O Sanam Mere Sanam New Video Song is a musical video album lavishly produced by Soft Touch Entertainment and deftly directed by Vijay Singh Pal and nicely Choreographed By Anis Khan. The song was well picturised at lovely location Of Igatpuri. The Song will be released very soon on popular music channel.
This song will be appreciated by young generation for its lyrics, music and above all for lovely charming pair of Rahul Boss & Karnika Mandal. This pair has the distinction of doing many Albums, Films & Webseries together. Rahul Boss & Karnika Mandal’s eagerly awaited films and albums include Shubratri, Waqt Tham Sa Gaya Hai and many more.
O Sanam Mere Sanam cast N credit includes Dop Manoj C. Kumar, Lyrics, Music & Singer Harsh Sharma
Listen to this New Romantic Love Song “”Sanam Mere Sanam”” that will definitely stay with you for a long time and won’t fade away from memories.
रितेश पांडे फँसे काजल राघवानी और नीलम गिरी के चक्कर में
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी शादी-विवाह के मौसम में सात फेरों का गठबंधन की चर्चा जोरों पर है। आये दिन किसी न किसी हीरो-हीरोइन की शादी या सगाई की खबर सुर्खियों में रहती है। इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे शादी के चक्कर में ऐसे फँसे हैं कि अब हाथ कपारे पर रखकर आउ-बाउ बक रहे हैं। जिसके चक्कर में रितेश फँसे हैं वे चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी हैं।
दरअसल यह पूरा माजरा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया
पकड़उआ विवाह पर आधारित लोकगीत “कवना चक्कर में फँसनी” का है, जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया है। यह गाना खूब देखा व सुना जा रहा है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने में रितेश पांडे दो बीबी के चक्कर काफी परेशान दिख रहे हैं और खुद से ही यह सवाल कर रहे हैं “कवना चक्कर में फँसनी”। इस गाने का कॉन्सेप्ट है कि शादी-सुदा रितेश पांडे दोस्त की बारात में जाते हैं और वहीं मंडप में ही पिस्तौल की नोक पर जबरदस्ती काजल राघवानी से शादी करनी पड़ती है। घर आने पर नई नवेली दुल्हन काजल राघवानी और ब्याहता पत्नी नीलम गिरी की झड़प और दोनों मेरा पति सिर्फ मेरा है के तर्ज पर अपना-अपना अधिकार जताती है। उनके बीच में सैंडविच की तरह रितेश पांडे पिस रहे हैं। यह गाना वाकई काफी इंटरटेनिंग और मस्ती से भरपूर है।
रितेश पांडे ने अपने सभी फैन्स और दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा किया है कि गाने को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार का शुक्रिया भी अदा किया है।
भोजपुरी सिने जगत और म्यूज़िक वर्ल्ड में हमेशा नया करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने एक बार फिर यह एक नया प्रयोग किया है, जो दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है। जिसमें रितेश पांडे, काजल राघवानी और नीलम गिरी की तिकड़ी और इनके बीच केमिस्ट्री देखने लायक है।
यह गीत भोजपुरी एल्बम के गानों में बदलाव की एक लहर लेकर आया है। इस गाने में लोगों को काफी कुछ नया और अलग मिला है और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूज़िक कंपनी की क्रिएटिविटी भी इस गाने में झलकती है।
लोकगीत कवना चक्कर में फँसनी को रितेश पांडे, अंतरा सिंह प्रियंका और शिल्पी राज ने गाया है जबकि गीत लिखा है जेडी बहादुर ने। संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर राहुल यादव और एडिटर दीपक पंडित हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।
हॉलीवुड इंटरनेशनल टैलेंट शो में बेस्ट एक्टर का खिताब जीत चुके अभिनेता राजकुमार खुराना किसी एक इमेज में नही बधना चाहते
