Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

The Most Hotest And Bachelor Entrepreneur Heartthrob Ksshitij Singh

The Most Hotest And Bachelor Entrepreneur Heartthrob Ksshitij Singh

Jun 7, 2020

A fit person is capable of living life to its fullest. Physically fit persons are healthier and are not prone to any disease or illness. It’s important to be active and do regular exercise such as going to the gym, doing yoga, acrobats, etc. Besides, did you know that the clothes that you wear during workouts play an important role in your body and your performance?  It gives you comfort, breath ability, durability, protection from the environment, Flexibility, etc…

Soliloquy was founded by Ksshitij Singh. Our mission is to provide luxurious and all active sportswear in India to help all ages of women’s and men’s achieve their highest performance.

We are coming up with all active wears and sports wears like shoes, T-shirts, track pants, track shirts, dry fits, Yoga wear, fights, perfumes, deodorant, fitness wristwatch, and many more things. Also, have are launched our brand on 8th, May 2020.

  

Little about my background. I’m an architect/Interior designer that turned into an Entrepreneur. I started my career in Delhi and Mumbai for more than 9 years where I designed and build all my projects. My design is modern luxury elements that often-featured furnished work. I’m a fitness freak and my daily routine is to spend time in the gym for workouts. The credit of our brand goes to all wonderful women out there. As it is always said with time and again that ‘Behind every successful man there is always a woman to motivate him’.

Bollywood Actor And Producer Man Singh Announced the Shooting Of His New Film VEBBI From July and PLATINUM Schedule Will Also Be Completed Before November

Bollywood Actor And Producer Man Singh Announced the Shooting Of His New Film VEBBI From July and PLATINUM Schedule Will Also Be Completed Before November

Jun 7, 2020

Film  INTEZAAR  IS HORROR THRILLER AND READY FOR RELEASE

Bollywood actor and producer Man Singh ki film ” Platinum” ka agla schedule UP me lag raha hai…jo ki smuggling aur Gangwar ke upar hai… Isme man Singh action karte hue dikhayi denge… ye film Puri UP me shoot ho rahi hai aur isi saal Man Singh ki do aur film aa rahi hai…Intezaar – horror film hai jo release ke liye ready hai aur  Film “VEBBI ” Ek Suspense Thriller Hai ..

Actor & Producer Man Singh Lockdown khatam hone ke baad apni upcoming  “film VEBBI ” ki Shooting start karne ka Announce kiye hai… Ye film suspense thriller hai jo ki Youth ko relate karegi… Aajkal youngster kaise net ke jamane me Galat Rashte me Chale Jaate hai aur Jaane Anjane me Crime ke Jaal me Fas jaate hai. Ye Film Youth ko Jagruk Karegi… Kuch din pahle he unse  Andheri wale office me mulaqat hui jaha abhi halat par aur aane wale film ki shooting ke baare me baat hui… “Man Singh ” Ki Film ” INTEZAAR” puri tarah se ready hai ye horror film hai jisme Bollywood ke Mashoor “Singers Yasser Desai  “, ne gana gaya hai jiska Jadoo Public me sar chadh kar bolega, Intezaar hai theatre chalu hone ka phir Intezaar ka intezar khatm hoga aur wo cinema gharo me hogi .

 

Aapko bata dete hain ki “Man Singh ” ki film ACID jo January me release hui aur darsako ka pyaar batora ab wo digital platform” Vodafone play & Airtel  Xstream aur SHEMAROO par bhi aa gayi jaha logo ka accha response mil raha hai… Aapko maloom hai jaise ” Film ACID ” January me release hui thi ” Film Chappak  “ke pahle jisme critic’s ne bhi accha response diya tha aur ACID National Award me bhi gayi hai… Baki Digital platform par bhi public bahut pasand kar rahi hai .

