Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा ने CII बिग पिक्चर समिट में सिनेमा तक व्यापक और किफायती पहुंच का आह्वान किया

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के अध्यक्ष श्री अभय सिन्हा ने CII बिग पिक्चर समिट 2025 के दौरान पूरे भारत में किफायती और सुलभ सिनेमा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा आयोजित यह समिट 1 से 2 दिसंबर 2025 तक मुंबई के जुहू स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित हुआ। यह समिट अपने बारहवें संस्करण में “AI युग में क्रिएटिविटी और कॉमर्स को जोड़ना” थीम के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सरकार, मीडिया, टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट जगत के प्रमुख नेता शामिल हुए।

इस समिट में IMPPA का प्रतिनिधित्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुश्री सुषमा शिरोमणि, एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर व FMC के जनरल सेक्रेटरी श्री निशांत उज्ज्वल, श्री यूसुफ शेख और श्री मनीष जैन ने किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू ने समिट की अध्यक्षता की।

समिट का एक प्रमुख सत्र “Cinema Infrastructure: Building Screens and Modern Theatres for Equitable Entertainment in India” विषय पर केंद्रित रहा। सत्र को संबोधित करते हुए श्री अभय सिन्हा ने कहा कि आज मल्टीप्लेक्स में टिकट दरें 200 से 250 रुपये तक होने के कारण निम्न और मध्यम आय वर्ग के दर्शकों की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं, जिससे थिएटर फुटफॉल और पूरी फिल्म इंडस्ट्री की ग्रोथ प्रभावित हो रही है।

उन्होंने थिएटर उद्योग पर लगने वाले TDS और GST जैसे करों की समीक्षा कर एग्ज़िबिशन सेक्टर को राहत देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि बस डिपो और रेलवे स्टेशनों पर 100 सीटों वाले मिनी सिनेमाघरों का निर्माण किया जाए, ताकि आम जनता के लिए फिल्म देखना अधिक सुलभ हो सके।

श्री सिन्हा ने ट्रकों पर आधारित 100 सीटों वाले मोबाइल थिएटर शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा, जो छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच बना सकें। उनके अनुसार, यह पहल देश में मनोरंजन के नए अवसर पैदा करेगी और क्षेत्रीय दर्शकों को सिनेमाई अनुभव से जोड़ेगी।

समिट के दौरान भारत में स्क्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने को लेकर कई नवाचारी विचार सामने आए और टेक्नोलॉजी-आधारित, समावेशी विकास के प्रति इंडस्ट्री की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

—शशिकांत सिंह (पत्रकार)

 

इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा ने CII बिग पिक्चर समिट में सिनेमा तक व्यापक और किफायती पहुंच का आह्वान किया

बिजनौर में हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल: दुआ फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों युवक युवतियों का सामुहिक विवाह

नजीबाबाद, बिजनौर: दुआ फाउंडेशन के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के बिजनौर नजीबाबाद मे सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों जोड़ों का सामुहिक विवाह हुआ. यहां मुख्य अतिथि के रूप में कई हस्तियाँ मौजूद रहीं. अग्रवाल फार्म हाऊस मे आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के लोगों का निकाह किया गया वहीँ हिन्दू समाज के जोड़ों के लिए वर माला अर्पण कार्यक्रम हुआ. दूल्हे दुल्हन को अतिथियों ने दुआ से नवाजा.