राजकुमार खुराना एक ऐसे अभिनेता है जो बॉलीवुड से लेकर साउथ की फ़िल्मो में अपने निभाये गए किरदार को लेकर चर्चा में हैं।इतना ही नही ,अब वह हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाने जा रहे हैं।बहरहाल,इन दिनों राजकुमार खुराना अपनी आगामी फिल्म ‘द ग्रेट सुल्ताना’ में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं।निर्माता दीपक आभुआ की इस फ़िल्म में राजकुमार खुराना अंग्रेज ऑफिसर का चैलेजिंग किरदार निभा रहे है जिसमे डबल शेड हैं।इसके अलावा राजकुमार खुराना एक और फ़िल्म ‘कर्टेन ‘ जो जल्द ही रिलीज होने वाली है ,इस फ़िल्म के साथ उनकी एक और फ़िल्म स्टार्टअप भी रिलीज के लिए तैयार है। इसी महीने से राजकुमार खुराना की एक और फ़िल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू होने जा रही है,जिसमे भी उनका काफी दमदार किरदार बताया जा रहा है।
विगत 20 वर्षों से अभिनय की दुनियां में सफलता का परिचम लहरा रहे राजकुमार खुराना टेबल टेनिस की दुनियां में भी खूब नाम कमा रहे हैं।वह टेबल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर 2019 में गोल्ड मैडल और ब्रॉन्ज मैडल भी जीत चुके हैं।इसके अलावा वह यंगेस्टर इंडियन टेबल टेनिस एकेडमी दिल्ली में कोच के तौर पर भी कार्यरत हैं।
राजेश खन्ना की अभिनय शैली से प्रभावित रहे राजकुमार खुराना ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत रंगमंच से किया। फिर मोहम्मद अजीज कुरैशी के धारावाहिक ‘सुपर सिक्स ‘में अपने अभिनय का जौहर दिखाया ।इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा । दूरदर्शन के कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया जिसमें ‘सौ बात की एक बात’ ,एक समय की बात,एक अनार सौ बीमार,पुराने लोग नया जमाना,उमंग तरंग,मुर्गा किश्तों में,डॉक्टर बीवी,फिल्मोनिया, जैसे तमाम धारावाहिकों के अलावा सोशल इशू पर बनी जागृति,सबक,ये सुनहरे पल जैसी न सिर्फ टेली फ़िल्मो में मुख्य किरदार निभाया है,बल्कि कई पत्रिकाओं एवं विज्ञापन फ़िल्मो के लिए मॉडलिंग भी किया है।
राजकुमार खुराना के फिल्मो की बात करें तो ‘ द यूनिवर्सिटी-विश्वविद्यालय, गंगा के पार,नाखून, मृत्युभोज,मैं तेरा आशिक दीवाना,भयानक चीख,
संत महर्षि रामाराव,आदि फ़िल्मो में अभिनय किया है।वादा निभाउंगा और मारिया -द मर्डर मिस्ट्री में लीड भूमिका निभा रहे राजकुमार खुराना की हाल ही फ़िल्म’ मुगलसराय जंक्शन’ रिलीज हुई है।जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया । वह ‘गेम ऑफ 100 करोड़’ में भी क्राइम ब्रांच ऑफिसर का दमदार निभा रहे है ,बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्म ‘अरेंज मैरेज ‘ में भी उनकी भूमिका काफी दमदार बतायी जा रही है। हिंदी के अलावा राजकुमार खुराना साउथ की तमिल फिल्म ‘परफ्यूम’और वेक अप’ में भी काम कर चुके हैं।इतना ही नही उनके कदम तो अब हॉलीवुड तक भी पहुँच चुके हैं। ड्रा. इल्हाम मदानी की हॉलीवुड फिल्म ‘फीनिक्स वीमेन’ और सुनील बब्बर की हॉलीवुड फिल्म ‘काउंट 10’ में भी अभिनय करने जा रहे हैं। राजकुमार खुराना के कैरियर की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है ,इतना ही नही राजकुमार खुराना को 2020 में हॉलीवुड इंटरनेशनल टैलेंट शो में बेस्ट एक्टर का खिताब भी मिल चुका है ,जिससे वह काफी उत्साहित है।
राजकुमार खुराना कहते है कि एक कलाकार को किसी भाषा या प्रान्त में नही बांधा जा सकता है।इस लिए मैं हर तरह की फ़िल्मे बिना किसी इमेज में बधे काम करना चाहता हूँ ।
राजश्री प्रोडक्शन्स की अगली फ़िल्म के लिए साथ आये राजवीर देओल और अवनीश बड़जात्या
राजश्री प्रोडक्शन्स की पहचान देश के एक अग्रणी और प्रतिष्ठित फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के तौर पर होती है। इस प्रोडक्शन हाउस को एक से बढ़कर एक पारिवारिक और लोकप्रिय मनोरंजक फ़िल्मों के लिए जाना जाता है।
