Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे

May 19, 2022

अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह सहित कई सितारों ने गणेश आचार्या की डांस बेस्ड मूवी को किया प्रोमोट

हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए 27 मई को डांस और म्यूज़िक पर बेस्ड कुरैशी प्रोडक्शंस की एक अनोखी कहानी वाली फिल्म देहाती डिस्को रिलीज हो रही है, जिसके ट्रेलर और गानों को लोग खूब पसन्द कर रहे हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित अपकमिंग फीचर फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए ढेर सारे बॉलीवुड स्टार्स सामने आए हैं। किसी ने अपनी आवाज़ दी है तो कोई प्रोमोशनल इवेंट पर आकर इस फ़िल्म को देखने के लिए अपने फैन्स से अपील कर रहा है। कई सितारों ने रील के द्वारा इसे प्रोमोट किया है।

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की दोस्ती जग जाहिर है। हाउसफुल 4 का बाला बाला शैतान का साला’ हो या बच्चन पांडे का मार खायेगा गाना हो। इन दोनों के काफी गाने ब्लॉकबस्टर हुए हैं।

अक्षय कुमार ने इस नृत्य आधारित फिल्म देहाती डिस्को के ट्रेलर के लिए अपनी आवाज दी है।

वहीं इस फिल्म को रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने भी प्रोमोट किया है। देहाती डिस्को का हुक स्टेप करते हुए रणबीर और रणवीर दोनों ने फिल्म को देखने के लिए दर्शकों से अपील की है।

साथ ही हाल ही में अंधेरी मुम्बई के द क्लब में हुए एक इवेंट में वरुण धवन इस फ़िल्म को प्रोमोट करने आए। उन्होंने स्टेज पर गणेश आचार्य, सक्षम शर्मा, साहिल एम खान के साथ देहाती डिस्को का हुक स्टेप किया। फ़िल्म के निर्देशक मनोज शर्मा, फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी, अय्यूब कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा को फ़िल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। साथ ही वरुण धवन ने अपने फैन्स सहित सभी ऑडिएंस से यह डांस बेस्ड फ़िल्म देखने की अपील की।

गौरतलब है कि कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को में गणेश आचार्य, रवि किशन, सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, राजेश शर्मा अहम किरदारों में हैं। देहाती डिस्को 27 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे

भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

भोजपुरी का पहला  ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

May 19, 2022

मनोज तिवारी ने कहा ये 35 करोड़  भोजपुरियों के लिए गर्व की बात

पावर स्टार पवन सिंह के पहले वेब सीरीज “प्रपंच” से लांच हुई ओ टी टी चौपाल,जुटे कई फिल्मी सितारे

मुम्बई, भोजपुरी मनोरंजन जगत काफी तेजी से प्रगति कर रहा है।एक समय ऐसा था कि हमारी फिल्में देखने के लिए सिर्फ सिनेमाहाल ही विकल्प थे और समय के साथ भोजपुरी के तमाम चैनल भी आये लेकिन भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था जिसपर भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं लेकिन अब संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा  की मदद से लांच किए गए ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल के जरिये 35 करोड़ भोजपुरियों का ये सपना भी पूरा हो रहा है।उक्त उद्द्गार उत्तर पूर्व दिल्ली के  सांसद और भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी ने मुम्बई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में आयोजित चौपाल एप की लांचिंग पर कहा।पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता पाने के बाद विश्व का सबसे बड़ा मल्टीरीजनल ओवर- दी-टॉप प्लेटफार्म (ओटीटी) ‘चौपाल’ अब भोजपुरी में भी आ गया  है। यानी अब इस ऐप पर दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज़ भी देख सकेंगे। हालांकि, इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है। लेकिन अब फुलफ़्लेज यह भोजपुरी में भी आ गया  है और इसकी शुरुआत  पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है।

