Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Trailer of Khesari Lal Yadav And Amrapali Dubey’s AASHIQUI Released An Example Of The Culmination Of Love

Trailer of Khesari Lal Yadav And  Amrapali Dubey’s  AASHIQUI  Released  An Example Of The Culmination Of Love

Oct 25, 2021

खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे की ‘आशिकी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज,  दिया प्रेम के पराकाष्ठा की मिसाल

भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और यूट्यूब क्वीन अम्रपाली दुबे पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी’ को लेकर चर्चा में थे। इनकी जोड़ी इस फिल्म से पहली बार पर्दे पर रोमांस करते हुए दिखाई देगी। ऐसे में इन्हें साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। इसी बीच अब इस मूवी की ट्रेलर वीडियो लॉन्च किया जा चुका है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में नजर आ रहे हैं। इनकी फिल्म में जहां प्यार-मोहब्बत देखने के लिए मिल रही है साथ ही इसमें समाज के कड़वे सच का भी आइना दिखाया गया है।

दरअसल, भोजपुरी फिल्म ‘आशिकी’ के ट्रेलर वीडियो देखने के लिए मिल रहा है कि खेसारी एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और एक्ट्रेस एक नीचली जाति से संबंध रखती हैं। लेकिन, एक्टर को जाति से कोई मतलब नहीं होता है और उन्हें आम्रपाली से प्यार हो जाता है। इसके बाद फिल्म का टर्निंग प्वॉइंट होता है सभी से ऊपर होकर बिना जाति-पांति को मानें शादी कर लेना। इसके बाद इसमें जबरदस्त एक्शन सीन, रोमांस और एक्टर का बॉलीवुड वाला स्टाइल देखने के लिए मिलता है। इसके साथ ही खेसारी को इसमें भोलेनाथ का भक्त दिखाया गया है, जो बड़े बालों में चिल्लम फूंकते भी दिखेंगे। इसका ट्रेलर काफी बेहतरीन है। इसके वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से अब तो इंतजार कर रहे हैं और इनके बीच की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इनकी जोड़ी लोगों की उम्मीद पर खरी उतरते दिख रही है।

आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल हैं, जो कि कई हिट्स दे चुके हैं। इसकी सह निर्माता अनीता शर्मा व पदम सिंह हैं. फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले हुआ है, जिन्होंने एक्टर के साथ पहले ‘डमरू’, ‘लिट्टी चोखा’ जैसी सफल फिल्में दी है और एक फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ निर्माणाधीन है और अगली फिल्म ‘विधाता’ जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।

गौरतलब है कि एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. किया जा रहा है। इसी कड़ी खेसारी लाल यादव  और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘आशिकी’ का निर्माण किया गया है। फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं, निर्देशक पराग पाटिल हैं। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनिता शर्मा व पदम सिंह, हैं। कथा खेसारी लाल यादव ने लिखा है, मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। संगीत ओम झा व आर्या शर्मा का है, गीत स्वर्गीय श्याम देहाती व विजय चौहान ने लिखा है। म्यूजिक कंपनी आरडीसी ने फ़िल्म का राईट लिया है। डीओपी आर आर प्रिंस हैं।

कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। फ़िल्म आशिकी में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के साथ श्रुति राव, महानायक कुणाल सिंह, पदम सिंह, प्रकाश जैस, सुबोध सेठ, पप्पू यादव, बीना पांडेय सहित कई मंझे हुए कलाकार हैं।

Khesari Lal Yadav – Kajal Raghavani’s film Litti Chokha will be released on Durga Puja All India

Khesari Lal Yadav – Kajal Raghavani’s film Litti Chokha will be released on Durga Puja All India

Sep 25, 2021

खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी की फ़िल्म लिट्टी चोखा दुर्गा पूजा पर ऑल इंडिया होगी रिलीज