दुआ फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल्ला गुलजार, उपाध्यक्ष शमीम अहमद के मार्गदर्शन में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लड़के लड़कियों के सामूहिक विवाह कराए गए। संस्था ने विवाह का पूरा खर्च उठाया और सामूहिक भोज दिया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में हाजी यूसुफ कुरैशी, हाजी यूनुस कुरैशी, हाजी शमीम कुरैशी, अब्दुल्ला गुलजार, शमीम कुरैशी, हाजी नसीम अहमद, मो.असलम, इरफान, इमरान इकराम, अब्दुल सत्तार का विशेष सपोर्ट हासिल रहा।

दुआ फ़ाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस सामुहिक विवाह में विशेष बात यह नजर आई कि हर धर्म और समाज के लोगों ने इसका लाभ लिया. बेहतर समाज के निर्माण में इस तरह का कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

गौरतलब है कि दुआ फाउंडेशन ने केवल एक साल मे लोगों की भलाई के काफी कार्य करके अपना एक नाम और मुकाम स्थापित किया है. इस संस्था के सामाजिक क्षेत्र में बहुत से कार्य हैं. ये एनजीओ गरीबों की मदद करती है. अस्पताल में भर्ती मरीजों की इलाज में मदद करती है. शिक्षा के क्षेत्र में भी गरीब और जरूरतमंद छात्रों की सहायता करती है. गरीब लड़की लड़के की शादी करवाने मे भी संस्था आगे रहती है. सैकड़ों लोगों का सामुहिक विवाह कराकर संस्था ने उन सभी लोगों, उनके परिवार वालों की दुआ ली है.

वहाँ मौजूद लोगों ने कहा कि ये एक उदाहरण देने वाला काम है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी. दुआ फ़ाउंडेशन और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद दी गई. दुआ के बर्थडे पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन इस बात को सिद्ध करता है कि पैसा होना अलग बात है दिल बड़ा होना अलग बात है.

यहां सैकड़ों लोगों की भव्य शादी हुई. जो अर्थिक रूप से कमजोर परिवार था उसने भी कभी सपना देखा होगा कि उसके बेटे बेटी की शादी का बड़ा फंक्शन हो. दुआ फ़ाउंडेशन ने उन सैकड़ों घरों में खुशी फैला दी. आजकल इतनी महंगाई के दौर में लोग बच्चों की शादी में कर्ज तक ले लेते हैं. सामुहिक विवाह का आयोजन करके लोगों की दुआएं लेने का काम किया दुआ फाउंडेशन ने. बच्चियों के परिवार वाले भी काफी खुश थे.

बिजनौर में हिंदू मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल: दुआ फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों युवक  युवतियों का सामुहिक विवाह

रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना ‘मेहरी के नखरा’ ने 20 मिलियन व्यूज किया पार

भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Best Actress Mahi Srivastava) और पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव (Singer Goldi Yadav) की सुपरहिट जोड़ी ने एक बार फिर बड़ा धमाका कर दिया है। जी हाँ! फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार (Filmmaker Ratnakar Kumar) द्वारा निर्मित एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की मनमोहक अदायगी से भरपूर और पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत ‘मेहरी के नखरा’ (Viral Bhojpuri song ‘Mehri Ke Nakhra’) ऑडियंस के बीच वायरल हो गया है। ये गाना 20 मिलियन व्यूज (Crosses 20 million views on YouTube) यूट्यूब पर पार करके धमाल मचा रहा है। मिलियन क्लब में शामिल हुआ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में आया यह गाना हर बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल युटुब चैनल पर रिलीज किया गया है। खास कर महिला वर्ग इस सांग को बहुत ज्यादा पसंद कर रही हैं, क्योंकि महिलाओं के मिजाज का ये गाना बनाया गया है। इस गाने का गीत-संगीत सुनकर हर कोई झूम उठता है और बरबस ही लोग गुनगुनाने लगते हैं। अदाकारा माही श्रीवास्तव इस गाने में इंडियन लुक में सिल्वर कलर के डिजाईन किया गया लाल रंग का लंहगा चोली पहने लोगों पर बिजली गिरा रही हैं। साथ ही वह अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत रही हैं।

इस गाने में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव आलीशान बंग्लो के पास अपने सहेलियों के साथ  है। अपने हसबैंड पर अपना रौब दिखाते हुए कहती है कि…