P.R. PROMOTION BY DSA BOLLYWOOD CHANNEL DIVYESH SATISH AGARWAL8108925888

Corona Ends In September So Now This Big Crisis May Come In Front Of Country Says Astrologer Ritu Singh

Corona Ends In September So Now This Big Crisis May Come In Front Of Country Says Astrologer Ritu Singh

Jun 7, 2020

This global disaster called the corona virus has put all mankind in jeopardy today. While on one hand this disease is not even taking the name of eradication, on the other hand, people all over the world are waiting for it to end. Some people are making their own guesses about the disease and some people are resorting to astrologers.

https://mediahindustan.com/hindi/astrologer-ritu-singh-says-that-after-coronavirus-2020-will-give-more-dangerous-times/

Astrologer Ritu Singh is a well known celebrity astrologer of the country. Like others Dr Ritu Singh has also quarantined herself. The astrologer has predicted that no person will die due to corona virus after the coming September. Thus it can be said that according to Dr Ritu Singh, the outbreak of corona will end after the month of September.
Ritu Singh says that the position of solar eclipse on December 26, 2019 was making 6 Shadashtaak Yogas in Sagittarius. Which was not auspicious yoga.
Further Ritu Singh says that on 24 January, Saturn split from Ketu and left Dhanu and entered Capricorn and the combination of Guru and Ketu are always considered destructive. Jupiter has the ability to give detailed appearance to anything, which is why Corona disease took a formidable form.

Check it out by clicking the link below, what she shared with Estrade Herald (https://estradeherald.com/)
In addition to the positive prediction of the end of the corona virus in September, Dr Ritu Singh has also said a negative thing. She says that there will be a solar eclipse again on June 21, which is in Gemini, due to which India may have to face new crises, out of which war, tsunami or any other natural calamity can be faced between two countries. The astrologer says that with all this, humans have to protect themselves till the corona vaccine is released.

 
Astrologer Ritu Singh herself told that earlier she had also predicted about Prime Minister Narendra, megastar Amitabh Bachchan and Arvind Kejriwal, which has proved to be 100 percent true.

Writer Director Kumar Neeraj – A Name That Needs No Introduction Today Due To Its Hard Work And Passion

Writer Director Kumar Neeraj  –  A Name That Needs No Introduction Today Due To Its Hard Work And Passion

Jun 7, 2020

राईटर डायरेक्टर कुमार नीरज…. एक ऐसा नाम जो अपने कठिन परिश्रम ओर अपने जुनून की बदौलत आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैंl

राईटर डायरेक्टर कुमार नीरज…. एक ऐसा नाम जो अपने कठिन परिश्रम ओर अपने जुनून की बदौलत आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं… बिहार के वैशाली जिले में जन्मे कुमार नीरज पर भगवान की कृपा कुछ ऐसी रही कि इन्होंने बचपन से ही अपने मंजिल की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था…या फिर यूं कह सकते हैं कि बचपन से ही कुमार नीरज को स्ट्रगल करना पड़ा था…

महज 2 साल की उम्र में कुमार नीरज ने अपने पिता को खो दिया था… छोटे से उम्र में ही अपने पिता का साया सर से खोने वाले  कुमार नीरज और उनकी फैमली ग़रीबी को दूर करने के लिए अपना जिला छोड़ परिवार के साथ गाजियाबाद के साहिबाबाद में आ गयी… कुमार नीरज की पढ़ाई लिखाई सब गाजियाबाद से हुई,बचपन से क्रिकेट में तेज़ बोलिंग करने के कारण बॉलिंग के लिए अंडर सिक्सटीन में गाजियाबाद से up के लिए सलेक्शन भी हुआ पर यहां भी गरीबी ने साथ नहीं छोड़ा और ₹65000 कमेटी को ना देने की वजह से उनको क्रिकेट से बाहर होना पड़ा,

अपने दोस्त जो शादियों में कैमरा से शूटिंग करता था,उसके साथ शादियों में कैमरे कंधे पर लेकर सदियों की वीडियों रिकॉर्डिंग करने लगे,ओर कुमार नीरज को येही से कैमरा ओर फ़िल्म के तरफ झुकाव बढ़ता गया, कहानी वो पहले से लिखते थे,उस टाइम माया पूरी फिल्म मैगजीन में सब डायरेक्टर का ऑफिस का अड्रेस हुआ करता था, कुमार नीरज अपनी कहानी महेश भट्ट को लिख के भेजा करते थे,अब वो बम्बई जाना चाहते थे जो अब मुम्बई हो गई है,पर घरवाले साथ देने को रेडी नहीं थे, ऊपर से गरीबी मुंबई जाने का सपना पूरा होता दिख नही रहा था उसी टाइम एक क्रिकेट मैच में कुछ पैसे जीतने वाले कुमार नीरज बिना कुछ किसी को बोले दिल्ली से1999 में मुंबई का ट्रेन पकड़ लिए और अपना सपना पूरा करने मुंबई आ गए पर अभी तो खेल शुरू हुआ था कुमार नीरज का मुंबई में ना कोई रहने का ठिकाना  था ना कोई खाना खिलाने वाला कुछ दिन पार्क में सोने के बाद जुहू के हरे कृष्णा मंदिर में जाकर खाना खाते समय एक पंडित की नजर उन पर पड़ी पंडित को समझते देर नहीं लगा लड़का भागा हुआ है….

