Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Trailer Launch Of Mulayam Singh Yadav’s Biopic Main Mulayam

Trailer Launch Of Mulayam Singh Yadav’s Biopic Main Mulayam

Dec 29, 2020

The trailer of ‘Main Mulayam’, a biopic by SP leader and former Uttar Pradesh Chief Minister Mulayam Singh Yadav, was launched at the Link Croft Studio, Sahara Hotel, Mumbai in a bang-up style. On the same occasion, film distributor and Don cinema director Mehmood Ali, actress Deepshikha Nagpal, Aarti Nagpal, Bright’s Yogesh Lakhani, the film’s lead actor Amit Sethi, producer Meena Sethi Mandal, actress Sana Amin Sheikh, Supriya Karnik, musicians Toshi and Sharib, Writers Rashid Iqbal, Aftab Ali, Bhumika Kalita, Sunil Pal, producers Viral Pandya and Nehal Singh, directors Faisal Khan, Kuldeep Singh, DOP Ranvijay Singh, Anees Sharon Khan, Sameer Malik and Riaz Bhati made special appearances.

Produced under the banner of MS Films and Production, the film is directed by Suvendu Raj Ghosh and script writer Rashid Iqbal.

Don Cinema is going to release this film worldwide. The film will present Mulayam Singh’s struggle with interesting aspects related to his life.

‘Alive does not wait for five years’, this mantra of Samajwadi Party leader Mulayam Singh Yadav’s Guru Dr Ram Manohar Lohia made him one of the most successful political leaders in the country. In a small village called Saifai in Etawah district of Uttar Pradesh, the son of a farmer fought under the most adverse conditions to become the supreme leader of his kingdom. Mulayam’s father wanted him to become a wrestler, but his destiny was sure to be something big. A local leader Nathuram saw the boy with strong intentions and gave him his first chance to enter politics. Nathuram also introduced him to Dr. Ram Manohar Lohia, one of the most influential leaders of the country of that era. After Lohia came into life, he learned the nuances of politics from former Prime Minister of India Chaudhary Charan Singh, and then Mulayam Singh Yadav became a big name in UP politics.

    

He was also the political successor of Chaudhary Charan. From an English teacher in a primary school to becoming the Chief Minister of Uttar Pradesh, it is the journey of a man who was jailed for 19 months during the Emergency. It is the story of a man who was shot on the day he won his first election. When capitalism and bureaucracy were the main pillars of politics, they came and changed the landscape. It is an inspiring story of a peasant son who became the supreme leader of the state.

GOOD MORNING EMI SHORT FILM REVIEW

GOOD MORNING EMI SHORT FILM REVIEW

Dec 29, 2020

Mumbai: Due to the lockdown, there has been a lots of trouble for a common man to give EMI, there are lots of people facing many problems due to  the lock down. Have you ever thought that one day your mood is very bad and you get EMI calls from the bank, especially in the morning when you have not even woke up properly from sleep and you will get angry, an if you hear the abuse of EMI person. Let us tell you that on the MX-PLAYER platform, such a short film is released on 25th December Friday, which will make you afraid to ask for EMI too.

Yes, the film EMI released on Friday is being liked very much, it is a 10 minute short film. The story is about a man who is seen upset with his personal life. One morning when Chulbul is sleeping when his girl friend calls, he talks to his girl friend and sleeps again for 5 minutes. After 2 minutes, Chulbul’s phone rings again and he feels that his girl friend call him back but this time the call is from the EMI collector and he starts abusing in the morning, yet Chulbul was talking very softly. He talks to EMI person and ask him out to meet for settlement . During a conversation between Chulbul and EMI settler, Chulbul’s girl friend calls Chulbul quite often but his call was busy when Chulbul’s call her back his girl friend gets angry and took breaks up with Chulbul. After this, Chulbul meets EMI person and teaches him a lesson how to talk. To know more you have to watch this film.