‘पार्लर में बाल कटवावे के पड़ी, मेकअप सेकप करवावे के पड़ी, डालिके सेनुरवा ले अइला बलमुआ, त मेहरी के नखरा उठावे के पड़ी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना ‘मेहरी के नखरा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी करके कयामत ढा रही हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता जॉय, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गाने को लेकर के एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इस सांग को 20 मिलियन व्यूज पार करना मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात यह है। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूं। इस गाने को हिट करने के लिए के लिए मैं अपने फैंस एवं सभी शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘ये लोकगीत रत्नाकर कुमार सर ने बहुत ही प्यारा बनाया है। इस गाने को गाकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि ये सांग 20 मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। इसके लिए सभी श्रोताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’

रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गाना ‘मेहरी के नखरा’ ने 20 मिलियन व्यूज किया पार

गायक से नायक बनें सोनू बनारसी, मणि भट्टाचार्य संग शुरू किया ‘जनम जनम के साथ’ की शूटिंग

गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए करोड़ों दिलों पर राज कर रहे सिंगर एक्टर सोनू बनारसी (Sonu Banarasi) बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। अनगिनत सुपरहिट गाने देने वाले मोस्ट पॉपुलर सिंगर सोनू बनारसी (Singer Sonu Banarasi) भोजपुरी फिल्म ‘जनम जनम के साथ’ (Bhojpuri Movie Janam Janam Ke Sath) से भोजपुरी की सुपरस्टार एक्ट्रेस मिस्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) के साथ बतौर हीरो नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। उन्हें लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा (Writer Director Hemraj Verma) का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। उनके कुशल निर्देशन में सोनू बनारसी अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार सोनू बनारसी और मणि भट्टाचार्य एक साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं। साथ ही साथ दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय एक बार फिर हार्डकोर विलेन की भूमिका में दिखेंगे। वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह अहम रोल में दिखाई देंगे। हरफनमौला कलाकार बालेश्वर सिंह पॉजेटिव रोल में नजर आएंगे। वरिष्ठ अभिनेता अनूप अरोरा अहम किरदार में दिखाई देंगे। कॉमेडी किंग सीपी भट्ट उर्फ  ढेला बाबा और स्टार कॉमेडियन साहेब लाल धारी दर्शकों गुदगुदाने का काम करेंगे। इन सभी भोजपुरी सिनेमा के मंझे हुए दिग्गज हस्तियों साथ सोनू बनारसी अपने अभिनय का जौहर दिखाकर दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले हैं।

गौरतलब है कि एसबीएफ प्रोडक्शन हाउस के बैनर के तले बन रही फिल्म ‘जनम जनम के साथ’ की शूटिंग शुरू करने से पहले ग्रैंड मुहूर्त किया। विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरांत फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दिया गया है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर की जा रही है। इस फिल्म के निर्माता सोनू कुमार हैं। लेखक व निर्देशक हेमराज वर्मा हैं। डीओपी ओम मिश्रा, संगीतकार अमन श्लोक, डांस मास्टर अशोक मैती, फाइट मास्टर अशोक लाल यादव, आर्ट डायरेक्टर संगम सुहाना, प्रोडक्शन कंट्रोलर निजाम खान, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। मेकअप सोना श्रीवास्तव का है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार सोनू बनारसी, मणि भट्टाचार्य, संजय पांडेय, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, अनूप अरोरा, सीपी भट्ट, साहेब लाल धारी, पूजा सिंह, नीलम, रीता तथा मेहमान भूमिका संचिता बनर्जी हैं।

 

गायक से नायक बनें सोनू बनारसी, मणि भट्टाचार्य संग शुरू किया ‘जनम जनम के साथ’ की शूटिंग

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड संस्थापक विनोद गुप्ता ने प्रमोद शास्त्री के निर्देशन में शुरू किया गढ़वाली फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ की शूटिंग

