Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Uncategorized

Posted by on May 6, 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्ट होम कांड पर बेस्ड निर्देशक कुमार नीरज की रियलिस्टिक फिल्म नफीसा में अभिनेत्री दिव्या त्यागी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उन्होंने इस फ़िल्म में अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। ज्वलंत मुद्दों पर बेस्ड इस फ़िल्म के टीज़र ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के सच को दिखाती इस फिल्म में पीड़िताओं के दुःख दर्द की कहानी दर्शाई गई है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश की जाने वाली है। स्पार्क मीडिया द्वारा प्रस्तुत लेखक निर्देशक कुमार नीरज की फ़िल्म “नफीसा” की निर्मात्री वैशाली देव और बीना शाह हैं। को प्रोड्यूसर,खुश्बू सिंह व मुन्नी सिंह हैं। इसके कैमरामैन सनी देओल की फ़िल्म गदर फेम नजीब खान हैं। मुजफ्फरपुर के सेलटर होम की दर्दनाक कांड की याद दिलाती इस फ़िल्म में अक्षय वर्मा, निसाद राज राणा, राजवीर सिंह ,रोहित भारद्वाज, अनामिका पाण्डेय, नाजनीन पटनी ,दिव्या त्यागी मनीशा ,ठाकुर और  सान्या ठाकुर इत्यादि ने अभिनय किया है। कुमार नीरज ने इसकी पटकथा और संवाद लिखने में काफी रिसर्च की है। पीड़ितों से मिले, उनके दर्द और तकलीफ को महसूस किया और...

Read More

Uncategorized

Posted by on May 6, 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्ट होम कांड पर बेस्ड निर्देशक कुमार नीरज की रियलिस्टिक फिल्म नफीसा में अभिनेत्री दिव्या त्यागी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उन्होंने इस फ़िल्म में अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। ज्वलंत मुद्दों पर बेस्ड इस फ़िल्म के टीज़र ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के सच को दिखाती इस फिल्म में पीड़िताओं के दुःख दर्द की कहानी दर्शाई गई है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश की जाने वाली है। स्पार्क मीडिया द्वारा प्रस्तुत लेखक निर्देशक कुमार नीरज की फ़िल्म “नफीसा” की निर्मात्री वैशाली देव और बीना शाह हैं। को प्रोड्यूसर,खुश्बू सिंह व मुन्नी सिंह हैं। इसके कैमरामैन सनी देओल की फ़िल्म गदर फेम नजीब खान हैं। मुजफ्फरपुर के सेलटर होम की दर्दनाक कांड की याद दिलाती इस फ़िल्म में अक्षय वर्मा, निसाद राज राणा, राजवीर सिंह ,रोहित भारद्वाज, अनामिका पाण्डेय, नाजनीन पटनी ,दिव्या त्यागी मनीशा ,ठाकुर और  सान्या ठाकुर इत्यादि ने अभिनय किया है। कुमार नीरज ने इसकी पटकथा और संवाद लिखने में काफी रिसर्च की है। पीड़ितों से मिले, उनके दर्द और तकलीफ को महसूस किया और...

Read More

Uncategorized

Posted by on May 6, 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्ट होम कांड पर बेस्ड निर्देशक कुमार नीरज की रियलिस्टिक फिल्म नफीसा में अभिनेत्री दिव्या त्यागी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उन्होंने इस फ़िल्म में अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। ज्वलंत मुद्दों पर बेस्ड इस फ़िल्म के टीज़र ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के सच को दिखाती इस फिल्म में पीड़िताओं के दुःख दर्द की कहानी दर्शाई गई है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश की जाने वाली है। स्पार्क मीडिया द्वारा प्रस्तुत लेखक निर्देशक कुमार नीरज की फ़िल्म “नफीसा” की निर्मात्री वैशाली देव और बीना शाह हैं। को प्रोड्यूसर,खुश्बू सिंह व मुन्नी सिंह हैं। इसके कैमरामैन सनी देओल की फ़िल्म गदर फेम नजीब खान हैं। मुजफ्फरपुर के सेलटर होम की दर्दनाक कांड की याद दिलाती इस फ़िल्म में अक्षय वर्मा, निसाद राज राणा, राजवीर सिंह ,रोहित भारद्वाज, अनामिका पाण्डेय, नाजनीन पटनी ,दिव्या त्यागी मनीशा ,ठाकुर और  सान्या ठाकुर इत्यादि ने अभिनय किया है। कुमार नीरज ने इसकी पटकथा और संवाद लिखने में काफी रिसर्च की है। पीड़ितों से मिले, उनके दर्द और तकलीफ को महसूस किया और...

Read More

Uncategorized

Posted by on May 6, 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्ट होम कांड पर बेस्ड निर्देशक कुमार नीरज की रियलिस्टिक फिल्म नफीसा में अभिनेत्री दिव्या त्यागी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उन्होंने इस फ़िल्म में अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। ज्वलंत मुद्दों पर बेस्ड इस फ़िल्म के टीज़र ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के सच को दिखाती इस फिल्म में पीड़िताओं के दुःख दर्द की कहानी दर्शाई गई है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश की जाने वाली है। स्पार्क मीडिया द्वारा प्रस्तुत लेखक निर्देशक कुमार नीरज की फ़िल्म “नफीसा” की निर्मात्री वैशाली देव और बीना शाह हैं। को प्रोड्यूसर,खुश्बू सिंह व मुन्नी सिंह हैं। इसके कैमरामैन सनी देओल की फ़िल्म गदर फेम नजीब खान हैं। मुजफ्फरपुर के सेलटर होम की दर्दनाक कांड की याद दिलाती इस फ़िल्म में अक्षय वर्मा, निसाद राज राणा, राजवीर सिंह ,रोहित भारद्वाज, अनामिका पाण्डेय, नाजनीन पटनी ,दिव्या त्यागी मनीशा ,ठाकुर और  सान्या ठाकुर इत्यादि ने अभिनय किया है। कुमार नीरज ने इसकी पटकथा और संवाद लिखने में काफी रिसर्च की है। पीड़ितों से मिले, उनके दर्द और तकलीफ को महसूस किया और...

Read More

Recent Posts

प्रोड्यूसर संजय सुन्ताकर की कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का ट्रेलर व म्यूज़िक हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर संजय सुन्ताकर की कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का ट्रेलर व म्यूज़िक हुआ रिलीज

Apr 28, 2022

ग्रैंड फंक्शन में असरानी, देव शर्मा, हीरोइन अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, प्रियांशु चटर्जी, अर्जुमंद मुगल, राकेश बेदी, हिना पंचाल सहित कई कलाकार नजर आए

प्रोड्यूसर संजय सुन्ताकर, निर्देशक अनीस बारुदवाले की कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का ट्रेलर और म्यूज़िक लांच मुम्बई के पीवीआर आइकॉन में सम्पन्न हुआ इस मौके पर लिजेंड्री ऎक्टर असरानी मौजूद रहे जिन्होंने इस फ़िल्म में अहम भूमिका निभाई है। वहीं फ़िल्म के हीरो देव शर्मा और हीरोइन अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस कॉमेडी फिल्म के बाकी कलाकार प्रियांशु चटर्जी, राकेश बेदी, अर्जुमंद मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत के अलावा हिना पंचाल इत्यादि भी यहां उपस्थित रहे।

जब फ़िल्म का ट्रेलर दिखाया गया तो सभी ने इसे खूब पसंद किया और सभी गाने को भी लोगों ने सराहा।

इस मौके पर केक काटकर निर्माता संजय सुन्ताकर का जन्मदिन भी मनाया गया।

फ़िल्म के प्रोड्यूसर संजय सुन्ताकर ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जल्दी सफलता पाने के लिए शॉर्टकट रास्ते अपनाती है। हमारी फ़िल्म 3 श्याने की कहानी भी ऐसे ही तीन युवाओं की है जो रातों रात कामयाबी हासिल करने के लिए ग़लत रास्तों पे चले जाते हैं। बाद में कहानी में क्या मोड़ आता है, उसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी जो अगले माह मई के अंतिम सप्ताह में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

बता दें कि प्रोड्यूसर संजय वाई सुन्ताकर की इस कॉमेडी फिल्म में यारियां फेम देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमंद मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत इत्यादि नज़र आयेंगे।

फ़िल्म के लेखक निर्देशक अनीस बारुदवाले ने बताया कि 3 श्याने एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन इसमें एक सामाजिक संदेश भी है. फ़िल्म के द्वारा युवाओं को यह सन्देश देने का प्रयास किया गया है कि ज़िंदगी में रातों रात दौलतमंद बनने के लिए शॉर्टकट रास्ते नहीं अपनाने चाहिए.

फ़िल्म के निर्माता संजय सुन्ताकर हैं. ए ए देसाई के कांसेप्ट पर बनी फिल्म एसएसएस फिल्म्स इंटरनेशनल -333 के बैनर तले रिलीज के लिए तय्यार है। विक्रम तनहा द्वारा लिखे गीतों को विक्रम एन विक्रम ने संगीत से सजाया है. फ़िल्म के गाने जावेद अली, ऋतु पाठक, बृजेश शांडिल्य और अर्पिता चक्रवर्ती ने गाए हैं।

फ़िल्म 3 श्याने की वर्ल्डवाइड मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन लाइफलाइन इंटरप्राइजेज के द्वारा किया जा रहा है जबकि प्रोमोशन और पब्लिसिटी फार्च्यून लाइफलाइन मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट के द्वारा की जा रही है।

प्रोड्यूसर संजय सुन्ताकर की कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का ट्रेलर व म्यूज़िक हुआ रिलीज

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है

Apr 28, 2022

विक्रम और उदिता की क्यूट लव स्टोरी को अजय कनौजिया पहुंचा रहे हैं थिएटर तक

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है। फ़िल्म की रिलीज़ डेट का एलान मुम्बई के अंधेरी में स्थित कंट्री क्लब में आयोजित एक शानदार समारोह में किया गया जहां फ़िल्म की निर्मात्री, तमाम कलाकार और अजय कनौजिया मौजूद थे। एजे फ़िल्म एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के द्वारा यह सिनेमा ऑल इंडिया रिलीज होने जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक पुष्पेन्द्र सिंह हैं।

फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की गई है। अनुषा रंधावा डोम प्रोडक्शंस की सीईओ हैं और प्रोड्यूसर होने के अलावा एक सिंगर, संगीतकार और एक लेखिका भी हैं। अनुषा रंधावा बचपन से ही एक खूब पढ़ने वाली लेडी रही हैं। कथा साहित्य में प्रमुख रुचि के साथ कहानी कहने के लिए उनका प्यार शुरू हुआ और अब उनकी पटकथा और गीत लिखने की यात्रा भी शुरू हुई है।एक अच्छी कहानी, एक बेहतर धुन खोजने के लिए वह हमेशा उत्सुक रहती हैं।

उनके कई म्यूज़िक वीडियो लॉन्च किए गए हैं जैसे  ज़खम, सोहनेया वे और यादें। वह खुद लिरिक्स लिखती हैं, धुन कम्पोज़ करती हैं और फिर उस गीत को बड़ी शिद्दत से गाती हैं।

वह फिलहाल अपनी फिल्म अमारिस को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

अनुषा रंधावा ने आगे बताया कि हम अपनी फिल्म का टाइटल थोड़ा यूनिक चाहते थे इसलिए यह नाम रखा। अमारिस का मतलब गॉड गिफ्ट होता है और आप फिल्म देखेंगे तो एहसास होगा कि इस शब्द का कहानी से भी कनेक्शन है।

विक्रम का किरदार कर रहे अवजीत ने बताया कि मेरे कैरेक्टर से कोई भी रिलेट कर सकता है। यह एक खूबसूरत प्रेम कहानी है। विक्रम और उदिता की लव स्टोरी दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगी।

उदिता का रोल कर रही कृसाण बरेटो ने कहा कि उदिता बहुत ही एंबिशियस लड़की है जिसके ढेर सारे सपने हैं और वो उन ख्वाबों को पूरे करना चाहती है। वह विक्रम से प्यार करने लगती है और इन दोनों की क्यूट लव स्टोरी दिखाई गई है।

किंशुक वैद्य ने कहा कि हम सब के लिए यह लर्निंग एक्सपीरियंस रहा है।

वहीं अजय कनौजिया ने बताया कि 27 मई को फ़िल्म ऑल इंडिया रिलीज हो रही है। हम सब इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं।

प्रोड्यूसर अनुषा रंधावा की फ़िल्म अमारिस 27 मई को ऑल इंडिया रिलीज हो रही है

 

Erams Entertainment Producer Eram Faridi’s film MEET MR CHANG Song Launch was held at Wow Mahasa

Erams Entertainment Producer Eram Faridi’s film MEET MR CHANG Song Launch was held at Wow Mahasa

Apr 26, 2022

Today we are alarmed to see the growth of Old Age Homes across India. Why Old Age Homes? We, once lived, unitedly as a Joint Family under one roof with different blood relatives – father, mother, grandma, grandpa, uncle, aunty, grandchildren and many more, now living a pathetic life of loneliness. Producer and Social Activist Ms. Eram Faridi and her team Associate producer Mr. Juned Shaiikh, Actor Mr. Deepak Sethi, Ms. Niki Shah, Mr. Shailesh Patel, Mr. Puskar Oza and his media team took a peaceful initiative towards society by donating essentials like medicines, diapers, food for the old people. This event was held at “Rupvan Golden Age Home” in Panvel on 26th April, 2022. Eram Faridi with all her love and gratitude towards the old age people made a very strong impact by making this initiative happen.

Eram Faridi at the age of two lost her father and was born and brought up by a single mother which made her realize how important it is to have a family. From a very young age she started to understand her responsibilities and fight to be strong for her family. This was the fifth major initiative for social work taken by Eram Faridi. She has taken many initiatives like I Sign Signature Initiative Program, Women’s Health Safety Initiative Program, Acid Attack Victims’ Survival Program and Mental Health Awareness Initiative Program.

Eram Faridi had a great and enthusiastic interaction with the old people. She also shared her story and views about how unfair it is to leave our own parents at the old age home. With a very heavy heart she made sure that everyone there felt like home and happy. She got very emotional while talking to everyone there, where she met a woman working for the railways and other womens also working at government positions but still do not receive their pensions and recognitions which was really sad to hear. Being a producer, she quickly recognized one of the old lady being an actress of Bollywood movies. She was an actress named “Manju Malik” in a movie known as “Choti Choti Baatien” and many more. She was also a mentor to many famous personalities like Raj Kundan, Padmini Kolhapuri, and many more. One of her movie has also received the national film award by our respected late former “Prime Minister of India Mrs. Indira Gandhi”. This made Eram Faridi very proud and honored to meet such respected people but at the same time she felt awful by looking at their situation as at one point of time these people were the icon of India and now, they are helpless. After listening to their stories Eram Faridi shared a message for the government of India to take an action for this problem by providing all the necessary and possible help to all the old age home. Eram Faridi made this event a huge success by sharing a lot of memories and talks with the old age people.

Erams Entertainment Producer Eram Faridi’s film MEET MR CHANG Song Launch was held at Wow Mahasa

High Flyers 50 Global Indians – Awards and Book Launch – Pooja Bedi – Aman Verma – Dr Aneel Kashi Murarka – Aanjjan Srivastav Grace the Occasion

High Flyers 50 Global Indians – Awards and Book Launch –  Pooja Bedi – Aman Verma – Dr Aneel Kashi Murarka – Aanjjan Srivastav Grace the Occasion

Apr 26, 2022

The second edition of High Flyers 50, a prestigious award ceremony and book release function, was recently concluded at the The Westin Mumbai, Powai Lake (Marriott Group).  Recognising people from various walks of life, for their outstanding contribution in the fields of Art, Culture, Entertainment, Business, Entrepreneurship, Philanthropy, Healthcare and Academics, High Flyers 50 is helmed by well-known journalist and trade analyst, Ravi Kumar. The glitterati of tinsel-town, including actors Pooja Bedi, Aman Verma and Aanjjan Srivastav, philanthropist Dr.Aneel Kashi Murarka, Dr.Chirantan Ghosh, and noted filmmaker Onir among many others, descended upon the red carpet, making the soiree a more delightful one. While the ever-so-gorgeous Pooja Bedi felicitated the awardees, actor Aman Verma was the master of ceremonies for the evening.
“High Flyers 50 is a unique platform wherein we discover people who deserve to be recognised and honoured and narrate their untold success stories. Each year, we finalise fifty people from different walks of life and felicitate them in distinguished ways. After a successful launch of the first edition of High Flyers 50 last year, this year we have taken the platform to a global level with High Flyers 50 Global Indians that recognises deserving people from India, UK, USA, UAE, Netherlands et al,” averred host Ravi Kumar.
Interestingly, besides the award felicitations, the evening also witnessed the release of the niche High Flyers 50 coffee-table book that recounts the riveting success stories of the all the heroes. The High Flyers 50 coffee-table book will be available on all the major online and e-Book platforms.
The awardees of High Flyers 50 Global Indians, include, Lord Karan Bilimoria , Dr.Aneel Kashi Murarka, Onir, Aanjjan Srivastav, Kaushik Basu, Sukhinder Singh Cassidy, Kamel Hothi OBE, Dr.Chirantan Ghosh, Abhnash Kaur Bains, Vijay Kalantri, Prabhu Guptara, Dr.Atanu Biswas, Vivek Gupta, Dr.Dinesh Dhamija, Dr.Santanu Sanyal, Ronald Silvan D’Souza, Malav Sanghavi, Bala V Sathyanarayanan, Arsh Pal, Sumit Goel, Samir Sathe, Tanveer Ghazi, K. S.  Ratra, Mohan Prathiban, Dr.Mukesh Batra, Hitesh Agarwal, Dr.Anand Kumar, Sneh Mehta, Girish Pant, Dr.Ravindra Bhagwanrao Deshmukh, Rajat Singhania, Anish Maheshwari, Vasanthan Ramakrishnan, Dr.Ashok Yende, Giridhar Jha, Dr.Bhawani Rathore, Manjit Singh, Nijjar, Benzy, Abhijit Sarkar, Prachi Tantia, Pratik Gauri, Adv. Chandni Kapadia, Abhishek M Datta, Bhavesh Kumar, Indrani Dwarampudi, Srividhya Sukumar, Sachin Narwade among others.