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और ड्रीम गर्ल काजल राघवानी की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म लिट्टी चोखा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर ऑल इंडिया के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि लिट्टी चोखा भोजपुरी समाज और संस्कृति से जुड़ा हुआ सिर्फ एक शब्द ही नहीं बल्कि पूरी भोजपुरी सभ्यता और इसके ट्रेडिशन को भी दर्शाता है। बिहार यूपी में अगर आपने लिट्टी चोखा नहीं खाया तो क्या खाया। यह फिल्म भी ऐसी ही है, जिसे हर भोजपुरिया दर्शक पसंद करेगा। यह फिल्म भरपूर मनोरंजन के साथ साथ दर्शकों को एक संदेश भी देगी।

इस फिल्म को लेकर खेसारी लाल और काजल राघवानी के फैन्स के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के तमाम दर्शक बहुत एक्साईटेड हैं। निर्माता प्रदीप शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल ने फिल्म लिट्टी चोखा के द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित, उत्‍पीड़ित और पिछड़े जातियों के शोषण को उजागर किया जायेगा। इस फिल्म के माध्यम से जाति, धर्म और वर्ग में भेदभाव को खत्म करने का प्रयास किया गया है। क्योंकि लिट्टी चोखा शब्‍द उस मिट्टी से जुड़ा है, जहां हर घर में लिट्टी चोखा होता है।

सामाजिक मुद्दे पर आधारित इस फिल्म में सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, श्रुति राव, प्रीति सिंह, उत्कर्ष, देव सिंह, करण पांडेय, प्रकाश जैस जैसे एक्टर भी हैं।

गौरतलब है कि बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं। फिल्म का बेहतरीन निर्देशन किया है निर्देशक पराग पाटिल ने। समाज को जागरूक करने वाली इस फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं। फिल्म में सुमधुर संगीत ओम झा व मधुकर आनंद का है। गीतकार प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती, यादव राज, कुंदन प्रीत, उमालाल यादव, आशुतोष तिवारी, टुनटुन यादव हैं। डीओपी आर आर प्रिंस, एडिटर गुरजंट सिंह, फाइट मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं।  कला विजय श्रीवास्तव की है।

फ़िल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं।

The poster of Bhojpuri’s Rajinikanth Hit Machine Khesari Lal Yadav’s Chori Chori Chupke Chupke was showered by the fans with milk

The poster of Bhojpuri’s Rajinikanth Hit Machine Khesari Lal Yadav’s Chori Chori Chupke Chupke was showered by the fans with milk

Sep 20, 2021

भोजपुरी के रजनीकान्त हिट मशीन खेसारी लाल यादव की चोरी चोरी चुपके चुपके के पोस्टर को फैन्स ने दूध से नहलाया

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के रजनीकांत और प्रभास बने खेसारी लाल यादव, फैंस ने दूध से नहलाया पोस्टर

आज तक हमने सुना व देखा है कि साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को उनके फैंस मंदिर में पूजते हैं या दूध से पोस्टर को नहलाते है। आप ने अक्सर देख होगा कि अभिनेता रजनीकांत के फिल्म के पोस्टर को फैंस ने दूध से नहलाया है, वही कुछ समय पहले ऐसी ही दीवानगी इंडस्ट्री के बाहुबली यानी कि प्रभास के लिए भी देखी गई है। अब भोजपुरिया फैंस ने अपनी दीवानगी जाहिर की है।

हालही  में यशी फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बनी भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री सहर आफसा स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ रिलीज हुई है और खेसारी के फैंस ने बिहार के स्थित छपरा के पंकज सिनेमाघर में उनकी फिल्म के पोस्टर को दूध से नहलाया है। अगर हम ये कहे कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के रजनीकांत बना गए है तो ये कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भोजपुरी कलाकार को पब्लिक का इस तरफ से सपोर्ट मिला है।

फिल्म को बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग मिली है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। इसमें खेसारी और सहर की जोड़ी ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है।

अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो सहर आफसा और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर रिश्ते की आड़ में सहर आफसा के परिवार से (फिल्म में) पैसों की ठगी कर रहे होते हैं और जब उनके बारे में एक्ट्रेस के घर वालों को पता चलता है तो सभी का दिल टूट जाता है। वहीं खेसारी को भी बाद में सहर से प्यार का एहसास होता है। और फिर शुरू होती है रिश्तों की जोड़ तोड़ की कस्माकश।

फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की शूटिंग लंदन और बिहार में की गई है। इसके प्रोड्यूसर अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और निशांत उज्जवल हैं. मूवी का निर्माण यश फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है।

  

वहीं, अगर इसके डायरेक्टर की बात की जाए तो इसे राजनीश मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है।

Pawan Singh Starrer Ek Duje Ke Liye 2 Official Trailer Out

Pawan Singh Starrer  Ek Duje Ke Liye 2 Official Trailer Out

Sep 10, 2021

पवन सिंह की ‘एक दूजे के लिए 2′ का ट्रेलर आउट

भोजपुरिया पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह और सहर अफसा की भोजपुरी फिल्म एक दूजे के लिए 2’ का ऑफिसियल ट्रेलर यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज कर दिया गया है, और इस फिल्म में पवन और सहर के अलावा अभिनेत्री मधु शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। फ़िल्म में आपको पवन सिंह का रोमेंटिक अंदाज देखने को मिलेगा, तो वही मधु शर्मा का परिवारिक रूप देखने को मिलेगा। अगर सहर की बात करे तो उनको फ़िल्म में पवन की प्रेमिका लुक देखने को मिलने वाला है।

वह इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी पूरी तरह परिवारिक है जिसमें पवन सिंह और सहर अफसा की लव स्टोरी और उनकी आगे की जीवन की कहानी है। फ़िल्म के ट्रेलर में जहां पवन अपनी प्रेमिका सहर से बेइंतिहा प्यार करते हैं, तो वही उनकी शादी मधु शर्मा से हो जाती है। अब देखना होगा कि फिल्म में पवन कैसे इन दोनों के बीच तालमेल बैठते हैं।

यशी फिल्म्स प्रस्तुत के बैनर तले बनने वाली ‘एक दूजे के लिए 2’ के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर आफताब द्वारा किया जा रहा है, जबकि फिल्म का निर्देशन निर्देशित पराग पाटिल ने किया है, वहीं कहानी को राकेश त्रिपाठी ने लिखा है जबकि म्यूजिक छोटे बाबा बसहि जी का है। और लिरिक्स अरविंद तिवारी, प्रकाश बरूद, रितेश सिंह ने दिया है।

फिल्म में पवन सिंह, सहर अफसा, मधु शर्मा,माया यादव, दीपक सिन्हा सहित कई कलाकार हैं।

Actor Man Singh and Priyanka’s suspense horror ‘Intezaar Koi Aane Ko Hai’ going to releasing in cinemas on 10 Sep 2021

Actor Man Singh and Priyanka’s suspense horror ‘Intezaar Koi Aane Ko Hai’ going to releasing in cinemas on 10 Sep 2021

Sep 8, 2021

Man Singh and Priyanka Singh upcoming suspense horror ” Intezaar Koi Aane Ko Hai” releasing on 10th Sept 2001. Both the actors are very excited about this film and they hope to give lots of love and blessings to this film.

Actor Mansingh will be seen in a different role in this film, before his film “ACID” was released, in which he was seen in the role of Villain, Man singh got a good recognition from his characters which was critically acclaimed.

A song from the same film “Bhoot Bhoot” was released a few days ago on Zee Music, which has become very viral among the audience and is being liked a lot.

Man Singh and Priyanka Singh have high hopes from this film and they hope that the public will give it a lot of love and make it a big hit. Just released a song “Tera Chehra” which has become very popular within a short time and has come on people’s tongue.

Both the actors appeal to the people that people must watch this film on 10 sep 2021 and give lots of blessings and love.

   

Pr and promotion by DSA Bollywood Channel.