वेब सिरीज़ ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, शाहीबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है। इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडे, यश मिश्रा,अभिनेत्री रानी चटर्जी,आम्रपाली दुबे,काजल राघवानी,शहर अफ़सा,अनारा गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार रखा। इस समारोह में संदीप बंसल ने चौपाल एप पर   रिलीज़ होने वाली अगली ओरिजिनल वेब सीरीज़ रितेश पांडेय की  ‘लंका में डंका’ के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह एक अद्भुत कहानी है जिसमें एक दीवाना प्रेमी अपनी प्रेमिका की ख़ुशी के लिए शिक्षा का मंदिर बनवा देता है और हज़ारो बच्चों के भविष्य को उज्वल करता है। बहुत जल्द ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरी भोजपुरी वेब सीरीज़ चौपाल पर रिलीज़ होंगी। साथ ही मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’, निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल, रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’, अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर’ और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में  अभय सिंहा ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी  अपने फ़ोन में ‘चौपाल’ ऐप डाऊनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं। भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं। पहला मोबाइल प्लान  99 रुपए महीने का है। यह एक महीने का प्लान है। इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज़ अपने स्मार्ट फ़ोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है। यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।  दूसरा प्रीमियम प्लान  799 रुपए सालाना  का है। इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं। यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।

तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपए सालाना का है। इस सालाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है । यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।  वहीं इन सब को लेकर चौपाल ओटीटी डायरेक्टर  संदीप बंसल ने कहा कि चौपाल भोजपुरी का लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि हम पिछले तीन वर्षों से इसे आप सब के बीच लाने का प्रयास के रहे थे ।चौपाल के साथ जुड़े हर व्यक्ति का एक ही उद्देश्य है रिजनल कॉन्टेंट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जा सके। इसके आसान टेक्नोलॉजी और भोजपुरी की विशाल कॉन्टेंट लाइब्रेरी के द्वारा लोग कहीं भी कभी भी भरपूर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे।

वही, यशी फ़िलम्स के अभय   सिन्हा ने पार्टनरशिप चौपाल के साथ की है और इस बारे में उन्होंने कहा कि हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है। हमारा उद्देश्य है की हम भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाएं और चौपाल के माध्यम से उसे केवल देश  ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएं।कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अवधेश मिश्रा ने किया।

भोजपुरी का पहला  ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

 

भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

भोजपुरी का पहला  ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

May 19, 2022

मनोज तिवारी ने कहा ये 35 करोड़  भोजपुरियों के लिए गर्व की बात

पावर स्टार पवन सिंह के पहले वेब सीरीज “प्रपंच” से लांच हुई ओ टी टी चौपाल,जुटे कई फिल्मी सितारे

मुम्बई, भोजपुरी मनोरंजन जगत काफी तेजी से प्रगति कर रहा है।एक समय ऐसा था कि हमारी फिल्में देखने के लिए सिर्फ सिनेमाहाल ही विकल्प थे और समय के साथ भोजपुरी के तमाम चैनल भी आये लेकिन भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था जिसपर भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं लेकिन अब संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा  की मदद से लांच किए गए ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल के जरिये 35 करोड़ भोजपुरियों का ये सपना भी पूरा हो रहा है।उक्त उद्द्गार उत्तर पूर्व दिल्ली के  सांसद और भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी ने मुम्बई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में आयोजित चौपाल एप की लांचिंग पर कहा।पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता पाने के बाद विश्व का सबसे बड़ा मल्टीरीजनल ओवर- दी-टॉप प्लेटफार्म (ओटीटी) ‘चौपाल’ अब भोजपुरी में भी आ गया  है। यानी अब इस ऐप पर दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज़ भी देख सकेंगे। हालांकि, इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है। लेकिन अब फुलफ़्लेज यह भोजपुरी में भी आ गया  है और इसकी शुरुआत  पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है।