“It’s always wonderful to recognise the achievements of those who have put time, money, and energy into doing something out of the ordinary. Awards such as High Flyers 50 motivate awardees to achieve even greater heights and inspire others to follow in their footsteps,” imparted Pooja Bedi.
Additionally, Jeet Trivedi, a 17-year-old wonder from Bhavnagar, Gujarat, known the world-over for his blindfold abilities such as painting, cycling, reading, and playing Chess, took to the stage and enthralled the audience with his unusual craft.
All in all, an eventful evening indeed!

High Flyers 50 Global Indians – Awards and Book Launch –  Pooja Bedi – Aman Verma – Dr Aneel Kashi Murarka – Aanjjan Srivastav Grace the Occasion

Asian African Chamber Celebrated 4th Leadership Forum and Signed MOUs worth USD 200 Million in Trade & Investment in Africa

Asian African Chamber Celebrated 4th Leadership Forum and Signed MOUs worth USD 200 Million in Trade & Investment in Africa

Apr 26, 2022

24th April, New Delhi –  The Asian-African Chamber of Commerce & Industry (AACCI) organised the prestigious inter-continental Leadership Forum in New Delhi on Sunday, 24th April, which consisted of a grand summit, B2B networking amongst diplomats from various countries in the two continents & industry leaders and leadership awards – conferred upon those leaders and organisations that have shown exceptional & path-breaking performance and tenacity in developing successful businesses.

Apart from the participation of over 100 professionals from 25 plus industry sectors in joining hands to encourage the leaders, the Forum witnessed the presence of Mr. Dadang Hidayat, Minister Counsellor of Indonesia.   All the distinguished dignitaries emphasized the role of Africa and Asia in the next economic boom, joining hands to surprise the developed world. They further stated that the chambers like AACCI would be elemental in catalysing this boom.

Dr. GD Singh, Founder & Chairman, Asian-African Chamber of Commerce & Industry, in his opening address impressed upon the collaboration with a difference for the development of businesses in Asian & African continent. He added that this is the first of its kind open platform which amalgamates the most brilliant talents and empowers the leaders of tomorrow.

Amb. Mahesh Sachdev, the President India for AACCI, said that AACCI will definitely play a major role in deepening the relations between Asian and African companies as complementary to each other in manufacturing and trade.

A very encouraging panel discussion on the topic, ‘Measures taken to counter the effects of COVID on Business & Economy’ explored the areas where the countries in the two continents could become complementary to each other’s strengths and weaknesses. They shared their experience of COVID lockdown which opened up new normal like working from remote locations with minimum resources, helping those in distress, emergence of new industries and role of Government. Although, there is a huge cultural & operational difference amongst the countries but their single aim ought to be to attain a significant share in the world economy.

Dr. Parin Somani – Educator, Motivational Speaker, Author, Humanitarian and Philanthropist; Ms. Eleonora Bonacossa – Founder of ARETA New Perspectives for Leaders and Captain Zoya Agarwal – Airline Pilot & UN Women Spokesperson

Other dignitaries who graced the occasion with their presence were, Shri C. R. Chaudhary – Ex-Minister – BJP, Department of Consumer Affairs, Food and Public Distribution; Mr. Jayesh Joshi – Mumbai Working President, Business Cell of BJP; Prince Manvendra Singh Gohil – President, Lakshya Trust, Rajpipla, Gujarat; Captain Zoya Agarwal – Commercial Airline Pilot & UN Women Spokesperson and many other.

A special tribute was paid to Late Lt. Col. Dr. BJ Singh, who was the Founder of the Group and beloved father of Dr. GD Singh who passed away on 19th April in 2021.

AACCI signed a number of MOUs for Trade & Investment in Africa continent. An MOU was signed with Mr. Ved Prakash of Siddhi Vinayak Impex  of USD 100 Million for Trade & Investment in commodities and another MOU was signed with Mr. Deep Gadecha of Aaryavart Infrastructure for USD 100 Million towards Infrastructure & Bullion Trade & Investment.

AACCI also signed MOUs for its new chapter offices; a new chapter office in Bangladesh with Mr. Md. Mamunur Rahman who is the Founder and CEO of EXPOPRO and with Mr. Vishal Kalra- Founder & CEO of Designatic Global for a chapter office in Punjab. A MOU was signed  with Dr Mandeep Singh Chhatwal -Co Founder & CEO of Intellectual Punjabi Chamber of Commerce (IPCC) for collaboration.

The forum also witnessed a very special award ceremony by World Peace & Diplomacy Organization (WPDO) for the felicitation of such high spirited individuals who have shared their lives with others along with pursuing their own goals. Such people were recognized and bestowed upon with the Peace titles from WPDO. Some of the recipient of WPDO peace awards were: Dr. Vishal Kalra who was awarded with Youth Peace Ambassador; Captain Zoya Agarwal with World Peace Ambassador; Prince Manvendra Singh Gohil with World Peace Ambassador and many more.

Asian African Chamber Celebrated 4th Leadership Forum and Signed MOUs worth USD 200 Million in Trade & Investment in Africa

Doctor 365 in association with Guinness Book of World Records and Asia Book of Records

Doctor 365 in association with Guinness Book of World Records and Asia Book of Records

Apr 26, 2022

Holder R.K HIV AIDS RESEARCH & CARE CENTRE under the guidance of our Chairman Dr. Dharmendra Kumar is dedicated to making India disease free. We have been working dedicatedly for the cause for the past 23 years and have conducted more than 29,000 free medical camps all across the country with more than 3,55,00,000 patients benefited.

Doctor 365 along with RK HIV AIDS Research & care centre is leading in the World for Organising the Biggest Free Medical Camps And is the proud holder of Guinness Book of Worlds Record and Asia Book of Records. We have organised more than 29,000 Medical Camps where more than 3,55,00.000 (Three Crore Fifty Five Lakhs) people benefitted till 2022. Our group of doctors are working as Head of Departments in Prestigious Hospitals in more than 50 cities in India, including Mumbai, Delhi, Chennai, Kolkata, Surat, Ahmadabad, Hyderabad, Patna, Pune, Bangalore etc. For the service of our nation, we all have united together and formed a social service trust for Spreading awareness, providing treatment, Care & Control in medical and surgical treatment. Our aim is to benefit the underprivileged section of our society with the best. healthcare and medical assistance against lethal diseases, surgeries and health related issues.

We organise medical camps in slums and rural areas where health services are not available to destitute and needy people. We have adopted 1300 villages across India and thru our MMVs (Mobile Medical Vans)we are distributing lakhs of hand sanitizers, Masks, soaps to slums and villages across West Bengal, Jharkhand and Maharashtra.

RK HIV AIDS medical camps are conducted by health professionals to carry out a limited health intervention amongst the underprivileged community. The poor attend these camps to get free check-up and treatment. Getting the appropriate kind of health checkup is vital for every human being and while considering it, some important factors like age, lifestyle, family background, and risks are taken into account.

Health examinations and tests at the early stages of the illness can help to cure it faster and save a life before it can cause any damage. One can live longer and healthier only when the individual gets the right kind of health check-up, screening, and treatments. Even the most basic checkups can identify underlying illnesses. These medical camps provide the poor population with overall physical examinations which include eyes and health check-ups, assessment of the functioning of vital organs like the heart, lungs, digestive system, liver, kidneys, and immune system. Free medical camps are extremely helpful for the poor population who earn a meagre income and cannot afford expensive healthcare services offered by hospitals or clinic.

Doctor 365 in association with Guinness Book of World Records and Asia Book of Records

Grand Happy Birthday to Queen Elizabeth On Her 96th Birthday – Angel Tetarbe (Miss Glamourface World INDIA)

Grand Happy Birthday to Queen Elizabeth On Her 96th Birthday –  Angel Tetarbe (Miss Glamourface World INDIA)

Apr 26, 2022

Wishing Many many Happy returns of the day on the 96th Birthday of  my favorite Queen Elizabeth ..”-

Angel Tetarbe

Miss Glamourface World INDIA” and

“International PEACE Ambassador”

She was 25,When she ascended to the throne turned 96 on Thursday,April 21st,2022.

The Big Bash for our Beautiful Queen is planned for June Celebration.

QUEEN was born on 21st April,1926.,but her Birthday officially is celebrated (Usually)2nd sat of June in london.

Really feels Amazing for her 96th Birthday celebration,

As very few are able to mark their celebration at this age.

“The royal life  that god has  gifted her along with the precious loving husband, Prince Philip, who is now the missing part of her life, still she has continued to press on with her duties.

She is the LUCKIEST and the most  POWERFUL woman on this PLANET.

She is tremendously Powerful, kind heart ,most beautiful ,nice and  humble personality ever seen.”

I wish her long life with great health and  full of Happiness n Celebrations along .

She is the heart of UK. Heart of London.

Angel Tetarbe wishing , sweet Birthday wishes from New York to THE ROYAL QUEEN .

Would love to meet her soon by god’s grace.

Enjoy n have  a great life.

God bless this World with Peace. love n happiness .

Angel Tetarbe

Miss Glamourface World INDIA”

International PEACE Ambassador”

Grand Happy Birthday to Queen Elizabeth On Her 96th Birthday –  Angel Tetarbe (Miss Glamourface World INDIA)

Filmy Clap Production House To start the shooting of Music Video Maa O Maa With Actress Mandakini’s And Her Son Rabbil Thakur

Filmy Clap Production House To start the shooting of Music Video Maa O Maa With Actress Mandakini’s And Her Son  Rabbil Thakur

Apr 26, 2022

When one talks about Raj Kapoor and how sensually and gracefully he depicted his leading heroines in the movies, one always thinks of ‘Ram Teri Ganga Maili.’ Mandakini shot to fame with this Raj Kapoor classic years ago but then seemingly faded away from the public eye after doing a spate of films in the ’80s and ’90s. After 30 years, she is ready to return to the screen. She will start the shooting of music video at the end of this month which is directed by Sajan Agarwal and Produced by Kailash Raigar Guru Ji under the banner of Filmy Clap Production house. The beautiful Lyrics are penned by Sajan Agarwal and music is composed by Babli Haque & Meera. ‘Maa O Maa’ music video also marks the debut of her Son Rabbil Thakur. This beautiful song is sung by Rishabh Giri.

Mandakini Said, “I’m very happy to associate with director Sajan Agarwal ji. I know him since a long time but finally we’re working together. ‘Maa O Maa’ is a very beautiful song and I instantly fell in love with it. The best part of this song is that my son is playing the lead. At the end of this month, we will start with the shooting of this song.”

Director Sajan Agarwal said, “I’m very happy Mandakini ji is making her Bollywood comeback through my video ‘Maa O Maa.’ Working with her is like a dream come true. She is a legendary actress and I’m sure this will be a great association with her and Ribbal Thakur.”

Well, now we can’t wait and watch this beautiful music video.

Mandakini to make her Comeback through Music Video directed by Sajan Agarwal

Youngest Mr India Laksh Dedha opens up about being replaced by star kids in film projects

Youngest Mr India Laksh Dedha opens up about being replaced by star kids in film projects

Apr 25, 2022

It is very difficult to get a role in Bollywood movies when many are already there. Only a few get the chance to work with famous stars and take the lead with them in movies. Now youngest Mr. India Laksh Dedha, who is making his debut in Bollywood, opened up about how he was replaced from films due to preference given to star kids by filmmakers.

Laksh Dedha mentions an incident where he was replaced in a project. The model turned actor says, “I was looking forward for a role in an ambitious project of a filmmaker. I worked day and night for it and it could have been my big ticket to Bollywood. I prepared for the role, auditioned for it and got selected, yet at the last minute before I signed on the dotted line, I was informed that I was no longer considered for the role as the filmmakers roped in a star kid.”

Time and again, many actors and directors from non-film background have spoken about Bollywood’s bias towards artists belonging to stars’ families and Laksh Dedha says this dynasty system needs to be uprooted from the industry.

Meanwhile, on the work front, Laksh will next be seen in ‘Hindutva’. Filmmaker and writer Karan Razdan’s film Hindutva is complete and will release soon.

 

Youngest Mr. India Laksh Dedha opens up about being replaced by star kids in film projects

Nabhkumar Raju launches HOLY RIVER INTERNATIONAL FILM SCHOOL and Productions, promises to create future Stars for the Bollywood Industry

Nabhkumar Raju launches HOLY RIVER INTERNATIONAL FILM SCHOOL and Productions, promises to create future Stars for the Bollywood Industry

Apr 25, 2022

Writer and Director Nabhkumar Raju of Hum Tum Pe Marte Hain fame (Govinda and Urmila Matondkar) and Chot (Ashutosh Rana) launched his HOLY RIVER INTERNATIONAL FILM SCHOOL and Productions, India at a star-studded press conference at The Club in D. N. Nagar in Andheri West on Friday evening.

Nabhkumar Raju is an internationally acclaimed, awarded, experienced and active filmmaker who knows what the industry wants from the newcomers. This stalwart of Bollywood film industry has been associated with films like Maine Pyar Kiya, Auzaar, Pyar Kiya to Darna Kya, Dabangg 3 and the recently released Radhey also as a Casting Director.

Among the host of Bollywood stars gracing the event were Zarina Wahab, Music Director Uttam Singh, actor Rajat Bedi and Shera. Also present were the students of his first batch some of whom hailing from Chandigarh, Arunachal Pradesh and other states apart from the local aspiring actors and actresses.

One of the highlights of the evening was the Brilliant Lavni performances by the actual Lavani actors. Lavani is a combination of traditional song and dance, which is particularly performed to the beats of Dholki and it is noted for its powerful rhythm and has contributed substantially to the development of Marathi folk theatre.

Undermining the significance of his tie-up with Holyriver, Nabhkumar Raju announced, “There are sessions of Learn by doing and Learn & earn basis with threefold teaching that focuses on Talent, Health and Motivation with Overall development of creative people. Our Film School also guides our students for placements.”

Nabhkumar Raju further revealed, “We are beginning with a 3 months film acting course which will also have faculty of International filmmakers. We have decided to limit each batch to only about 25 students per batch for personalized coaching and grooming. About one or two students in each batch would be awarded scholarship only on the basis of their socio-economic background and most importantly on their talent and determination.’

HOLY RIVER INTERNATIONAL FILM SCHOOL is the Only specialized school of ‘Bollywood Acting’ in the film industry which is affiliated with the Jordan River University, USA that has its core aim to coach, excel and make masters with the minute details of the fields of acting and film industry.

Nabhkumar Raju launches HOLY RIVER INTERNATIONAL FILM SCHOOL and Productions, promises to create future Stars for the Bollywood Industry

FILM MASTER MEDIA DISTRIBUTION LLC SIGNS MOU WITH FOREIGN AFFAIRS MINISTRY OF MEXICO TO STRENGTHEN UAE-MEXICO CINEMATIC TIES

FILM MASTER MEDIA DISTRIBUTION LLC SIGNS MOU WITH FOREIGN AFFAIRS MINISTRY OF MEXICO TO STRENGTHEN UAE-MEXICO CINEMATIC TIES

Apr 25, 2022

Film Master Media Distribution LLC will soon start the production in Mexico and distribution of Mexican movies in the Gulf region.

[Dubai. United Arab Emirates]- In efforts to introduce Mexican talent and cinema to the UAE, Gaganpreet Singh, CEO of Film Master Media Distribution LLC, one of the leading UAE production and film distribution companies, has signed an MOU with Undersecretary of Multilateral Affairs & Human Rights at the Foreign Affairs Ministry of Mexico, Miss Martha Delgado Peralta on 31st March, 2022. The collaboration, which was solidified at the Expo 2020’s Mexico Pavilion, aims to fortify the relationship between the GCC, India, and Mexico in the realm of entertainment, with a premier focus on exploring their respective cultures on screen.

The strategic collaboration was established in the Mexico Pavilion of Expo 2020, with the grand event being led by Mr. Bernardo Noval, Director of Mexico Pavilion and Mr. Gino Demeneghi, Business Center Director at Mexico Pavilion.

Mr. Singh’s organization, Film Master LLC, heads this strategic initiative from its head office in Dubai, UAE, as well as its branches in GCC nations such as Bahrain, Qatar and Oman, as well as India, Spain and Portugal. The organization is also preparing to expand its wings to other European nations in the near future.

“As we all know, the UAE is the land of opportunities and tolerance”, expressed Mr. Singh. “This collaboration is evidence of the UAE’s role in enhancing international relations, and was cemented thanks to the UAE being able to organize the prestigious Expo 2020, which has opened doors for international trade and collaboration. As a result, it is now the true center of the world. I’m excited to work hand in hand with Mexican talents as well as entertainment professionals in distributing and showcasing Mexican films in Gulf cinemas. A big thank you to Miss Martha Delgado Peralta, Mr. Bernado Noval, Mr. Gino Demeneghi, and the Mexican Government for making this idea a reality,” Mr. Singh told audiences and guests at the MOU signing. He also announced that the first of the agreement’s projects will be implemented in Mexico. This agreement will ultimately spearhead the production and distribution of Mexican films in the Gulf regions, through Film Master Media Distribution LLC.

The signing not only marks a significant milestone for Mexican and UAE cinema, but it also serves as a reminder of the UAE’s role in turning dreams and opportunities into tangible realities, whether it concerns collaborations across geopolitical borders or between individuals. “We are very excited to work with Film Master’s for this strategic collaboration,” Miss Delgado Peralta stated. “We’ve always seen Bollywood and Arab films playing in cinemas worldwide, so I am looking forward to seeing Mexican talent and films in the Middle Eastern and Asian territories”, she said.

Mr. Gino Demeneghi in particular believes this partnership can boost the visibility of Mexican cinema. “This venture will enable Mexican talents to finally be recognized on international screens, and there is no better way to commence this journey than with the UAE”, stated Mr. Demeneghi.

FILM MASTER MEDIA DISTRIBUTION LLC SIGNS MOU WITH FOREIGN AFFAIRS MINISTRY OF MEXICO TO STRENGTHEN UAE-MEXICO CINEMATIC TIES

Chaitali Chatterjee Launched Her Production House Under ShreOM Communications and Solutions

Chaitali Chatterjee Launched Her Production House Under ShreOM Communications and Solutions

Apr 25, 2022

Chaitali Chatterjee launched her Production House under “ShreOM Communications and Solutions” along with Movie “Amisha” on Bengali New Year Day 15th April, 2022. The movie is inspired by real story of a women entrepreneur.