 

Talking about the star cast of this film, actors Pratush Mishra, Deepak Singh Thakur, Actress Kritika Gupta, Nandita Shukla is seen. Jai Prakash Mishra is the writer and director of this film, produced by PSJ Media Vision .

People have loved this film a lot.

https://www.mxplayer.in/movie/watch-good-morning-emi-short-film-movie-online-c5acaa763e1945e130f6e4eba20b5b9f?utm_source=mx_android_share

Teen – Mr – Miss – Mrs India Supranational 2021 Season Register Today

Teen – Mr – Miss – Mrs India Supranational 2021 Season Register Today

Dec 29, 2020

Age Category

Miss Teen 13-17

Mr 18-30

Miss 18-28

Mrs 20-50

Only 10 Contestants In Each Category

Pageant Schedule:- May 2021

13th To 17th May

Event Duration:- 5 Days

Grand Finale on:- 17th May

Grand Finale Country :- India ( Goa )

Day Wise Activities

Day 1:- Official Welcome Ceremony

Day 2:-Portfolio Shoot

Day 3:-Talent Round & Grooming

Day 4:-Choreography and Sub-Event Contest

Day 5:-Grand Finale Rehearsals and Stage Practice and Finale Show

Day 6:- Winners Press Conference

For Registeration Visit Website

http://joilentertainment.com/

BB News Editor Brajesh Mehar Honoured With Bollywood Legend Award

BB News Editor Brajesh Mehar Honoured With  Bollywood Legend Award

Dec 29, 2020

बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड से BB न्यूज के संपादक ब्रजेश मेहर हुए सम्मानित

केसीएफ का बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड 2020 समापन

2020 के अंत के निकट 26 दिसंबर की शाम को बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2020 के दूसरे संस्करण का आयोजन कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के अंतर्गत धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवार्ड शो के आयोजक कृष्णा चौहान हैं जो बॉलीवुड और सामाजिक क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अवार्ड शो पिछले दो वर्षों से करते आ रहे हैं। पिछले कई वर्षों से मीडिया जगत से जुड़े BBन्यूज़ के संपादक ब्रजेश मेहर को बॉलीवुड अभिनेता गजेंद्र चौहान, कॉमेडियन सुनील पाल और कृष्णा चौहान के हाथों से पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर ब्रजेश मेहर ने कहा कि कृष्णा चौहान ने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा इस के लिए में उनका तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ।

पुरस्कार समारोह के दौरान उपस्थित सभी कलाकारों ने अपने इंडस्ट्री से जुड़े अनुभव के बारे में बात की। इसके साथ ही कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने बहुत चर्चित कैरेक्टर रतन नूरा को पेश कर समारोह में चार चांद लगा दिए। शो में बॉलीवुड अभिनेताओं ने अपने हँसी मजाक से माहौल को खुशनुमा कर दिया है। इस साल भी पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड इंडस्ट्री, सामाजिक एवं मीडिया जगत से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित किया गया है। इस वर्ष बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रजा मुराद, अरुण बक्शी, सुरेंद्र पाल, गजेंद्र चौहान, अली खान, कॉमेडियन सुनील पाल, गुलशन पांडेय, शेरीन फरीद इंटरनेशनल परफॉर्मर, एंकर सिमरन आहूजा, म्यूजिक डायरेक्टर संजय पाठक, लिरिक्स राइटर सुधाकर शर्मा, एक्टर एंड कोरियोग्राफर राजीव दिनकर को बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड 2020 देकर सम्मानित किया गया है। इसी क्रम में कृष्णा चौहान फाउंडेशन के द्वारा मीडिया जगत में अपनी धाक रखने वाले मीडियाकर्मियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें BBन्यूज़ के संपादक ब्रजेश मेहर, फिल्मी झलक मैगजीन के संपादक राजाराम सिंह, पत्रकार अमित मिश्रा, जयेश गोहिल, मुंबई मेट्रो से अब्दुल कादिर, बॉलीवुड हलचल से सोहेल एफ. फिदाई, आज की न्यूज़ के नाशिर तगले, बॉलीवुड अड्डा के दलविंदर दिमान, कृष्णा के शर्मा, प्रेस फोटोग्राफर राजेश कोरिल सहित कई लोगों को पुरस्कारों से नवाजा गया।