बड़जात्या परिवार के नेतृत्व में 74 साल से चल रहे इस प्रोडक्शन हाउस की चौथी पीढ़ी अब इसकी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने, और इसकी कमान संभालने को तैयार है। ग़ौरतलब है कि राजश्री प्रोडक्शन्स द्वारा बनाई जा रही अगली फ़िल्म का निर्देशन अवनीश बड़जात्या करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म के माध्यम से एक डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे अवनीश निर्माता/निर्देशक सूरज बड़जात्या के बेटे हैं। इतना ही नहीं, राजश्री प्रोडक्शन्स की इस 59वीं पेशकश का लेखन भी अवनीश ने ख़ुद ही किया है। अवनीश की इस पहली फ़िल्म में सुपरस्टार सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल बतौर हीरो अपना डेब्यू करेंगे।
यूके में रंगमंच से संबंधित अध्ययन करने के बाद, राजवीर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। राजवीर ने रंगमंच के मशहूर निर्देशक डायरेक्टर फ़िरोज़ अब्बास ख़ान के मातहत प्रशिक्षण भी हासिल किया है। ऐसे में पूरी तैयारी के साथ राजवीर राजश्री प्रोडक्शन्स की अगली फ़िल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं।
राजवीर के बारे में अवनीश कहते हैं, “राजवीर अपनी आँखों से बहुत कुछ बयां कर जाते हैं। वे बहुत ही मेहनतकश शख़्स भी हैं। जैसे-जैसे हम इस प्रोजेक्ट को लेकर एक-दूसरे से चर्चा करते चले गये, मुझे इस बात का एहसास होता गया कि राजवीर ही हीरो के तौर पर मेरी फ़िल्म के लिए पूर्णतया उपयुक्त शख़्स हैं।”
इस फ़िल्म में एक आधुनिक लव स्टोरी को दर्शाया गया है। इस फ़िल्म में अवनीश और राजवीर की ज़िंदगी का अक्स नज़र आएगा जिसमें आज की दुनिया में प्यार और रिश्तों के मानी समझाने की कोशिश की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म में राजवीर के अपोज़िट हीरोइन का किरदार निभाने वाली लड़की की तलाश अभी भी जारी है।
उम्मीद के मुताबिक ये फ़िल्म इस साल जुलाई महीने में फ़्लोर पर जाएगी और इसे अगले साल यानि 2022 में देशभर में रिलीज़ किया जाएगा।
विक्रान्त सिंह फिल्म ‘बाज़ी’ के लिए अनुबंधित, अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा के साथ करेंगे धमाल
भोजपुरी फिल्मों के स्टार एक्टर विक्रान्त सिंह को फ़िल्म बाज़ी के लिए अनुबंधित किया गया है। वे बहुत सशक्त किरदार में बतौर हीरो रूपहले परदे पर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए बतौर नायिका अक्षरा सिंह और बतौर नायक राकेश मिश्रा पहले से ही अनुबंधित हैं। इस फ़िल्म में दो हीरो और एक हीरोइन को लेकर प्रेम त्रिकोण कहानी का ताना-बाना बुना गया है, जोकि दर्शकों को रोमांच से भर देगी। उनकी रोमांचक लव स्टोरी देखकर दर्शक दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे। यह एक म्यूजिकल फ़िल्म है। इस फिल्म में बतौर खलनायक अभिनेता देव सिंह को साईन किया गया है। गौरतलब है कि अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा की मौजूदगी में पिछले सप्ताह बिहार के पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिल्म ‘बाजी’ का एनाउंसमेंट किया गया था। और अब इस फिल्म में विक्रांत सिंह को भी बतौर हीरो अनुबंधित किया गया है। वे इस फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे। विक्रांत सिंह इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में कम बैक कर रहे हैं और यह फ़िल्म उनके फिल्मी करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगी। छोटे शहरों पर आधारित है फिल्म ‘बाजी’ की शूटिंग मई में उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के रमणीय क्षेत्रों में की जाएगी। यह एक म्यूजिकल फ़िल्म है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘बाज़ी’ का निर्माण माइलस्टोन फिल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले किया जा रहा है।
