vitality.
  • Salman Inamdar: Salman Inamdar is a well-known businessman. He is the Director of Balraj and Salman Production.
  • Balraj Singh: Balraj Singh is a well-known figure in the business community. He is the Director of Balraj and Salman Production.
  • Kunal Thakkar: Kunal Thakkar is the Founder and CEO of the Interior Mall, which is known for its design quality. He is also a young, dynamic personality in the creative industry who has been recognized for this award.
  • Pushpak Pashine: Pushpak Pashine is a passionate and talented photographer who excels in capturing the ideal moments, thus winning the Best Photography of the Year award.
  • Rahoul Sonawane: Rahoul Ssonawane is the Founder and CEO of Success booster Pvt Ltd. He has had a lot of success in the corporate sector and has done some amazing work in the industry, which has helped him get a lot of popularity among the general public.
  • Naren Rathi: Naren Rathi has always been a keen observer and follower of the fashion world. Because of his interest, hard effort, and enthusiasm, he has become one of the top fashion designers of our day.
  • Pakkhi Hegde : Pakkhi Hegde is a multitalented individual. She is a well-known actress who has appeared in numerous Bollywood and South Indian films. Pakhi is a stunning woman with impeccable taste and a gracious demeanor, in addition to being a social activist.
  • Shripal Jain: Shripal Jain is a successful businessman who specializes in real estate and contracts. He also has a passion for production and direction and runs his own production company.
  • Yash Wadali: Yash Wadali has a number of viral music videos and has appeared as a background singer in a number of South Indian films, as well as being named Best Signer of the Year by a jury in the United States.
  • Riya Mohan: Riya Mohan, a 23-year-old young woman from Pune, dreams of reaching the sky and flying high. She holds a bachelor’s degree in fashion design. She is a model, a Pagent winner, a fashion connoisseur, and an aspiring influencer. Despite her young age, she has won countless titles and crowns in beauty pageants.
  • Rakesh Sabarwal: Rakesh Sabarwal is a well-known Bollywood director and producer who has worked on a variety of shows, events, and films. He owns his own production house as a result of his keen interest in the field. Since season one, he has served as an event jury for a number of shows around the world and has been a strong supporter of Joil entertainment events.
  • Nikita Rawal: Nikita Rawal is one of the most sophisticated actors in the industry. She has won awards for best actress in both Bollywood and the South.
  • Malvi Malhotra: Malvi Malhotra is one of the most stunning models in the industry right now. She has been named the Fresh Face of the Year.
  • Shamonisha: Shamonisha is a stunning young woman who is fascinated by sculptures, stones, and marbles. Her vibrant personality and inventive mindset have earned her the title of Best Business Woman of the Year.
  • Bhakti Jamsandekar : Bhakti Jamsandekar is a well known Model in the industry . She is also a Pagent winner.
  • Ayush Lotikar: Ayush Lotikar is a well-known Model on the Fashion Runway. Because of his charming nature, hard work, and great determination, he is gaining a foothold in the field.
  • Yash Thorat: Yash Thorat is a well-known runway model. Due to his dashing and lethal features, he has become the heartthrob of many young people.
  • Basannt Rasiwasia : Basannt Rasiwasia is a Numerologist and Vastu Expert. People who understand Vastu and believe in the numerological significance of numbers eagerly wait for his appointments.
  • Mannan Maalik: Mannan Maalik is a well-known model and recipient of the Pagent award.
  • Pradeep Pali: Pradeep Pali comes from a family of entrepreneurs. His vision has earned him the title of the town’s top businessman.
  • Mayuri Shubhanand: Mayuri Shubhanand is a fashion Model also gifted with acting skills. She is also an Actress now.
  • Anushka Harake: Anushka Harake aspires to be a role model for children and to make a meaningful contribution to society by utilizing her positive talents. Singing and dancing are two of her favorite activities. In addition, she enjoys outdoor sports such as cricket, badminton, and skating. This actress and stylish kid model has won multiple pageant awards since she was a child.
  • Sandy Joil : Sandy Joil is an entrepreneur, director, and CEO currently headquartered in Mumbai, Maharashtra, is well-known in the fashion world. He is a young entrepreneur and a vibrant, adaptable individual who is well-known in the fashion world as a pageant organiser. Due to his entrepreneurial and leadership qualities, he is the founder and owner of two beauty pageants. He started Joil Entertainment, a Mumbai-based company, in September 2021 and serves as its director and CEO. Mr. Miss & Mrs. Universe is his company, and he is the founder, CEO, and Director.
  • Sunny and Sanjay Golden Guys:

INDIA’S PRIDE EXCELLENCE ACHIEVEMENT AWARDS 2022

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का तीसरा दिन भी रहा धमाकेदार, अहमदाबाद और दिल्ली ने जीती बाज़ी

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का तीसरा दिन भी रहा धमाकेदार, अहमदाबाद और दिल्ली ने जीती बाज़ी

Mar 22, 2022

क्रिकेट के मैदान पर फ़िल्म “इज़ इट प्यार?” का पोस्टर व ट्रेलर भी हुआ लांच

एसीबी (एक्टर्स क्रिकेट बैश) सीज़न 3 का रोमांच अब अपनी चरम सीमा पर है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन काफी इंट्रेस्टिंग मैच देखने को मिले। यह मैच “सिनेमॉब्स” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाए जा रहे हैं।

पहला मैच अहमदाबाद और भोजपुरी स्टार के बीच हुआ जिसमें अहमदाबाद ने जीत दर्ज की वहीं दूसरे मैच में मुम्बई व दिल्ली की भिड़ंत हुई और दिल्ली ने बाज़ी मारी।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मुम्बई के एयर इंडिया कॉलोनी ग्राउंड में भव्य पैमाने पर किया गया है। 10 ओवर्स का यह क्रिकेट टूर्नामेंट यस वर्ल्ड डॉट आईओ Yesworld.IO के सहयोग से किया जा रहा है।

फ़िल्मी सितारों द्वारा क्रिकेट का मैच खेलते देखकर दर्शक उत्साहित हैं। एक्टर्स क्रिकेट बैश सीजन 3 की दीवानगी एक अलग ही मुकाम पर है।

बता दें कि ज़हीर राणा के ओटीटी प्लेटफार्म सिनेमॉब्स पे यह मैच लाइव जा रहा है।

समीर कुरैशी ने बताया कि मुझे यहां ज़हीर भाई ने बुलाया, बहुत अच्छा लग रहा है। एसीबी एक खूबसूरत सेलेब्रिटी लीग है। यह लगातार तीसरा सीज़न है। इस टूर्नामेंट में बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों को जोड़ने की कोशिश की गई है जो दर्शकों को बेहद पसन्द है। लोग अपने मनपसंद एक्टर्स को क्रिकेट खेलता देखकर काफी खुश और एक्साइटेड होते हैं।

इस टूर्नामेंट में शरद केलकर, मानव गोहिल, जय भानुशाली, दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव सहित कई आर्टिस्ट खेल रहे हैं।

एसीबी के मैदान पर फ़िल्म “इज़ इट प्यार?” का पोस्टर व ट्रेलर लांच किया गया। फ़िल्म के निर्देशक केतन भानुशाली ने बताया कि इसकी कहानी आज के ट्रेंडिंग टॉपिक पर बेस्ड है। लड़के लड़की सोशल मीडिया के ज़रिए मिलते हैं। इन्हें प्यार हो जाता है पर इन्हें पता नहीं है। इस फ़िल्म में सौरभ के. राय, रश्मि झा, अनुज खुराना और आनंद शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फ़िल्म में 2 गाने हैं। इस मूवी के एक्जेक्यूटिव प्रोडयूसर किशन वी मनवर हैं।

इस फ़िल्म में काम कर रहे एक्टर आनंद शर्मा ने बताया कि यह मेरी डेब्यू फिल्म है इसलिए काफी उत्साहित हूं। इससे पहले मैंने टेलीविजन पे काम किया है।  फ़िल्म दो दोस्तों की जर्नी है और मेरा किरदार काफी अपील करने वाला है। डायरेक्टर और साथी कलाकार काफी सपोर्टिव थे।

 

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का तीसरा दिन भी रहा धमाकेदार, अहमदाबाद और दिल्ली ने जीती बाज़ी

Dr Hardeep Kumar emerges as the top Neurologist from Jammu through his special treatment skills

Dr Hardeep Kumar emerges as the top Neurologist from Jammu through his special treatment skills