वेब सिरीज़ ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, शाहीबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है। इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडे, यश मिश्रा,अभिनेत्री रानी चटर्जी,आम्रपाली दुबे,काजल राघवानी,शहर अफ़सा,अनारा गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार रखा। इस समारोह में संदीप बंसल ने चौपाल एप पर   रिलीज़ होने वाली अगली ओरिजिनल वेब सीरीज़ रितेश पांडेय की  ‘लंका में डंका’ के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह एक अद्भुत कहानी है जिसमें एक दीवाना प्रेमी अपनी प्रेमिका की ख़ुशी के लिए शिक्षा का मंदिर बनवा देता है और हज़ारो बच्चों के भविष्य को उज्वल करता है। बहुत जल्द ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरी भोजपुरी वेब सीरीज़ चौपाल पर रिलीज़ होंगी। साथ ही मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’, निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल, रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’, अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर’ और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में  अभय सिंहा ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी  अपने फ़ोन में ‘चौपाल’ ऐप डाऊनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं। भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं। पहला मोबाइल प्लान  99 रुपए महीने का है। यह एक महीने का प्लान है। इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज़ अपने स्मार्ट फ़ोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है। यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।  दूसरा प्रीमियम प्लान  799 रुपए सालाना  का है। इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं। यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।

तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपए सालाना का है। इस सालाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है । यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।  वहीं इन सब को लेकर चौपाल ओटीटी डायरेक्टर  संदीप बंसल ने कहा कि चौपाल भोजपुरी का लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि हम पिछले तीन वर्षों से इसे आप सब के बीच लाने का प्रयास के रहे थे ।चौपाल के साथ जुड़े हर व्यक्ति का एक ही उद्देश्य है रिजनल कॉन्टेंट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जा सके। इसके आसान टेक्नोलॉजी और भोजपुरी की विशाल कॉन्टेंट लाइब्रेरी के द्वारा लोग कहीं भी कभी भी भरपूर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे।

वही, यशी फ़िलम्स के अभय   सिन्हा ने पार्टनरशिप चौपाल के साथ की है और इस बारे में उन्होंने कहा कि हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है। हमारा उद्देश्य है की हम भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाएं और चौपाल के माध्यम से उसे केवल देश  ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएं।कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अवधेश मिश्रा ने किया।

भोजपुरी का पहला  ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

 

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

May 18, 2022

भोजपुरी के दो दिग्गज सुपरस्टार सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ फिल्म निर्माता विपुल राय और डीओपी व निर्देशक देवेन्द्र तिवारी लेकर दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं. वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में रवि किशन और पवन सिंह की सिल्वर स्क्रीन पर लम्बे समय बाद एक साथ धमाल मचाने  आ रहे हैं, जिसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर अभी से हलचल तेज हो गयी है.  सत्या, भोजपुरिया राजा, क्रेक फाइटर, वांटेड जैसी एक्शन पैक्ड फिल्म के बाद फिर से पवन सिंह खतरनाक एक्शन में इस फिल्म में नजर आयेंगे. इसकी एक झलक फिल्म के  ट्रेलर में देखी जा सकती है, जो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. यह फिल्म देश के मौजूदा परिस्थितिओं पर आधारित देशभक्ति के जज्बे को और आगे बढ़ाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में महानायक रवि किशन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे.

बताते चलें कि इन दिनों जो हो हल्ला मचा हुआ है कि भोजपुरी फ़िल्में थियेटर में नहीं चल रही हैं, उसे रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरा भारत महान’ गलत साबित करने वाली है.  क्यूंकि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ थियेटर में ही चलने वाली फिल्म है. इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा, गीत – संगीत ऐसे हैं, जिसका आनंद थियेटर में ही ज्यादा मिल सकेगा. इसका संकेत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से जारी फिल्म के ट्रेलर ने दे दिया है. इसमें एक से बढ़कर एक डायलोग के साथ रवि किशन और पवन सिंह की अदाकारी फिल्म की ओर आकर्षित करती है. तो फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. गरिमा परिहार इस फिल्म में न्यू फेस हैं, लेकिन उनकी अदाकारी किसी मंझे हुए कलाकार से कम नहीं है.

फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का रिलीज डेट अभी आउट नहीं हुआ है, मगर इस बारे में फिल्म के देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जायेगा. वे कहते हैं कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ दो महान कलाकारों के अद्भुत संगम के साथ देशभक्ति के जज्बे को और भी पुख्ता करने वाली है. इसलिए इस फिल्म को सभी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ थियेटर में जाकर जरुर देखें.

