Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: प्रभार क्रमांक 18 ( ब ) शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार सौ. सुजाता रविकांत शिंदे मीरा–भायंदर की सशक्त समाजसेवी और जननेत्री

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: प्रभार क्रमांक 18 ( ब ) शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार सौ. सुजाता रविकांत शिंदे मीरा–भायंदर की सशक्त समाजसेवी और जननेत्री

Jan 7, 2026

मीरा–भायंदर: समाज तभी मजबूत होता है जब नेतृत्व संवेदनशील, कर्मठ और जनहित के प्रति समर्पित हो। ऐसी ही एक सशक्त पहचान हैं सौ. सुजाता रविकांत शिंदे, जिन्होंने मीरा–भायंदर क्षेत्र में समाजसेवा को केवल शब्दों तक सीमित न रखते हुए उसे ज़मीनी स्तर पर साकार किया है। वह मीरा भाईंदर नगर पालिका में नगर सेविका और महिला बाल विकास समिति की सभापति पद का कार्यभार सम्हाल रही हैं। मीरा–भायंदर महानगरपालिका के  चुनाव वर्ष 2026 के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मतदान संपन्न होने जा रहा है। इसी क्रम में प्रभार क्रमांक 18 ( ब ) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में वह मैदान में उतर रहीं हैं। पार्टी की ओर से ऐसे प्रत्याशियों को मौका दिया गया है जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ है।

पिछले कई वर्षों से सौ. सुजाता रविकांत शिंदे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, जलसमस्या, सड़क व यातायात, नशामुक्ति जैसे जनहित के अहम मुद्दों पर निरंतर कार्य करती आ रही हैं। गरीब व जरूरतमंद नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उन्होंने अनेक जनजागरण शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए।

जल, सड़क और नागरिक समस्याओं पर मुखर आवाज

शहर में जल संकट, अवैध जल कनेक्शन, अतिरिक्त जल शुल्क, सड़क दुर्घटनाओं और यातायात अव्यवस्था जैसे मुद्दों पर सुजाता शिंदे ने प्रशासन के समक्ष मजबूती से आवाज उठाई। कई बार आंदोलन और ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने नागरिकों को न्याय दिलाने का प्रयास किया।

उनका स्पष्ट मानना है कि “नागरिक सुविधाएँ कोई उपकार नहीं, बल्कि जनता का अधिकार हैं।”

महिलाओं और युवाओं के लिए प्रेरणा

महिला एवं बालकल्याण के क्षेत्र में उनका योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण, रोजगार मार्गदर्शन और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने के उनके प्रयासों की व्यापक सराहना हुई है। युवाओं को नशामुक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देने के लिए भी वे लगातार सक्रिय रही हैं।

जनता का विश्वास, सेवा ही पहचान

सौ. सुजाता रविकांत शिंदे का राजनीतिक सफर जनता के विश्वास और समर्थन से मजबूत हुआ है। वे स्वयं को जनप्रतिनिधि से पहले जनसेवक मानती हैं। उनकी कार्यशैली पारदर्शी, संवेदनशील और परिणामोन्मुख रही है।

आज जब क्षेत्र को एक ईमानदार, जुझारू और अनुभवी नेतृत्व की आवश्यकता है, तब सौ. सुजाता रविकांत शिंदे जनता की उम्मीदों पर खरी उतरती नज़र आती हैं। क्षेत्र के समग्र विकास, मजबूत प्रशासन और जनहित की निरंतर लड़ाई के लिए सौ. सुजाता रविकांत शिंदे को अपना समर्थन दें, उन्हें वोट दें। क्योंकि सेवा, समर्पण और संघर्ष ही सच्चे नेतृत्व की पहचान है।

चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, और चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तथा नागरिकों से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के मशाल चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: प्रभार क्रमांक 18 ( ब ) शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार सौ. सुजाता रविकांत शिंदे मीरा–भायंदर की सशक्त समाजसेवी और जननेत्री

मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2026 वार्ड क्रमांक 110 में में श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन का शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा का उल्लेखनीय योगदान

मुंबई  महानगरपालिका चुनाव 2026 वार्ड क्रमांक 110 में  में श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन का शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा का उल्लेखनीय योगदान