फिल्म के निर्माता सुरेश जोशी, कमलेश सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं। निर्देशन की बागडोर निर्देशक कमलेश सिंह संभाल रहे हैं। फिल्म की कथा, पटकथा व संवाद रजनीश वर्मा ने लिखी है। संगीतकार विनय बिहारी एवं मधुकर आनंद हैं। गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव कवि, मनोज मतलबी और आजाद सिंह हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा और रामचन्द्र यादव हैं।
गौरतलब है कि अपकमिंग फिल्म ‘बाजी’ के निर्देशक कमलेश सिंह का कहना है कि फिल्म की कहानी पटना और बनारस जैसे शहरों पर आधारित है और ये एक म्यूजिकल फिल्म है। फिल्म को बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की तरह फिल्माया जाएगा। एक्शन और इमोशन पर आधारित यह एक सोशल फिल्म है जो सभी वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म में मधुर व कर्णप्रिय संगीत का भी समावेश है। फिल्म में गाने और म्यूजिक प्लस पॉइंट है।
सिंगर और एक्टर अक्षत आनंद म्युजिक विडियो आदतन से डेब्यूकर चुके हैं। इस म्युजिक विडियो को एक शानदार पार्टी का आयोजन कर मुंबई में लांच किया गया। याशी फिल्म्स और जी म्युजिक के इस नये म्युजिक विडियो को पापुलर एक्ट्रेस रश्मी देसाई ने लांच किया। म्युजिक विडियो में अक्षत आनंद और हिंडोला चक्रवर्ती की जोड़ी नजर आरही है। यह म्युजिक विडियो लंदन के शानदार लोकेशनों पर शूट किया गया है।
जिसका निर्माण जा ने माने निर्माता अभय सिंन्हा ने किया है। डांस ट्रैक की कंपोजिशन, लिरिक्स को सीपी झा ने लिखा है। अक्षत आन ंद ने म्यूजिक वीडियो के बारे में कहा, जब मैंने पहली बार ट्रैक सुना तो मैं काफी आकर्षित हुआ। भारतीय और पश्चिमी संगीत के संयोजन ने मुझे जकड़ लिया, मुझे डांसिंग बहुत पसंद है और यह गाना हर किसी को नाचने को मजबूर कर देगा। वीडियो लंदन में शूट किया गया है और रमेश नौटियाल द्वारा निर्देशित किया गया है। गाने को संजय कोरबे ने कोरियोग्राफ किया है। आदतन के म्युजिक लांच के बाद मीडिया से रुबरू होते हुए रश्मी देसाई ने कहा कि मैंं अभय सिन्हा जी को थैंक्स बोलती हूं कि मुझे इस खाश अवसर के लिए उन्होने आमंत्रित किया।
मैं उन्हे तब से जानती हूं जब मैं इंडस्ट्रीज में आई थी। अक्षत आ नंद का गाना और उनका लुक मुझे काफी अच्छा लगा। अक्षत आनंद और हिन्डोला चक्रवर्ती दोनों की खूबसूरत स्माइल और बॉन्डिंग दर्शकों को काफी पसंद आयेगी। हैशटैग की दुनिया है और आदतन काफी क्यूट एलबम है। मैं अक्षत आनंद को उनके सपनों को पूरा करते हुए देखना चाहूंगी। संगीत ही हमारी दुनिया है। हम संगीत से काफी कनेक्ट होते हैं। यह दर्शकों को जल्द ही कनेक्ट कर देती है। वे कमिंग टाईम के स्टार हैं। अक्षत आनंद की आवाज काफी अच्छी लगी। इस म्युजिक विडियो में अक्षत आनंद और हिन्डोला चक्रवर्ती की जोड़ी काफी शानदार लगी है।अक्षत आनंद मीडिया के सामने आये तो उन्होने कहा कि मेरी मां का सपना था कि मेरा बेटा सिंगर बने और मेरा भी सपना था कि मै एक सिंगर बनूं। आदतन के रुप में अब आपके सामने हूं।
अक्षत ने बताया कि इस म्युजिक विडियो की शुटिंग के दौरान हमनेखुब आंनद उठाया। मुझे मेरी मां ने ही मुझे संगीत सिखाया और फिर तीन साल मैने क्लासिकल सिंगिंग सीखा। इस अवसर पर हिंडोला चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे ग्रेट अ नुभव रहा इस एलबम की शुटिंग के दौरान इसके लिए मै जी म्युजिक, याशी फिल्म्स , अभय सिन्हा जी और संजय जी को थैन्कस कहूंगी।
याशी फिल्म्स मेरी फैमिली की तरह है और अक्षत मेरेफ्रेंड है हमने लंदन में आदतन की शुटिंग के दौरान खुब मेहनत की। मैंअक्षत के साथ बार बार काम करना चाहूंगी। निर्माता अभय सिन्हा ने कहा कि हमने तय किया कि फिल्मों के साथ म्युजिक विििडयो पर भी काम करना चाहिए और हमारी कंपनी का पहलाम्युजिक विडियो आदतन आपके सामने है। हम आगे भी याशी फिल्म्स के तहत म्युजिक विडियो करने जारहे हैं।
हमने जब अक्षत आनंद की आवाज सु ना तो हमने तुरंत कहा कि हां हमें अक्षत आनंद के लिए एलबम करना है। आगे कुछ और भी हमारी योजना है अक्षत को लेकर।
अभिनेता विनोद यादव की भोजपुरी फ़िल्म ‘कर्म पुत्र’ का हुआ फ़र्स्ट लुक जारी