बात की जाय पावर स्टार पवन सिंह और डीओपी निर्देशक देवेन्द्र तिवारी ने फ़िल्म “मेरा भारत महान” के पहले पवन सिंह ने फ़िल्म निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में सुपरहिट फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ कर चुके हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है. इसके बाद दो फिल्में ‘साइको सइयां’, ‘मैंने उनको सजन चुन लिया 2’ का भव्य मुहूर्त किया जा चुका है.

उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं. फिल्म का वितरण रेणु विजय फ़िल्म इंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं. निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं.

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

गणेश आचार्या व निर्देशक मनोज शर्मा की डांस बेस्ड फ़िल्म देहाती डिस्को में ऎक्ट्रेस मिनी बंसल भी आएंगी नज़र।

गणेश आचार्या व निर्देशक मनोज शर्मा की डांस बेस्ड फ़िल्म देहाती डिस्को में ऎक्ट्रेस मिनी बंसल भी आएंगी नज़र।

May 18, 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी बंसल  अब 27 मई को रिलीज होने वाली डांस और म्यूज़िक पर बेस्ड फिल्म देहाती डिस्को में नजर आएंगी। निर्देशक मनोज शर्मा के  कई फिल्मों में काम कर चुकी मिनी बंसल का इसमे गेस्ट रोल है जिसको लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

इस फ़िल्म के ट्रेलर और गानों को बड़ा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मिनी बंसल ने कहा कि यह फ़िल्म वेस्टर्न डांस और देसी नृत्य के बीच मुकाबले पर आधारित है।

प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित फ़िल्म देहाती डिस्को में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुख्य भूमिका है साथ ही सक्षम शर्मा की भी अहम भूमिका है। साहिल एम खान को भी देहाती डिस्को में इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक मनोज शर्मा के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस के बारे में मिनी बंसल ने कहा कि मनोज शर्मा जी बड़े सुलझे हुए निर्देशक हैं, चूंकि वह लेखक और एडिटर भी हैं इसलिए तकनीकी पहलुओ पर उनकी गहरी नजर रहती है। देहाती डिस्को भारतीय सभ्यता संस्कृति और देसी डांस के साथ हमारी लोक कलाओं की बात करती है।

कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को में गणेश आचार्य, रवि किशन, सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, पंकज बेरी सहित कई कलाकारों ने अहम किरदारों को निभाया है। देहाती डिस्को 27 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

गणेश आचार्या व निर्देशक मनोज शर्मा की डांस बेस्ड फ़िल्म देहाती डिस्को में ऎक्ट्रेस मिनी बंसल भी आएंगी नज़र।

Doctor 365 Success fully completes 75000 Patients In Maha Arogya Shibir

Doctor 365 Success fully completes 75000 Patients In  Maha Arogya Shibir

May 18, 2022

First time in India Maha Arogya Shibir for Sickle Cell Anemia medical camp for Trible people on the occasion of Aadi Utsav  Ramnagar Madala Madhya Pradesh organized by Guinness Book of World records holder R K HIV AIDS research and care center and Doctor 365 Success full completed 75000patient in  Maha Arogya Shibir.

Biggest Free general Medical camp for the people of Mandla, Madhya Pradesh, on 7-8 May 2022. Under the guidance of steel and rural development Minister  honourable shri Fagan Singh Kulsate…on the gracious presence of honourable  His excellency Governor of Madhya Pradesh Shri Mangu Bhai Patel ji Chief Guest and   as special guest of honour and honourable shri Arjun Munda as Honourable guest.

And Mrs Renuka Singh Honarable MOS Trible Minister govt of India Guest other guest are going to come for this medical camp.

Doctor 365 Success fully completed 75000 Patients in  Maha Arogya Shibir

0n this International Mothers Day Mystique Events brought a special gift for all the mom & kids

0n this International Mothers Day Mystique Events brought a special gift for all the mom & kids

May 18, 2022

“Mystique fashion carnival ” on 8th may at Market city Kurla .