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (Bhojpuri Film Award) की शुरुआत करने वाले फ़िल्म निर्माता विनोद गुप्ता (Vinod Gupta) ने गढ़वाली फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ (Garhwali Film ‘Ghaur Ek Mandir’) की शूटिंग धूमधाम से शुरू कर दिया है। बता दें कि जाने माने फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री (Director Pramod Shastri) के कुशल निर्देशन में इंटलेक्ट इंफ्राकॉन एलएलपी (INTELLECT INFRACON LLP) बैनर के तले बन रही गढ़वाली फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ का शुभ मुहूर्त दिनांक 30 अक्टूबर को उत्तराखंड (Uttrakhand) के केसर वाला गांव में डॉ. उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के करकमलो से किया गया है। इस फिल्म का धूमधाम से ग्रैंड मुहूर्त करने के बाद फ़िल्म की शूटिंग की शुरूवात हो गई हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। इस फिल्म के निर्माता संदीप जिंदल (Sandeep Jindal), विनोद कुमार गुप्ता (Vinod Kumar Gupta) हैं। सह निर्मात्री स्वीटी वालिया (Sweety Valia) हैं। कथाकार व निर्देशक प्रमोद शास्त्री (Director Pramod Shastri) हैं। संगीतकार अमित वी कपूर, गीतकार जसपाल राणा, एस के चौहान हैं। पटकथा व संवाद एस के चौहान ने लिखा है। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, कार्यकारी निर्माता राहुल पांडेय, स्थानीय निर्माता रमेश नौडीयाल, आर्ट डायरेक्टर राजेश नौगाई हैं। मुख्य कलाकार संजू सिलोडी, साक्षी काला, प्रशांत, चेतना मीरा, रमेश रावत, सुमन गौड, अंशिका, रमेश नौडियाल, गिरिजा सेमवाल, साक्षी रावत आदि हैं।

गौरतलब है कि फिल्म के मुहूर्त में विशेष अतिथियों के रूप में राजीव थपलियाल (ऑल इंडिया बॉडी बिल्डर संगठन के अध्यक्ष, भूतपूर्व उपाध्यक्ष), जय कृष्ण नौटियाल (पूर्व उपाध्यक्ष फिल्म विकास परिषद उत्तराखंड), सुरेश भट्ट (फिल्म विकास परिषद उत्तराखंड), निर्माता निर्देशक सुनील बडूनी, फिल्म निर्देशक अशोक चौहान, फिल्म निर्देशक देबू रावत, निर्माता निर्देशक बी. एस. थापा (किसान मोर्चा राष्ट्रीय सचिव अनिल शर्मा), सूरत सिंह नेगी मौजूद थे। फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म निर्माता विनोद गुप्ता ने बताया कि ‘उन्हें उत्तराखंड की कला संस्कृति से बहुत ही गहरा लगाव है, जिसकी वजह से फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ के व अन्य फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड की कला, संस्कृति, धरोहर, रीति रिवाज को उत्तरोत्तर समाज में प्रचारित व प्रसारित करते रहेंगे। गढ़वाली फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ के निर्माण के साथ-साथ विनोद गुप्ता द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड का आयोजन भी करने जा रहे हैं, जो दिनांक 6 दिसंबर 2025 को देहरादून उत्तराखंड में संपन्न होगा।’

वहीं महामंडलेश्वर डॉक्टर उमाकांत सरस्वती जी ने आशिर्वाद के साथ-साथ इस बात की शुभकामना भी दिया कि ‘जिस तरह से विनोद गुप्ता लगातार 20 वर्षों से भोजपुरी फिल्म अवार्ड का आयोजन करते रहे हैं, उसी तरह से उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड का भी आयोजन करते रहेंगे। जिससे उत्तराखंड ही भाषा में बनने वाली फिल्मों की गरिमा में दिनों दिन बढ़ोतरी होती रहेगी।’