Chaitali who is born and brought-up in Nagpur has been in Mumbai since last 23 years. She runs a community “WEE – Women Entrepreneurs Enclave” and with this Production House, she wants to give opportunities to all her WEE Members who are writers, actors, musicians, models, make-up, Costume Designers, Jewelry Designers, Set-designers, etc.

“ShreOM Communications and Solutions” which is into Events, PR, Marketing and Promotions has been back-end for “WEE – Women Entrepreneurs Enclave”. It will be releasing the film “Amisha” Directed by Gourav Mishra on OTT platform.

Producer Chaitali Chatterjee has conceptualized the film and shall be producing more such films based on true stories of successful Women Entrepreneurs. The Co-Producer of the film is WEE-Member Amisha Shah and Writer is Maya Mishra.

Most of the Artists are WEE Members Madhumita Ghosh, Meenu Verma, Aanupama Padhi, Shathi Zaveri, Sanchita Lahiri, Shivani Zaveri, Silky Kapoor along with Maya Mishra, Baby Shranya Chaurasia, Baby Ishika, Krish Chatterjee, Neelesh Satyabhama, Swagat Giri, Dhruv Hansraj, Rupesh.

Other WEE Members involved in the movie are Sujata Dutta (Costume Designer), “Sandook” by Sanskruti Pandya (Jewelry Designer), Make-up by Bipasha Bhowmik, “Oh Bangla” by Sharmistha Roy (Food Partner), Shaoli Mukherjee (Set Decoration), Sulochana Bonulu (Official Interviewer), Minki Ghosh (Official Co-ordinator).

Associate Partner for the movie is “Cleahyy Products Pvt. Ltd”. The Supporting Partners for the Movie are WEE Members “Vedi” by Ruchi Srivastav, “Global Chaska” by Sushmita Srivastav, “Shivani Garments”, “Viva Creatives” by Vaishali Parekh, “Sandook”, “RasBold” by Anindita Mukerji.

Chaitali Chatterjee thanks its NGO Partner, “OM Puri Foundation” and gives Special Thanks to Kajal Rochwani and Sanjib Chatterjee for their support.

To know more: shreom.scs@gmail.com

About WEE:

“WEE – Women Entrepreneurs Enclave” is an interactive forum for Women Entrepreneurs to grow their business together. WEE offers various platforms to all women entrepreneurs to showcase and present their products and services and connects them to clients from different parts of the world through social media, online news portals, it’s e-commerce platform, online and offline events, exhibitions, Networking meets, etc.

Presently WEE has 8600+ members in 9 locations – Mumbai, Delhi, Kolkata, Nagpur, Pune, Bangalore, Assam, Lukhnow and Singapore.

FB group: https://www.facebook.com/groups/2263179697242204/

 

Join our upcoming events: https://forms.gle/HUj7NZZ8hg5cozwz8

Subscribe our Youtube Channel: https://www.youtube.com/channel/UCkmhfCZnXJ0BGbVyQt8jyRw/

Follow us on insta: https://instagram.com/weewomenentreprenuersenclave/

FB Page: https://www.facebook.com/WEenclave/

Visit us: www.wee-online.com

Join: https://chat.whatsapp.com/KtTmQNVixcS6r5RjGo0xHr

Chaitali Chatterjee Launched Her Production House Under ShreOM Communications and Solutions

 

Soniya Soni powerhouse talented actor-model singer looks for plum roles in Hindi Films and in singing arena

Soniya Soni powerhouse talented actor-model singer looks for plum roles in Hindi Films and in singing arena

Apr 22, 2022

Bollywood,Television, Music and Modelling Industry are facing an immense force of uncontrollable talent-boom. These industries have witnessed a shift in generation. Many powerhouse talented yet unheard artistes have made their way to stardom by displaying their hidden talents

One such enthusiastic and talented aspirant to set foot to Bollywood, the ‘Mecca of Hindi Films is 28 year old (Screen age 25) is Soniya Soni. She stands

5 feet 4 inches in height and weighs 40kg.

She belongs to Maharashtra and is based in Mumbai.She us well versed in Hindi, English, Marathi, etc etc.

As for her experience in the entertainment industry, besides having done movies and events, she has also cut 4 song albums

Her Hobbies are Dancing, Singing, Writing, Driving

She connects only wirh known people.

Soniya looks forward for good challenging roles in which she can exhibit her talents.

If she delivers her charismatic stints on-screen, one day she can turn out as the country’s one of the finest Bollywood actor with innumerable accolades in her kitty.

She is doing a music video for Midas Touch Flix Media, whch is being directed by Keval Kumar.

Check out Guest’s profile on Josh

https://share.myjosh.in/profile/5841624a-1870-4911-b9e4-7d02b3010330?u=0xea842a80668e70ac

Soniya Soni powerhouse talented actor-model singer looks for plum roles in Hindi Films and in singing arena


शिक्षाविदों और उद्योग के बीच जागरूकता लाएगी उत्पल चक्रवर्ती लिखित पुस्तक ‘क्वांटम कम्प्यूटिंग एंड फ्यूचर’

शिक्षाविदों और उद्योग के बीच जागरूकता लाएगी उत्पल चक्रवर्ती लिखित पुस्तक ‘क्वांटम कम्प्यूटिंग एंड फ्यूचर’

Apr 22, 2022

उत्पल चक्रवर्ती द्वारा लिखित पुस्तक का नाम ‘क्वांटम कंप्यूटिंग एंड फ्यूचर’ है, जो क्वांटम कंप्यूटिंग के महत्व पर शिक्षाविदों और उद्योग के बीच जागरूकता लाएगी और क्वांटम-एआई क्रांति की तैयारी में मदद करेगी, जो आने वाले कुछ वर्षों में हर उद्योग को बदलने जा रही है।

पुस्तक का उद्घाटन मुख्य अतिथि नितिन शाह, सीएमडी एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया गया। उद्घाटन भाषण के दौरान नितिन शाह ने मेनफ्रेम युग से नवीनतम उच्च प्रदर्शन क्लाउड कंप्यूटिंग और अब आगामी क्वांटम कंप्यूटिंग तक की अपनी यात्रा के बारे में बात की। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हम वर्तमान में तकनीकी क्रांति के एक रोमांचक समय में रह रहे हैं और उद्योग को क्वांटम कंप्यूटिंग और एआई जैसी नई अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाना चाहिए।

अपने भाषण के दौरान पुस्तक के लेखक उत्पल चक्रवर्ती ने उल्लेख किया कि जैसे-जैसे व्यवसाय अधिक डेटा-गहन होते जा रहे हैं वैसे वैसे ही कई महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए वास्तविक समय डेटा अंतर्दृष्टि और पूर्वानुमान की आवश्यकता होती है। ब्रेकनेक गति से बनाए गए डेटा की भारी मात्रा से निपटने के लिए पारंपरिक शास्त्रीय कंप्यूटिंग का उपयोग करने में कठिनाई यह है कि परिणाम अक्सर पोस्टमार्टम से ज्यादा कुछ नहीं होते हैं। न केवल इन्हें क्वांटम कंप्यूटिंग के साथ पूर्ण वास्तविक समय में किया जा सकता है, बल्कि यह क्षेत्र में नई संभावनाओं की अधिकता भी प्रदान करता है। क्वांटम कंप्यूटिंग में हर डोमेन, हर व्यवसाय और हमारे जीवन के हर पहलू को बदलने की क्षमता है और क्वांटम-एआई संयोजन मानवता के लिए वरदान साबित होने वाला है।

क्वांटम कंप्यूटर के पास इस तथ्य के कारण विशाल शक्ति यह है कि यह उप-परमाणु कणों के “सुपरपोजिशन” और “एंटैंगलमेंट” जैसे कुछ मूलभूत सिद्धांतों का उपयोग कर सकता है, जो एक क्लासिक कंप्यूटर सक्षम नहीं है।

क्वांटम कंप्यूटर सभी डोमेन में व्यापक श्रेणी की जटिल अनुकूलन समस्याओं को हल कर सकते हैं जो पारंपरिक कंप्यूटिंग समय पर प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष करते हैं। ये अनुकूलन चुनौतियां विमानन, वित्त, निर्माण, दवा अनुसंधान और चिकित्सा आदि के क्षेत्र में अंतर्निहित हैं।

उत्पल चक्रवर्ती ने उल्लेख किया कि एलाइड डिजिटल अपने एआई और फिनटेक पहल के तहत स्मार्ट शहरों के लिए बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर एनालिटिक्स, एआई पावर्ड सर्विस मैनेजमेंट और कॉग्निटिव कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सॉल्यूशंस के लिए कुछ अत्याधुनिक समाधानों का निर्माण कर रहा है।

एलाइड डिजिटल सर्विसेज, भारत 1984 से सूचना प्रौद्योगिकी परामर्श और सेवाओं में सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाला वैश्विक नेता है। इसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है, यह एक वैश्विक प्रबंधित सेवा प्रदाता और सिस्टम इंटीग्रेटर है, जो 70 देशों में ग्राहकों को बुनियादी ढांचा समाधान और सेवाएं प्रदान करता है। सेवा पोर्टफोलियो में डिजिटल वर्कस्पेस सेवाएं, डिजिटल एंटरप्राइज इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रांसफॉर्मेटिव सॉल्यूशंस, साइबर सिक्योरिटी सर्विसेज, क्लाउड सर्विसेज और सपोर्ट से लेकर बहुभाषी, मल्टी-चैनल सर्विस डेस्क तक शामिल हैं। कंपनी के पास 70 देशों में लगभग 2,000 पेशेवरों, स्थानीय समर्थन कार्यों, शासन ढांचे और संचालन का वैश्विक कार्यबल है। यह कई फॉर्च्यून 500 कंपनियों को अपनी विशेषज्ञता और सेवाएं प्रदान करता है।

शिक्षाविदों और उद्योग के बीच जागरूकता लाएगी उत्पल चक्रवर्ती लिखित पुस्तक ‘क्वांटम कम्प्यूटिंग एंड फ्यूचर’

Nitin Desai heralds post covid era with cultural MahaUtsav at ND Studios end-April, pays musical tribute to Bharat Ratna Lata Mangeshkar

Nitin Desai heralds post covid era with  cultural  MahaUtsav at ND Studios end-April, pays musical  tribute to Bharat Ratna Lata Mangeshkar

Apr 20, 2022

Four-time National Award-winning and three three-time Filmfare winning Veteran Art Director Nitin Desai is once again a Newsmaker. This time for organising the MahaUtsav to bring out the art,  culture and heritage  of Maharashtra  encompassing a musical  tribute to Bharat Ratna Lata Mangeshkar at the sprawling 52 acre ND Film Studios at  Karjat.

On from April 28-May 1 (11am-10pm), the  art, culture, drama,movies, food and films, the MahaUtsav as the name suggests promises workshops, fashion et al as well. The Glitterati of Tinsel Town will obviously descend at the Festival, given Nitin Desai’s illustrious career  spanning over two decades with cult films like Hum Dil De Chuke Sanam, Lagaan, Devdas, 1942 — A Love Story,  Jodhaa Akbar, Parinda, Khamoshi, Maachis, Slumdog Millionaire, Such A Long Journey,   and recent megastarrers like Prem Ratan Dhan Payo among many others.  Nitin Desai is revered and appreciated for his work with directors like Ashutosh Gowarikar, Vidhu Vinod Chopra, Sooraj R Barjatya,  Rajkumar Hirani and Sanjay Leela Bhansali among others.

Considering that this festival is a tribute to the glorious  history of Maharashtra, looks like we are in for a colourful cultural extravaganza to welcome the post covid era.

Nitin Desai heralds post covid era with  cultural  MahaUtsav at ND Studios end-April, pays musical  tribute to Bharat Ratna Lata Mangeshkar

Stylist Sneha Mundkur An Entrepreneur

Stylist Sneha Mundkur An Entrepreneur

Apr 20, 2022

Sneha Mundkur is a Fashion Stylist and a Designer. She did her Fashion Styling from Fad International Pune in 2011.In the initial start of her career she has assisted and interned with many known stylists from this field.This helped her learn,grow and mould herself into the stylist she is today.In 2012 she established her brand SSM -Stylist Sneha Mundkur.

She did some short courses with  London School Of Trends in the recent years to keep herself updated.

Not many know this about her but she has been designing and styling for friends and family since 2002.But has been an outstanding Illustrator from the age of 12.She quoted “I remember when my father passed away in 1999,my world had shattered(I was just 11)… But it was my doggies and my love for illustration and fashion that really pulled me through it all.My mother would support me by getting all the stationary I required even when times were difficult.”

I remember people telling me ‘that the fashion world isn’t for people like you(Fat,Soft Hearted Empaths) and that you won’t survive in it’.

With no support system from this field who would understand Or help me cope, with all the body shamming, verbal and mental abuse I went through silently over the years(and actually I still go through it sometimes) … All I have to say to the haters everywhere is  that yes it wasn’t easy;you guys didn’t make it easy either but                                                                                                  Thank You for that. You made me the fighter I am today,gave me the right kind of push and helped me with this mindset “that yes it isn’t easy but it isn’t impossible either” Which has not only helped me in my professional life but also in my personal life. I am proud of myself for having my own back, never giving up and to have not only survived but conquered silent battles at every stage. Now I just see it as lessons I had to learn from to grow as a person and were here to only make me better and stronger.

10yrs of survival in this field,all my hardwork and with all the good and bad experiences kept aside…when I see my clients content again…without any kind of insecurities, who can’t stop smiling due to the joy they’re feeling,being amazed at how they look and feel on the inside, seeing them falling in love with themselves all over again, acknowledging and understanding the importance of self-love and self-care…I would say that is the real success to me.

She has done several shoots since 2012 be it commercial, personal, wedding, food, product and prop styling.She has also been the Stylist for a marathi film and an assistant stylist for an upcoming bollywood film with an A-List bollywood star cast.She has done music videos, Ramp shows for Launches of Brands,been a model groomer who’s models have entered the marathi film and television industry,mentored many upcoming stylists and the list goes on.

The Essence of Styling is to Create and Make a Long Lasting Impactful Impression by Creating a Complete Look from Hair, Make Up, Attire, Footwear and Accessories that are In Tune with the Individual’s Personality, Comfort and is Apt for every event or occasion.

I Absolutely live by these quotes

  • Empowered Women Empower Women.
  • If your Content with who you are…. You are Confident.If your confident… You will be Comfortable with whatever you wear.When your comfortable with whatever you wear from head to toe you will not only make the complete look desirable but you become Impeccably Desirable to others . Recently Sneha has also joined WEE-Pune group.

Email id: stylist.snehamundkur@gmail.com

Insta page: https://www.instagram.com/stylist.snehamundkur/

Edited by: Chaitali Chatterjee

Stylist Sneha Mundkur An Entrepreneur

एप्निलच्या शेवटच्या आठवड्यात नितीन देसाई यांचा एनडी स्टुडिओत कोविडनंतरचा काळ साजरा करण्यासाठी सांस्कृतिक महाउत्सवभारतरत्न लता मंगेशकर यांना वाहणार संगीतमय श्रद्धांजली

एप्निलच्या शेवटच्या आठवड्यात नितीन देसाई यांचा एनडी स्टुडिओत कोविडनंतरचा काळ साजरा करण्यासाठी सांस्कृतिक महाउत्सवभारतरत्न लता मंगेशकर यांना वाहणार संगीतमय श्रद्धांजली

Apr 20, 2022

मुंबई- चार वेळा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेते आणि तीन वेळा फिल्मफेअर पुरस्कार विजेते ज्येष्ठ कलादिग्दर्शक नितीन देसाई एका नव्या उपक्रमामुळे पुन्हा एकदा चर्चेत आलेत. कर्जत येथील ५२ एकरमध्ये पसरलेल्या विस्तीर्ण एनडी फिल्म स्टुडिओमध्ये महाराष्ट्राची कला, संस्कृती आणि वारसा जगासमोर आणण्यासाठी एका महाउत्सवाचे आयोजन करण्यात आले आहे. या महाउत्सवात भारतरत्न लता मंगेशकर यांना संगीतमय श्रद्धांजली अर्पण करण्यात येणार आहे.

२८ एप्रिल ते १ मे दरम्यान आयोजित हा महाउत्सव नावाप्रमाणेच महाउत्सव असणार आहे. या महाउत्सवात कला, संस्कृती, नाटक, चित्रपट आणि खाद्यपदार्थांसोबतच कार्यशाळा, फॅशन शोचेही आयोजन करण्यात येणार आहे. हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, 1942 – अ लव्ह स्टोरी, जोधा अकबर, परिंदा, खामोशी अशा कल्ट चित्रपटांचे कला दिग्दर्शक म्हणून नितीन देसाई यांची दोन दशकांहून अधिक काळ गाजलेली कारकीर्द आहे. अलिकडच्या काळातील स्लम़ॉग मिलेनियर- सच अ लआंग जर्नी आणि प्रेम रतन धन पायो हे त्यांचे गाजलेले चित्रपट. त्यांचा हा इतिहास पाहाता या महाउत्सवात टिन्सेल टाऊनची चमक नक्कीच दिसेल यात शंका नाही. आशुतोष गोवारीकर, विधू विनोद चोप्रा, सूरज आर. बडजात्या, राजकुमार हिरानी आणि संजय लीला भन्साळी अशा नामवंत आणि दिग्गज दिग्दर्शकांसोबत नितीन देसाई यांनी काम केलेले आहे.एनडी स्टुडियोतील महाउत्सव महाराष्ट्राच्या गौरवशाली इतिहासाला दिलेली उजळणी आहे. कोविड नंतरच्या युगाचे स्वागत करण्यासाठी अशा रंगीबेरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमाचे सगळ्यांनीच साक्षीदार होणे आवश्यक वाटते.

एप्निलच्या शेवटच्या आठवड्यात नितीन देसाई यांचा एनडी स्टुडिओत कोविडनंतरचा काळ साजरा करण्यासाठी सांस्कृतिक महाउत्सवभारतरत्न लता मंगेशकर यांना वाहणार संगीतमय श्रद्धांजली

भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को नितिन देसाई की संगीतमय श्रद्धांजलि! अप्रैल महीने के अंत में होगा एनडी स्टूडियो में सांस्कृतिक महोत्सव !

भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को नितिन देसाई की संगीतमय श्रद्धांजलि! अप्रैल महीने के अंत में होगा एनडी स्टूडियो में सांस्कृतिक महोत्सव !

