Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

Uncategorized

Posted by on May 6, 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्ट होम कांड पर बेस्ड निर्देशक कुमार नीरज की रियलिस्टिक फिल्म नफीसा में अभिनेत्री दिव्या त्यागी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उन्होंने इस फ़िल्म में अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। ज्वलंत मुद्दों पर बेस्ड इस फ़िल्म के टीज़र ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के सच को दिखाती इस फिल्म में पीड़िताओं के दुःख दर्द की कहानी दर्शाई गई है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश की जाने वाली है। स्पार्क मीडिया द्वारा प्रस्तुत लेखक निर्देशक कुमार नीरज की फ़िल्म “नफीसा” की निर्मात्री वैशाली देव और बीना शाह हैं। को प्रोड्यूसर,खुश्बू सिंह व मुन्नी सिंह हैं। इसके कैमरामैन सनी देओल की फ़िल्म गदर फेम नजीब खान हैं। मुजफ्फरपुर के सेलटर होम की दर्दनाक कांड की याद दिलाती इस फ़िल्म में अक्षय वर्मा, निसाद राज राणा, राजवीर सिंह ,रोहित भारद्वाज, अनामिका पाण्डेय, नाजनीन पटनी ,दिव्या त्यागी मनीशा ,ठाकुर और  सान्या ठाकुर इत्यादि ने अभिनय किया है। कुमार नीरज ने इसकी पटकथा और संवाद लिखने में काफी रिसर्च की है। पीड़ितों से मिले, उनके दर्द और तकलीफ को महसूस किया और...

Read More

Uncategorized

Posted by on May 6, 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्ट होम कांड पर बेस्ड निर्देशक कुमार नीरज की रियलिस्टिक फिल्म नफीसा में अभिनेत्री दिव्या त्यागी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उन्होंने इस फ़िल्म में अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। ज्वलंत मुद्दों पर बेस्ड इस फ़िल्म के टीज़र ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के सच को दिखाती इस फिल्म में पीड़िताओं के दुःख दर्द की कहानी दर्शाई गई है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश की जाने वाली है। स्पार्क मीडिया द्वारा प्रस्तुत लेखक निर्देशक कुमार नीरज की फ़िल्म “नफीसा” की निर्मात्री वैशाली देव और बीना शाह हैं। को प्रोड्यूसर,खुश्बू सिंह व मुन्नी सिंह हैं। इसके कैमरामैन सनी देओल की फ़िल्म गदर फेम नजीब खान हैं। मुजफ्फरपुर के सेलटर होम की दर्दनाक कांड की याद दिलाती इस फ़िल्म में अक्षय वर्मा, निसाद राज राणा, राजवीर सिंह ,रोहित भारद्वाज, अनामिका पाण्डेय, नाजनीन पटनी ,दिव्या त्यागी मनीशा ,ठाकुर और  सान्या ठाकुर इत्यादि ने अभिनय किया है। कुमार नीरज ने इसकी पटकथा और संवाद लिखने में काफी रिसर्च की है। पीड़ितों से मिले, उनके दर्द और तकलीफ को महसूस किया और...

Read More

Uncategorized

Posted by on May 6, 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्ट होम कांड पर बेस्ड निर्देशक कुमार नीरज की रियलिस्टिक फिल्म नफीसा में अभिनेत्री दिव्या त्यागी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उन्होंने इस फ़िल्म में अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। ज्वलंत मुद्दों पर बेस्ड इस फ़िल्म के टीज़र ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के सच को दिखाती इस फिल्म में पीड़िताओं के दुःख दर्द की कहानी दर्शाई गई है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश की जाने वाली है। स्पार्क मीडिया द्वारा प्रस्तुत लेखक निर्देशक कुमार नीरज की फ़िल्म “नफीसा” की निर्मात्री वैशाली देव और बीना शाह हैं। को प्रोड्यूसर,खुश्बू सिंह व मुन्नी सिंह हैं। इसके कैमरामैन सनी देओल की फ़िल्म गदर फेम नजीब खान हैं। मुजफ्फरपुर के सेलटर होम की दर्दनाक कांड की याद दिलाती इस फ़िल्म में अक्षय वर्मा, निसाद राज राणा, राजवीर सिंह ,रोहित भारद्वाज, अनामिका पाण्डेय, नाजनीन पटनी ,दिव्या त्यागी मनीशा ,ठाकुर और  सान्या ठाकुर इत्यादि ने अभिनय किया है। कुमार नीरज ने इसकी पटकथा और संवाद लिखने में काफी रिसर्च की है। पीड़ितों से मिले, उनके दर्द और तकलीफ को महसूस किया और...