Ranveer Shekhawat has done course from Karni Kiran Academy

Ranveer Shekhawat has done course from Karni Kiran Academy

Sep 6, 2021

करनी किरण एकेडमी से कोर्स किये है रणवीर शेखावत।

नागपुर के छोटे उस्ताद रणवीर सिंह शेखावत हिंदी एल्बम वारिश के बूंदे की. शूटिंग पूरी की..रणवीर सिंह सेखवात अपनी छोटी सी उम्र में बड़ा नाम कमा चुके है। अपनी मां नीतू सिखावत के मेहनत का फल आज रणवीर को मिल रहा है।हिंदी एल्बम से पहले वो

कुमार नीरज की बॉलीवुड फ़िल्म गैंग्स ऑफ बिहार और नफ़ीसा भी साइन कर चुके हैं,इन दोनों हिंदी फ़िल्म में वो एक अहम किरदार निभा रहे हैं. बारिश की बूंदे कुमार नीरज की प्रोडक्सन हाउस कुमार नीरज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है । सॉन्ग की पूरी शूटिंग नागपुर के खूबसूरत लोकेशन पे शूट किया गया है।

बारिश की बूंदे में म्यूसिक दिया है अनुपमा ने और सॉन्ग को गाया है अस्तिव कुमार ने ।आपको बता दे जब रणवीर शेखावत 3/4 साल के थे, तभी अचानक उनकी मां नीतू सेखवत ने उन्हें एक्टिंग और डांस करते देखाथा। नीतू को यह समझने में ज्यादा देर नहीं लगी कि राजपूत परिवार सदियों से उनके जुनून और होश के बल पर है ।

दिलों में राज किया है।  अब उनके घर एक ऐसा बच्चा आया है जो अपनी एक्टिंग और सिंगिंग स्किल से सभी के दिलों में राज करेगा.रणवीर ने अपनी टैलेंट से पूरे नागपुर का नाम रोशन कर दिया है ।

  

आज रणवीर के घर बधाई देने लोग पहुच रहे है।रणवीर के आने वाले हिंदी प्रोजेक्ट भी जल्दी सुरु होने वाले है।।नीतू सेखवात ने नागपुर में ही एक एक्टिंग स्कूल  खोल रही है जिसका नाम रखा है “करनी किरण”जिसमे वो नागपुर के बच्चो को एक्टिंग सीखने का मंच देंगी। ।

Bhojpuri’s Dhanush Ajay Raj Ranjit Will Now Be Seen In Tamil Films Very Soon

Bhojpuri’s Dhanush Ajay Raj Ranjit Will Now Be Seen In Tamil Films Very Soon

Aug 12, 2021

भोजपुरी के धनुष “अजेय राज रणजीत” अब बहुत जल्द तमिल फिल्मों में दिखेंगे

भोजपुरी फिल्मों में धनुष के नाम चर्चित अभिनेता “अजेय राज रणजीत” बहुत जल्द तमिल फिल्मों में भी दिखेंगे। उनकी कई निर्देशकों और निर्माताओं से मुलाकात हुई है।

बताया जा रहा है कि रक्षा बंधन से पहले अजेय राज रणजीत उन फ़िल्मों की घोषणा कर देंगे जिसमें वे काम करने वाले हैं। अब वे भोजपुरी सिनेमा के साथ तमिल सिनेमा में भी सक्रिय रूप से काम करते रहेंगे।

उनका कहना है, ’’जब से मैंने अपना नाम बदला है इसका फायदा मुझे दिख रहा है। मैं तमिल फिल्म में अच्छा काम करके बिहार और भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम ऊंचा करने की कोशिश करूंगा और मुझे जो भी रोल मिलता है मैं उस रोल के साथ पूरी तरह से न्याय करने का प्रयास करूंगा।’’

भोजपुरी फिल्म ’पहली नजर को सलाम  से बतौर हीरो तहलका मचाने वाले सिंगर एक्टर ‘अजेय राज रणजीत’ का हाल ही में रिलीज कांवर गीत काफी चर्चित रहा है।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के धाकड़ सिंगर और एक्टर राज रंजीत ने हाल ही में अपना फिल्मी नाम बदलकर अजेय राज रणजीत कर लिया है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि दोस्तों आप लोगों ने जितना प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद और आगे भी ऐसे ही प्यार और स्नेह बनाये रखें।