Apr 20, 2022

बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर , चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और तीन बार  फिल्मफेयर जीत चुके कला निर्देशक नितिन देसाई एक बार फिर खबरों में हैं। लता दीदी को नजदीक से जाननेवाले नितिन देसाई के लिए सुर कोकिला की अमरगाथा को श्रद्धांजलि देने का एक नेक मौका मिला है।

जी हा, महाराष्ट्र की कला, संस्कृति और विरासत को महोत्सव के प्रचंड रूप में आयोजन करके,कर्जत में 52 एकड़ में फैले एनडी फिल्म स्टूडियो में भारत रत्न लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी।

28 अप्रैल से 1 मई तक ये महोत्सव चलेगा जो सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक होगा,जहा, कला, संस्कृति, नाटक, फिल्में, भोजन और कार्यशालाओं, फैशन आदि का पूरा भंडार होगा। महोत्सव के कण कण में लता दीदी के नाम की अनुभूति होगी।

बात करे नितिन देसाई के शानदार करियर की तो उन्हें किसी पहचान की।जरूरत नहीं , हर बड़े से बड़ा दिग्गज नितिन देसाई के काम का कायल हैं।  हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, 1942 – ए लव स्टोरी, जोधा अकबर, परिंदा, खामोशी, माचिस जैसी कल्ट फिल्मों के साथ नितिन देसाई के दो दशकों से अधिक के शानदार करियर  की चमक स्पष्ट रूप से इस महोत्सव में दिखेगी।

हाल ही में स्लमडॉग मिलियनेयर, प्रेम रतन धन पायो जैसे मेगास्टार फिल्में के लिए उन्हें ख्याति मिली।, नितिन देसाई को आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, सूरज आर बड़जात्या, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े निर्देशकों के साथ उनके काम के लिए सम्मानित और सराहा जाता है।

यह मानते हुए कि यह त्यौहार महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के लिए एक श्रद्धांजलि है, ऐसा लगता है कि हम एक रंगीन सांस्कृतिक उत्सव के लिए कोविड युग के बाद के एरा का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को नितिन देसाई की संगीतमय श्रद्धांजलि! अप्रैल महीने के अंत में होगा एनडी स्टूडियो में सांस्कृतिक महोत्सव !

Sanjiv Kumar Kushwaha turns Producer with Ruthna Manana starring Paras Mehta and Anjali Arora

Sanjiv Kumar Kushwaha turns Producer with Ruthna Manana starring Paras Mehta and Anjali Arora

Apr 17, 2022

Anjali Arora who has many a blockbuster music videos like Temporary Pyaar, Aashiq Purna, Tere Bargi in her kitty and has currently getting the eye balls due to Ekta Kapoor’s show ‘Lock Upp’ hosted by Kangana Ranaut will be seen in a romantic number titling – Ruthna Manana which will be released worldwide by  Zee Music Company on April 18, 2022.

The music video has been produced by Sanjiv Kumar Kushwaha and directed by Team DS Creations ™,  a firm founded by renowned Director Dinesh Sudarshan Soi. Ruthna Manana features handsome hunk Paras Mehta alongside digital sensation Anjali Arora. Casting of the project has been done by Team DS Creations™.

Paras Mehta is a business man and an actor by passion. He is the co-founder of prestigious Music Label Dhamaka Records and has been featured in music videos like Hey Girl, Phir Hasenge, Taweez, Hum Hindustani which got all the appreciation from public. Anjali Arora enjoys great following on social media platforms and has over 11 Million Followers on Instagram. The music video has been shot at unseen locations of Vrindavan.

Other crew of Ruthna Manana consists of Creative Director Sonia Malhtora Soi, DOP Robbo, Executive Producer Deepak Soi and Direction team Sandal Deep Singh & Gaurav Sharma. The song has been beautifully written and sung by Prashant Mehta where as the music has been given by Prashant Mehta and Kammy.  Ruthna Manana’s IMDb credits special thanks to Arsh Bhatia and Maesha Soi. The entire music video’s production has been done by DS Creations™ Entertainment.

Dinesh Sudarshan Soi and Anjali arora are known as hit machine and fans expect the same from Ruthna Manana. Keep watching this space for more exclusive news.

 

Sanjiv Kumar Kushwaha turns Producer with Ruthna Manana starring Paras Mehta and Anjali Arora

Girish Wankhede CEO of JAI BHEEM Short Video App and Actor Sai Tamhankar gives Best Actress in Web series Mata Sanman 2022 to Actor Anuja Sathe

Girish Wankhede CEO of JAI BHEEM Short Video App and Actor Sai Tamhankar gives Best Actress in Web series Mata Sanman 2022 to Actor Anuja Sathe

Apr 17, 2022

JAI BHEEM App proudly announces its association with the MaTa Sanman 2022, the biggest and most reputed annual awards event that was held on 24 March 2022 at Mahakavi Kalidas Natya Mandir in Mulund in Mumbai.

Maharashtra Times selects JAI BHEEM as its Associate Partner for the MaTa Sanman 2022 Awards

Maharashtra Times is the largest circulated Marathi newspaper and the MaTa Sanman is the marquee annual awards function of Maharashtra Times which recognizes excellence in the areas of Film, Television and Theatre.

Like what the Filmfare awards is to the Bollywood film industry, the MaTa Sanman Awards is to the Marathi film industry. This prestigious annual awards event is attended by the top-most personalities of the Marathi Film, Television and Theatre and has the distinction of etching the foundation stone of several creative personalities of the Marathi film industry who have grown up to be the stalwarts of today.

Girish Wankhede, the CEO of JAI BHEEM App was ecstatic about the announcement,  “Associating JAI BHEEM App with MaTa Sanman is very exciting because we believe in Creativity and Maharashtra Times has been in the forefront by rewarding creativity and give hopes to the creative people. Likewise our short video App’s vision is to identify the creator’s economy; hence it is natural to partner with Maharashtra Times Sanman Awards.”

“Every creative person’s ultimate dream is to be felicitated with the MaTa Sanman and Actor Anuja Sathe well apt the award she played phenomenal role in Ek thi Begum 2 , and we at JAI BHEEM are proud to be a part of this ‘ultimate dream come true’ of the most creative talent in the Marathi film industry,” Girish Wankhede added.

What is particularly significant is that JAI BHEEM App has been launched a few months ago and in such a short span of time the App has gained the popularity and reputation of being selected and being associated with the Giant of the Publishing industry. That speaks for the dedication, determination and the huge potential of the team behind JAI BHEEM App. Well done Team Bheem App!

Actor Sai Tamhankar, Girish Wankhede CEO Jai Bheem short Video App giving award to Actor Anuja Sathe at MaTa Sanman


Actor Sai Tamhankar with Girish Wankhede CEO Jai Bheem short Video App at MaTa Sanman


Girish Wankhede CEO of JAI BHEEM Short Video App and Actor Sai Tamhankar gives Best Actress in Web series Mata Sanman 2022 to Actor Anuja Sathe

कला प्रदर्शनी में सराही गई शिल्पी खरे

कला प्रदर्शनी में सराही गई शिल्पी खरे

Apr 17, 2022

राज्य ललित कला अकादमी रीजनल सेंटर, लखनऊ की कला वीथिका में ‘अर्टिस्टरी ऑफ वूमेन’ की महिला कलाकारों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया के द्वारा किया गया। अध्यक्षता डॉ लवकुश द्विवेदी ने की और विशिष्ट अतिथि देवेंद्र त्रिपाठी रहे।

डॉ शारदा सिंह ने कलाकार ग्रुप का परिचय दिया और मेहमानों का स्वागत और भाषण का कार्यभार संभाला। तथा डॉ निहारिका सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ शारदा सिंह और निहारिका सिंह के प्रयासों के कारण इस कार्यक्रम में देश व्यापी समूह में देश के विभिन्न स्थानों से विभिन्न कलाकारों में एकजुटता दिखाई दी।

प्रत्येक माह में एक बार समूह की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें तैयार कृतियों का यहां प्रदर्शित किया गया है। इस समूह में प्रोफेसर, छात्राएं, कलाकार, अध्यापक, गृहणी सभी एक साथ काम करते हैं। इसमें शिल्पी खरे (लखनऊ), निरुपमा टंक (भावनगर गुजरात), अमिता शर्मा, अमिता विश्वकर्मा, निहारिका सिंह, अन्नू चौहान, अनीता पांडे, अंकिता शर्मा, कमर आरा, कविता, कुसुम, डॉ शारदा सिंह, डॉ प्रोफेसर रेखा कक्कड़, डॉ जयश्री द्विवेदी, डॉ अनंता शांडिल्य, डॉ आभा, डॉ कुसुम, लता गुप्ता, डॉ रश्मि सक्सेना, नेहा कुमारी, प्रीति मलिक, प्रतिभा त्रिपाठी, प्रियंका जैसवाल, पूनम पटेल, मृदुला, ममता, मीनू सिंह, मोनाली, वनिता मिधा, मौसमी गुप्ता, शर्मिला शर्मा, शिवानी, शिवांगी गुप्ता, शुचिता त्रिपाठी, रिजु बरनवाल आदि ने प्रतिभाग लिया। इस कला प्रदर्शनी में लखनऊ से आई शिल्पी खरे के कार्य को सराहना मिली।

कला प्रदर्शनी में सराही गई शिल्पी खरे

राजीव मोहन के निर्देशन में जय यादव, ऋतु सिंह की रखवाला की शूटिंग शुरू

राजीव मोहन के निर्देशन में जय यादव, ऋतु सिंह की रखवाला की शूटिंग शुरू

Apr 14, 2022

आधुनिकता की भागमभाग में संयुक्त परिवार का बिखरना, अलग होना कहीं न कहीं आज के दौर का इंसान एकल होता जा रहा है. जहाँ एक समय ऐसा था कि दादा-दादी से लेकर पोता-पोती तक की तीन से चार पीढ़ी एक ही छत के नीचे हंसी-खुशी के साथ निवास करती थी और एक आज दौर ऐसा आ गया है कि पति-पत्नी और बच्चे तक ही परिवार सीमित होता जा रहा है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर समाज को जागरूक करने के लिए श्री असंग प्रोडक्शंस बैनर तले भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. निर्माता निर्देशक राजीव मोहन द्वारा निर्मित की जा रही फिल्म रखवाला भोजपुरी सिनेमा में परिवर्तन की एक कड़ी है. यह फिल्म समाज को जगरूक करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है. इस फिल्म में वह सब दिखाया जाएगा, जोकि एक सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म में होना चाहिए. इस फिल्म में केन्द्रीय भूमिका में फिल्म के हीरो जय यादव हैं और हीरोइन ऋतु सिंह हैं. वे इस फिल्म में पहली बार एक साथ शूटिंग कर रहे हैं. साथ ही प्रमुख भूमिका में राजीव सिंह और दिव्या यादव भी फुल टू धमाल मचाने वाले हैं. अन्य प्रमुख भूमिकाओं में  जय प्रकाश सिंह, नीलम पांडेय, भानु पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, प्रिया वर्मा, रिंकू यादव नजर आएंगे. इस फिल्म की कथा पटकथा राकेश श्रीवास्तव ने लिखा है. चुटीले और मधुर संवाद ध्रुव सिंह ने लिखा है. फिल्म सभी गीतों को कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनन्द ने. इस फिल्म में कृष्ण भगवान का एक भजन अनूप जलोटा भजन सम्राट ने गाया है. जिसका संगीत संजय गौरीनन्दन ने दिया है, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए गणेश स्तुति का म्यूजिक दिया था. फिल्म के डीओपी संजीव डेका हैं. नृत्य कानू मुखर्जी, कला डबलू बिहारी का है. फिल्म के कार्यकारी निर्माता शेखर यादव हैं, प्रोडक्शन मैनेजर सुभाष प्रजापति हैं. मुख्य कलाकार जय यादव, ऋतु सिंह, राजीव सिंह, दिव्या यादव, जय प्रकाश सिंह, नीलम पांडेय, भानु पांडेय, धर्मेन्द्र यादव, प्रिया वर्मा, रिंकू यादव हैं.

गौरतलब है कि फिल्म रखवाला के निर्माता और निर्देशक राजीव मोहन के बारे में बात की जाय तो वे विगत 38 वर्षों सोशल इशू पर बहुत सारी डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई है. उन्हें नेशनल अवार्ड मिल चुका है. उन्होंने मराठी फिल्मों की भी मेकिंग की है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ताल्लुकात रखने की वजह भोजपुरी फिल्म के निर्माण में भी कदम रखा है. भोजपुरी फिल्म रखवाला से अब वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर बेहतरीन पारिवारिक फिल्में देते रहेंगे।

राजीव मोहन के निर्देशन में जय यादव, ऋतु सिंह की रखवाला की शूटिंग शुरू

राजवीर सिंह व नाज़नीन पटनी स्टारर पंजाबी सांग “इरादे” का फर्स्ट लुक आउट

राजवीर सिंह व नाज़नीन पटनी स्टारर पंजाबी सांग “इरादे” का फर्स्ट लुक आउट

Apr 14, 2022

इन दिनों पंजाबी गीत ट्रेंडिंग

में चल रहे हैं, इसी कड़ी में राजवीर सिंह और नाज़नीन पटनी का एक बेहतरीन पंजाबी गाना “इरादे” जल्द रिलीज होने वाला है जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। कुमार नीरज द्वारा डायरेक्ट किये गए म्यूज़िक वीडियो का फर्स्ट लुक काफी इम्प्रेसिव है जो सोशल मीडिया पर काफी लाइक शेयर किया जा रहा है।

कुमार नीरज फिल्म्स व हॉली काऊ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत इरादे के प्रोड्यूसर्स हैं  राजम्मा दीक्षित, मुन्नी सिंह, बीना शाह और खुशबू सिंह हैं। गाने के सिंगर समर साब, संगीतकार रिद्धिमान चटर्जी और गीतकार सुरेंद्र माही हैं।

इस गाने में राजवीर सिंह और नाज़नींन पटनी सहित कुमार नीरज, उर्ज़न इछापोरिया, आशीष सिंह जैसे आर्टिस्ट्स है। इस गाने को खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है। गाना किसी बॉलीवुड सांग की तरह है।

डीओपी राहुल विमला तिवारी, कॉन्सेप्ट व कोरियोग्राफर देव जोशी हैं। एडिटर श्रुति उपाध्याय, एसोसिएट डायरेक्टर सौरभ सिंह बेदी, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर रोहित वर्मा, शिवेन्दु शेखर, ईपी विष्णु बंसल, पीआरओ अखिलेश सिंह हैं।

राजवीर सिंह व नाज़नीन पटनी स्टारर पंजाबी सांग “इरादे” का फर्स्ट लुक आउट

सामाजिक कुरीतियों पर सीधे प्रहार करने वाली हिन्दी फीचर फिल्म “प्रेम धर्म” की शूटिंग होगी यूपी में

सामाजिक कुरीतियों पर सीधे प्रहार करने वाली हिन्दी फीचर फिल्म “प्रेम धर्म” की शूटिंग होगी यूपी में

Apr 14, 2022

आज बीसवीं सदी में एक तरफ तो मनुष्य अल्ट्रा मॉडर्न बनने की ओर अग्रसर है, वहीं दूसरी ओर समाज मे कई प्रकार की कुरीतियां अब भी मौजूद हैं। ऊंच नीच का मामला आज भी देखा जाता है। ऐसे में निर्माता संजय सक्सेना इस ज्वलंत मुद्दे पर हिन्दी फीचर फिल्म “प्रेम धर्म” बनाने जा रहे हैं जो समाज में व्याप्त कुरीतियों पर सीधे प्रहार करती नजर आएगी। यह फ़िल्म आरक्षण का विरोध भी करती है, साथ ही धर्म में व्याप्त ऊंच नीच को खत्म करने का एक मजबूत सन्देश भी देती है।

ओम साईं फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही हिन्दी फीचर फिल्म “प्रेम धर्म” की शूटिंग इसी माह अप्रैल में ही उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में की जाएगी। फिल्म में विहान सिंह, तमन्ना अरोरा, रमेश गोयल, हेमंत बिरजे, राज मल्होत्रा, दीपक वर्मा, तबस्सुम, गिनीलाल सालुंके जैसे अभिनेता अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

इस रियलिस्टिक फिल्म का कुशल निर्देशन संजीव त्रिगुणायत कर रहे हैं, जो एक सुलझे हुए डायरेक्टर हैं।

फिल्म का संगीत भी इसका हाइलाइट है। जिसको मशहूर संगीतकार दिलीप सेन के संगीत निर्देशन में तैयार किया गया है। फिल्म के लेखक उमा शंकर मौर्य ,डायलॉग भरत गौर और स्क्रीन प्ले संजीव त्रिगुणायत का हैं। फिल्म के निर्माता संजय सक्सेना अपनी इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि प्रेम धर्म हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक बेहतरीन सिनेमा होगा, जिसमे मनोरजंन के तमाम साधन होने के साथ साथ ऑडीएन्स के लिए सोशल मैसेज भी होगा। समाज मे जो ऊंच नीच के बीच गहरी खाई है, अब समय आ गया है कि उसे पाटा जाए ताकि तमाम मनुष्यों को समानता के साथ जीने और रहने का अवसर प्राप्त हो।

फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही यूपी की रियल लोकेशंस पे शुरू होगी जिसको लेकर फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम और यूनिट काफी एक्साइटेड है।

फिल्म के पी.आर.ओ. अखिलेश सिंह हैं।

सामाजिक कुरीतियों पर सीधे प्रहार करने वाली हिन्दी फीचर फिल्म “प्रेम धर्म” की शूटिंग होगी यूपी में

हजारों साल बाद धरती पर स्थापित पहला पंचमुघ ब्रह्मा मंदिर ।

हजारों साल बाद धरती पर स्थापित  पहला पंचमुघ ब्रह्मा मंदिर ।

Apr 14, 2022

12 अप्रेल 2022 ब्रह्मलोकम के वार्षिक संभारम मे मुख्य अतिथि आशफाक खोपेकर की उपस्थिति  से ब्रह्मलोकम के जनक और मुख्य ब्राह्माश्री शरदचंद्र बोस और हजारो लोगो ने मिलकर जात पात, उंच निच,अमीर गरीब सारे भेदभाव को हटाकर बडी शालीनता और प्रसन्नता के माहोल मे मनाया।