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तीसरे दौर की शुरुआत में विनोद गुप्ता ने ‘भोजपुरी फिल्म अवार्ड’ की स्थापना किया और फिल्म इंडस्ट्री को संजीवनी बूटी देने का काम किया। तब से वे अनवरत हर साल में भोजपुरी फिल्म का अवार्ड करवाते हैं। इसके अलावा विनोद गुप्ता उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने पहले उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड का आयोजन भव्य पैमाने पर मुंबई में किया था और अब ‘द्वितीय उत्तराखंडी फिल्म अवार्ड’ का आयोजन भी आगामी 6 दिसंबर 2025 को देहरादून उत्तराखंड में करेंगे।

भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड संस्थापक विनोद गुप्ता ने प्रमोद शास्त्री के निर्देशन में शुरू किया गढ़वाली फिल्म ‘घौर एक मंदिर’ की शूटिंग

Crearn Presents Music Video GUDIYA Directed By Rahul P.S. Grand Launch With Celebrities

Mumbai. The music video “Gudiya,” starring Resmi R. Nair and Nishant Kumar, was launched at a special event at The Elite in Mumbai on November 5, 2025. The song is released on Zee Music. Gudiya is here to make audiences’ hearts beat with love. This is a soulful Hindi video album that will touch your heart. Several celebrities were present at the song launch. Directed by Rahul P.S. production head was Mr. Thaju.

Present on the occasion were actress and Kerala film sensation Resmi R. Nair, renowned Kerala director Rahul P.S., and renowned Kerala DOP Arvind Unni, who captured the song. Music is by Siddharth Shankar.

Bollywood celebrities present included Dilip Sen (music director), Sunil Pal (comedian), Sunil Sethi (MD Art Media) Sangeeta Tiwari, Actor Zahid Ali (Saudagar, Bhuj fame), International Event Organizer Anil Bora, Rajasthani Superstar Arvind Waghela, Actor Kamal ji (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma), Seema Manish Jain, Sami Siddiqui, Sabir Shaikh, Mr. Iqbal Action Director, Ashfaq Khopekar, Imtiaz Sir, Production Head Mr. Taju, Ram Mishra and Shabbir Shaikh (MD Fortune Lifeline Industries). The song was highly praised by all.

The launch ceremony for the song “Gudiya,” produced under the banner of Crearn Productions, was a grand affair. “Gudiya” is a Hindi video album with a moving story. Meera, a lower-middle-class girl, works as a maid. One night, she dreams of traveling alone to Goa, where she meets a boy, and their love soon blossoms. As their love deepens, Meera feels liberated. However, when her dream is shattered, she returns to a normal life. But that dream has changed her perspective. The line between dream and reality is now blurred. Gudiya is a beautifully filmed song with a moving storyline.

Actress Resmi R. Nair is a renowned South Indian model and social media sensation. Nishant Kumar is also a model, actor, and social media influencer.

Marketing, promotion, and media PR were handled by Shabbir Shaikh of Fortune Lifeline Media & Entertainment.

 

Crearn Presents Music Video GUDIYA Directed By Rahul P.S. Grand Launch With Celebrities

मिसेस युनिव्हर्सपासून मार्गदर्शकापर्यंत झोया शेख देत आहेत महिलांना चमकण्यासाठी जागतिक मंच

मिसेस युनिव्हर्स फायनलिस्ट झोया शेख घेऊन आल्या आहेत  “कारा मिस अँड मिसेस महाराष्ट्र २०२५, मिसेस इंडिया सुप्रानॅशनल आणि मिसेस सुप्रानॅशनल, ज्यांच्या माध्यमातून महिलांना मिळणार आहे. आंतरराष्ट्रीय स्तरावर ओळख आणि आत्मविश्वासाचा सुवर्ण मंच कारा झोया प्रायव्हेट लिमिटेड या संस्थेच्या संस्थापक आणि व्यवस्थापकीय संचालिका मिसेस झोया सिराज शेख, ज्यांनी मिसेस महाराष्ट्र २०२२ चा मुकुट जिंकला आणि नंतर मिसेस युनिव्हर्स २०२२-२३ मध्ये तिसऱ्या क्रमांकाची उपविजेती म्हणून भारताचे प्रतिनिधित्व केले, आता महिलांसाठी घेऊन आल्या आहेत असे तीन भव्य स्पर्धा मंच जे सौंदर्य, व्यक्तिमत्त्व आणि उद्दिष्ट यांचा उत्सव साजरा करतात.