इस कोरोना महामारी के समय में सभी अतिथि और अवार्डी ने सरकारी आदेशानुसार मास्क और सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन किया। अभी हालही में कृष्णा चौहान द्वारा लीजेंड बाबा साहब फाल्के अवॉर्ड 2020 भी किया गया था। स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया।

Priyanka Singh’s Neelam Giri Starrer Video Song Pardesiya Went Viral As Soon As Released

Priyanka Singh’s Neelam Giri Starrer Video Song Pardesiya Went Viral As Soon As Released

Dec 29, 2020

प्रियंका सिंह का नीलम गिरी स्टारर वीडियो सांग परदेसिया रिलीज होते ही हुआ वायरल

ब्लॉकबस्टर हिट गाना छलकत हमरो जवानियाँ फेम पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह का गाया हुआ नया भोजपुरी गीत परदेसिया वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया जा चुका है। जिसमें प्रियंका सिंह अपनी आवाज का जो जादू बिखेरा है वो सुनते ही बनता है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स हिन्दी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से भी रिलीज किया गया है।

गौरतलब है कि ट्रेंडिंग गर्ल का खिताब पाने वाली भोजपुरी की नई सेंसेशन ट्रेंडिंग गर्ल ऐक्ट्रेस नीलम गिरि ने परदेसिया वीडियो सांग में अपनी मोहक अदा का जलवा बिखेर रही हैं। उनके साथ अमरदीप फोगट भी दिखाई दे रहें हैं। जो एक सुप्रसिद्ध मॉडल और पंजाबी म्यूज़िक वीडियो का जाना माना चेहरा हैं। इस बेहतरीन विडियो सांग में नीलम गिरि का लुक, उनका कॉस्ट्यूम्स और उनकी परफॉर्मेंस कमाल की लग रही है। अमरदीप फोगट के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लाजवाब है। इस म्यूज़िक वीडियो की लोकेशन भी बड़ी अद्भुत है। फेमस सिंगर प्रियंका सिंह की शानदार आवाज़ में गाए गए इस गीत परदेसिया के विडियो में नीलम गिरि का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। नीलम गिरि ने इस सांग में एक विरहन प्रेमिका के विरह का दर्द को बखूबी बयां किया है। इस सॉंग में नीलम अपने महबूब अमरदीप की बेवाफई में अपनी जन दे देती हैं। वे गाने में सिर्फ और सिर्फ अमरदीप की यादों में जी रही है। मगर अमर अपनी प्रेमिका की वजह किसी और की बाहों में है।

 

गौरतलब है वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत शानदार वीडियो सांग परदेसिया के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि जी हैं, जबकि इसका संगीत तैयार किया है स्वर्गीय संगीतकार धनंजय मिश्रा ने। इसके कोरियोग्राफर साहिल मसीह, डीओपी समीर श्रीवास्तव हैं। वीडियो डायरेक्टर विनीत भारद्वाज हैं, जबकि परिकल्पना सुमित भारद्वाज का है। विडियो सांग “परदेसिया” में नीलम गिरी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली अदा लोगों को दीवाना बना रही है। उनका क्यूट सा अंदाज़ और उनकी अदायगी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। नीलम गिरि के फैन्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस विडियो का बड़ा ही खूबसूरत फिल्मांकन किया गया है। नीलम गिरि की कातिलाना अदाओं ने इस गीत को बेमिसाल बना दिया है। इस गीत के विडियो में नीलम गिरि ने अपने अलग से अभिनय, डांस और लुक से सबको अपना फैन बना लिया है। नीलम गिरी की परफॉर्मेंस और उनकी एक्टिंग एबिलिटी ने इस गीत को खास बना दिया है।

Be The QUEEN…Pageant Calling – Register Today

Be The QUEEN…Pageant Calling – Register Today

Dec 29, 2020

Mumbai, The city where dreams come true is surely a place where you can add feathers to all your desires. Shrazz event organisation is providing you with the biggest beauty pageant platform for Miss and Mrs India all over the world.