पंडित ने कुमार नीरज  को साइड में लाकर सख्ती से पुछा तो 1 दिन से भुखे कुमार नीरज  ने रोते हुए अपनी सारी कहानी पंडित को बता दिया,पंडित ने  घर बापस लौटने को पैसे दिए कुमार नीरज को पर कुमार नीरज को फ़िल्म लाइन में ही काम करना था,ये उनका जुनून था ओर गाजियाबाद लौटना नामंजूर था… कुमार नीरज ने हाथ पैर पकड़ के पंडित से बोला… आप सिर्फ मुझे रहने के लिए जगह दे दो और मुझे शूटिंग में काम दिलवा दो.. हरे कृष्णा मंदिर के सामने  बहुत सारे घरों में शूटिंग होती थी,पंडित को कुमार नीरज के जिद के आगे झुकना पड़ा और वो उनके घर पे रहने लगे,कुछ दिन बाद पंडित ने उनको एक फ़िल्म में रखवा दिया और यही से शुरू हुआ कुमार नीरज का असली सफर….इसके बाद कुमार नीरज ने फिर पीछे मुड़ के नही देखा,और अपनी पहचान बनाकर u tv जॉइन कर ली… कुछ साल बाद उनका एक्सीडेंट हो गया और उन्होंने zee नेक्स्ट chanel join कर लिया, जो जल्दी बंद हो गया,फिर कुछ साल बाद वो बोहरा ब्रोस प्रोडक्सन जॉइन किया और वही से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरु करने की सोची,कुछ दिन बाद उनको पता चला के उनके भाई को केंसर हो गया है ओर उनके फैमली पे दुखो का पहाड़ टूट पड़ा,भाई को मुम्बई में इलाज कराकर उनको बिहार छोड़ने गए,कुछ फैमली प्रॉब्लम से वो कुछ साल वही रुक गए,ओर उनकी सादी खुश्बू सिंह से हो गयी,,

फिर कुछ महीना गुजर ही था के उनके बड़े भाई को अचानक ब्रेनहेमरेज होगया,कुमार इससे ऊपर ही पाते तभी उनका केंसर वाले भाई भी चल बसे, उनके जाने के कुछ महीने बाद उनकी माँ भी गुजर गई 2 साल में 3 लाश घर मे देख चुके कुमार नीरज को अंदर से तोड़ दिया,पर कुमार नीरज ने खुद को संभाला और धीरे धीरे सब ठीक करते हुए मुम्बई जाने की तैयारी करने लगे तभी एक प्रोड्यूसर जो एक भोजपुरी फ़िल्म बनाने चाहता था कुमार नीरज के साथ मिलकर फ़िल्म शुरू कर दिया सारी यूनिट मुम्बई से आगई ओर प्रोड्यूसर गायब हो गया क्योंकि उसको खुद  हीरो बनना था और उसके भतीजे को विलेन जो कुमार नीरज को मंजूर नही था…

उसके अचानक भाग जाने से कुमार नीरज को दिमाग ही हिल चुका था वो भगवान पे अपना गुस्सा निकल रहे थे कि तभी भगवान ने उनकी सुन ली और उनके ससुर राजकिशोर सिंह का कॉल आ गया जो उस टाइम अपनी मंझली बेटी का कही रिश्ता देख के आये थे उन्होंने ये खबर देने के लिए नीरज को फोन किया था… कुमार नीरज की उदासी बाली आवाज सुन राजकिशोर सिंह को समझते देर नही लगी,कुमार नीरज ने प्रोड्यूसर भागजाने की बात राजकिशोर सिंह को बताई,