Read More

Uncategorized

Posted by on May 6, 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्ट होम कांड पर बेस्ड निर्देशक कुमार नीरज की रियलिस्टिक फिल्म नफीसा में अभिनेत्री दिव्या त्यागी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। उन्होंने इस फ़िल्म में अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। ज्वलंत मुद्दों पर बेस्ड इस फ़िल्म के टीज़र ने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड के सच को दिखाती इस फिल्म में पीड़िताओं के दुःख दर्द की कहानी दर्शाई गई है जो जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश की जाने वाली है। स्पार्क मीडिया द्वारा प्रस्तुत लेखक निर्देशक कुमार नीरज की फ़िल्म “नफीसा” की निर्मात्री वैशाली देव और बीना शाह हैं। को प्रोड्यूसर,खुश्बू सिंह व मुन्नी सिंह हैं। इसके कैमरामैन सनी देओल की फ़िल्म गदर फेम नजीब खान हैं। मुजफ्फरपुर के सेलटर होम की दर्दनाक कांड की याद दिलाती इस फ़िल्म में अक्षय वर्मा, निसाद राज राणा, राजवीर सिंह ,रोहित भारद्वाज, अनामिका पाण्डेय, नाजनीन पटनी ,दिव्या त्यागी मनीशा ,ठाकुर और  सान्या ठाकुर इत्यादि ने अभिनय किया है। कुमार नीरज ने इसकी पटकथा और संवाद लिखने में काफी रिसर्च की है। पीड़ितों से मिले, उनके दर्द और तकलीफ को महसूस किया और...

Read More

Recent Posts

Synergize fashion & lifestyle magazine Launch by Sandip Soparrkar Shobha Arya Renuka Bangard and Reema Bahl

Synergize fashion & lifestyle magazine Launch by Sandip Soparrkar Shobha Arya Renuka Bangard and Reema Bahl

Jun 8, 2022

Shobha M Arya, founder and director of WOW Digital media and entertainments announced it’s first ever weekly fashion and lifestyle Magazine ‘SYNERGIZE’ in partnership with two of her best friends Prof Renuka Bangard and Reema Bahl.

Speaking at the grand launch event Ms Arya said, “What brought us all three together is our like mindedness and passion to create a diffrence. While  conversing as educationists we realised that the attention capacity of people is decreasing, be it watching television or reading books. Having realised that we came up with this new concept of weekly cover Magazine.”

She further added, “Synergize will allow the audience to focus only on one person per week with their entire life journey and various accomplishments and a personalized video interview which gives people a feeling of warmth and togetherness when you hear them.”

Synergize June 2022, week one got launched with dancer choreographer Sandip Soparrkar looking suave in Rajee Sabharwal design, shot by Deepak Somalkar.

Shobha added, “We decided to have Sandip on the inaugural cover because he has recently won two very prestigous international awards and also because he is the unmatched king of Latin and Ballroom dancing and has taken India to international shores through the his worldwide initiative Dance for a Cause. We at Synergize wanted to start our new journey with art so chose Sandip Soparrkar for the cover.”

Shobha Arya is  well known in the society for being a trend setter with different concepts and Synergize comes as one of them. The trio team of Synergize has one simple motto; Energize with Synergize where every life journey is an inspiration.