Mar 21, 2022

Our everybody parts need a special requirement not just that even sometimes our nerves proper care and treatment. Like every problem has a specialist similarly problems related to nerves have a neurologist. A Neurologist is a doctor that specializes in treating problems with the brain, nerves, and spinal cord. These highly-trained physicians manage multi-sclerosis, headache disorders, spinal cord diseases, dizziness, muscle weakness, and other neurological disorders. One such specialist is Dr Hardeep Kumar who has years of experience in neurology and has treated many patients with his expertise.
Hailing from a small village Rakha, bordering the international border in Samba District. He completed his schooling at KV Samba. And, further went on to pursue MBBS and MD medicine from GMC Jammu. He did his specialization in DM Neurology and post DM fellowship in Epilepsy from Prestigious Sree Chitra Tirunal Institute of Medical Sciences and Technology, Trivandrum. Over the years he has been treating patients with epilepsy making sure that they get the right treatment and recover from problems as soon they can. He also takes special care of cases that are very sensitive and need special treatment.

Talking about his work, Neurologist Dr Hardeep Kumar said, “ I feel very proud that I am the only neurologist who has a special degree in epilepsy from Jammu. There are many great neurologists who have been in past and learning from them I have trained myself completely to give my best to my patients. I am really thankful to my parents who have been my source of inspiration to become doctor. I feel really blessed when I am able to treat patients in the right direction and give them a complete solution for their problems. In the future, I also envision to provide quality yet affordable services to the people.”

From Jammu, he is the only epileptologist helping people to fight the problem with his best. He is making sure that patients are free of neurological ailments. With his constant effort and hard work, he is doing every bit for his patient and also making every bit possible for them.

 

Dr Hardeep Kumar emerges as the top Neurologist from Jammu through his special treatment skills

BUZZFLIX to entertain the consumers And To recreate History

BUZZFLIX to entertain the consumers  And  To recreate History

Mar 21, 2022

Its fight for good content/web series

And yes its war of OTT channel and Surviving in between them is a clever move,Told the Owner of Buzzflix Mr Sameer Shenoy and Mr.Rakesh Thakur A web series (also known as a web show) is a series of scripted or non-scripted online shows which first emerged in the late 1990s and became more prominent in the early 2000s.

*In April 1995, “Global Village Idiots”, * an episode of the Bloomington, Indiana-based public access program Rox, was uploaded to the Internet

The same year, Microsoft launched MSN Video which featured the original web series Weird TV

The video-sharing site YouTube was launched in early 2005, * allowing users to share television programs.*YouTube co-founder Jawed Karim said the inspiration for YouTube first came from Janet Jackson’s incident in the 2004 ,Karim could not easily find video clips of either event online, which led to the idea of a video sharing site.

From 2006, several web series began to get popularity, most impactful series was Red vs. Blue and acquired over 100 million views during its run…

We all are on same track,we are here to entertain the consumers.

Above was the benchmark and here is BUZZFLIX to recreate History.

#LetsBuzz

   

BUZZFLIX to entertain the consumers  And  To recreate History

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का दूसरा दिन अहमदाबाद लायंस और भोजपुरी स्टार के नाम रहा

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का दूसरा दिन अहमदाबाद लायंस और भोजपुरी स्टार के नाम रहा

Mar 21, 2022

दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबुल पर बनाई बढ़त

एसीबी (एक्टर्स क्रिकेट बैश) सीज़न 3 का क्रेज़ और रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहले से ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प मैच देखने को मिले। 10 ओवर्स के यह मैच काफी इंट्रेस्टिंग रहे और दर्शकों ने इसे लाइव देखकर खूब एन्जॉय किया। यह मैच “सिनेमॉब्स” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मुम्बई के एयर इंडिया कॉलोनी ग्राउंड में भव्य पैमाने पर किया गया है। 10 ओवर्स का यह क्रिकेट टूर्नामेंट यस वर्ल्ड डॉट आईओ Yesworld.IO के सहयोग से किया जा रहा है। रविवार 20 मार्च को भी 4 काफी रोमांचक मैच हुए।

फ़िल्मी सितारों द्वारा क्रिकेट का मैच खेलते देखकर दर्शक उत्साहित हैं। एक्टर्स क्रिकेट बैश सीजन 3 की दीवानगी एक अलग ही लेवल पर है।