The event which started at 10 am till 10 pm  was full of fun activities with great  shopping flea  experience  with free workshop ,magic show and drawing competition for the children . Gini & Jony gifted free  voucher  & certificates to

the winner and  the participants .

Director Juveria Nusrat supported Karwaan foundation for underprivileged kids  on this day .Along with the participants they also walked on the ramp .It was quite a nostalgia for the audience.

Mystique event believes in uplifting these street kids by promoting them through their events.

Juveria believes these kids deserve a better life ,good education and career for their living .We as an event company have grown big in these years ,Moving forward as a company we want to focus more on CSR activities by supporting NGO’s.I am grateful to the brands who joined hands with us for this noble cause.

The evening was full of glitz & glamour .

Fashion show was the highlight of the evening.

Mother & Kids along with some models walked for brands like Gini Jony ,Max fashion, Pantaloons & Rangriti  .

But the real showstopper were definitely the kids .

0n this International Mothers Day Mystique Events brought a special gift for all the mom & kids

निर्माता निर्देशक शुभराज गुप्ता सच्ची कहानी पर बना रहे हैं फिल्म “विशारदा – जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड”

निर्माता निर्देशक शुभराज गुप्ता सच्ची कहानी पर बना रहे हैं फिल्म “विशारदा –  जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड”

May 18, 2022

बॉलीवुड में आजकल सच्ची घटनाओं से प्रेरित काफी फिल्मे बनाई जा रही हैं। एक ऐसे ही सोशल ईशु पर आधारित फिल्म “विशारदा –  जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड” को शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहा है इन एसोसिएशन विथ संवेदनाएं। यह फ़िल्म एक रियल बच्ची विशारदा पर बेस्ड है। इस की खासियत है कि इस फ़िल्म में विशारदा के रियल माता पिता उनके मां बाप का रोल भी कर रहे हैं। फ़िल्म में विशारदा और उनके मां बाप की जर्नी दिखाई गई है।

शुभराज गुप्ता इस फ़िल्म को निर्माता, निर्देशक, लेखक, एडिटर के रूप में बना रहे हैं।

आपको बता दें कि शुभराज गुप्ता ने काफी समय तक थिएटर में आर्टिस्ट के रूप में काम किया है। कई रिएलिटी शो वीडियो एडिटर के रूप में किए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट शुरु किया है जिसके तहत कई अवार्ड विनिंग शॉर्ट फिल्मे बनाई हैं।

शुभराज गुप्ता ने बताया कि जितने बच्चे ऑटिस्टिक होते हैं, आमतौर पर उनके पैरेंट्स कभी स्वीकार नहीं करते कि उनके बच्चे इस मानशिक स्थिति से पीड़ित हैं। बहुत सारे लोगों को तो इस मानशिक स्थिति के बारे में पता ही नहीं है। इस फ़िल्म को बनाने का हमारा मकसद यह है कि ऐसे बच्चों के मां बाप यह स्वीकार कर लें कि उनका बच्चा ऑटिस्टिक है। लोग छुपाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एक डिसेबिलिटी है और दूसरों पर इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस फ़िल्म को बनाने के पीछे हमारा लक्ष्य यह है कि अधिक से अधिक लोग इस मानशिक स्थिति के बारे में जानें और सरकार तक यह बात पहुंचे। उनके इलाज, शिक्षा के लिए सरकार कुछ सहयोग करे। लोगों को और सरकार को इस बारे में अवेयर करने के मकसद से इसे बनाया जा रहा है। विशारदा के रोल के लिए अभी किसी आर्टिस्ट को फाइनल नहीं किया गया हैं लेकिन जल्द ही सेलेक्शन होगा। स्क्रीप्ट पर काम चल रहा है, इसी महीने शूटिंग शुरू होगी। इसका पोस्ट प्रोडक्शन जून में शुरू होगा और जल्द ही यह फ़िल्म महोत्सवों में दिखाई जाएगी। इसे स्कूल कॉलेज में भी दिखाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए एक मुहिम भी शुरू की जाएगी।