सुर म्युज़िक वर्ल्ड प्रा. लि. की नई ऑफिस की मुम्बई में ओपनिंग, कॉमेडियन सुनील पाल सहित कई गेस्ट्स रहे मौजूद

सुर म्युज़िक वर्ल्ड प्रा. लि. की नई ऑफिस की मुम्बई में ओपनिंग, कॉमेडियन सुनील पाल सहित कई गेस्ट्स रहे मौजूद

Jun 7, 2022

सुरिंदर यादव की यह कम्पनी पिछले एक साल में 150 से अधिक साउथ फिल्मो के हिंदी वर्ज़न की प्रोड्यूसर है

मुम्बई के अंधेरी वेस्ट स्थित मौर्या लैंडमार्क में सुर म्युज़िक वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड की नई ऑफिस की ओपनिंग की गई जहां कॉमेडियन सुनील पाल सहित कई बॉलीवुड हस्तियां मेहमान के रूप में हाजिर हुईं सभी ने कम्पनी के फाउंडर सुरिंदर यादव को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कम्पनी के क्रिएटिव हेड मनीष शर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर संदीप शिंदे, क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेंद्र यादव भी उपस्थित थे।

आपको बता दें कि सुर म्यूजिक वर्ल्ड काफी तेज रफ्तारी से उभरती हुई एक मात्र ऐसी कम्पनी है, जिसने पिछले एक साल में 150 से अधिक साउथ फिल्मो को हिंदी में प्रोड्युस किया है, जो कि सब ब्लॉबस्टर रही हैं।

कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कि सुर म्युज़िक वर्ल्ड की ओपनिंग पर मुझे सुरीला एहसास हो रहा है। ईश्वर के नाम से इस ऑफिस की शुरुआत हुई है। मुझे लगता है कि ईश्वर की पूजा से जो काम शुरू होता है वह हमेशा शुभ होता है। सुर मां सरस्वती का ही नाम है, मेरी ओर से सुर म्युज़िक वर्ल्ड की पूरी टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं। भगवान करे यह कंपनी जिये सालों साल, यही दिल से दुआ देता है सुनील पाल। मेरी एक फ़िल्म “गाली गलौज” आने वाली है उसका एक गाना “जाम में क्यों जानी मिलाते हो पानी, हमने तो शराब में मिलाई जवानी” सुर म्युज़िक द्वारा जारी किया जाएगा।

सुनील पाल ने आगे कहा कि सुरिंदर यादव जी यारों के यार हैं, हमेशा दोस्तों के लिए खड़े रहते हैं। इस ऑफिस में बहुत सकारात्मक एनर्जी मिल रही है। सभी को दिल से बधाई।

कम्पनी के फाउंडर सुरिंदर यादव ने कहा कि सुर म्युज़िक वर्ल्ड के अंतर्गत हम साउथ के सिनेमा को हिंदी में डब करके उसका सिंडिकेशन करते हैं। हमने कई फिल्में प्रोड्युस भी की हैं। हमारे ओटीटी प्लेटफार्म “सुर मूवीज़” पर दर्शक वेब सीरीज और सबसे पहले फिल्मे भी देख सकते हैं। सुर के नाम से हमारे 30 से ज्यादा यूटयूब चैनल्स हैं, जिसमें अलग अलग जॉनर की फिल्मे मिल जाएंगी। हॉलीवुड की हिंदी डब फिल्मे भी आप देख सकते हैं। एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर सभी तरह की फिल्मे यहाँ उपलब्ध हैं। हमारे 50 से अधिक चैनल्स हैं। सुर म्युज़िक वर्ल्ड के 6.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। सुर म्युज़िक वर्ल्ड के लिए हम कुछ एक्सक्लुसिव वेब सीरीज बना रहे हैं जो जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेंगी। हमारे ऐप से काफी नामचीन एक्टर्स जुड़े हुए हैं।  हमारे चैनल्स पर कई फिल्मों के व्यूज 100 मिलियन तक गए हैं।