रविवार को पहला मुकाबला भोजपुरी स्टार बनाम दिल्ली टाइटंस के बीच खेला गया, और भोजपुरी स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली। पिछले साल के विनर रहे अहमदाबाद लायंस की दहाड़ टूर्नामेंट के दूसरे दिन देखने को मिली जब उन्होंने सेकंड और थर्ड मैच अपने नाम कर लिए। अहमदाबाद ने दूसरे मैच में मुम्बई के खिलाफ 137 रन सिर्फ 1 विकट के नुकसान पर बनाया जबकि मुम्बई सिर्फ 83 रन ही बना सकी और अहमदाबाद ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच दिल्ली व अहमदाबाद के बीच हुआ, जिसमे अहमदाबाद ने 2 विकट के नुकसान पर 125 रन बनाए वहीं दिल्ली 104 रन ही बना सकी। 20 मार्च के मैच भोजपुरी स्टार टीम के लिए भी यादगार रहे क्योंकि उन्होंने एक दिन में 2 जीत दर्ज की। चौथा मैच मुम्बई और भोजपुरी स्टार के बीच रहा, जिसमे मुम्बई को हार का सामना करना पड़ा। चौथा मैच भोजपुरी स्टार और मुम्बई के बीच हुआ काफी रोमांचक मैच में भोजपुरी स्टार ने जीत दर्ज की। टॉस जीतकर भोजपुरी स्टार के कप्तान प्रवेश लाल यादव ने फील्डिंग चुनी थी और मुम्बई ने 115 रन बनाए थे जबकि 2 विकट के नुकसान पर भोजपुरी स्टार ने आंकड़ा पार कर लिया। पॉइंट्स चार्ट्स पर नजर डालें तो अहमदाबाद 8 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है उसके बाद भोजपुरी स्टार 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे नम्बर पर है। दिल्ली टाइटंस के पास सिर्फ 2 पॉइंट्स हैं।

आपको बता दें कि एक्टर्स क्रिकेट बैश एसीबी सीजन 3 में मुंबई ऐसेस, दिल्ली टाइटंस, अहमदाबाद लायंसऔर भोजपुरी स्टार की टीम हिस्सा ले रही है।

ज़हीर राणा ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे ओटीटी प्लेटफार्म सिनेमॉब्स पे यह मैच लाइव जा रहा है। एसीबी एक यूनिक कांसेप्ट है जिसे दीपक जी ने बखूबी पेश किया है। यह लगातार तीसरा सीज़न है जिसका टेलीकास्ट सिनेमॉब्स पे करने का अवसर मुझे मिला है। सन्दीप चौधरी यस वर्ल्ड डॉट आईओ के ओनर हैं जो मेरे बड़े अच्छे मित्र है। 22 मार्च को इसका फाइनल होगा।

जहीर राणा ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट में।बॉलीवुड और क्रिकेट को जोड़ने का एक प्रयास किया गया है जो दर्शकों को बेहद अच्छा लग रहा है। लोग अपने मनपसंद एक्टर्स को क्रिकेट खेलता देखकर काफी खुश और एक्साइटेड होते हैं।

इस टूर्नामेंट में शरद केलकर, मानव गोहिल, जय भानुशाली, दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव सहित कई आर्टिस्ट खेल रहे हैं।

मानव गोहिल ने कहा कि हालांकि मुझे क्रिकेट खेलना काफी पसन्द रहा है लेकिन हम क्रिकेटर बन नहीं पाए, और एक्टिंग के क्षेत्र में आ गए। लेकिन एसीबी के अंतर्गत हमें क्रिकेट खेलने का अवसर मिल रहा है। एसीबी पर काफी टाइम से काम किया जा रहा था और आज इसका नतीजा सबके सामने है। फिलहाल मैं एक डेली सोप की शूटिंग कर रहा हूँ।

    

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का दूसरा दिन अहमदाबाद लायंस और भोजपुरी स्टार के नाम रहा

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश के तीसरे सीजन की जबरदस्त शुरुआत, सिनेमॉब्स पर हो रहा है लाइव टेलीकास्ट

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश के तीसरे सीजन की जबरदस्त शुरुआत, सिनेमॉब्स पर हो रहा है लाइव टेलीकास्ट