गुंडा फिल्म अभिनेता विनोद यादव ने हाल ही में अपनी नई भोजपुरी फिल्म कर्म पुत्र का टीजर और फास्ट लुक अपने जन्मदिन पर रिलीज किया है। इस फ़िल्म में विनोद का लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है और फिल्म की स्टोरी भी काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है अभी तो फ़िल्म का सिर्फ फर्स्ट लुक ही सामने आया है, जिसमें विनोद ने अपनी अभिनय का जौहर दिखा दिया है।
फिल्म में विनोद के अपोजिट माही खान नजर आ रही है, जो कि फिल्म के टीजर में कहीं पर भी नजर नहीं आए लेकिन कहा ये जा रहा है कि फ़िल्म में माही का किरदार काफी जबरदस्त होने वाला है।
माही ने कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया है। वे इस समय काफी व्यस्त नजर आ रही है। इस टीज़र लांच पर फ़िल्म से जुड़े सभी सदस्य नजर आए। इस फिल्म का निर्माण अन्नी फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।
फिल्म के निर्देशक इकबाल बख्श है, जो कि पहले भी विनोद के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने विनोद को गुंडा फिल्म में बतौर अभिनेता डायरेक्ट किया था। फ़िल्म के निर्माता वी कुमार एवं सह निर्माता साक्षी विनोद यादव हैं। फ़िल्म का लेखन विकाश विश्वकर्मा, छायांकन संतोष सिंह, नृत्य निर्देशन रिक्की गुप्ता, एक्शन जावेद आर. शेख, संकलन मोहम्मद अख्तर, प्रोडक्शन मैनेजर आलोकप्रि गुप्ता हैं।
The couple hosted the ceremony at Mayfair Tea Resort in Siliguri. Surrounded by friends and family, the ceremony was a dazzling affair.According to Source, The celebrations commenced with the afternoon Ashirwad where the dress code was ‘Indian Bengali Traditional dhoti kurta & Benarasi Saree’. The Roka started at 8 pm and Paras & Soumita made a grand entry.
Paras says, “Since the roka is the first official ceremony in the wedding ethos, it was hard to select the right outfits as we did not want to go overboard and yet, look stunning at the same time. From the very beginning, we were both sure that we wanted something classy and an indo western fusion concept. We wanted to meander away from the regular colour palette. So, we did an extensive search and finally selected our outfits.” they both wore coordinated outfit,Paras is seen in a waist-length deep blue bandhgala kurta with golden embellishments, matched with stark-white pants and beige shoes designed by Snehazz studio Neha Bansal & Soumita looked elegant in a peach and cream off-shoulder gown with shimmer embroidery by Roopvatika Raj Arora. The look was completed with a diamond necklace, matching bracelet, and earrings by Gangor Jewellers, make up done by 12x7salons Sangita Agarwal & the whole event managed by Purple Ideas Wedding Planner by Aman Gupta.
Paras was quoted by TOI as saying, “Seeing Soumita walking towards me decked up like a princess was a surreal experience. I felt like I was in a different world altogether. Of course, there were so many emotions going through us – love, anxiety, stress, overwhelming joy and happiness – because it was a life-changing moment and such a blissful feeling.”
The actor said that he cannot forget the look on their faces when they exchanged glances for the first time on their special day. He added that Soumita’s charming smile and glittering eyes won his heart over a million times.
Soumita shared two stunning pictures with her fiance Paras along with the caption, “The beginning of forever.”
We wish Paras and Soumita all the very best and hearty congratulations for the new journey.