कम्पनी के क्रिएटिव हेड मनीष शर्मा ने बताया कि हमारी कम्पनी सुर म्युज़िक वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड की नई ऑफिस की ओपनिंग में सुनील पाल जी पधारे और उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया, अपनी शुभकामनाएं दीं। दर्शकों से हमारी यही अपील है कि हमारे प्लेटफ़ॉर्म के जरिये आप अच्छे गाने सुनिए, बेहतर फिल्मे देखिए। हमारे प्लेटफार्म से आकर्षक गाने रेगुलर रिलीज होते रहते हैं। आप लोग अपना प्यार बनाए रखिए। कम्पनी का नाम है सुर म्युज़िक वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, हालांकि यह सिर्फ म्युज़िक कंपनी नहीं है, बल्कि यहां पर फिल्मे प्रोड्युस की जाती हैं, फिल्मों का ट्रेड होता है, साउथ की फिल्में लेकर यहाँ डब करके हम डिस्ट्रीब्यूट और रिलीज करते हैं। हमारा ओटीटी प्लेटफार्म सुर मूवीज़ भी है, जिसपे फिल्मे रिलीज हो रही हैं। दरअसल यह एक मीडिया हब है। हमारे चैनल्स पर मूवीज़, वेब सीरीज सहित मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध हैं। दर्शकों द्वारा हमें काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है, लोग हमारे प्लेटफॉर्म पर नए कंटेंट के रिलीज का इंतजार करते हैं।

सुरिंदर यादव को यहां आए हुए सभी मेहमानों ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि सुमित जी हर महीने साउथ की 10-15 फिल्मों के राइट्स लेते हैं, उन्हें हिंदी में डब करके अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करते हैं, यह बड़ी उपलब्धि है कि पिछले 1 वर्ष में उन्होंने डेढ़ सौ से ज्यादा साउथ फिल्मों को हिंदी में डब किया है।

बीके सिंह ने कहा कि सुमित जी मेरे पुराने अच्छे मित्र हैं। आज उनकी ऑफिस की ओपनिंग पर मैं आया हूँ। उनकी मेहनत और उनकी सफलता के लिए बहुत बधाई।

सुर म्युज़िक वर्ल्ड प्रा. लि. की नई ऑफिस की मुम्बई में ओपनिंग, कॉमेडियन सुनील पाल सहित कई गेस्ट्स रहे मौजूद

Karina Sharma Author Comes Up With children’s book The Clownfish

Karina Sharma Author Comes Up With children’s book The Clownfish

Jun 7, 2022

Meet Karina Sharma, an up and coming children’s book author. She is devoted to giving her readers simple and easy-to-read children’s stories that are also fun and engaging. As a clinical ABA therapist for children with autism, she has become a passionate advocate for those diagnosed with the disorder. She holds an M.S in Behavioral Psychology from Pepperdine University which is located in the USA.  This is her very first children’s book. She has previously written articles on psychology and development disorders for multiple internanewspapers .

The Clownfish illustrates the fun-filled day of four mischievous clownfish! Join the clownfish as they go to the movies, visit a haunted house, learn at school and unwind at home after a long day outside! Children will fall in love with their playful antics and their sweet and loving nature. An easy-to-remember rhyme scheme and brightly colored illustrations will delight parents and little readers alike. It’s perfect for toddlers learning how to read or teaching children how to recognize and label emotions. This book can be purchased on amazon.com by searching for The Clownfish by Karina Sharma.

Karina Sharma Author Comes Up With children’s book The Clownfish

Antaryatri Mahapurush – The Walking God Films Trailer and Music Launched Its A Biopic on the life journey of Digambar Saint Acharya Vidyasagar Maharaj

Antaryatri Mahapurush – The Walking God Films Trailer and Music Launched Its  A Biopic on the life journey of Digambar Saint Acharya Vidyasagar Maharaj