Jan 7, 2026

मुंबई। वार्ड क्रमांक 110 में विकास और जनसेवा का पर्याय बन चुकीं जनता दल (सेक्युलर) की उम्मीदवार श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन ने बीते वर्षों में लोकसहभाग से अनेक उत्कृष्ट कार्य कर क्षेत्र को एक नई दिशा दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उनके निरंतर प्रयासों ने उन्हें जनता के बीच एक भरोसेमंद और कर्मठ जननेत्री के रूप में स्थापित किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य

श्रीमती प्रियाताई सदानंदन ने शिक्षा को विकास की रीढ़ मानते हुए अनेक उल्लेखनीय पहल कीं। सेवानिवृत्त शिक्षकों और मुख्याध्यापकों के सम्मान समारोह, विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, मुफ्त कॉपी वितरण, अनाथ व जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा जैसी योजनाओं से सैकड़ों विद्यार्थियों को लाभ मिला।

इसके साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल प्रतियोगिताएं, व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम तथा 10वीं–12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का प्रतिवर्ष सम्मान किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन गुणवान विद्यार्थियों को विशेष सहायता भी प्रदान की गई।

स्वास्थ्य सेवाओं में मानवता की मिसाल

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी श्रीमती प्रियाताई का योगदान उल्लेखनीय रहा है। व्हिलेज़ रोड, तुलशेतपाड़ा और सोनापुर क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन किया गया।

कोरोना काल जैसे कठिन समय में उन्होंने लगभग 3000 लोगों को राशन और आवश्यक किट वितरित की, साथ ही मुफ्त एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों का सम्मान कर उनका मनोबल भी बढ़ाया गया।

सामाजिक कार्यों में सक्रिय सहभाग

गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, बारिश में छाता वितरण, महिला दिवस एवं हल्दी-कुमकुम जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया।

महाड़, सांगली और केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता, लोक संघर्ष आंदोलनों में सहभाग और किसान मोर्चों के लिए पानी की व्यवस्था जैसे कार्यों ने उनकी सामाजिक संवेदनशीलता को उजागर किया।

सांस्कृतिक गतिविधियों को मिला बढ़ावा

क्षेत्र में सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने हेतु गणेशोत्सव, दहीहांडी, रमजान ईद, इफ्तार पार्टी, आयप्पा पूजा, आषाढ़ी एकादशी, शिवजयंती जैसे आयोजनों में सक्रिय सहभाग रहा।

पर्यावरण अनुकूल गणेशोत्सव सजावट, रंगोली व किला निर्माण प्रतियोगिताओं तथा विजेताओं के सम्मान से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिला। युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया।

विकसित भांडुप के लिए वचनबद्ध नेतृत्व

अपने विकसित भांडुप के वचनपत्र में श्रीमती प्रियाताई सदानंदन ने स्वच्छता, सड़क व नाली सुधार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, स्वच्छ पानी, बिजली, सार्वजनिक परिवहन, खेल मैदान, नाट्यगृह, रोजगार के अवसर और सामाजिक सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों को प्राथमिकता दी है।

वे पारदर्शी शासन, जवाबदेही और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

जनता से अपील

श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन ने जनता से अपील की है कि वे विकास, सेवा और ईमानदार नेतृत्व के इस प्रयास को मजबूत करने के लिए उन्हें चुनाव चिन्ह क्रमांक 6 पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

” उम्मीदवार का नाम – प्रियाताई संजीव कुमार सदानंदन”

वार्ड 110 के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सशक्त कदम।

मुंबई  महानगरपालिका चुनाव 2026 वार्ड क्रमांक 110 में  में श्रीमती प्रियाताई संजीवकुमार सदानंदन का शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा का उल्लेखनीय योगदान

2nd International Day Of Cultural Relations Celebrated With Grandeur At Asian Education Group

2nd International Day Of Cultural Relations Celebrated With Grandeur At Asian Education Group

Jan 6, 2026

Noida, India: The Asian Education Group (AEG) marked the 2nd International Day of Cultural Relations with great enthusiasm and academic pride, reaffirming its commitment to global harmony, cultural understanding, and international cooperation through education.