यह एक एनजीओ संवेदनाएं की मदद से बनाई जा रही है, जो ऑटिस्टिक बच्चों के लिए काम करती है। इसके साथ ही एनजीओ शुभ यूनिवर्सल फाउंडेशन भी है।

विशारदा में बेहतरीन एक्टर मॉडल सुजाता कपूर नजर आएंगी। वह अपने पति पुनीत कालरा के साथ मिलकर संवेदनाएं एनजीओ चला रही हैं। सुजाता कपूर मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी पॉपुलर हैं हालही मेसर्स यूनाइटेड नेशन्स ग्रांड प्रिक्स वर्ल्ड 2022 का खिताब हांसिल की है। वह डॉक्टरेट हैं, जो फाइनांशियल स्टूडेंट्स को पढ़ाती हैं। उनके पति पुनीत कालरा भी डॉक्टर हैं।

शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स फ़िल्म विशारदा के प्रोड्यूसर्स शुभराज गुप्ता व माधुरी गुप्ता, को प्रोड्यूसर डॉ पुनीत कालरा, डायरेक्टर व एडिटर शुभराज गुप्ता, लेखक शुभराज गुप्ता व प्रेम बनिया, क्रिएटिव डायरेक्टर मधु शर्मा हैं। फ़िल्म के कलाकारों में डॉ सुजाता कपूर, वीनू चंद्रा, डॉ पुनीत कालरा हैं।

शुभराज गुप्ता ने आगे बताया कि इसके बाद हम एक और अनटाइटल्ड फ़िल्म की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें रीमा मसीह को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। बहुत जल्द विडियो एल्बम रिलीज़ किया जाएगा जिसमे डॉ सुजाता कपूर फिर से दिखाई देंगी। जबकि निर्देशक शुभराज गुप्ता दूसरी फिल्म डॉक्टर सुजाता कपूर के साथ तैयारी कर रहे  है जिसमे सुजाता कपूरी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी । यह फीमेल ओरिएंटेड फ़िल्म जून में शुरू होगी।

निर्माता निर्देशक शुभराज गुप्ता सच्ची कहानी पर बना रहे हैं फिल्म “विशारदा –  जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड”

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021

May 18, 2022

Mrs.D Ledia Awomi, Founder of “LA Creations and Enterprises”from Nagaland awarded “Woman Entrepreneur of the year 2021. She contributes to uplift women economic growth and prosperity, With her visionary ideas and relentless spirit.

Event Hosted by  FIND STUDIOZ IN ASSOCIATED with Indian Chamber of Commerce for affirmative Action on 12/05/22 at Bombay Stock Exchange in Mumbai.  All together 32 Unsung heroes  and 14 Special Awards categories from 14 states of India were felicitated for their silent contribution for the society, in the field of Sports, Entertainment, Entrepreneur, Social, Art & Culture, Education & Literature, Frontline Heroes, while Women-Empowerment, Frontline Heroes, friends of Northeast India, were the categories for Special award.

Guest of Honour Vice Chairman, National Commission for Scheduled Cast. Government of India, Shri.Arun Halder, and Shri. Ashish Kumar Chauhan MD / CEO Bombay Stock Exchange (BSE) Speaker, Meghalaya Legislative Assembly, Metbah Lyngdoh, Shri.Sunil Zode Chairman at Indian Chamber of Commerce for affirmative Action and Bollywood Queen Mahima Chaudhary. were the guest of honour for the award ceremony, while governor of Maharashtra Bhagat Singh, hosted dinner for the North East awardees at Raj Bhavan.

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021

MUAY THAI TRAINING BY THAI CHAMPIONS AT UFC GYM BANDRA

MUAY THAI TRAINING BY THAI CHAMPIONS AT UFC GYM BANDRA

May 15, 2022

The Royal Thai Consulate invited Thai Fighters to conduct Muay Thai Training at UFC GYM Bandra

Mumbai: India’s bilateral relations with Thailand are rooted in history, age-old social and cultural interactions and extensive people-to-people contacts. In the past two decades, with regular political exchanges, growing trade and investment, India’s ties with Thailand have now evolved into a comprehensive partnership.