Taking Baby Steps Towards Bollywood – Aniruddh Roy(Actor)

Taking Baby Steps Towards Bollywood – Aniruddh Roy(Actor)

Aug 11, 2021

एकता कपूर की वेबसीरीज ‘क्राइम एंड कन्फेशंस’ में काफी दमदार रोल कर रहे हैं एक्टर अनिरुद्ध रॉय
अनिरुद्ध। कौन..? जी हां, आपने सही सुना है। मिलिए आईटी पेशेवर पृष्ठभूमि वाले युवा अभिनेता अनिरुद्ध रॉय से, जो एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी में अपनी विशाल अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो उनकी वेबसीरीज़ ‘क्राइम एंड कन्फेशंस’ में एक केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं, इसमें अलग-अलग समय अवधि में चार अलग-अलग कहानियों को निर्देशित कर रहे है सचिन कमलाकर खोत।
“मैं बस छोटे कदम उठा रहा हूं। बैंगलोर में एक थिएटर अभिनेता और आईटी पेशेवर होने के नाते, मैं मुंबई में शिफ्ट हो गया और यह शहर वास्तव में मेरे लिए दयालु रहा है, क्योंकि मैंने लॉकडाउन के दौरान अपनी यात्रा शुरू की, कुछ ओटीटी के लिए समीक्षकों द्वारा प्रशंसित लघु फिल्में कीं। फ्लिपकार्ट वीडियो (सिख्य एंटरटेनमेंट) के साथ कमर्शियल्स, वेब सीरीज में काम किया, एंड टीवी के साथ एपिसोड टीवी सीरीज की और अब ऑल्ट बालाजी के साथ एक सुंदर वेबसीरीज कर रहा हूँ.., “अनिरुद्ध ने कहा,” मैंने बहुत अच्छे दोस्त और सलाहकार भी बनाए (मैं उनकी फिल्में और शो देखकर बड़ा हुआ हूं) वास्तव में उन लोगों का आभारी हूँ जिन्होंने अब तक मेरा सपोर्ट किया है।”
अनिरुद्ध को वेबसीरीज क्राइम एंड कन्फेशंस में काफी दमदार रोल मिला है। हाऊ इज़ द जोश?
“मैं भाग्य में विश्वास करता हूं और अपनी वेबसीरीज मे मुझे इस भूमिका के लिए फाइनल किया गया।
मैंने भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था जब मैं बैंगलोर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और सचिन सर और मोना मैम के साथ काम करना एक सपना था। उन्होंने हर अभिनेता का इतनी अच्छी तरह से ख्याल रखा ! सब कुछ सावधानी पूर्वक योजना बद्ध और सौंदर्य पूर्ण ढंग से शूट किया गया था। हमने टाइम पर शूट कम्प्लीट कर लिया,” अनिरुद्ध ने बताया।
“ऑल्ट बालाजी के साथ काम करना भी एक सपना था और मैं बलजीत सिंह चड्ढा सर का बेहद आभारी हूं।
अनिरुद्ध की पहली प्रतिक्रिया क्या थी जब उन्हें एक बहुत प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी से प्रस्ताव मिला?
“मुझे शुरू में विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि मैं कई प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए वेबसीरीज और फीचर फिल्मों के लिए ऑडिशन देता था। जब मैं ऑल्ट बालाजी के लिए लॉक हो गया..मैंने वास्तव में यह पता लगाने के लिए एक क्षण लिया कि क्या मैंने न्यूज़ को सही ढंग से सुना,” अनिरुद्ध ने मुस्कुराते हुए कहा।
उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, अनिरुद्ध ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन वह आगे खुलासा करने में असमर्थ थे। “आपको इसे देखना होगा,” हैंडसम और तेजतर्रार अभिनेता ने उत्तर दिया।
भविष्य की परियोजनाओं के बारे में, अनिरुद्ध ने कहा कि अमेज़ॅन प्राइम वेबसीरीज के लिए चर्चा चल रही है, एक बहुभाषी फीचर फिल्म अहा ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी है।
तो, अनिरुद्ध खुद को बॉलीवुड में कैसे देखते हैं जहां नए लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा बहुत कठिन है?
अनिरुद्ध ने कहा, “अपनी ताकत और कमजोरी की पहचान करना और उसके अनुसार खुद को स्थिति में लाना बहुत महत्वपूर्ण है, थोड़ा अलग और विशिष्ट सोचना और अपने शिल्प पर काम करना और अपनी प्रतिभा पर विश्वास करना महत्वपूर्ण है।”