कीलेपटटाकुरीची,तेनाकसी,तामिळनाडु स्थापित  ब्रह्मलोकम पंचमुखी ब्रह्मदेवं मंदिर में मुख्य देवता (मूर्ति) 5 सिरों वाले ब्रह्मपरब्रह्म हैं, जो सृष्टि के 5 तत्वों (पंचभूतों) अंतरिक्ष, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी को दर्शाते  हैं।

मंदिर में और देवता  इस क्रम में स्थापित किये हैं, ब्रह्मनवग्रह,ब्रह्मनाग, ब्रह्ममहागणपति, ब्रह्मवेल मुरुगन, ब्रह्मसबरी अय्यप्पन, ब्रह्मअंजनेयन, ब्रह्ममहाविष्णु, ब्रह्ममहाशिव, ब्रह्मसरस्वती, ब्रह्मलक्ष्मी, ब्रह्मशक्ति, पंचमुघब्रह्म परब्रह्म के रूप में।

ब्रह्मा एडवोकेटे के के सरचंद्र बोस 40 से अधिक वर्षों से भारत मे हिंदू धर्म में “जाति” और “जाति व्यवस्था” विषय पर शोध कर ये निष्कर्ष निकाला है कि पौधों और जानवरों के बीच जाति का उपयोग किया जाता है क्योंकि उनके बीच विभिन्न उप-प्रजातियां हैं।  चूंकि मनुष्यों में ऐसी कोई उप-प्रजाति नहीं है, जाति मनुष्यों के बीच द्वेश पैदा करती है।

केके बोस जी को यह भी ज्ञात हुआ है कि त्रिमूर्ति ब्रह्म-विष्णु-शिव इस रचनात्मक रूप में ब्रह्मा सर्वशक्तिमान ईश्वर हैं। जीविका रूप विष्णु, विनाशकारी रूप शिव। इस सिद्धांत के आधार पर कि सृजन के बिना जहां में जीविका नहीं हो सकती है, सृजन के बिना विनाश नहीं हो सकता है और चूंकि ब्रह्मा को न केवल पौधों और पेड़ों, जानवरों, मनुष्यों के निर्माता के रूप में स्वीकार किया जाता है, बल्कि  प्राणियों और गैर-प्राणियों से युक्त पूरे ब्रह्मांड में, ब्रह्मा सर्वशक्तिमान ईश्वर हैं और विष्णु, शिव, और त्रिदेवी सरस्वती-लक्ष्मी-शक्ति मनुष्य की प्रक्रिया को समझने के लिए ब्रह्मा के विभिन्न रूप हैं।इसीलिए सृष्टि के समय से ही विद्वान व्यक्ति को ब्राह्मण कहा जाता है – ब्रह्म ज्ञानति ब्राह्मणः, जिसके पास ब्रह्मज्ञान या ब्रह्म का ज्ञान है, वह ब्राह्मण है।

इसी सच्चाई से लोगो को अवगत कराने हेतु ये कदम उठाया है।

केके बोस ने 30 सदस्यीय टीम के साथ 63 दिन (6 दिन केरल यात्रा, 3 दिन पोर्टब्लेयर यात्रा, 54 दिन भारत यात्रा)  भारत यात्राएं 2014 मे आयोजित कीं, जिसका शीर्षक था जाति निर्मारंजना बोधवतकरण संदेश यात्रा और प्रत्येक राज्य की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके लोगो की भारी भिड को संबोधित कर सच्चाई बताई थी ।

95 दिनों की एक और यात्रा (caste education bharat yatra) 2015 में 30 सदस्यीय टीम के साथ 500+ किलोग्राम पंचलोहा ब्रह्मदेव मूर्ति (9 फीट उंची) एक मोबाइल मंदिर में स्थापित कर जिन्होंने करोड़ों भक्तों को आशीर्वाद दिया, और कई सार्वजनिक उपक्रम किये और सभी को ब्राह्मण घोषित किया।

अगला कदम इस मंदिर की भूमि पूजा 17 दिसंबर 2015 को की गई थी, मंदिर का शिलान्यास समारोह 12 अप्रैल 2016 को किया गया था, पूरे मंदिर का निर्माण  मोबाइल मंदिर में ब्रह्मा के सामने  किया गया था, और देवताओं के प्राणप्रतिष्ठा और कुंभाभिषेक के साथ-साथ 10 दिवसीय विश्व अंतर्राष्ट्रीय ब्रह्म  माँ-गायत्री महायज्ञ 3 अप्रैल से 12 अप्रैल 2017 तक किया गया था, और मंदिर ब्रह्मपरब्रह्म के महाकुंभभिषेक के बाद 12 अप्रैल 2017 की मध्यरात्रि से भक्तों के लिए खोला गया था।

मंदिर पूर्व-वैदिक सिद्धांतों पर बनाया गया है जैसे कि कोई द्वार नहीं और कोई द्वारपाल (कोई द्वारपाल नहीं), प्रतिदिन 24 घंटे खुला, किसी भी धर्म या धर्म का व्यक्ति मंदिर में प्रवेश कर सकता है और प्रार्थना कर सकता है, किसी भी प्रकार की अस्पृश्यता  पुरुषों या महिलाओं किसी के लिए भी इस मंदिर में लागू नहीं है।  महिलाएं महीने के सभी दिनों में मंदिर में प्रवेश कर सकती हैं।  जिन लोगों ने परिवार में मृत्यु का अनुभव किया है, वे मृत्यु की तारीख के पहले दिन से भी जब चाहें मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।  इस मंदिर में मंदिर के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी धर्मों के त्योहार आयोजित किए जाएंगे।  भक्त ब्रह्मनवग्रहों, ब्रह्मनागों, ब्रह्ममहागणपति, ब्रह्मवेल मुरुगन, ब्रह्मसबरी अय्यप्पन, ब्रह्मअंजनेयन, ब्रह्ममहाविष्णु, ब्रह्ममहाशिव, ब्रह्मसरस्वती, ब्रह्मलक्ष्मी, ब्रह्मशक्ति परब्रह्म से शुरू होने वाले प्रार्थना प्रसाद का पालन कर सकते हैं, और फिर पंचम गर्भगृह में प्रार्थना करने के लिए गर्भगृह में प्रवेश कर सकते हैं।

ब्रह्मलोकम में सभी देवताओं (मूर्ति) के प्रतिष्ठा और कुंभाभिषेक ब्रह्मश्री केके सरचंद्र बोस द्वारा इस उद्देश्य के लिए कठोर व्रत (तपस्या) करने के बाद किए गए थे और इसलिए यहां सभी देवताओं (मूर्ति) में जीवन और देवत्व है और सक्षम है  सच्चे भक्तों को कोई भी वरदान देने के लिए। ।

हजारों साल बाद धरती पर स्थापित  पहला पंचमुघ ब्रह्मा मंदिर।

बिग बॉस फेम अर्शी खान के हाथों शादाब खान व सीरत संधू स्टारर रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो “भीगी भीगी दास्तां” हुआ लांच

बिग बॉस फेम अर्शी खान के हाथों शादाब खान व सीरत संधू स्टारर रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो “भीगी भीगी दास्तां” हुआ लांच

Apr 13, 2022

ज़ी म्यूज़िक से रिलीज गाने को मिल रहा है म्यूज़िक लवर्स का भरपूर प्यार

बिग बॉस फेम अर्शी खान, कॉमेडियन सुनील पाल के हाथों शादाब खान और सीरत संधू स्टारर खूबसूरत म्यूज़िक वीडियो “भीगी भीगी दास्तां” मुम्बई के व्यंजन हॉल में लांच किया गया। यह दिल को छू लेने वाला रोमांटिक गाना जी म्यूज़िक से रिलीज हुआ है जिसे यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब्दुल मोहसिन किदवई ने इस म्यूज़िक वीडियो को डायरेक्ट किया है। गाने को सिंगर अभिषेक शास्त्री ने जादुई अंदाज में गाया है जबकि संगीतकार कल्याण बर्धान हैं और इम्तियाज़ हाशमी ने गीत लिखे हैं। म्यूज़िक वीडियो के डीओपी फिरोज़ शेख हैं। प्रोडक्शन मैनेजर ललित गौर, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर स्नेहा गोगोई हैं। लांच के अवसर पर कोरियोग्राफर बिट्टु सिंह भी गेस्ट के रूप में मौजूद थे।

गाने के सिंगर अभिषेक शास्त्री ने यहां लाइव परफॉर्म किया तो वहीं म्यूज़िक वीडियो में फीचर कर रहे शादाब खान और सीरत संधू ने गाने पर डांस किया। सभी ने दोनों की केमिस्ट्री खूब पसन्द की।

अर्शी खान ने कहा कि शादाब मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, उनका यह सांग बहुत ही अमेजिंग है। उन्हें भी एक्टिंग का शौक है, उम्मीद है कि उन्हें आगे और भी कामयाबी मिलेगी।

ईशान ने बताया कि भीगी भीगी दास्तां सांग मुझे काफी अच्छा लगा। शादाब और सीरत की केमिस्ट्री लाजवाब है। यह बहुत ही रोमांटिक गीत है जो रील में खूब चलने वाला है।

शादाब खान ने अर्शी खान का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि दिल्ली में अपना काम छोड़कर वह मेरे गीत के लॉन्च के लिए मुम्बई आई हैं।

सीरत संधू ने बताया कि अर्शी खान और सुनील पाल को धन्यवाद, जो ये लोग अपने बिज़ी शेड्यूल में से वक्त निकालकर हमारे लिए आए, इन सब की दुआएं हमें मिली हैं तो हमारा गाना हिट है।

सुनील पाल ने कहा कि शादाब खान और सीरत संधू का यह ओरिजिनल गीत वाकई देखने सुनने लायक है। जी म्यूज़िक का भी शुकिया कि ऐसा गाना उन्होंने रिलीज किया। मेरी ओर से पूरी टीम को बधाई। गाने को खूबसूरत लोकेशंस पे शूट किया गया है।

अर्शी खान करेंगी अगले साल शादी

अर्शी खान ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं भी अगले साल शादी करूंगी, दुल्हन बनूंगी। मैं भी अपनी शादी में लिमिटेड लोगों को ही बुलाऊंगी लेकिन मीडिया के तमाम लोग आएंगे। जिन लोगों ने हमें बनाया है, लोग उन्हें बाहर खड़ा रखते हैं, ये बात मुझे बुरी लगती है।

सिंगर कम्पोज़र संजय तिवारी, अनु मलिक और ज्योति जी गेस्ट के रूप में यहां हाजिर थे। सभी ने गाने को पसन्द किया। इस सांग की पीआर एजेन्सी फेम मीडिया है।

————–Fame Media

बिग बॉस फेम अर्शी खान के हाथों शादाब खान व सीरत संधू स्टारर रोमांटिक म्यूज़िक वीडियो “भीगी भीगी दास्तां” हुआ लांच

Actress Indranee Talukder has been Awarded the Green Cinema Award

Actress Indranee Talukder has been Awarded the Green Cinema Award

Apr 13, 2022

Bollywood actress Indranee  Talukder has been honored with the “Green Cinema Award,held at Shivar Garden,Mira Road,East,Mumbai on 27th March 2022.She is feeling very proud to receive this precious trophy. Congratulations to her. People have flocked.

It is worth mentioning that this magnificent award show was organized by Vijay Pandey,where apart from Indranee Talukder, TV and Bollywood’s actors  and Bhojpuri actors ,singers Deepa Narayan,Pradeep Pandey,Kajal Raghawani,Bolliwood director B.N Tiwari and owner of SRK Music  Roshan Kumar,director Rajkumar Pandey,actress Puja Mishra are also  honored with the award.

The process of congratulating and wishing actress Indranee Talukder for this award has started. Indranee Talukder, while thanking all her viewers, fans, said that it is a matter of great pride for me to be honored with the Green Cinema Award, I feel extremely happy and a sense of responsibility has increased.

Let us tell that Indranee Talukder”s latest  Music video “Choli Me zeher hain will be released very soon.

Indranee  Talukder is busy shooting for her many upcoming projects these days, will be revealed very soon.

Actress Indranee Talukder has been Awarded the Green Cinema Award

 

टाइम ग्रुप और एनएच स्टूडियोज़ ने आगामी फिल्म्स वेब सीरीज और एल्बम की घोषणा कर दी।

टाइम ग्रुप और एनएच स्टूडियोज़ ने आगामी फिल्म्स वेब सीरीज और एल्बम की घोषणा कर दी।

Apr 12, 2022

टाइम ग्रुप और एनएच स्टूडियोज़ ने होटल सहारा स्टार में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम के दौरान एक उत्साहजनक घोषणा की। टाइम एक प्रमुख समग्रतापूर्ण मनोरंजन समूह है, जो एक ही बैनर तले फिल्म/कंटेंट का अधिग्रहण-प्रोडक्शन-वितरण-प्रदर्शन को कवर करता है। एनएच स्टूडियोज़ एक अग्रणी कंटेंट हाउस है जो सभी संभावित तरीकों और माध्यमों के जरिए पूरी दुनिया भर में भारतीय सिनेमाई कंटेंट वितरित करता है।

इंडस्ट्री में अग्रणी, टाइम ग्रुप के श्री प्रवीण शाह और एनएच स्टूडियोज़ के श्री नरेंद्र हिरावत और श्री सगून वाघ ने अपनी योजनाओं की घोषणा की।

टाइम ग्रुप के अध्यक्ष श्री प्रवीण शाह, श्री सगून वाघ (प्रबंध निदेशक), श्री विरल शाह (निदेशक) और श्री जीत वाघ (निदेशक) ने भारतीय मीडिया और मनोरंजन व्यवसाय में अपने चार दशक पूरे होने के यादगार मौके पर टाइम के प्रवर्धित लोगो का अनावरण किया।

टाइम ने गोल्डन टोबैको, विले पार्ले वेस्ट में सबसे उन्नत अत्याधुनिक क्रोमा स्टूडियो का अनावरण किया। यह मुंबई का सबसे बड़ा शूटिंग फ्लोर है जो 30,000 वर्ग फुट और 55 फीट की ऊंचाई में फैला हुआ है।

यहाँ बेहतरीन राष्ट्रव्यापी सेवाएं प्रदान करने हेतु विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकियाँ उपलब्ध हैं। रियल टच स्टूडियो के ओनर श्री सुभाष काले के सहयोग से कंटेंट निर्माण में असंभव को संभव बनाने का प्रयास है।

टाइम ग्रुप के चेयरमैन, श्री प्रवीण शाह ने कहा, “ मैं शपथपूर्वक कहता हूँ कि मैं चार दशकों से हर प्रोजेक्ट के साथ जिस तरह से काम कर रहा हूं, उसे आगे और भी बेहतर बनाने का प्रयास करता रहूंगा और हमेशा की तरह लार्जर दैन लाइफ विजुअल्स के साथ मनोरंजन करता रहूंगा!

टाइम ग्रुप के प्रबंध निदेशक, श्री सगून वाघ पिछले 40 वर्षों से फिल्म उद्योग में हैंऔर टाइम ग्रुप के शुरुआती दिनों सेइसके साथ रहे हैं। उन्होंने कहा,  टाइम ग्रुप के चेयरमैन प्रवीणभाई और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है और हम 1982 से जुड़े हुए हैं। मैं ब्लॉकबस्टर फिल्मों विजयपथ, जोड़ी नंबर 1, खिलाड़ियों का खिलाड़ी आदि का हिस्सा था। अब हम फिल्म, वेब – सीरीज और म्यूजिक वीडियो में नये प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगे।

टाइम ग्रुप के निदेशक, श्री विरल शाह ने कहा, “टाइम ग्रुप पिछले 40 वर्षों से अग्रणी और नवप्रवर्तक रहा है और अब, हम भारतीय मनोरंजन क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, सेवाओं और समाधानों को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ी छलांग लगा रहे हैं। अपने स्थापित वर्टिकल्स टाइम फिल्म्स और टाइम ऑडियो के अलावा, टाइम ग्रुप ने अब अपने को टाइम वर्चुअल स्टूडियो, टाइम आर्टिस्ट नेटवर्क और टाइम मोशन पिक्चर सर्विसेज में विविधीकृत किया है।" उन्होंने यह भी कहा, यह प्रवर्धित लोगो टाइम ग्रुप की नवीनीकृत ऊर्जा का प्रतीक है। टाइम में, हम फ्रंटियर तकनीकों के साथ भविष्य में क्रांति ला रहे हैं जो

भारतीय फिल्म निर्माण और कंटेंट निर्माण को अगले स्तर पर ले जाएगा। हमारे नए वर्टिकल भारतीय मनोरंजनकर्ताओं के लिए हमारी समग्र एकीकृत पेशकश को जोड़ेंगे और बढ़ाएंगे।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

टाइम ग्रुप और एनएच स्टूडियोज़ ने आगामी फिल्म्स वेब सीरीज और एल्बम की घोषणा कर दी।

Ruchi Srivastava Founder of VEDI

Ruchi Srivastava Founder of VEDI

Apr 12, 2022

Ruchi started her journey of Vedi in 2018. Vedi is specialized in making Ayurvedic Skin and haircare products under the brand name of ‘Vedi tatva’. Ruchi was inspired by her grandmother to start Vedi. Ruchi acquired  knowledge and ideas from her, which is the reason behind in making Vedi Products. Her goals and objectives towards making number one Ayurvedic Brand is in progress.

Vedi has 18 categories and 100 plus variants of products catering to 600-700 Clients across India and overseas. She always aims towards complete satisfaction of her customers towards her products for which she ensures to maintain quality of her products to be the most premium and inclines to best customer service.

Vedi tatva is  committed to developing result-driven Skin & Hair Care formulations from the Natural ingredients.

Ruchi says, “WEE – Women Entrepreneurs Enclave, has been an amazing support from the past 3 years to me. WEE has provided me fantastic networking and a lot many customers. WEE is an amazing platform for Women entrepreneurs and provides great opportunity to showcase their respective Products. I would also like to thank WEE Members for being a constant support”.

Ruchi is also Core Team Member of WEE – Women Entrepreneurs Enclave.