कुछ देर बाद राजकिशोर सिंह सीधे अपने बैंक जाके 5 लाख कैश निकल कर शूट पर पहुंच गए और बोले शूट मत रोको ,उसी टाइम शूटिंग देखने कुमार नीरज की बड़ी बहन मुन्नी सिंह भी आई हुई थी,फिर राजकिशोर सिंह से सारी बात सुनने के बाद वो अपने छोटे भाई को मदद करने को मन बना लिया ओर उस फिल्म की प्रोड्यूसर बन गईं,6 लाख रुपये वो उसी टाइम कुमार नीरज के ac में ट्रांसफर करा दिया ओर इस तरह राजकिशोर सिंह और मुन्नी सिंह के सहयोग से परेशानी को दूर कर  कुमार नीरज की पहली भोजपुरी फ़िल्म बनी,,

    

उसके बाद कुमार नीरज कई शॉर्ट फिल्म ओर ad बना चुके हैं,और अब उनके लिखे बिहार के बाहुबली पर आधारित फ़िल्म गैंग्स ऑफ बिहार हिंदी फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे है,उसमे स्टार कास्ट है मुकेश तिवारी,गुरलीन चोपड़ा,राजवीर सिंह ,नाजनीन पटनी,अंजलि अग्रवाल, सुप्रिया पांडेय,मुस्कान वर्मा,जय प्रकाश शुक्ला,रतन राठौर,श्रीकांत प्रत्युष, राजीव झा,संजीव सकून,राकेश गिरि, मृत्युंजय,औऱ नवनीत हैं…

गैंग्स ऑफ बिहार जो लॉक डाउन होने के  बजह से शूटिंग में देर हो गई है,कुमार नीरज और भी एक नई हिंदी फिल्म का प्रोजेक्ट करने वाले हैं,,उससे में भी ये बड़े स्टार्स के साथ काम करेंगे,पूछने पर कुमार नीरज ने बताया के अगर हौसला ओर जुनून हो तो कोई भी काम किया जा सकता है,अपने 20 साल के कड़े जूनूनी मेहनत को वो आगे भी जारी रखगें ,,अब देखते है गैंग्स ऑफ बिहार पर्दे पे कब आती है.

Renowned American Singer And Music Director Edon Molla To Sing For Aries Group’s Upcoming Movie

Renowned American Singer And Music Director Edon Molla To Sing For Aries Group’s Upcoming Movie

Jun 3, 2020

Well known American singer, lyricist, and music director, Edon Molla will now be a part of Aries Group’s upcoming movie named “Mmmmm…”. The film is produced by Hollywood Director and poet Sohan Roy and directed by Vijeesh Mani.

Edon Molla has worked with many reputed artists in the American music industry, including the Grammy Award winners. His music has been recognized by New York’s Brooklyn Marathon, independent movies of Europe and America, and various radio stations. Edon’s first album “Alone” had attained lakhs of streams through digital media platforms, in a short span of four months. ‘Mmmmm’ will be his debut project in the Indian music industry. Well known music director, Jubair Muhammad is handling the movie’s music section.

“Mmmmm…” is a movie which stresses on various environmental concepts. Producers reported that Edon decided to be a part of the film after listening to the theme and message the cinema had to offer. Initially, the first few schedules were planned to be shot at international locations. Unfortunately, due to the COVID 19 pandemic, all decided scenes will now be shot in India.

Recipient of numerous accreditations including Guinness World Record in the film field, Vijeesh Mani is directing the movie. The name of the movie was first published on March 10th at Aries Vismayas Max Studio.

Director has announced that artists from Hollywood will be a part of this movie, as it will be released on an international scale. He also mentioned his excitement to be working alongside Sohan Roy, who gifted the world with a foreign movie like DAM 999. Vijeesh has received various acknowledgments like Guinness record for the filming of the tribal language, Guinness record for finishing script in record time, and releasing it in theatres. He has also been bestowed with this year’s Indian Panorama, and many other national awards.

 

This movie’s producer Dr. Sohan Roy is the Director of the Hollywood movie DAM 999, who has also worked as an inevitable part of numerous other films as a producer, project designer, and actor.