अनिरुद्ध के पास इरफान खान, मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रूप में बॉलीवुड के उनके आदर्श हैं।
यह आश्चर्यजनक रूप से प्रतिभाशाली अनिरुद्ध के लिए शुरुआत है। भविष्य उनका है जो जीवन में वास्तविक जोखिम उठाते हैं। और अनिरुद्ध ऐसे ही एक अभिनेता हैं जो कम यात्रा वाले रास्ते पर चलने और विजेता बनने के लिए तैयार हैं। नजर ना लगे!

Taking Baby Steps Towards Bollywood – Actor Aniruddh Roy

Taking Baby Steps Towards Bollywood – Actor Aniruddh Roy

Aug 9, 2021

एकता कपूर की वेबसीरीज ‘क्राइम एंड कन्फेशंस’ में काफी दमदार रोल कर रहे हैं एक्टर अनिरुद्ध रॉय
अनिरुद्ध। कौन..? जी हां, आपने सही सुना है। मिलिए आईटी पेशेवर पृष्ठभूमि वाले युवा अभिनेता अनिरुद्ध रॉय से, जो एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी में अपनी विशाल अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो उनकी वेबसीरीज़ ‘क्राइम एंड कन्फेशंस’ में एक केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं, इसमें अलग-अलग समय अवधि में चार अलग-अलग कहानियों को निर्देशित कर रहे है सचिन कमलाकर खोत।
“मैं बस छोटे कदम उठा रहा हूं। बैंगलोर में एक थिएटर अभिनेता और आईटी पेशेवर होने के नाते, मैं मुंबई में शिफ्ट हो गया और यह शहर वास्तव में मेरे लिए दयालु रहा है, क्योंकि मैंने लॉकडाउन के दौरान अपनी यात्रा शुरू की, कुछ ओटीटी के लिए समीक्षकों द्वारा प्रशंसित लघु फिल्में कीं। फ्लिपकार्ट वीडियो (सिख्य एंटरटेनमेंट) के साथ कमर्शियल्स, वेब सीरीज में काम किया, एंड टीवी के साथ एपिसोड टीवी सीरीज की और अब ऑल्ट बालाजी के साथ एक सुंदर वेबसीरीज कर रहा हूँ.., “अनिरुद्ध ने कहा,” मैंने बहुत अच्छे दोस्त और सलाहकार भी बनाए (मैं उनकी फिल्में और शो देखकर बड़ा हुआ हूं) वास्तव में उन लोगों का आभारी हूँ जिन्होंने अब तक मेरा सपोर्ट किया है।”
अनिरुद्ध को वेबसीरीज क्राइम एंड कन्फेशंस में काफी दमदार रोल मिला है। हाऊ इज़ द जोश?
“मैं भाग्य में विश्वास करता हूं और अपनी वेबसीरीज मे मुझे इस भूमिका के लिए फाइनल किया गया।
मैंने भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था जब मैं बैंगलोर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था और सचिन सर और मोना मैम के साथ काम करना एक सपना था। उन्होंने हर अभिनेता का इतनी अच्छी तरह से ख्याल रखा ! सब कुछ सावधानी पूर्वक योजना बद्ध और सौंदर्य पूर्ण ढंग से शूट किया गया था। हमने टाइम पर शूट कम्प्लीट कर लिया,” अनिरुद्ध ने बताया।
“ऑल्ट बालाजी के साथ काम करना भी एक सपना था और मैं बलजीत सिंह चड्ढा सर का बेहद आभारी हूं।
अनिरुद्ध की पहली प्रतिक्रिया क्या थी जब उन्हें एक बहुत प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी से प्रस्ताव मिला?
“मुझे शुरू में विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि मैं कई प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए वेबसीरीज और फीचर फिल्मों के लिए ऑडिशन देता था। जब मैं ऑल्ट बालाजी के लिए लॉक हो गया..मैंने वास्तव में यह पता लगाने के लिए एक क्षण लिया कि क्या मैंने न्यूज़ को सही ढंग से सुना,” अनिरुद्ध ने मुस्कुराते हुए कहा।
उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर, अनिरुद्ध ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन वह आगे खुलासा करने में असमर्थ थे। “आपको इसे देखना होगा,” हैंडसम और तेजतर्रार अभिनेता ने उत्तर दिया।
भविष्य की परियोजनाओं के बारे में, अनिरुद्ध ने कहा कि अमेज़ॅन प्राइम वेबसीरीज के लिए चर्चा चल रही है, एक बहुभाषी फीचर फिल्म अहा ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए भी है।
तो, अनिरुद्ध खुद को बॉलीवुड में कैसे देखते हैं जहां नए लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा बहुत कठिन है?
अनिरुद्ध ने कहा, “अपनी ताकत और कमजोरी की पहचान करना और उसके अनुसार खुद को स्थिति में लाना बहुत महत्वपूर्ण है, थोड़ा अलग और विशिष्ट सोचना और अपने शिल्प पर काम करना और अपनी प्रतिभा पर विश्वास करना महत्वपूर्ण है।”
अनिरुद्ध के पास इरफान खान, मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रूप में बॉलीवुड के उनके आदर्श हैं।