या स्पर्धा मिसेस सुप्रानॅशनल (आंतरराष्ट्रीय स्तर), मिसेस इंडिया सुप्रानॅशनल (राष्ट्रीय स्तर) आणि मिस अँड मिसेस महाराष्ट्र २०२५ (राज्य स्तर)  महिलांच्या प्रतिभा, संवादकौशल्य आणि सामाजिक जबाबदारीवर प्रकाश टाकणार आहेत. यामध्ये विशेष “आय अॅम इनफ” या उपक्रमाद्वारे विधवांच्या सक्षमीकरणावर भर दिला जाणार आहे.

या सिझनचा भव्य अंतिम सोहळा गोव्याच्या आलिशान क्रूझवर होणार असून, स्पर्धकांना मिळणार आहे ग्लॅमर, आत्मविकास आणि आत्मविश्वासाचा एक अविस्मरणीय अनुभव. या सोहळ्याची शोभा वाढवणार आहेत बॉलिवूड अभिनेत्री हिना खान, तर मागील सिझनमध्ये टेरेन्स लुईस आणि नेहा धूपिया यांसारख्या नामांकित व्यक्तींनी या मंचाला चारचाँद लावले होते.

या उपक्रमाबद्दल मिसेस झोया सिराज शेख यांनी सांगितले “प्रत्येक स्त्रीकडे स्वतःची एक कहाणी, एक ताकद आणि एक तेज असते, ज्याला जगासमोर येण्याचा हक्क आहे. कारा या उपक्रमाच्या माध्यमातून आम्ही केवळ सौंदर्य साजरे करत नाही, तर आत्मविश्वास, धैर्य आणि व्यक्तिमत्त्व यांचा गौरव करत आहोत. माझे स्वप्न आहे की प्रत्येक स्त्रीला असा मंच मिळावा, जिथे ती स्वतःवर विश्वास ठेवून जगाला प्रेरणा देऊ शकेल.”

https://www.youtube.com/shorts/FD-kP9niyIE

नोंदणी व संपर्क तपशील:

नोंदणीची शेवटची तारीख: २० नोव्हेंबर २०२५
📞 संपर्क: +९१ ९३२२७ १०१९२ / +९१ ७५०६३ १२२०१
🌐 संकेतस्थळ: www.mrsindiasupranational.com
📸 इंस्टाग्राम: @mrsindiasupranationalofficial

मिसेस युनिव्हर्सपासून मार्गदर्शकापर्यंत झोया शेख देत आहेत महिलांना चमकण्यासाठी जागतिक मंच

Congress Leader Farhan Azmi Appeals To Voters — “Support The Grand Alliance For Bihar’s All-Round Development”

Mumbai, Special Report:

Senior Congress Party leader, social worker, and youth icon Farhan Azmi has appealed to the people of Bihar ahead of the state elections to vote for the Grand Alliance (Mahagathbandhan) candidates to ensure Bihar’s all-round growth and progress.

Farhan Azmi emphasized that the Congress Party has always stood for the rights of the people and is committed to bringing meaningful change through better governance, employment opportunities, education, and industrial development across the state.

He also referred to the recent press conference by Rahul Gandhi, where the Congress leader exposed the policies of the Bharatiya Janata Party (BJP) and raised serious concerns about fake voting practices. Supporting the statement, Farhan Azmi urged voters to remain alert and vigilant to prevent any malpractice during the elections.