Soni Jha Got Recognition From Unique Poetry Writing

Soni Jha Got Recognition From Unique Poetry Writing

Jun 3, 2020

अनोखे काव्य लेखन से मिली पहचान – सोनी झा

प्रेरणा और अलग नजरिया जिसमें होता है। वह अपने कविता के जरिए लोगों में एक बेहतर अनुभूति कराता है। अपने काव्य से लोगों में एक उमंग जगाता है। शब्दों की सजावट और शब्दों के साथ उसका सही वर्णन जो कोई करता है उसे ही एक काव्य कलाकार कहते हैं। यह कलाकार हमें निसर्ग एवं समाज से जोड़ें रखते हैं।

ऐसी ही एक कलाकार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो अपने काव्य से लोगों का मन लुभा रही है। सोनी झा, जो कि झारखंड के जमशेदपुर शहर से हैं उनके पिता पुलिस में देश की सेवा कर रहे हैं और माताजी ग्रहणी है, सोनी झा अपने बाल रूप से ही लोगों और लोगों के मन के साथ जोड़ी है। शायद यही कारण है कि वह इतनी बेहतरीन कविताएं लिखती है, जो लोगों के मन को लुभा जाती है और लोगों को सोचने पर विवश कर देती है।

वह एक तरह से शब्दों को पीरों कर और शब्दों की नक्काशी कर उसे एक काव्य रूप देती है जिसे लोग पढ़े बिना रह नहीं पाते और उसमें ही लीन रह जाते हैं। उनका कहना है कि कविताएं लिखने से पहले कल्पना और अद्भुत विचारों का मिश्रण होना बहुत ही जरूरी है जिससे वह कविताएं और भी खूबसूरत हो जाती है।

उनका यह भी मानना है कि आजकल लोगों में प्रेरणा की कमी हो गई है। लोग अपने और अपने प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। वह चाहती है कि उनकी कविताएं लोगों को प्रेरणा दें। उनकी यही महान सोच उन्हें एक बेहतरीन कवियत्री बनाती है। उनकी कविताओं में इस तरह की सभी खूबियां हैं जो एक इंसान को बदलने के लिए काफी है। 

बंजारो की ज़िन्दगी

बंजारो सी लगती है अब ये ज़िन्दगी…

रेगिस्तान की रेतों की तरह…

हाथों से फिसलती ये ज़िन्दगी…

ना जाने किस मोड़ पर आकर रूकेगी…

ख्वाहिशों के मौसम में…

बदलाव की बयार ना जाने…

किस आंगन में जाकर खत्म होगी।

हारते हुए इंसान को…

इश्क़ की तन्हाइयों ने ज़ख़्म काफी गहरा दिया है वक़्त की अदालत ने…

सबका चेहरा बेनकाब किया…

किसी ने आकर मेरे ज़ख़्म सिले नहीं…

उस गहरे ज़ख़्म पर…

मरहम भी खुद से लगाई हूं जो मेरे अपनों की खंजर से मिली है।

बार बार उठने की कोशिश भी….

नाकाम सी लगने लगी है ,हर दफा…

रिश्तों की किश्त ढोते ढोते…

ज़िन्दगी उलझ सी गई है ।अपनी उलझन को…

सुलझा सुलझा कर…

अब थक सी गई हूं।

आंखों में नमी…

अब बचा नहीं, किसी और से अब दिल लगा नहीं…

किसी के इंतजार में…

पत्थर दिल सी हो गई हूं…

ख्वाब टूटकर बिखर गए…

मगर किस्मत से हार नहीं मानी हूं। तन्हाइयों का साथ देते देते…

खुद को कही भूल बैठी हूं…

खुशियों की दस्तक से…

इक अनकही सी फासला बना बैठी हूं …

अब खुद को सौप देना चाहती हूं…

उन खामोशियों को…

जिसके बाद कोई कीमत ना चुकानी पड़ी…

किसी को आवाज़ लगाने की।

अब बस थक कर सो जाना चाहती हूं…

तुम्हारी बाहों में सुकून मिले ऐसी ख्वाइश से खुद को सौप देना चाहती हूं…

उन आसमानों के बाहों में…

जहां से सब कुछ धुंधला सा लगे…

जहां मुझे कोई ढूंढ़ ना सके।

बस बहुत जी ली…

ये खोखली सी ज़िन्दगी…

अब हार जाना चाहती हूं…

खुद की ख्वाहिशों भरी उम्मीदों से…

धड़कन को बंद कर ,अपनी सांसों को मिला देना चाहती हूं…

आसमानों के खुली फिज़ाओं में, सोचती हूं …

एक बार ही सही अपने ख्वाब को मुकम्मल कर लूं…

अपनी होंठों की मुस्कान को…

फिर से वापिस ले आऊ…

छोड़ जाऊ जमाने के  इन रीति रिवाजों को…

और जी लू अपने अल्हड़पन को…

बेझिझक सी, बेपरवाह सी, बेधड़क सी, बेख़ौफ़ सी ।।

 