We are enhancing women empowerment through this grandier event with the help of our show directors Sunita Bhagat and Dr Neelam Paradia.

We have brought you the best celebrity choreographer from lakme fashion week that is none other than Khizar Hussain.

We are welcoming all the miss and mrs  from all over the world to participate in this wonderful event at Club Emerald ,Chembur Mumbai.

Registrations are on for limited time only.

Remember We are what we repeatedly think!

If You dont beleive in yourself why would others beleive.

So you should feel like a queen,behave like one with poise dignity and style.

So here we are to gratify the glory of crowning the real queen .As the crown is searching for its queen..and we beleive you are the queen.

Register today to know more !!

We are beauty pageant where talent meets beauty and confidence to glorify The GLOBAL QUEEN .

Dont miss your chance!!

Register today!!

You can mail us on globalqueenmissmrsindia@gmail.com

Call us on +91 877-9621830/8250-443646 for more details.

Humsafar Mere Humrah Released Getting Lots Of Love From The Audience

Humsafar Mere Humrah Released  Getting Lots Of Love From The Audience

Dec 29, 2020

24 दिसंबर 2020 को रिलीज हुआ SAROJ MUSIC COMPANY का गाना Humsafar Mere Humrah दर्शकों को लुभाने में सफल रहा गाने के रिलीज होते ही ऑडियंस की अच्छी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई है.

वर्तमान में जो भी बड़े म्यूजिक सोंग्स रिलीज हो रहे हैं उनमें अपनी एक कहानी होती है जिसे एक सूट म्यूजिकल ड्रामा भी कह सकते हैं Humsafar Mere Humrah भी उनमें से एक है. आपको बता दें कि गाने की प्रोड्यूसर Punam Bharti और डायरेक्टर Parmesh Anand है.  Dileep Soni और Natasha Bano गाने के मुख्य किरदार हैं.

गाने का म्यूजिक Saurabh Sharma और Anurag Kumar जबकि सिंगर Dhananjay Mittul ने इसे अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाने के लिरिक्स Anurag Kumar द्वारा लिखे गए हैं. Kishori Mondkar ने अपने खूबसूरत मेकअप से कलाकारों की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.

Executive Producer – Akhilesh Patel ने मीडिया से जानकारी में बताया कि SAROJ MUSIC COMPANY एक के बाद एक सैकड़ों सॉन्ग म्यूजिक इंडस्ट्री में लाने जा रही है.
    

प्रोड्यूसर Punam Bharti ने बताया कि सरोज म्यूजिक कंपनी ना केवल बड़े सितारों बल्कि अच्छे टैलेंट को तलाश कर रही है यदि कोई टैलेंटेड एक्टर या सिंगर उनके प्रोजेक्ट में फिट होता है तो वह नए कलाकारों को भी मौका देना चाहेंगे.

Singer Shruti Khanivadekar Considers Lata Mangeshkar Her Inspiration

Singer Shruti Khanivadekar Considers Lata Mangeshkar Her Inspiration

Dec 28, 2020

लता मंगेशकर को अपनी प्रेरणा मानती हैं सिंगर श्रुति खानिवडेकर

सुरेश वाडेकर से क्लासिकल म्यूजिक सीखने वाली सिंगर श्रुति खानिवडेकर के म्यूज़िक विडियो रिलीज़ के लिए तैयार

“9 से 12” फेम सिंगर देव नेगी के साथ सिंगर श्रुति खानिवडेकर के एलबम को मिला बेहतरीन रेस्पॉन्स