The celebration was led by Dr. Sandeep Marwah, President of Asian Education Group and a globally acclaimed cultural ambassador. Addressing students, faculty, and management, Dr. Marwah elaborated on the vision, relevance, and long-term purpose of the International Day of Cultural Relations. He emphasized that art, culture, education, and dialogue are the strongest instruments for building bridges between nations and nurturing peaceful coexistence in a rapidly changing world.

To commemorate this significant global observance, Asian Business School, Asian School of Business, and Asian Law College formally released their respective posters, symbolizing unity, respect for cultural diversity, and AEG’s active participation in the worldwide movement for cultural diplomacy.

Speaking on the occasion, Dr. Lalitya Vir Srivastava, Director AEG, highlighted the role of educational institutions in shaping socially responsible global citizens and praised the initiative for reinforcing values of mutual respect and international understanding.
Dr. Saurab Sharma, Director AEG, emphasized that cultural relations are the foundation of ethical leadership and global cooperation, especially for young professionals entering international arenas.
Dr. Gurdeep Singh, Director AEG, underlined the importance of integrating cultural awareness into academics, stating that education without cultural sensitivity remains incomplete.

The celebration witnessed the presence of the entire faculty, administrative leadership, and members of the management, reflecting collective support for this powerful global initiative. The atmosphere resonated with a shared resolve to promote Love, Peace, Unity, and Cultural Harmony through education.

The observance of the 2nd International Day of Cultural Relations at Asian Education Group stood as a strong message that institutions of learning are not merely centers of knowledge, but torchbearers of global cultural understanding, committed to shaping a more inclusive, peaceful, and connected world.

2nd International Day Of Cultural Relations Celebrated With Grandeur At Asian Education Group

 

Angel Tetarbe Received Hindustan Ratan Award In Mumbai

Angel Tetarbe Received  Hindustan Ratan Award In Mumbai

Jan 5, 2026

Miss Glamourfaceworld India n International  Peace Ambassador  ,Angel is in Dubai .

I feel very honored  and blessed  to have received  such a beautiful  Grand Award as

Hindustan Ratan of India.

I am Very Thankful to Mumbai Global n Mr .Rajkumar Tiwari .

My heart is full of Gratitude.

Its blessings  of God.

Love to my parents  for their  support  to me always in life.

Angel Is in Dubai living in grace in glow and glitter city, enjoying Dubai.

It is such a blessed  place to come   specially  during Christmas  time n New year’s. Its lovely  weather here.

Lets stand Together  for Mission World Peace  ,

We are Born to spread  Peace Love n Happiness  in this World ..

DUBAI   & India  join hands together  for World Peace .

   

Angel Tetarbe Received  Hindustan Ratan Award In Mumbai

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026 : प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) मधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) चे चार उमेदवार मैदानात

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026 : प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) मधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) चे चार उमेदवार मैदानात

Jan 5, 2026

मीरा–भाईंदर : मीरा–भाईंदर महानगरपालिकेच्या सन 2026 च्या निवडणुकीअंतर्गत गुरुवार, दिनांक 15 जानेवारी 2026 रोजी मतदान प्रक्रिया पार पडणार आहे. स्थानिक विकास, जनसेवा आणि जबाबदार नेतृत्वाच्या दृष्टीने ही निवडणूक अत्यंत महत्त्वाची मानली जात आहे. यंदा मतदार पक्षापेक्षा उमेदवारांची कार्यपद्धती, प्रामाणिकपणा आणि जनतेशी असलेला थेट संपर्क यांना अधिक प्राधान्य देताना दिसत आहेत.

या पार्श्वभूमीवर प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क आणि ड) मधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाचे अधिकृत उमेदवार निवडणूक रिंगणात उतरले आहेत. सामाजिक कार्यात सक्रिय राहिलेले आणि परिसरातील समस्या जाणणारे उमेदवार पक्षाने दिले असल्याचे सांगण्यात येत आहे. शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाचे अधिकृत निवडणूक चिन्ह ‘मशाल’ आहे.