खुशियों की तलाश

ना ही तुम हमें किसी बंधन में बांध पाए ,

ना ही चाहत के सिलसिले में मेरा हाथ थाम पाए।

ख्वाहिशों के मौसम में तुम भी कुछ बदल से गए,

मेरे जज्बातों की आंधी में तुम भी थोड़ा बहक से गए ।

तुम्हें सोच के ख़ुद के ख्वाबों से हम रिश्ता निभा नहीं पाए,

तेरे लिए हम सब कुछ पाकर भी खुद से ही हार गए।

हर दफा ,गलत इंसान से इश्क़ करने की गुस्ताखी करते गए ,

मगर ये कम्बक्त दिल भी सबको माफ करके ,दिल के टुकड़ों को खुद से ही जोड़ते गए।

कभी वो मिला ही नहीं, जिनकी मोहब्बत मिलने से छणिक भर भी दिल को सुकून मिले।

जो भी मिले रास्ते में ,बस मेरे टूटे हुए दिल को जोड़कर ,फिर से तोड़ते गए।

हम मोहब्बत की हर तकलीफ को ,दिल के किसी कोने में दफन करते गए।

बार बार टूटकर बिखरने के बावजूद भी किसी और के लिए खुद की ज़िन्दगी को तबाह करते गए।

एक टूटे हुए दर्पण की तरह, अपने दिल के भी टुकड़े टुकड़े करते गए।

हर दफा ना चाहते हुए भी झूठी तसल्ली देकर दिल को दिलासा दिलाते गए।

हर तकलीफों को किनारे रखकर, सुकुन की तलाश में ज़िन्दगी को जिते चले गए।

दिल्लगी ना करने की कोशिश में तुझसे दूर होते गए ,

फिर भी, ना जाने क्यूं , तुझे देखकर ये ख्याल हमेशा बदलते गए।

झूठ और फरेब से भरे इश्क़ की इन गलियों में ,दिल अपना लुटाते गए

मोहब्बत और किस्मत के खेल में जीत हासिल करने की बजाय खुद के दिल को हारते गए।

भला किस्मत से इश्क़ कब जीत पाया है -२

ये जानकर दिल को समझाते गए और इश्क़ की दुनिया में खुद की खुशियां तलाशते गए।

इश्क़ की दुनिया में खुद की खुशियां तलाशते गए ।।

RK HIV AIDS – On 1st June 2020 Completed 10000000 People Given Cooked Food – Ration Kit – Medicines – Mask – Senitizers – PPE Kit – Funding Across India

RK HIV AIDS – On 1st June 2020 Completed 10000000 People Given Cooked Food – Ration Kit – Medicines – Mask – Senitizers – PPE Kit – Funding Across India

Jun 3, 2020

“Guinness Book of World Records Holder R K HIV AIDS Research and Care Center “ has in the last 66days ( From 23rd March 2020 till now) covered almost 66 Villages distributing food, masks, Sanitizers and preventive materials for the needy people and continue to educate them, to spread awareness relating to social distancing, self isolation, sanitization and hygiene.

This activity is being carried out with the use of Mobile Medical Vans by RK HIV AIDS Research & Care Centre team  with doctors, paramedical staff and 150 volunteers.

Thanks To Coal India Ltd and ECL, ONGC Ankleshwar, AAI juhu

-Dr Dharmendra Kumar  Chairman

and the Research team:

-Mr Hitesh K Patel (CEO)

-Mr Sachin Chavan

(Finance Director).

Dilip Turi Director West Bengal and team

Amit Gala Director

Vishal Singh Director

Nagendra Singh, Prem Pandey, And many more members of the team.

 

Dr. Dharmendra Kumar (The Chairman of RK ), Shri Vivek Oberoi ji ( Our brand Ambassador) and the research team advise the best prevention and management for Corona is :

-gargling with hot water

-steam inhalation twice a day.

www.rkhivaids.com