To know more:

Email: kemprocure@gmail.com

Instalink: ruchisrivastava448

FB page link:

https://www.facebook.com/Vedi-109923273719621/

Edited by: Chaitali Chatterjee

Ruchi Srivastava Founder of VEDI

निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल ने पेश किया ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक

निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल ने पेश किया ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक

Apr 10, 2022

भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल की नई भोजपुरी फिल्म ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरो शोरो से मुंबई में चल रहा है। फिल्म टुनटुन का फर्स्ट लुक बड़ा ही यूनिक है आप ने इससे पहले कभी ऐसा फर्स्ट लुक किसी भी फिल्म का देखा नहीं होगा। फिल्म के पोस्टर में दो डॉग्स नजर आ रहे हैं जिसमें एक डॉग और पपी डॉग दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बीच के संबंध को पोस्टर में बड़े सुंदर ढंग से दिखाया गया है।

अब इस पोस्टर को देखकर दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है कि फिल्म के पहले ही पोस्टर में दो डॉग्स को दिखाना । आखिर इसका क्या मतलब हो सकता है। खैर जो भी हो इसका खुलासा भी जल्द हो ही जाएगा।

फिल्म में मुख्य भूमिका में नीलम गिरी, रीना रानी, संजय पांडे, प्रीति सिंह, संतोष पहलवान, भानु पांडे, साहेब लालधारी, शिवचरण, सनी शर्मा सहित अन्य कलाकार हैं।

फ़िल्म के सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। इस फ़िल्म को उत्तर प्रदेश के कई रमणीय लोकेशनों पर फिल्माया गया है। जो फिल्म में देखने लायक होगी। इस फ़िल्म में दर्शकों को एक नई सोच और एक नई कहानी देखने को मिलेगी, जो भोजपुरिया दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा के प्रति कुछ अलग सोचने पर मजबूर कर देगी। जिसके लिए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स जानी जाती है। इस फिल्म के माध्यम से एक फिर से वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स कुछ अनोखा करने जा रही हैं। जैसे कि पहले भी कंपनी से कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा चुका हैं।

फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। जबकि सह-निर्माता कुलदीप कुमार श्रीवास्तव, निर्देशक पराग पाटिल, संगीत आज़ाद सिंह, लेखक राकेश त्रिपाठी, लिरिक्स आज़ाद सिंह और प्यारे लाल यादव (कवि), कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी, डीओपी माही सरला और प्रोडूक्शन कंट्रोल महेश उपाध्याय कर रहे हैं।

निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल ने पेश किया ‘टुनटुन’ का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति आडारकर ने अपना प्रोडक्शन हाउस एपिफेनी एंटरटेनमेंट लॉन्च किया

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति आडारकर ने अपना प्रोडक्शन हाउस एपिफेनी एंटरटेनमेंट लॉन्च किया

Apr 10, 2022

इस प्रोडक्शन हाउस से तनाया आडारकर प्रभु और तेज आडारकर भी जुड़े हुए हैं, कई हस्तियां भी रहीं उपस्थित, तीन दशकों से अधिक समय से, कीर्ति आडारकर ने विभिन्न माध्यमों में अपने बहुमुखी अभिनय कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्होंने अब अपने प्रोडक्शन हाउस “एपिफेनी एंटरटेनमेंट” के लॉन्च के साथ अपने करियर में एक नया कदम उठाया है। कीर्ति आडारकर के इस प्रोडक्शन हाउस से तनाया आडारकर प्रभु और तेज आडारकर भी जुड़े हुए हैं।
चीफ गेस्ट प्रवीण छेड़ा, सचिव, भाजपा मुंबई ने मुम्बई के अंधेरी स्थित इस प्रोडक्शन हाउस का रिबन काटकर उद्घाटन किया। कंपनी के लोगो लांच के अवसर पर कई हस्तियों ने हिस्सा लिया जिनमें रुद्र सोनिक, अशोक बेनीवाल, अर्जुन द्विवेदी, आकाश दाभाड़े इत्यादि का नाम उल्लेखनीय है। जिन गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई उनके नाम है प्रवीण छेड़ा, सचिव, भाजपा मुंबई, शंकर भानुशाली, अध्यक्ष, इंडस्ट्रीज प्रकोष्ठ, भाजपा मुंबई, अल्पेश शाह, सचिव, व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा मुंबई।
आपको बता दें कि कीर्ति आडारकर एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ साथ एक्टिव सोशल वर्कर भी हैं। साथ ही वह भाजपा मुम्बई के फ़िल्म / टीवी प्रकोष्ठ की प्रभारी भी हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हाजिर हुए प्रवीण छेड़ा, सचिव, भाजपा मुंबई ने कीर्ति आडारकर को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि चूंकि वह समाज सेविका भी हैं और भाजपा से भी जुड़ी हुई हैं इसलिए उनका प्रोडक्शन हाउस अच्छी कहानियां पेश करेगा।
कीर्ति आडारकर ने कम्पनी के नाम के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “एपिफेनी शब्द का अर्थ है कुछ महान और अचानक प्राप्ति का क्षण। जब मैंने इस प्रोडक्शन हाउस को शुरू करने का फैसला किया तो मुझे यही नाम यही लगा क्योंकि मुझे लगा कि यह मेरे करियर का अगला बेहतर कदम है। इस प्रॉडक्शन हाउस के प्रोजेक्ट्स में हमारा ध्यान अच्छी कहानियों पर काफी गहरा होगा। ऐसा सिनेमा, वेब सीरीज, टीवी सीरियल जो कुछ सोचने पर भी मजबूर करें।”
इस प्रयास में कीर्ति आडारकर की बिज़नस पार्टनर तनाया आडारकर प्रभु एक जर्नलिस्ट रही हैं, जिनके पास एक दशक से अधिक का अनुभव है। उन्होंने बताया कि “एक पत्रकार के रूप में काम करने के बाद मैंने कुछ ऐसी कहानियाँ देखी हैं, जिन्हें मुझे फ़िल्म, सीरियल या वेब सीरीज में पेश करने की आवश्यकता महसूस होती है। फिलहाल हमारी कंपनी तीन प्रोजेक्ट्स को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है, जिनमें से एक का काम अगले महीने शुरू होगा।”
इस प्रोडक्शन हाउस का लोगो बहुत गहरा अर्थ रखता है। इसकी परिकल्पना इसके एक अन्य साथी तेज आडारकर ने की थी, वह कहते हैं ”लोगो मोर के पंख, एक आंख और नीले और हरे रंग से बना है। कई संस्कृतियों में आंख एक आम बात है। भारत में इसे शिव की तीसरी आंख के रूप में देखा जाता है। जिसका अर्थ है एपिफेनी का क्षण। ”
इस लांच इवेंट के पीआर की जिम्मेदारी रमाकांत मुंडे (मुंडे न्यूज़) के द्वारा सफलतापूर्वक निभाई गई।

https://www.instagram.com/p/CcDgLlZtE9M/

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=106267542053918&id=104842005529805&sfnsn=wiwspmo

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति आडारकर ने अपना प्रोडक्शन हाउस एपिफेनी एंटरटेनमेंट लॉन्च किया

एक्ट्रेस किरन आर्या(Kirron Arya) एस एस राजामौली(S S Rajamouli) की फिल्म आरआरआर(RRR) में काम करके उत्साहित हैं ।

एक्ट्रेस किरन आर्या(Kirron Arya)  एस एस राजामौली(S S Rajamouli) की फिल्म आरआरआर(RRR) में काम करके उत्साहित हैं ।

Apr 8, 2022

बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली का नाम उन सफल निर्देशकों की श्रेणी में शुमार है, जिनके साथ काम करने का हर किसी का सपना होता है । एक्ट्रेस किरन आर्या अपने आपको काफी सौभाग्यशाली मानती है कि उन्हें ऐसे उम्दा निर्देशक के साथ  फिल्म आरआरआर( RRR )में  काम करने का मौका मिला।इस फिल्म में  उनकी बेटी ईश्वरा आर्या(Ishwara Arya) ने भी काम किया है।इसे महज एक इत्तेफाक ही कहा जायेगा कि दोनो फिल्म में भी मां बेटी के किरदार में हैं। यह फिल्म इन दिनों बाक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लेकर किरन आर्या और उनकी बेटी ईश्वरा आर्या काफी उत्साहित हैं। फिल्म में किरन आर्या फिल्म के नायक जूनियर एनटीआर(J.NTR) की मां बनी है और उनकी बेटी ईश्वरा आर्या एनटीआर की बहन । किरन आर्या बताती है कि फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ,जूनियर एनटीआर और राम चरण (Ram Charan)के साथ काम करने का बहुत सुखद अनुभव रहा है। साउथ में बहुत ही अनुशासित तरीके से काम होता है । किरन आर्या रंगमंच से जुड़ी रही ,कैरियर की शुरुआत में उन्होंने डॉक्टर चन्द्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म पिंजर में काम करने के अलावा जी टीवी के शो जिंदगी की महक, स्टार प्लस के शो शौर्य और अनोखी की कहानी और धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म शेरशाह में काम कर चुकी है।लेकिन आरआरआर एस एस राजामौली के साथ काम करके वह अपने कैरियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हैं।

एक्ट्रेस किरन आर्या(Kirron Arya)  एस एस राजामौली(S S Rajamouli) की फिल्म आरआरआर(RRR) में काम करके उत्साहित हैं ।

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ फिल्म ‘इश्क कयामत’ में आएंगे नजर

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ फिल्म ‘इश्क कयामत’ में आएंगे नजर

Apr 8, 2022

भोजपुरी फिल्म निर्माता अमित कुमार सिंह एक नई पहल करते हुए भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार मन कुरैशी को भोजपुरी में ला रहे हैं. भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी दो भाषाओं में एक साथ बनने जा रही फिल्म इश्क कयामत’ में भोजपुरी फिल्मों में अपनी मन मोहक अदा और नृत्य से करोड़ों दिलों की धड़कन भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ रुपहले परदे पर धूम मचाने वाले हैं. जी हाँ! भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही फिल्म ‘इश्क कयामत’ में पहली बार एक साथ भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी नजर आने वाले हैं. उनकी नई कमेस्ट्री उनके फैंस को खूब लुभाने वाली है.

u9 फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही फ़िल्म ‘इश्क कयामत’ का निर्माण दो भाषा भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी में किया जा रहा है, ताकि दोनों फिल्म इंडस्ट्री के ऑडिएंस भरपूर मनोरंजन कर सकें. इस फिल्म का बीते दिनों छत्तीसगढ़ के रायपुर में भव्य मुहूर्त किया गया. जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी व छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सुपरस्टार मन कुरैशी लीड रोल में हैं. रायपुर के सयाजी  होटल में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर फ़िल्म इश्क कयामत का मुहूर्त शार्ट लिया गया। मौके पर दोनों स्टार ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आए. फ़िल्म के निर्माता अमित कुमार सिंह हैं. कुशल निर्देशन की बागडोर राजीव मिश्रा संभाल रहे हैं. लेखक दिलीप कौशिक, सह निर्माता रितेश कुमार मिश्रा, गीत-संगीत व डायलॉग  विनय बिहारी ने लिखा है. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं.

गौरतलब है कि फ़िल्म के विषय में निर्माता अमित कुमार कहते हैं इस फ़िल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाएगा. बड़े कैनवास के साथ इस फ़िल्म के सभी किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं. फ़िल्म की शूटिंग भोजपुरी व छत्तीसगढ़ी दोनों भाषा मे की जाएगी और भव्य तरीके से प्रदर्शन की जाएगी.

फ़िल्म के विषय में फिल्म निर्देशक राजीव मिश्रा कहते हैं ये फ़िल्म दोनों भाषाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगी. दोनों भाषा के दर्शक सीधे कनेक्ट हो पाए इसलिए इसे अलग अलग शूट कर रिलीज किया जाएगा. ये फ़िल्म एक अलग ट्रेंड स्थापित करेगी.

फिल्म के मुहूर्त के समय सुपरस्टार काजल राघवानी ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थीं। पूछने पर वे कहती हैं कि ये कलर मेरा फेवरेट कलर है. जब भी मैं खुश होती हूँ तो ब्लैक ही पहनती हूँ और आज जब ये मुहूर्त हो रहा है तब मैं काफी खुश हूं. ये मौका मेरे लिए काफी खास है, पहली बार मैं भोजपुरी के साथ साथ छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में काम करूंगी. भोजपुरी दर्शको का प्यार पाकर अभिभूत हूँ, छत्तीसगढ़ के दर्शकों का प्यार चाहिए।

छालीवुड सुपरस्टार मन कुरैशी के अनुसार ब्लैक उनके लिए लकी कलर है. उन्होंने कहा कि हर शुभ मौके पर मैं ब्लैक ही पहनता हूँ. फ़िल्म का छत्तीसगढ़ी के साथ साथ भोजपुरी में भी होना मेरे लिए बेहतर मौका है. छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिहार यूपी के लोगो का प्यार भी मिलेगा. भोजपुरी बोलने और भोजपुरी गाने पर थिरकने के लिए मेरा मन अति उत्साहित है.

भोजपुरी सुपरस्टार काजल राघवानी और छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी पहली बार एक साथ फिल्म ‘इश्क कयामत’ में आएंगे नजर

Top Neurologist from Jammu Dr Hardeep Kumar helping patients with utmost dedication

Top Neurologist from Jammu  Dr Hardeep Kumar helping patients with utmost dedication

Apr 8, 2022

Nerves are the most crucial part of our body as any dysfunction in nerves can lead to the stop working of our body parts. As nerves sends signal to each part of the body one needs to give equal attention to the same. And, for the same you should seek help from Neurologist, an expert doctor who specializes in treating problems with the brain, nerves, and spinal cord. Multi-sclerosis, headache disorders, spinal cord diseases, dizziness, muscle weakness, and other neurological ailments are treated by these highly-trained experts. Dr. Hardeep Kumar is one such specialist, having years of experience in neurology and the ability to handle a wide range of patients.
Rakha is a small village in Samba District, close to the international border. He finished his education at KV Samba. After that, he went on to GMC Jammu to study MBBS and MD medicine. He received his DM Neurology speciality and post DM fellowship in Epilepsy from Trivandrum’s prestigious Sree Chitra Tirunal Institute of Medical Sciences and Technology. Over the years, he has treated epilepsy patients, ensuring that they receive the best treatment and recover as quickly as possible. He also pays special attention to cases that are particularly delicate and require special treatment.

Talking about his work, Neurologist Dr Hardeep Kumar said, “I am quite delighted to be the only neurologist in Jammu with a specialization in epilepsy. There have been many excellent neurologists in the past, and by learning from them, I have totally prepared myself to give my all to my patients. I owe a debt of gratitude to my parents for inspiring me to pursue a career as a doctor. When I am able to guide patients in the proper way and provide them with a comprehensive solution to their difficulties, I consider myself quite fortunate. In the future, I hope to give consumers with high-quality but reasonable services.”
He further added, “Being a doctor is a blessing as you are compared to god, and treating patients with medication & care is very important. It is very crucial to listen to your patients first and understand their pain and then prescribe them medicines that suit them best. Firstly, I seek that they are treated naturally and for extreme cases, medicine is suggested. Always remember that each part of our body is important and hence patients’ requirements is needed to be heard carefully.”

Being the only epileptologist in Jammu, and he is doing his best to help people combat the condition. He checks to see if the patients have any neurological problems. With his expertise, he is doing everything he can for his patients and doing everything possible for them with his consistent effort and hard work.

Dr Hardeep Kumar (NEUROLOGIST) Neuro Psychiatrist / Brain Specialist / Spine Specialist / Neurologist in Jammu would love your feedback.

Post a review to profile Of Dr Hardeep Kumar

https://g.page/r/CSXZFAF4gTeCEAo/review

Please give Your Valuable  review and also write something

Thank you

Top Neurologist from Jammu  Dr Hardeep Kumar helping patients with utmost dedication

टीवी शो ” भाभीजी घर पर हैं ” फेम अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार कर रही हैं 2 साउथ फिल्मे और अल्बम्स

टीवी शो ” भाभीजी घर पर हैं ” फेम अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार कर रही हैं 2 साउथ फिल्मे और अल्बम्स