During a press meet in Mumbai, Farhan Azmi made an open appeal to his supporters and the people of Bihar:

“Use your vote wisely. Choose the right government that stands for truth and development. The Congress Party and the Mahagathbandhan will ensure that Bihar moves forward with peace, prosperity, and opportunities for all.”

Known for his humility and close connection with the masses, Farhan Azmi continues to win hearts through his dedication to public service and humanitarian efforts. He is actively involved in helping the underprivileged and promoting communal harmony, celebrating both Hindu and Muslim festivals with equal enthusiasm.

Because of his ground-level connect and people-first approach, Farhan Azmi enjoys a massive following among the youth. Whenever he steps out in public, large crowds gather to show their support — a testament to his growing popularity and respect among people from all walks of life.

Congress Leader Farhan Azmi Appeals To Voters — “Support The Grand Alliance For Bihar’s All-Round Development”

Music Director Summer Khan Rocked Bollywood With The Music Video Tum Bin Jogan

Famous and veteran musician Summer Khan has rocked Bollywood with the music video “Tum Bin Jogan”. This music album presented by Arun Vasavad Films and EcoDreams Production USA has been released on B4U music channel’s UF Entertainment which is getting a very good response. This song is being well liked in the category of popular singles on the audio platform Spotify. It has been sung by famous singer Jogi Wara who is also seen in its video.

Summer Khan says that I have been in the field of music for the last 30 years. I am focusing on the Bollywood industry and soon the international music industry as well. I am composing songs in styles like upbeat, romantic, Sufi and Punjabi.

This song was recently launched in Mumbai with great pomp. Its writer director producer is Reema Kapani. “Tun Bin Jogan” is sung by the talented singer Jogi wara and Indian Singer RK.

Summer Khan brings an impact to this song with his amazing talent, it is truly a captivating composition that celebrates both culture and artistry.

“Tun Bin Jogan” is written, directed and produced by Reema Kapani and music arranged by Vicky Khan. Summer Khan has many more projects coming up soon.

 

Music Director Summer Khan Rocked Bollywood With The Music Video  Tum Bin Jogan

P.C. Chandra Jewellers Unveils “SWARNARAGA: Craftsmanship Composed Like A Timeless Raga”

Kolkata, 5th September 2025: P.C. Chandra Jewellers, one of India’s most trusted jewellery brands with over 85 years of legacy and a network of more than 70 showrooms across the country, proudly announces the launch of its latest collection – Swarnaraga.

Inspired by the enchanting rhythm of life and the vibrant hues of celebration, Swarnaraga is an ode to joy, creation, and festivity. Each piece in this exquisite collection is intricately designed with the timeless artistry of meena kari work, bringing together tradition and contemporary elegance.

The Swarnaraga collection embodies more than jewellery—it tells stories. Stories of moments that shimmer with happiness, melodies that echo life’s magic, and colours that capture the spirit of togetherness. With every ornament, P.C. Chandra Jewellers invites you to embrace the beauty of life’s celebrations and make them eternal.

Commenting on the launch, Shri Uday Kumar Chandra, Managing Director of P.C. Chandra Jewellers said, “At P.C. Chandra Jewellers, every collection is a reflection of our heritage and craftsmanship. With Swarnaraga, we celebrate not just jewellery, but the very essence of festivity, music, and colour that enriches our lives. We are delighted to present this collection to our patrons as part of our continued journey of trust, excellence, and innovation.”

The collection will be available from 5th September 2025 at all P.C. Chandra Jewellers showrooms across India.

About P.C. Chandra Jewellers

Founded in 1939, P.C. Chandra Jewellers has grown to become one of India’s most admired jewellery brands. With a reputation built on trust, transparency, and craftsmanship, the brand has continually redefined elegance and tradition for over eight decades. Today, with more than 70 showrooms across the country, P.C. Chandra Jewellers continues to craft jewellery that resonates with every generation.

For more details visit our website:www.pcchandraindia.com

P.C. Chandra Jewellers Unveils “SWARNARAGA: Craftsmanship Composed Like A Timeless Raga”