  
यह आश्चर्यजनक रूप से प्रतिभाशाली अनिरुद्ध के लिए शुरुआत है। भविष्य उनका है जो जीवन में वास्तविक जोखिम उठाते हैं। और अनिरुद्ध ऐसे ही एक अभिनेता हैं जो कम यात्रा वाले रास्ते पर चलने और विजेता बनने के लिए तैयार हैं। नजर ना लगे!

———निर्मल मिश्रा मुंबई 

Ayush Saxena the next star from ludhiana who had played numerous role like yeh rishta kya kehlata hai and Rudra kal for disney hotstar

Ayush Saxena the next star from ludhiana who had played numerous role like yeh rishta kya kehlata hai and Rudra kal for disney hotstar

Jul 20, 2021

Ayush saxena was born on 2nd September 2000. He is an Indian Film and Television Actor, he is known for playing the role of Kapil In Sab tv show “Baavle Utaavle”. He is also known for the  Bollywood movie “Khajoor Pe Atke”. He has also been a part of “Yeh Rishta Kya Kehlata Hai” for Star Plus.

He has played the character of Vivek in Hotstar web series “Rudrakaal” and also has been a part of many YouTube web series.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai (2017)

Character Armaan continuity character for 7 months.

Baavle Utaavle, for Sab TV (2019)

Character Kapil, continuity character.

Khajoor Pe Atke movie (2018) with Vinay Pathak

Character as young Devinder.

Ayush Saxena the next star from ludhiana who is auditioning for Lionsgate next. Hollywood movie which is slated to shoot in India in the month of September.

It’s a film based on the Indian leather market of Dharavi.

Ayush who was last seen with Rudraksh Jaiswal THE EXTRACTION  guy film also featured Flora Saini and Dipanita Sharma.

He debuted with the movie Khajoor Pe Atke.

He is also in talks with director Arzad Naaz of film Junkies for the mini series which is about to go on floor by next month of August in Fiji Islands.