Apr 8, 2022

मध्यप्रदेश के छोटे इलाके दमोह से मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री तक पहुंचने की जागृति की कहानी है काफी प्रेरणादायक, अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। टीवी शो भाभीजी घर पर हैं  में अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए वह काफी लोकप्रिय हैं। अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार सिर्फ एक शो में कई किरदारों को निभाने का पूरा श्रेय निर्माताओं को देती है। गौरतलब है कि जागृति ने इस शो में करीब 12 किरदार निभाए हैं।
वह कहती हैं “मैं वाकई भाभीजी घर पर है का हिस्सा बनकर भाग्यशाली हूं। मुझे एक ही शो में कई भूमिकाएं निभाने का सौभाग्य मिला है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी एक्टर ने भी किया है। एक एयर होस्टेस की भूमिका निभाने से लेकर एक पड़ोसी से लेकर, एक ठग से लेकर नौकरानी तक, मैंने कई तरह की भूमिकाएँ की हैं, जो सभी एक-दूसरे से अलग हैं।”
जागृति का मानना है कि “किसी भी शो का कैरेक्टर स्केच सबसे ज्यादा मायने रखता है। यदि किरदार आकर्षक है और अच्छी तरह से लिखा और ढाला गया है, तो दर्शको को याद रह जाता है।”
जागृति सिंह परिहार मध्यप्रदेश के दमोह जिला की रहने वाली हैं। स्कूल की पढ़ाई दमोह से ही की और आगे की पढ़ाई के के लिए भोपाल गईं। मास्टर इन स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी की डिग्री हासिल की। मिस भोपाल के पेजेंट में वह रनरअप रहीं। कई ब्यूटी पेजेंट्स में विनर भी रहीं। मुम्बई के नानावती अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम शुरू किया। साथ ही वह एक्टिंग के लिए ऑडिशन भी देती रहीं। 4-5 महीने नानावती अस्पताल में काम करने के बाद उन्हें विख्यात सीरियल भाभी जी घर पर हैं में काम मिल गया।
छेदी सिंह की पत्नी गुलबिया के रोल में उनकी इस शो में एंट्री हुई थी बाद में मास्टरजी की पत्नी सहित कई रोल किए। चिड़ियाघर, हप्पू की उल्टन पलटन, जीजा जी छत पर हैं सहित और भी कई सीरियल्स में जागृति ने काम किया है। पिछले डेढ़ दो साल से उन्हें म्यूज़िक वीडियो के भी ऑफर आ रहे हैं। उनके दो गाने “हार ले” और “देसी” रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुके हैं। इनके अलावा 4-5 सांग्स आने वाले हैं उनमें से एक “हंजू” गीत इसी माह आने वाला है।
सीरियल, म्यूज़िक वीडियो के अलावा 2 तेलगु फिल्मों में भी वह नजर आने वाली हैं। एक फ़िल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो गई है जबकि एक फिल्म की शूटिंग चल रही है।
बचपन से ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन रही जागृति सिंह परिहार ऐश्वर्या के गानों पर डांस करती थीं। स्कूल में जब वह डांस पेश करती थीं तो उनकी सहेलियां बहुत इम्प्रेस होती थीं और उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने के लिए कहती थी। कॉलेज में भी जागृति को लोग हीरोइन बनने की बात कहते थे। उन्हें ऎक्ट्रेस बनने के लिए मोटिवेट करते थे लेकिन जागृति पढ़ाई लिखाई को प्राथमिकता देने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा कि पढ़ाई बीच मे अधूरी छोड़कर अपना शौक पूरा करने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करें।
मिस वर्ल्ड ग्लोरी में थर्ड रनरअप रहीं जागृति सिंह परिहार कहती हैं कि अगर आपके अंदर कोई कला है तो वह छुपती नहीं है। मुम्बई शहर तो वैसे भी आर्ट प्रेमी रहा है।
चूंकि वह छोटे से शहर से बिलॉन्ग करती हैं इसलिए उन्होंने कभी भी पढ़ाई के दौरान घरवालों को ऎक्ट्रेस बनने के अपने शौक के बारे में नहीं बताया। जब भाभी जी घर पे हैं में उनका सेलेक्शन हो गया, शूट हो गया और पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया तब उन्होंने घरवालों को अभिनय के बारे में बताया। चूंकि यह सीरियल उनके घरवाले, तमाम रिश्तेदार देखते थे, आज भी देखते हैं तो उन्होंने जब पहली बार उन्हें टीवी पर देखा तो वे सब हद से अधिक खुश हो गए उन्होंने जागृति से पूछा कि अरे तुम वहां कैसे पहुंच गई?
वह मानती हैं कि एजुकेशन इंसान को जिंदगी में कुछ भी सिस्टम से करना सिखा देती है। शिक्षा आपको इंटेलिजेंट बनाती है, ग्रूम करती है। एमपी के दमोह जैसे छोटे शहर की वो लडकिया जो एक्टिंग में रुचि रखती हैं और मुम्बई जाकर अपना ख्वाब पूरा करना चाहती हैं उनके लिए जागृति कहती हैं कि मैं इनसे कहूँगी कि आप अपनी शिक्षा सबसे पहले पूरी करें। एजुकेशन आपको अपने पैरों पे खड़े रहना सिखाती है। जो लड़कियां पढ़ाई छोड़कर मुम्बई आ जाती हैं उनके लिए करो या मरो की स्थिति होती है। कई लड़कियां बाद में अफसोस करती हैं कि उन्होंने पढाई पूरी नहीं की।
जागृति कहती हैं कि साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव कमाल का रहा। वहां बड़ा पंक्चुअल काम होता है और कलाकारों को बड़ा सम्मान मिलता है।

https://www.indiaforums.com/article/quoti-am-really-fortunate-to-be-a-part-of-bhabhiji-ghar-par-haiquot_124246

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

Angel Tetarbe Received INTERNATIONAL PEACE AMBASSADOR Award in USA – 2021-2022

Angel Tetarbe Received INTERNATIONAL PEACE AMBASSADOR Award in USA – 2021-2022

Apr 8, 2022

Miss Glamourface World INDIA ,Angel Tetarbe Recieved- ” International PEACE Ambassador   Award in USA  in Global Film &Music Festival.  2021-2022

“Namaste to USA and Namaste to Indians Global. Hello to everyone.

Am very Thankful for such a great Honour and pretigious Award to me as  “International PEACE Ambassador”.

It’s great god’s blessings to me.

My  heartful Thanks to Festival Director Mrs Seema Sethi, Mr Bharat Garodia and the  honourable jury for selecting me for this Wonderful Award.

We are Peace loving people and we are born to spread Peace ,love ,and happiness in life.

We are not here for hatred or jealousy .

We all  r god’s children from same blood ,we should respect,love n protect each other.”

“Humanity is the biggest religion .

Being Human is the most important Quality of human being.

We should be  helping to each other as much as possible.”-Angel

Angel Tetarbe lives in New York.

.She won her first Beauty Crown as Country winner ”

“,Miss Glamourface World INDIA” ,then Represented country India in Germany,and got INDIA win in the world for  “Best National Costume” 2018.

She was chosen as  “Popular Queen of Universe” 2019″

She also  recieved ” “Fashion style Icon &Performer” Award

and

“World PEACE Messenger” Award in Los Angeles in 2019″

She got prestigious “Legend Dadasaheb phalke” Award ,2020 for her International Achievements in INDIA.

“Mission World PEACE-” Initiated by Angel 2021″

“Thank you so much my loving  mom Jyotsna Bala Tetarbe,she has been my  strong support always in  life.

Thank u so much my dad Ashok Kumar Tetarbe &sis Honey for  being my  strength.

Thank you so much my well wishers n Freinds in life.”

 

” Mission World PEACE”

Pls join hands with me for World Peace”

World needs Peace.”

Angel Tetarbe – International PEACE Ambassador

Jai Hind

Angel Tetarbe Received INTERNATIONAL PEACE AMBASSADOR Award in USA – 2021-2022

South Heroines collab with Srilankan Airlines for MysouthDiva Calendar Shoot

South Heroines collab with Srilankan Airlines for MysouthDiva Calendar Shoot

Apr 8, 2022

In its continued endeavor to support the country’s tourism revival efforts whilst fortifying connectivity in its single largest market India, SriLankan Airlines hosted yet another exceptional group of Indian celebrities and influencers. The group comprised of social media influencers, youtubers & actors specifically from the South Indian cities and arrived in Colombo on Saturday, 26th March.

For six days,  these influencers toured across the island through a curated itinerary featuring Sri Lanka’s rich ecological and cultural vibrancy entwined with the inherent island attributes of luxury, wellness and hospitality.

The influencers group includes names like Avika Sameer Gor (famous celebrity and renowned by its character of Anandi in Indian Television History), Gehna Haresh Sippy (Tollywood Actor of Chor Bazaar fame), Apoorva Srinivasan Aringundrum (Vloggers from MySouthDiva) Ruhani Sharma (Tollywood celebrity) Tanya Hope (Telugu, Tamil & Kannada Celebrity) and Manoj Kumar Katokar ( celebrity photographer and creator of Mysouthdiva ). Through their individual social media platforms, their stories of travel have been reaching lakhs of their followers and travellers in India.

The group stayed at Cinnamon Bentota Beach for the entire duration and will travell across nearby scenic destinations. The group will also visited a nearby rainforest reserve area for “tree plantation” activity. The ground services were handled by Sri Lanka’s leading DMC (Destination Management Company), Walkers Tours.

MySouthDiva has also planned their annual calendar shoot with the influencers at the property with Sri Lanka in the backdrop. The trip has been a huge success.

South Heroines collab with Srilankan Airlines for MysouthDiva Calendar Shoot

अदाकारा सुजाता मेहता को मिला बेस्ट ऎक्ट्रेस व लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल” में हुईं सम्मानित

सिनेमा की विख्यात अदाकारा सुजाता मेहता को उनकी फिल्म ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022″ में बेस्ट ऎक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया, साथ ही उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया। राकेश सावंत के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीर से हुए पलायन के दर्द की कहानी बड़े पर्दे पर पेश करती है। सुजाता मेहता ने बेस्ट ऎक्ट्रेस और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त करने के बाद कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि इस फ़िल्म के लिए मुझे यह सम्मान मिला। मैं फ़िल्म के निर्देशक राकेश सावंत और पूरी टीम को धन्यवाद कहना चाहती हूँ। साथ ही इस अवार्ड के आयोजक और ज्यूरी मेम्बर्स का भी दिल से शुकिया। यह रोल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था और यह फ़िल्म बेहद प्रभावी बनी है।”

आपको बता दें कि सुजाता मेहता ने बॉलीवुड की ढेर सारी फिल्मों में अभिनय किया है। प्रतिघात (1987) में उन्होंने लीड रोल किया था जबकि यतीम (1988) और गुनाह (1993) में उन्होंने सपोर्टिंग रोल किया था। उन्होंने नेशनल अवार्ड विनर मलयालम फ़िल्म पुरुषार्थम (1987) में लीड रोल किया था।

उल्लेखनीय है कि हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब और अंजली पांडे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राखी सावंत का एक आइटम नंबर भी है उसे बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर आशा भोसले जी ने आवाज़ दी है. इस फिल्म की काफी शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई थी।

फ़िल्म की स्टोरी एक कश्मीरी पंडित लड़के और एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। धारा 370 की वजह से क्या असर पड़ा, फ़िल्म में यही दर्शाया गया है. फ़िल्म में जरीना वहाब कश्मीरी पंडिताइन के रोल में है. उनके पति का रोल मनोज जोशी ने अदा किया है. फिल्म में हितेन तेजवानी, अंजली पांडे, मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, मास्टर अयान और राखी सावंत के अलावा आदिता जैन और तन्वी टंडन जैसे कई कलाकार हैं.

इस फिल्म के संगीतकार सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट हैं जबकि गीत लिखे हैं निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुम ने. फिल्म में आशा भोसले, शान, पलक मुछाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली जैसे सिंगर्स हैं.

यह फिल्म उन विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दास्तां कहती है, उनके जख्मों, उनके दर्द और उनकी पीड़ा को दिखाती है जो अपनी ही जमीन पे शरणार्थी जैसे बन गए थे।

अदाकारा सुजाता मेहता को मिला बेस्ट ऎक्ट्रेस व लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जम्मू एंड कश्मीर’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल” में हुईं सम्मानित

डायरेक्टर राकेश सावंत को फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

डायरेक्टर राकेश सावंत को फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

Apr 5, 2022

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राकेश सावंत को उनकी फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंड के’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। यह फिल्म कश्मीर के ज्वलंत मुद्दों और कश्मीर से हुए पलायन के दर्द की दास्ताँ बयान करती है। राकेश सावंत ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि मैं इस अवार्ड के लिए इस शो के सभी आयोजकों का शुक्रिया अदा करता हूँ। यह फ़िल्म दरअसल टीम वर्क का नतीजा है। बड़ी मुश्किलों से हमने कश्मीर के मुद्दे पर यह फ़िल्म बनाई थी और रिलीज की थी जिसे दर्शकों ने सराहा और आज इस फ़िल्म के लिए अवार्ड मिलना मेरे लिए प्राउड मोमेंट है। मेरे सभी कलाकार, टेक्नीशियन टीम का धन्यवाद, जिन्होंने इसे बनाने में अहम योगदान दिया है। मै खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे फ़िल्म इंडस्ट्री में राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिला, उन्हें डायरेक्ट करने का अवसर मिला।

इस फ़िल्म में भी मुझे हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब जैसे कलाकारों के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

गौरतलब है कि हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब और अंजली पांडे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राखी सावंत का एक स्पेशल सॉन्ग भी है जिसे आशा भोसले ने गाया है. इस फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई है।

राकेश सावंत का कहना है कि एक कश्मीरी पंडित लड़के और एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी का अनुच्छेद 370 की वजह से क्या हुआ?  फिल्म में यह दर्शाने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म में अनुच्छेद 370 के लगने की वजह और उसके असर को भी दिखाया गया है. फ़िल्म में जरीना वहाब ने पहली बार एक कश्मीरी पंडिताइन की भूमिका निभाई है. उनके पति का रोल मनोज जोशी ने अदा किया है. फिल्म में हितेन तेजवानी, अंजली पांडे, मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, मास्टर अयान और राखी सावंत के अलावा आदिता जैन और तन्वी टंडन जैसे कई कलाकार हैं.

कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती यह एक बेहद गंभीर और संवेदनशील फिल्म है. फिल्म में आशा भोंसले ने एक आइटम सॉन्ग गाया है जिसे राखी सावंत पर फिल्माया गया है. इस फिल्म के संगीतकार सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट हैं जबकि गीत लिखे हैं निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुम ने. फिल्म में आशा भोसले, शान, पलक मुछाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली जैसे सिंगर्स हैं.

यह फिल्म जम्मू और कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। यह फिल्म उन विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दास्तां कहती है, उनके जख्मों, उनके दर्द और उनकी पीड़ा को बयां करती है जो अपनी ही जमीन पे शरणार्थी जैसे बन गए थे।

डायरेक्टर राकेश सावंत को फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

राखी सावंत को मिला बेस्ट आइटम डांसर का अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में हुईं सम्मानित

राखी सावंत को मिला बेस्ट आइटम डांसर का अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में हुईं सम्मानित

Apr 5, 2022

बॉलीवुड की सबसे चर्चित आइटम क्वीन राखी सावंत को उनकी फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंड के’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022″ में बेस्ट आइटम सॉन्ग के अवार्ड से नवाजा गया। राकेश सावंत के निर्देशन में बनी यह फिल्म कश्मीर से हुए पलायन के दर्द की कहानी बयान करती है। राखी सावंत ने सर्वश्रेष्ठ आइटम डांसर का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि इस फ़िल्म के सांग के लिए मुझे अवार्ड मिला और सबसे खास बात यह है कि मैंने जिस गीत पर डांस किया उसे आशा भोंसले ने गाया है। मैं फ़िल्म के निर्देशक राकेश सावंत का शुक्रिया अदा करती हूँ। यह फ़िल्म बहुत बड़ा मैसेज देती है और कड़वी सच्चाई बयान करती है।”

आपको बता दें कि हितेन तेजवानी, मोहन जोशी, जरीना वहाब और अंजली पांडे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में राखी सावंत ने जिस स्पेशल सॉन्ग पर परफॉर्मेंस पेश की है उसे बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर आशा भोसले जी ने आवाज़ दी है. इस फिल्म की काफी शूटिंग उत्तराखण्ड में की गई थी।

फ़िल्म की स्टोरी एक कश्मीरी पंडित लड़के और एक कश्मीरी मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी पर बेस्ड है। अनुच्छेद 370 की वजह से क्या असर पड़ा, फ़िल्म में यही प्रभावी रूप से दिखाया गया है. फ़िल्म में जरीना वहाब ने पहली बार एक कश्मीरी पंडिताइन की भूमिका निभाई है. उनके पति का रोल मनोज जोशी ने अदा किया है. फिल्म में हितेन तेजवानी, अंजली पांडे, मनोज जोशी, राज जुत्शी, जरीना वहाब, पंकज धीर, अनीता राज, मोहन कपूर, सुजाता मेहता, अंजन श्रीवास्तव, शाहबाज खान, मास्टर अयान और राखी सावंत के अलावा आदिता जैन और तन्वी टंडन जैसे कई कलाकार हैं.

कश्मीरी पंडितों की तकलीफ और दुखों को दिखाती यह एक काफी गंभीर और संवेदनशील फिल्म है.

इस फिल्म के संगीतकार सय्यद अहमद, साहिल मल्टी खान और राहुल भट्ट हैं जबकि गीत लिखे हैं निसार अख्तर, सीमा भट्ट, शाहिद अंजुम ने. फिल्म में आशा भोसले, शान, पलक मुछाल, असीस कौर, शाहिद माल्या, मुद्दसर अली जैसे सिंगर्स हैं.

यह फिल्म उन विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दास्तां कहती है, उनके जख्मों, उनके दर्द और उनकी पीड़ा को दिखाती है जो अपनी ही जमीन पे शरणार्थी जैसे बन गए थे।

राखी सावंत को मिला बेस्ट आइटम डांसर का अवार्ड, फिल्म ‘मुद्दा 370 जेएंडके’ के लिए “प्राइम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022” में हुईं सम्मानित

WEE – Women Entrepreneurs Enclave organized Networking Meet & Women Entrepreneurship Celebrations on 26th March In Mumbai

WEE – Women Entrepreneurs Enclave organized Networking Meet & Women Entrepreneurship Celebrations on 26th March In Mumbai

Apr 5, 2022

“WEE – Women Entrepreneurs Enclave” organized “Networking Meet & Women Entrepreneurship Celebrations” on 26th March at a 4-star hotel, which included Exclusive Stalls by Women Entrepreneurs, Panel Discussion, Business Opportunity Session, Self-introductions, Motivation speeches by our Guest of Honors, Felicitations, Fun-Fashion Walk, Cake cutting, Dance & DJ & Networking Hi-Tea.

Event was graced by Chief Guest of Honors “Dr. Deepa Narayan Jha” (National Award Winning Producer & Playback Singer) and “Ms. Nandita Puri” (Writer, Journalist and Columnist, Chairperson, Om Puri Foundation)

The Panel Speakers for Panel Discussion on “Importance of Networking towards Business Growth” were Amisha Shah, Jyoti Dadlani and Dr. Yatri Thacker

Award Function took place on “Dadasaheb Phalke Foundation Cine & Social Awards” for which it’s CEO Mr. Gourav Kumar Mishra personally awarded “Chaitali Chatterjee”, Founder of “WEE – Women Entrepreneurs Enclave”, “Veditatva” – by Ruchi  Srivastava, “Dr Yatri Thacker”, “Stylist Sneha Mundkur”, “Amisha Shah”, “Sandook” – by Sanskruti Pandya, “Aanupama Padhi”, Founder & CEO of Dhaani – Group, “Jyoti Dadlani”, Cerebro Vocational Planet, “JJODHA’S IMPEX” – by Shimul Rajesh Bhatt, “Rajkunwar Rane”, Tridiva Healing.

The Event was well-managed by “ShreOM Communications & Solutions” which also launched it’s Production House during the Event. The company is coming-up with web-series based on Women Entrepreneurs for which it is being supported by WEE Members Ruchi Srivastava (Veditatva), Stylist Sneha Mundkar, Sanskruti Pandya (Sandook) and Sushmita Srivastav (Global Chaska)

WEE – Women Entrepreneurs Enclave acknowledges its Associate Partners Cleahyy Products Pvt. Ltd., Dadasaheb Phalke Cine & Social Awards, Nauras Group of Companies & Gifting Partner “Polo Enterprises”.