अन्नी फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी फ़िल्म कर्म पुत्र का भव्य मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म में गुंडा फेम अभिनेता विनोद यादव मुख्य भूमिका में है। कर्म पुत्र की शूटिंग मुम्बई में की जा रही है। इस फ़िल्म में विनोद यादव के अपोजिट अभिनेत्री माही खान नजर आएंगी। फ़िल्म का निर्देशन निर्देशक इकबाल बख्श करेंगे। फ़िल्म का निर्माण करीब एक करोड़ की लागत से किया जा रहा है। फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। फ़िल्म में दर्शकों को एक्शन और रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा। फ़िल्म में विनोद के साथ दो दो हाथ आजमाते खलनायक दीपक भटिया नजर आएंगे। फ़िल्म की कहानी का ज्यादा खुलासा तो नहीं किया गया है परंतु टाइटल से इतना पसंद चलता है कि फ़िल्म में विनोद अपने भाग्य को आजमाते दिखाई देने वाले हैं।
अभिनेता विनोद यादव ने कहा कि इस फ़िल्म में मेरा किरदार पहले की अपेक्षा काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि पूरी फिल्म कर्म शब्द के इर्दगिर्द घुमती है। फ़िल्म में आपको कई रोमांचक दृश्य देखने को मिलेंगे। मैं कहानी के बारे ज्यादा नहीं बता सकता हूँ पर इतना कह सकता हूं कि हमारी फ़िल्म आम भोजपुरी फिल्मों से हटके होगी।
फ़िल्म के निर्देशक इकबाल बख्श ने बताया कि मैंने विनोद के साथ पहले भी काम किया है ये बहुत ही उन्दा कलाकार हैं। इनके साथ सेट पर बहुत मजा आता है क्योंकि ये बड़े ही हसमुख इंसान हैं जो कि सेट पर सबके साथ घुल मिलाकर रहते हैं।
फ़िल्म में विनोद का किरदार काफी स्ट्रॉग है। जो दर्शकों के दिल में घर कर जाएगा। फ़िल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
पहली पत्नी नीलम सिंह को याद कर भावुक हुए पवन सिंह, मनाया फ़िल्म के सेट पर पुण्यतिथि
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह 8 मार्च को बेहद भावुक नज़र आये, क्योंकि इसी दिन साल 2015 में उनकी पत्नी नीलम सिंह का देहांत हुआ था। यही वजह है कि पवन सिंह अपनी पहली पत्नी की पुण्यतिथि के मौके पर इतने भावुक हो गए कि उनको याद करते हुए एक बेहद मार्मिक पोस्ट अपने फेसबुक पेज से लिखा। पवन ने लिखा – “मेरे जीवन कि सबसे बड़ी छति… भगवान हर इंसान के जीवन मे हर खुशी नहीं देते हैं. पर आप मेरे जीवन मे थीं हैं और आजीवन रहेंगी. ईश्वर आपको अपने श्री चरणों मे जगह दें.”
इतना ही नहीं, पवन सिंह ने स्मृतिशेष नीलम सिंह की पुण्यतिथि यूपी के प्रतापगढ़ में फ़िल्म ‘हमार स्वाभिमान’ के सेट पर मनाई, जहां फ़िल्म के एनआरआई निर्माता राम शर्मा, अभिनेत्री अंजना सिंह समेत तमाम कलाकारों ने उनकी पत्नी नीलम सिंह को नम आंखों से पुष्पांजलि दी और बड़ी संख्या में महिलाओं ने कैंडल जला कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले पवन सिंह पत्नी नीलम सिंह की तस्वीर को लेकर मंच पर आए थे, जहां उन्होंने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके बाद उन्होंने इस मौके पर जरूरतमंद स्थानीय महिलाओं के बीच साड़ियां, चूड़ियां और पैसे भी वितरित कर नीलम सिंह की रूह को सुकून मिले, इसकी कामना की।
आपको बता दें कि पवन सिंह की शादी नीलम सिंह से साल 2014 में हुई थी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था, जिस वजह से उनकी पत्नी का निधन 2015 में 8 मार्च को हो गया था। उस वक़्त पवन सिंह को गहरा आघात लगा था, जिससे उबरने में उन्हें लंबा वक्त लग गया। फिर उन्होंने दूसरी शादी साल 2018 में की, लेकिन आज भी वे अपनी पत्नी को भूल नहीं पाए हैं और हर साल उनकी पुण्यतिथि को मनाते हैं।
इस बार वे राम शर्मा की फ़िल्म की शूटिंग प्रतापगढ़ में कर रहे हैं, जहां उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर नीलम सिंह को याद कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की और जरूरतमंद महिलाओं की मदद की।