प्रभाग क्रमांक 2 मधील उमेदवार पुढीलप्रमाणे आहेत -प्रभाग 2 (अ) : श्री. राजेंद्र एकनाथ डाखावे, प्रभाग 2 (ब) : सौ. पूजा हेमराज शर्मा, प्रभाग 2 (क) : सौ. नूतन भरतसिंह ठाकूर, प्रभाग 2 (ड) : श्री. हुकुम योगेश्वर अग्रवाल

चारही उमेदवारांनी सांगितले की, त्यांचा उद्देश केवळ निवडणूक जिंकणे नसून परिसराचा सर्वांगीण विकास करणे हा आहे. रस्ते, पाणीपुरवठा, स्वच्छता, आरोग्य सेवा तसेच इतर नागरी सुविधांवर प्राधान्याने काम करण्याचे त्यांनी आश्वासन दिले आहे.

पक्षनेत्यांच्या मते, ही निवडणूक व्यक्तिमत्त्व, कष्ट आणि जनविश्वासाची आहे. निवडणुकीची तारीख जवळ येत असताना प्रभाग क्रमांक 2 मध्ये प्रचार जोरात सुरू असून, जनसंपर्क मोहिमेद्वारे नागरिकांना शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) पक्षाच्या ‘मशाल’ चिन्हाला मतदान करण्याचे आवाहन करण्यात येत आहे.

मतदान दिनांक 15 जानेवारी 2026 रोजी सकाळी 7.30 ते सायंकाळी 5.30 वाजेपर्यंत होणार आहे.

 

मीरा–भाईंदर महानगरपालिका निवडणूक 2026 : प्रभाग क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) मधून शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) चे चार उमेदवार मैदानात

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

Jan 4, 2026

मीरा–भायंदर : मीरा–भायंदर महानगरपालिका के  चुनाव वर्ष 2026 के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मतदान संपन्न होने जा रहा है। यह चुनाव स्थानीय विकास, जनसेवा और जिम्मेदार नेतृत्व के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मतदाता इस बार पार्टी से अधिक उम्मीदवारों की कार्यशैली, ईमानदारी और जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता देते नजर आ रहे हैं।

इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क और ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। पार्टी की ओर से ऐसे प्रत्याशियों को मौका दिया गया है जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ है।

वार्ड क्रमांक 2 से घोषित उम्मीदवारों में प्रभाग 2 (अ) से श्री राजेंद्र एकनाथ डाखावे, प्रभाग 2 (ब) से श्रीमती पूजा हेमराज शर्मा, प्रभाग 2 (क) से श्रीमती नूतन भरत सिंह ठाकुर तथा प्रभाग 2 (ड) से श्री हुकुम योगेश्वर अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं।

चारों उम्मीदवारों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करना है। सड़क, पानी, सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर वे प्राथमिकता के आधार पर काम करने का दावा कर रहे हैं।

पार्टी नेताओं के अनुसार यह चुनाव व्यक्ति, परिश्रम और जनविश्वास का चुनाव है। चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही वार्ड क्रमांक 2 में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, और चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तथा नागरिकों से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के मशाल चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

 

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

Jan 4, 2026

मीरा–भायंदर : मीरा–भायंदर महानगरपालिका के  चुनाव वर्ष 2026 के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को मतदान संपन्न होने जा रहा है। यह चुनाव स्थानीय विकास, जनसेवा और जिम्मेदार नेतृत्व के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मतदाता इस बार पार्टी से अधिक उम्मीदवारों की कार्यशैली, ईमानदारी और जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता देते नजर आ रहे हैं।

इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क और ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के अधिकृत उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। पार्टी की ओर से ऐसे प्रत्याशियों को मौका दिया गया है जो सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं। शिवसेना का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ है।

वार्ड क्रमांक 2 से घोषित उम्मीदवारों में प्रभाग 2 (अ) से श्री राजेंद्र एकनाथ डाखावे, प्रभाग 2 (ब) से श्रीमती पूजा हेमराज शर्मा, प्रभाग 2 (क) से श्रीमती नूतन भरत सिंह ठाकुर तथा प्रभाग 2 (ड) से श्री हुकुम योगेश्वर अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं।