हिन्दुस्तान में लता मंगेशकर एक ऐसी बेमिसाल सिंगर हैं जो बेशुमार नए और उभरने वाले सिंगर्स की प्रेरणा बनी हैं। उनके गाने सुन सुन कर और स्टेज पर उनके गाने गा कर कई न्यू गायकों ने अपना करियर बनाया है। श्रुति खानिवडेकर भी एक ऐसी ही सिंगर का नाम है जिन्होंने लता मंगेशकर से इंस्पायर होकर गायकी का सफर शुरू किया और आज श्रुति का नाम म्यूज़िक वर्ल्ड में बड़ी तेज़ी से उभर रहा है।

श्रुति खानिवडेकर को बचपन से ही गायकी से बेहद लगाव था। वह हमेशा लता जी के गाने सुनती थी। लता जी के गानों को बहुत पसंद करने वाली श्रुति की संगीत यात्रा भी असल में लता मंगेशकर के गीत से ही शुरू हुई थी. इसीलिए वह लता जी से प्रेरणा लेकर हाई स्केल के गीत गाने की कोशिश करती हैं और गाती भी हैं।

एक मराठी परिवार से सम्बन्ध रखने वाली श्रुति ने संगीत की बाकायदा ट्रेनिंग हासिल की है।सबसे पहले कराओके  पर बीट पकड़कर गाना गाने की ट्रेनिंग उन्होंने ली. फिर उन्होंने अपनी सोसायटी में, कई महफिलों में, पार्टी में और शादी में गाना गा कर अपनी जर्नी स्टार्ट की। श्रुति आर्केस्ट्रा में भी गाना गाती हैं, जहां उनकी आवाज़ और अंदाज़ को लोग बहुत पसंद करते हैं।

श्रुति को लता जी की तरह क्लासिकल गीत गाने में बड़ी दिलचस्पी है। इसीलिए वह मशहूर प्लेबैक सिंगर सुरेश वाडेकर के मुंबई में स्थित संगीत स्कूल आजीवासन में पिछले एक साल से क्लासिकल संगीत और गायकी का प्रशिक्षण ले रही हैं। उनके अंदर गजब का आत्मविश्वास देखकर उन्हें म्यूज़िक एलबम में गाने के ऑफर आने लगे और उन्होंने ४ एलबम सांग रिकॉर्ड किए। जिसमें से एक गाना “काश कोई मेरा भाई होता” रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर इसी साल ऑडियो लैब म्यूज़िक कम्पनी द्वारा रिलीज़ हुआ।

“काश कोई मेरा भाई होता” ये गाना श्रुति ने बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर देव नेगी के साथ गाया, जिसे बेहद अच्छा रेस्पॉन्स मिला। गौरतलब है कि देव नेगी वरुण धवन की फिल्म जुड़वां 2 के हिट गीत चलती है क्या 9 से 12, करण जौहर की फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” के गीत “मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां”, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म “केदारनाथ” के गीत “स्वीट हार्ट” और “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” का टाइटल सॉन्ग गा चुके हैं। सिंगर देव नेगी और श्रुति खानिवडेकर द्वारा गाए इस गीत के विडिओ में ज़ुबैर के खान, प्राजक्ता,किरण खानिवडेकर, अभिनय किया था।

     

भाई बहन के अनूठे प्यार और पावन रिश्ते को दर्शाने वाला यह एक बड़ा प्यारा सा गीत था। राखी स्पेशल इस सोंग के विडिओ में एक कहानी के जरिए भाई बहन के इस पावन रिश्ते को दिखाया गया। आपको बता दें कि ज़ुबैर के. खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से किया था। उन्हों ने स्टार प्लस के धारावाहिक “इस प्यार को क्या नाम दूँ”, सीआइडी, आहट और इमोशनल अत्याचार जैसे शोज में काम किया है।   पोस्ट प्रोडकशन का एक बहुत ही प्रतिष्ठित स्टूडियो ऑडियो लैब अब म्यूज़िक कम्पनी के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।