Mar 20, 2022

एसीबी (एक्टर्स क्रिकेट बैश) सीज़न 3 का आयोजन मुम्बई के एयर इंडिया कॉलोनी ग्राउंड में इस वर्ष किया गया है। 10 ओवर्स का यह क्रिकेट टूर्नामेंट यस वर्ल्ड डॉट आईओ Yesworld.IO के सहयोग से किया जा रहा है। शनिवार 19 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है, जहां रोज़ 4 मैच होंगे। यह मैच “सिनेमॉब्स” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाए जा रहे हैं।

फ़िल्मी सितारों द्वारा क्रिकेट का मैच खेलते देखकर दर्शक उत्साहित हैं। एक्टर्स क्रिकेट बैश सीजन 3 का रोमांच एक अलग ही स्तर पर है।

गौरतलब है कि एक्टर्स क्रिकेट बैश एसीबी सीजन 3 में मुंबई ऐसेस, दिल्ली टाइटंस, अहमदाबाद लायंसऔर भोजपुरी स्टार की टीम हिस्सा ले रही हैं। इसमें शनिवार 19 मार्च को 4 मैच खेले गए। पहला मुकाबला भोजपुरी स्टार बनाम अहमदाबाद लायंस के बीच खेला गया, भोजपुरी ने 113 रन बनाए थे लेकिन पिछले साल के विनर अहमदाबाद ने 2 ओवर रहते हुए इतने रन बना लिए और जीत दर्ज की। दूसरा मैच मुम्बई व दिल्ली के बीच हुआ, जिसमे  दिल्ली जीत गया। तीसरा मैच मुम्बई और भोजपुरी स्टार के बीच रहा, जिसमे मुम्बई को हार का सामना करना पड़ा। चौथा मैच अहमदाबाद लायंस और दिल्ली टाइटंस के बीच हुआ काफी रोमांचक मैच में अहमदाबाद ने जीत दर्ज की।

ज़हीर राना जी ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे ओटीटी प्लेटफार्म सिनेमॉब्स पे यह मैच लाइव जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर दर्शक थ्रिलर, कॉमेडी और रियलिस्टिक वेब सीरीज भी देख सकेंगे। एसीबी एक वंडरफुल कांसेप्ट है जिसे दीपक जी ने डिजाइन किया है। यह लगातार तीसरा सीज़न है जिसका टेलीकास्ट सिनेमॉब्स पे करने का अवसर मुझे मिला है। सन्दीप चौधरी यस वर्ल्ड डॉट आईओ के ओनर हैं जो मेरे बड़े अच्छे मित्र है। 22 मार्च को इसका फाइनल होगा।

जहीर राना जी ने आगे कहा कि लोग अपने पसंदीदा फ़िल्म और टीवी आर्टिस्ट को क्रिकेट खेलता देख काफी खुश और एक्साइटेड होते हैं। यह एकदम अलग ही तरह का फॉर्मेट है, जिसको सभी एन्जॉय करते हैं। 10 ओवर के मैच में खूब रोमांच होता है। यही वजह है 2 कामयाब सीज़न के बाद एक्टर्स क्रिकेट बैश का तीसरा सीजन भी बड़े जोश से चल रहा है।

दीपक जी ने कहा कि एसीबी मेरा पैशन है। हर साल 70 -80 एक्टर्स को क्रिकेट खेलने के लिए तय्यार करना आसान नहीं होता। बड़ी मेहनत और वक्त लगता है। यहां खिलाड़ी दोपहर में 40 डिग्री की चिलचिलाती धूप में आए। सभी दो दो मैच रोज़ खेल रहे हैं फिर भी एन्जॉय कर रहे है। ज़हीर जी को क्रिकेट के खेल में मेरी तरह गहरी रुचि है, उनका ओटीटी प्लेटफार्म Cinemobs बहुत बड़ा है। इस टूर्नामेंट में शरद केलकर, मानव गोयल, जय भानुशाली, दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव सहित कई आर्टिस्ट खेल रहे हैं। लोग समझते हैं कि एक्टर्स अच्छा क्रिकेट नहीं खेल सकते मगर वे लोग प्रोफेशनली क्रिकेट खेल रहे हैं। हमारे टेलीकास्ट पार्टनर सिनेमॉब्स हैं।

        

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश के तीसरे सीजन की जबरदस्त शुरुआत, सिनेमॉब्स पर हो रहा है लाइव टेलीकास्ट