Supporting Partners for the Event were Chit-She, Truly Mithila by Seema Suman, Macchi by Sulochana Bonulu, Marycode by Sanchali Iyer, Maya’s Creation, NGO Partner as OM Puri Foundation, Royal Member Rajkunwar Rane, Gold Member Ranjana Ghoshal & Photgraphy Partner as Lensography

WEE thanks its Event Team Sanchali Iyer (WEE-Pune Head), Anchor Sulochana Bonulu, Kamlesh Prajapati, Sanjib Chatterjee, Vivek Iyer, Shreyam Chatterjee, Suhani Iyer, Jaya Mukerji and Samiran Karmokar

About WEE:

“WEE – Women Entrepreneurs Enclave” is an interactive forum for Women Entrepreneurs to grow their business together. WEE offers various platforms to all women entrepreneurs to showcase and present their products and services and connects them to clients from different parts of the world through social media, online news portals, it’s e-commerce platform, online and offline events, exhibitions, Networking meets, etc.

Presently WEE has 8600+ members in 9 locations – Mumbai, Delhi, Kolkata, Nagpur, Pune, Bangalore, Assam, Lukhnow and Singapore.

Join our upcoming events: https://forms.gle/HUj7NZZ8hg5cozwz8/

FB group: https://www.facebook.com/groups/2263179697242204/

Subscribe our Youtube Channel:

https://www.youtube.com/channel/UCkmhfCZnXJ0BGbVyQt8jyRw

Follow us on insta:

https://instagram.com/weewomenentreprenuersenclave?utm_medium=copy_link

FB Page: https://www.facebook.com/WEenclave/

WEE – Women Entrepreneurs Enclave organized Networking Meet & Women Entrepreneurship Celebrations on 26th March In Mumbai

Stations of The Cross at Don Bosco Centre Karjat Draws Pilgrims And Nature Lovers

Stations of The Cross  at Don Bosco Centre Karjat Draws Pilgrims And Nature Lovers

Apr 5, 2022

Mumbai, 4th April 2022: A small town Don Bosco Centre in Karjat near Mumbai, which installed a Stations of The Cross – depicting the crucifixion of Christ, has become a local centre of attraction. Karjat town is located in the outskirts of Mumbai city in Raigad district of Maharashtra. Besides Christians, believers of other faiths visit the 67-acre Don Bosco Centre property with rolling hills for nature walk, prayer and meditation.

The Stations of The Cross, also known as The Way of the Cross, is a depiction of the crucifixion of Jesus Christ and accompanying prayers. The resurrection of Christ from the dead is celebrated as Easter – the oldest of Christian festivals. The 54-piece life-size tableau, installed by Church Art of Kolkata, start with the condemnation of an innocent man, forcefully loading the cross on him, and making him carry the instrument of his death to the hill of execution on Calvary. Notable among the representations are – the moment Jesus meets his mother; women who weep over the sufferings of Jesus; woman who dares to do an act of kindness toward Jesus; or a stranger pressed in to help Jesus carry the cross.

“The Stations of The Cross installed by Church Art before Easter has become an added attraction for groups of pilgrims and also others who arrive here by bus or train. The people come to seek peace, tranquility and appreciate the unique spiritual atmosphere. The pilgrims start out on the nature trail with devotional props like wooden crosses, crown of thorns and nails signifying the instruments of torture inflicted on Jesus in His final moments before crucifixion,” says Director of the Centre, Salesian Fr. Anthony Santarita.

Church Art is a Kolkata-based firm which creates a wide variety of aesthetically-appealing works of art and undertakes spiritual and artistic projects as per the canonical concepts and guidelines. Church Art has so far installed over 14 Stations of The Cross across India and abroad, including the one at the famous Bandel Church in Hoogly district of West Bengal.

“Most of the The Stations of The Cross installed by Church Art across India and abroad have a spiritual and artistic appeal which draws people from all walks of life,” said Mr Subrata Ganguly, founder of Church Art.

With the onset of spring season, April is a month of religious and cultural festivities in India cutting across different religions and geographies. For the Christians the holy season of Lent with its 40 days of prayer and penance will end on Saturday 16th April culminating on Easter Sunday marking the resurrection of Jesus Christ from the dead.

For Christians, the week in which occurs Good Friday and Easter is considered Holy Week which starts from Holy Thursday marking the institution of the Holy Eucharist and remembering Jesus washing the feet of his twelve disciples setting an example of servant leadership before his torture, crucifixion and death on the cross.

The Stations of The Cross at the Don Bosco Centre at Karjat is spread over one-kilometer trail offering nature walks and free counselling to people of all faiths on every Friday of the year since the beginning of Lent. Pilgrims are also welcomed daily during the holy season of lent which started on 2nd March and will end on 16th April 2022.

Santarita says, “Several people who came with knee and spinal complaints and due for surgery, testify that after the completion of the way of the cross they experienced healing.” One of the helpers at Don Bosco Centre Salesian Br. Alister has collected some of the healing testimonies on video.

The Don Bosco Centre at Karjat under Salesian Fathers are a part of the Bassein East India Association also called the East Indians of Bassein. The first Catholics of Bassein came before the arrival of Portuguese and had set up a Catholic church at Supara in the 14th Century.

Stations of The Cross  at Don Bosco Centre Karjat Draws Pilgrims And Nature Lovers

सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के रियलिटी शो “हम हैं गली गाइस” का ग्रैंड ट्रेलर हुआ लांच !

सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के रियलिटी शो “हम हैं गली गाइस” का ग्रैंड ट्रेलर हुआ लांच !

Apr 4, 2022

15 अप्रैल को एपेक्स प्राइम पर होगा रिलीज़, दर्शक 3 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपए का कैश इनाम जीत सकते हैं

दुनिया के सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के यूनिक रिएलिटी शो “हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स” का बहुत ही अच्छा ट्रेलर मुम्बई के रेड बल्ब में भव्य रूप से लांच किया गया। इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, सुनील पाल, राजकुमार कनौजिया, निशा देसाई, स्नेहा गोगोई, बबिता सिंह वर्मा, विशाल भगत, जीत राय दत्त, इकबाल वोहरा सहित कई हस्तियां गेस्ट के रूप में मौजूद रहीं। सभी ने रियलिटी शो के कांसेप्ट और इसके ट्रेलर को खूब पसन्द किया और 11 साल के शम्स राठौड़ की काफी प्रशंसा की जिन्होंने सराहनीय कार्य किया है।

आपको बता दें कि 15 अप्रैल 2022 से ओटीटी प्लेटफार्म एपेक्स प्राइम पर यह रिएलिटी शो आ रहा है।

इस ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर प्रिया राठौड़ ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दर्शक तीन सवालों के जवाब देकर 25 लाख रुपए का कैश इनाम भी जीत सकते हैं।

ओटीटी प्लेटफार्म एपेक्स प्राइम की हेड सौम्यता दास ने बताया कि इस रियलिटी शो का कॉन्सेप्ट हमें बेहद यूनिक लगा इसलिए इसे हम अपने ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। एपेक्स प्राइम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर आनंद शर्मा का भी मानना है कि यह शो दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जाएगा, क्योंकि इसका कंटेंट काफी देसी है।

यहां दिलीप सेन ने कहा कि मैं इस छोटी सी उम्र में शम्स की प्रतिभा देखकर हैरान हूं। इस अनोखे रियलिटी शो की शूटिंग के वक्त भी मैं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद था। वहां जिस तरह का सेट बनाया गया था, कैमरा साउंड स्टेज ज्यूरी सदस्यों से लेकर तमाम तरह का बेहतरीन इंतेजाम था। ऐसा लग रहा था कि किसी बड़े टीवी चैनल का कोई शो शूट हो रहा है।

कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि शम्स राठौड़ ने दुनिया के सबसे कम उम्र के रियलिटी शो के ऑर्गनाइजर के रूप में “हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स” का आयोजन करके सबको हैरान कर दिया है।

इस टैलेंट हंट शो के ऑर्गनाइजर शम्स राठौड़ ने कहा कि इस रियलिटी शो में सभी तरह के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। इस के लिए न तो कोई फीस ली गई थी और न ही ऑडिशन रखा गया था।

प्रिया राठौड़ ने बताया कि शम्स ने इस उम्र में जो कारनामा कर दिखाया है, वो हमारे लिए गर्व की बात है।

इस रियलिटी शो में इवेंट मैनेजमेंट एंड पीआर की जिम्मेदारी फेम मीडिया (वसीम सिद्दीकी और नजमा शेख) द्वारा बखूबी निभाई गई।

सबसे छोटी उम्र के ऑर्गनाइज़र शम्स राठौड़ के रियलिटी शो “हम हैं गली गाइस” का ग्रैंड ट्रेलर हुआ लांच !

2nd April Asian Unity Day Celebrated by Asian Unity Alliance

2nd April Asian Unity Day Celebrated by Asian Unity Alliance

Apr 4, 2022

New Delhi: “The love for Asia has induced us to name our all organizations after the word Asian. Few years back we also proposed that there must be a day marked for the unity of Asian Countries and an Alliance was created to high light the relations between these 48 countries of the continent. And we have been celebrating 2nd April as Asian Unity Day under the leadership of Asian Unity Alliance,” said Dr. Sandeep Marwah President of Asian Unity Alliance and Chancellor of AAFT University of Media and Arts.

A powerful program represented by the different organizations including Asian Unity Alliance, International Chamber of Media and Entertainment Industry, Marwah Studios, Asian Business School, Asian Law College, Asian School of Business, Asian Academy of Film and Television, Asian School of Media Studies.  Asian News Agency, Asian Event Management and AAFT University were also the participants.

Asia is home to the world’s earliest civilizations. Its indigenous cultures pioneered many practices that have been integral to societies for centuries, such as agriculture, city planning, and religion. The social and political geography of the continent continues to inform and influence the rest of the world.

“We are trying our best to bring people of Asia close to each other through art and culture. Our statement that love, Peace and Unity can be brought to the World through Art and Culture is now getting popular day by day,” added Dr. Sandeep Marwah.

Dr Lalitya Srivastava Director Asian Education Group, Saurab Sharma Director Marketing AEG and Gurdeep Singh Director Branding AEG also spoke on the occasion. A poster was released to mark respect to The 2nd April as Asian Unity Day.

2nd April Asian Unity Day Celebrated by Asian Unity Alliance

दिनेश लाल यादव निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की कर रहे हैं शूटिंग

दिनेश लाल यादव निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की कर रहे हैं शूटिंग

Apr 1, 2022

भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी फ़िल्म रोमियो राजा बना चुके निर्देशक मनोज नारायण अब उनके साथ दो और फिल्मे लेकर आ रहे हैं। एक्शन फिल्म रोमियो राजा को बोक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार रेस्पॉन्स मिला था और उसके बाद दिनेश लाल यादव और मनोज नारायण की जोड़ी सफल एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी मानी जाने लगी। यही वजह है कि दिनेश लाल यादव मनोज नारायण के साथ दो और फिल्मे कर रहे हैं।

एक तरफ जहां फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की शूटिंग नेपाल में शुरू है जबकि फ़िल्म “निरहुआ हाजिर हो” पूरी हो गई है।

आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव पहली बार बैक टू बैक किसी डायरेक्टर के साथ 2 फिल्मों में काम कर रहे हैं। साथ ही पहली बार बाहर के निर्माता निर्देशक के साथ निरहुआ लगातार काम कर रहे हैं।

जेपी स्टार पिक्चर्स के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव की इन दोनों फिल्मों के निर्माता उमा शंकर प्रसाद और एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। लेखक निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म में संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन मास्टर रौशन श्रेष्ठ, डिओपी रामशरण, कोरियोग्राफर कबिराज हैं। फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ प्रियंका रेवड़ी, सुदेक्षा झा,अयाज़ खान अमृत नारायण,माही सिंह,रणजीत सिंह,साहिल शेक,बबलू सिंह ,इत्यादि हैं।

फ़िल्म के राईटर डायरेक्टर मनोज नारायण ने बताया कि दिनेश लाल यादव जी के साथ लगातार दो फिल्मों को बनाना यादगार अनुभव है। फ़िल्म निरहुआ हाजिर हो और निरहुआ बनल करोड़पति दोनों फिल्मों का टाइटल जितना अलग है, इन की कहानी और कांसेप्ट भी काफी डिफ्रेंट है जो दर्शकों को पसन्द आएगी।

दिनेश लाल यादव निर्देशक मनोज नारायण की फ़िल्म “निरहुआ बनल करोड़पति” की कर रहे हैं शूटिंग

भाभी जी घर पर है फेम ऎक्ट्रेस आशी गौर को मिला राइजिंग स्टार का एक्सेलेंस अवार्डस 2022

भाभी जी घर पर है फेम ऎक्ट्रेस आशी गौर को मिला राइजिंग स्टार का एक्सेलेंस अवार्डस 2022

Apr 1, 2022

पॉपुलर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है में हप्पू सिंह की साली के किरदार से फेमस हुई ऎक्ट्रेस आशी गौर को हाल ही में मुम्बई के ताज होटल में भव्य रूप से आयोजित “एसओएस नाइटलाइफ़ एक्सेलेंस अवार्डस 2022” से बतौर “राइजिंग स्टार टीवी एंड फ़िल्म ऎक्ट्रेस” नवाजा गया। यह अवार्ड उन्हें फ़िल्म निर्माता खेमचंद भगनानी के हाथों मिला। उल्लेखनीय है कि खेमचंद भगनानी गोविंदा, करिश्मा कपूर स्टारर हीरो नम्बर 1 सहित कई फिल्मों के को प्रोड्यूसर रहे हैं।

आशी गौर ने कहा कि एक्सेलेंस अवार्डस 2022 पाकर मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं। बेशक हम कलाकारों को अवार्ड और ट्रॉफी से और ज़्यादा हौसला मिलता है। प्रोड्यूसर खेमचंद भगनानी ने मुझे यह ट्रॉफी दी जिन्होंने बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्मों को प्रोडयूस किया है।

आपको बता दें कि आशी गौर इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके ढेर सारे फॉलोवर्स हैं और वह अपनी तस्वीरों की वजह से भी सुर्खियों में छाई रहती हैं।

उल्लेखनीय है कि आशी गौर एक गायकी के प्रोग्राम में बतौर एंकर भी काम कर चुकी हैं और भाभी जी घर पर है में अपने किरदार और अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब हंसाया भी है।

वह बहुत सी कम्पनियों की विज्ञापन फिल्मों में भी नजर आती हैं। आशी गौर एक वर्सटाइल ऎक्ट्रेस हैं जो अपने किरदार के साथ प्रयोग करने में भी नही हिचकिचाती हैं। वह टीवी को एक बड़ा माध्यम मानती हैं जिसके तहत कलाकार घर घर मे पहचान पा लेता है।

आशी गौर एक्सेलेंस अवार्डस 2022 को हासिल कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

भाभी जी घर पर है फेम ऎक्ट्रेस आशी गौर को मिला राइजिंग स्टार का एक्सेलेंस अवार्डस 2022

Aries Plex SL Cinemas Grabs the Limelight once again Wins IFFK Award

Aries Plex SL Cinemas Grabs the Limelight once again  Wins IFFK Award

Apr 1, 2022

Aries Plex SL, Thiruvananthapuram, grabbed the headlines after winning the prestigious International Film Festival (IFFK) award organized by the Kerala state government. This was bestowed on the organization in recognition of its excellent facilities provided for the event. A cash prize of Rs 10,000, a certificate, and a sculpture was awarded to Aries Plex Director, Mr. Joy, who received the award from State Finance Minister Shri K.N. Balagopal. AriesPlex theatre is owned by Dr. Sohan Roy, Founder Chairman and CEO of Aries Group of Companies.

The theatre has been recognized and received many accolades in the past. Blockbuster Tollywood movie, Bahubali received the highest collection in India from Aries Plex. The Audi One in this theater has an imported silver screen, one of India’s largest screens. Images from two projectors are simultaneously combined and delivered to the screen, resulting in images that have no other resolution. The 4K technology visual layout and sixty-four channel 80,000 watts Dolby Atmos sound system offer the audience an immersive cinema experience. These reasons that film enthusiasts from all over the state flock here to enjoy the magic of big-budget movies at their finest quality. The Rajinikanth movie 2.0 also received the highest collection from this theatre. Mohanlal’s ‘Marakkar: Lion of the Arabian Sea’ also enjoyed the highest number of shows in the theatre. Aries Group’s CEO, Dr. Sohan Roy, a Hollywood director, stated that audiences would only come to the theatres to see the movie during this ‘COVID’ period if the theatre owners were willing to give the audience the best viewing experience.

“India is the country that releases the largest number of movies globally. But the film industry and theatres are not getting the revenue they deserve. The biggest reason for this is the lack of theatres that provide the best visual experience and facilities. Suppose a huge capital investment is made for the development of theatre infrastructure. In that case, the revenue will increase manifold, and India will become a country that can significantly contribute to the global cinema market. As part of our Project: Indywood, we have developed a large platform for global investment. The infrastructure at AriesPlex SL is set up as a model for this masterpiece. The accolades received by this theatre indicate that our efforts are being recognized. We are now building home theatres and education theatres using the same standards to bring visual quality to homes, schools, and institutions. The latest trend is pre-fabricated home theatres that can be set up on the house’s terrace within a single day,” he added.

Aries Plex is a model institution that paid salaries to all the workers even when all theatres were closed during  COVID. The theatre is also equipped with ‘Wolf Air Mask,’ a novel air sterilizing device that disinfects viruses, including COVID, by keeping the air clean.

Aries Plex SL Cinemas Grabs the Limelight once again  Wins IFFK Award

Serial Aur Bhai Kya Chal Raha Hai completes 1 year

Serial Aur Bhai Kya Chal Raha Hai  completes 1 year

Apr 1, 2022

By Shades Production from the pen of author Vijay Pal Singh on &TV at 9:30 pm The first concept in history is the innocence of Hindu Muslim brothers and sisters under one roof in the serial world of UP #Lucknow.  Khilkhilhat Bazar’s Chuckles Mohabbateon’s treasure trove of comedy serial Aur Bhai Kya Chal Raha Hai no one has given till today our show has completed one year.

But when it comes to a unique person, something looks different from the characters, then it is Ali Abbas playing the character of Salim Kanta which is absolutely amazing He stays on screen very little but as long as he stays on one’s own  You are the laughing stock of such thin, thin yellow glasses and writing strong slogans one after the other on their colorful t-shirts, the audience is requested to keep your love like this in the serial so that he and his  With hard work you can make people laugh

——– Thank you

Serial Aur Bhai Kya Chal Raha Hai  completes 1 year