इस एलबम सोंग के संगीतकार सुदेश एंड धनंजय, गीतकार राकेश गुप्ता, कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता थे।

श्रुति के और भी ३ गाने जल्द रिलीज़ होने वाले हैं। श्रुति खानिवडेकर की विशेषता यह है कि वह क्लासिकल और वेस्टर्न दोनों मूड के गाने कोई भी भाषा में गा लेती हैं।

Actor Imran Rangwala To Be Seen In The Projects Of Hencock OTT App Launching Next Month

Actor Imran Rangwala To Be Seen In The Projects Of Hencock OTT App Launching Next Month

Dec 28, 2020

अगले माह लांच हो रहे “हेनकॉक ओटिटी” एप के प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे ऐक्टर इमरान रंगवाला

आज का दौर डिजिटल का दौर है। आपके मोबाइल और लैपटॉप पर ही पूरी दुनिया सिमट कर आ गई है। मनोरंजन जगत भी इससे अछूता नहीं है। कई ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जहां ढेर सारे कंटेंट मौजूद हैं। अब जल्द ही लांच होने जा रहे एक ओटीटी प्लेटफॉर्म “हेनकॉक ओटिटी” एप के कई प्रोजेक्ट्स में ऐक्टर इमरान रंगवाला नज़र आने वाले हैं, इन प्रोजेक्ट्स में इमरान अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह ओटीटी एप 15 जनवरी 2021 को लांच होने जा रहा है, जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे ।

अस्मित पटेल अभिनित ओटीटी के लिए बनाई गई वेब सीरीज फ़िल्म ‘दल्ला’ में निर्देशक के रूप में काम कर चुके रोहित चौधरी हेनकॉक एप से भी जुड़े हुए हैं। इमरान रंगवाला  इस ओटीटी एप से जुड़कर बेहद उत्साहित है। वैसे अभी इमरान ने यह खुलासा नहीं किया है कि इस एप के किस शो में उनका क्या किरदार है मगर माना जा रहा है कि वह कुछ डिफरेंट लुक और अलग से अवतार में नजर आएंगे।

इमरान अपनी ऐक्टिंग एबिलिटी को सिद्ध करना चाहते हैं, दुनिया को अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने की ख्वाहिश रखते हैं।

Ankita Dave Weaves Magic In New Romantic Song Kinna Kinna Sona Sona With Singer Rani Indrani Sharma And Music Director Vishal Bharat

Ankita Dave Weaves Magic In New Romantic Song Kinna Kinna Sona Sona  With Singer Rani Indrani Sharma And Music Director Vishal Bharat

Dec 28, 2020

Some Love Stories Never Complete in this lifetime. This is the one such Story when a young girl and a deaf and mute boy fall in love. Ankita Dave has once again spread her magic in this new Romantic single “ Kinna Kinna Sona Sona”. The Song is sung by  Singer Rani Indrani Sharma and Composed by Vishal Bharat, which releases now on Speed Records Watch Now.

          

Song : Kinna Kinna Sona Sona (Full Video) Singer: Rani Indrani Sharma Music: Vishal Bharat Lyrics: Raghvendra Singh Cast: Nikhil Pandey, Ankita Dave, Kusumita Tiwari, Debashish Naha Music Arrangement: Ranajoy Bhattacharjee Violin: Arbin Routh Mixed & Mastered By: Chris Graham, USA Director: Vishal Bharat Story: Manish Singh Assistant Directors: Mayank keserwani, Omkar Rane Cinematographer: Rajesh B. Sonar ( W.I.C.A) Editor: Shailesh Darekar DI: After Studio, Mumbai Choreographer: Prajakta Shelar Costume:- Rani Indrani Sharma Make-Up and Hair: Kshitij Shinde, Manoj Kumar, Parvati Singh Lights: Jiya Light Sign Language Director – Prarthana Unkalkar Kaul (Giftabled) Special Thanks: Gagan Meshram Label – Speed Records