चारों उम्मीदवारों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करना है। सड़क, पानी, सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर वे प्राथमिकता के आधार पर काम करने का दावा कर रहे हैं।

पार्टी नेताओं के अनुसार यह चुनाव व्यक्ति, परिश्रम और जनविश्वास का चुनाव है। चुनाव की तारीख नज़दीक आते ही वार्ड क्रमांक 2 में चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से चल रहा है, और चुनाव प्रचार के दौरान जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तथा नागरिकों से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के मशाल चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।

मतदान 15 जनवरी 2026 को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा।

मीरा–भायंदर मनपा चुनाव 2026: वार्ड क्रमांक 2 (अ, ब, क, ड) से शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के चार उम्मीदवार मैदान में

 

K. Ravi (Dada) Organized Social Event At Nab On Ratan Tata’s Birthday; Alok Kumar Kasliwal Was The Chief Guest

K. Ravi (Dada) Organized Social Event At Nab On Ratan Tata’s Birthday; Alok Kumar Kasliwal Was The Chief Guest

Jan 1, 2026

The birthday of India’s world-renowned industrialist and philanthropist Ratan Tata was celebrated at the National Association for the Blind (NAB) Department of Rehabilitation, Anand Niketan, Mahalaxmi, Mumbai. The event was organized by K. Ravi (Dada), Managing Director of India Media Link & Events Management. Alok Kumar Kasliwal (Owner of S. Kumar Group) was the chief guest, and Ravindra Jain was the guest of honor. A selfie point dedicated to Ratan Tata was inaugurated at the venue. Several dignitaries, including actors Bobby Vats, Balasaheb Gaikwad, Suresh Ji, and Pritam Athawale, were present at the social event.

On this occasion, the event organizer, K. Ravi Dada, conveyed a social message to the nation through the media, appealing to the public to switch off their lights for 10 minutes every year on December 28th, Ratan Tata’s birthday. He said this would save billions of units of electricity in the country, and Tata Power would be able to provide cheaper electricity to Mumbai city, and this step would also prove beneficial for areas in the country with limited access to electricity.

Ravi Dada said that his company, India Media Link & Events Management, has been operating for 26 years. This is a company that has given ordinary people and tribal communities a helicopter tour of Mumbai. They also provided helicopter tours of Mumbai to 200 children from various hospitals, including the Tata Cancer Hospital. He said, “I always think big. We are trying to put up a banner of Ratan Tata on the Burj Khalifa in Dubai. On January 28, 2026, we will hold a program in the water called ‘ Ratan Tata ki Jayanti mein, Lahron Ki Masti Mein.’

Chief guest Alok Kumar Kasliwal (Owner of S. Kumar Group) said, “I still believe that Ratan Tata is still with us. I became quite emotional after coming to the National Association for the Blind. I also had eye problems, and I cured them without any medicine. Your body is the cure for your eyes. Medicine doesn’t help; allopathy has the most side effects. Eat green vegetables like spinach, and sit in the sunlight for 20 minutes. Eye yoga improves vision, and you shouldn’t eat bread and butter. We will try to get all visually impaired people jobs in good corporate companies where they will be respected. I thank K. Ravi ji for creating this large platform. It doesn’t even feel right to call such talented children “blind.”

Advocate Yadav ji said that our country has people like Ravi Dada who celebrated Ratan Tata’s birthday and whose aim is to give sight to the visually impaired.

Actor Bobby Vats said that Ratan Tata has contributed to every field. I am grateful to Ravi Dada for organizing this event. It is a welfare initiative for the visually impaired.

Ravindra Jain said that he wishes that if a new airport is built, it should be named after Ratan Tata. K. Ravi Dada said that he is a dancer and singer and works in production. He has been associated with Bollywood for many years and is very fond of reading books. Ravi Dada expressed his gratitude for the support of Anand Niketan and Alok Kumar Kasliwal.

The PR for the event was handled efficiently by Ramakant Munde of Munde Media.

Pics :- Ramakant Munde Mumbai

 

Ravi (Dada) Organized Social Event At Nab On Ratan Tata’s Birthday; Alok Kumar Kasliwal Was The Chief Guest