On the eve of 75 years of this partnership, the Royal Thai Consulate-General in Mumbai partners with UFC GYM India to extend the training of their popular MMA sport through their top athletes Supawit Chaisiri (Kru Bank) and Anusorn Sor Ruya (Kru Tum) to the Indian brethren at the UFC GYM Bandra facility in Mumbai.

Muaythai, also referred to as the art of 8 limbs which include 2 fists, 2 feet, 2 elbows and 2 knees, is a martial art and one of the most demanding combat sports that uses stand-up striking along with various clinching techniques. It’s a total body HIIT workout. A fun and efficient way to burn fat and lose weight that also builds your core, flexibility, and overall strength. It also builds confidence, dedication and determination.

Mr. Donnawit Poolsawat, Consul General, Royal Thai Consulate-General in Mumbai states, “On the occasion of the 75th Anniversary of Diplomatic Relations between Thailand and India, the Royal Thai Consulate-General in Mumbai extends this training session to the Indian audience in association with UFC GYM India. We are sure this ancient form of martial art will help to inculcate a holistic fitness regime among fellow Indians”.

“We, at UFC GYM India, provide unlimited group fitness classes where one can discover the fit that’s right for themselves. This initiative is part of the same endeavour where one can consistently shock their system and deliver the desired results and achieve optimal fitness. We thank the Royal Thai Consulate-General in Mumbai for such a noble initiative to promote fitness in India and look forward to many such initiatives in future to strengthen the bond between both our nations”

“We’d also like to thank Ms. Nattasuda Mettaprasert, Deputy Consulate General, Royal Thai Consulate-General in Mumbai and Mr. Ajay Marwah, Associate Director – Marketing & Operations, UFC GYM Bandra for bringing this event together and making it a success.” share Mr. FarzadPalia and Mr. Istayak Ansari, Master Licensees of UFC GYM India.

To sum it all up, Muay Thai is one art form beneficial to people of all ages and it’s never too late to start learning it.

For more information about UFC GYM Bandra, please visit ufcgym.in, or follow the gym on Instagram at @ufcgymbandra.

About UFCGYM®

UFC GYM® is the first major brand extension of UFC®, the world’s premier MMA organization, created in alliance with New Evolution Ventures™ (NeV), developers of many of the world’s most successful fitness brands. As the first to unite the benefits of MMA with fitness, the brand is not what you expect, and more than you can imagine. UFC GYM’s TRAIN DIFFERENT® approach provides members with the ultimate fitness experience and programming that secures results for all ages and training levels. With over 150 locations opened and 700 additional locations currently in development globally, UFC GYM has revolutionized the fitness industry and positively impacted countless lives worldwide. UFC GYM offers theopportunity to own and operate a franchise domestically and internationally. For more information, please visit www.ufcgym.com. Follow UFC GYM at Facebook.com/UFCGYM, Youtube.com/UFCGYM, Instagram and Twitter @UFCGYM. Follow UFC GYM India at Facebook.com/UFCGYMIndia, youtube.com/UFCGYMIndia, Twitter and Instagram: @UFCGYMIndia.

About UFC®

UFC® is the world’s premier mixed martial arts organization (MMA), with more than 688 million fans and 198 million social media followers. The organization produces more than 40 live events annually in some of the most prestigious arenas around the world, while broadcasting to nearly 900 million TV households across more than 170 countries. UFC’s athlete roster features the world’s best MMA athletes representing more than 75 countries. The organization’s digital offerings include UFC FIGHT PASS®, one of the world’s leading streaming services for combat sports. UFC is owned by global entertainment, sports and content company Endeavor, and is headquartered in Las Vegas, Nevada. For more information, visit UFC.com and follow UFC at Facebook.com/UFC, Twitter, Snapchat, Instagram and TikTok: @UFC.

MUAY THAI TRAINING BY THAI CHAMPIONS AT UFC GYM BANDRA