Jun 7, 2022

Mumbai –  The music and trailer of ‘Antaryatri Mahapurush – The Walking God’, a biopic on the life journey of Digambar Saint Acharya Vidyasagar Maharaj, released together on Sunday, June 5, 2022 at Maheshwari Hall Andheri West. On the same occasion, Acharya Shri’s elder brother Mahavir ji Ashtage, Prabhat Jain, Kirit Jain, Vidhi Jain, Sudhir Jain, Neeraj Jain, Hitesh Ruiwale Karanja, Ashok Pancharatna, actors Gajendra Chauhan, Krishna Bhatt, Vivek Mishra, Hardik Mishra, Vicky Hada were present.The film is produced by Kamna Kulchaniya under the banner of Shiromani Creations and directed by Anil Kulchaniya who has also written the screenplay and dialogues. On the other hand, co-producers Umesh Malhar and Anand Rathi, executive producers Yogita Sharma, music composer Satish Dehra, lyricist Sudhakar Sharma, cinematographer Mahesh G. Sharma, choreographer Madhav Kishan, editor Gul and background score is composed by Dharmendra Javda.The songs of this film are sung by famous singers Amit Kumar, Anup Jalota, Anuradha Paudwal, Sadhna Sargam, Ramshankar, Pamela Jain, Saloni Jain, Arvinder Singh, Satish Dehra, Dev Rathod and Shailesh Srivastava.

The director of the film Anil Kulchaniya told that this film was completed after 4 years of tireless effort.It is impossible to show the life journey of Acharya ji through a single film, yet we are trying to show the important aspects of his life in three parts. It is a musical film consisting of 9 songs. Music by Satish Dehra is fine. We are fortunate to have got the blessings of Maharaj and with the blessings of Acharya ji, the shooting of part one has just been completed.And soon the shooting of the second part will be started. The story of the first part from his childhood to Acharya’s ascent is being presented in front of the audience.

The film has been shot in Acharya’s birthplace Sadalga (Karnataka) as well as Stavnidhi, Kolhapur, Ajmer, Kishangarh, Jaipur, Kota, Hyderabad and Mumbai.Vivek Anand Mishra is playing the role of Acharya Vidyasagar in the film, while his mother Shrimanti is played by Kishori Shahane Vij and father is Gajendra Chauhan in the role of Mallappa. Apart from these, late Baldev Trehan will be seen as Acharya Gyansagar. Along with this, Krishna Bhatt, Hardik Mishra, Arjun, Sudhakar Sharma, Milind Gunaji and Gufi Pental will also be seen in this biopic.

Trailer and Music Launch of Acharya Vidyasagar’s Biopic Antaryatri Mahapurush – The Walking God

प्रोड्यूसर विपुल राय ने किया “मेरा भारत महान” सुपरहिट होने पर देवेन्द्र तिवारी और छोटे बाबा का सम्मान

प्रोड्यूसर विपुल राय ने किया “मेरा भारत महान” सुपरहिट होने पर देवेन्द्र तिवारी और छोटे बाबा का सम्मान

Jun 4, 2022

वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्रा.लि. के प्रोड्यूसर विपुल राय ने मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान के सुपरहिट होने पर डीओपी व निर्देशक देवेन्द्र तिवारी और संगीतकार छोटे बाबा बसही को मिठाई खिलाकर श्री फल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया है. इस अवसर प्रोड्यूसर विपुल राय एवं उनके विशिष्ठ सहयोगी गण, डीओपी व निर्देशक देवेंद्र तिवारी, संगीतकार छोटे बाबा बसही ने एक दूसरे को भी मिठाई खिलाकर फिल्म की सफलता का जश्न मनाया.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह के शानदार अभिनय से सजी मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म मेरा भारत महान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. जिसकी सफलता का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. फिल्म के सुपरहिट होने पर बधाई मिलने के साथ साथ खुशी लहर दौड़ पड़ी है. अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म मेरा भारत महान सुपरहिट होने और बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने पर प्रोड्यूसर विपुल राय ने खुशी व्यक्त किया है.

उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फ़िल्म  क्रियेशन प्राइवेंट लिमिटेड प्रस्तुत फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय द्वारा निर्मित और निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मल्टी स्टार वाली फिल्म है, जो ध्वस्त पड़ी भोजपुरी फिल्मों के बिजनेस को फिर से उछाल ला दिया है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गौरव की बात है.

वहीं फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय अपनी फिल्म के सफलता से काफी उत्साहित नज़र आये. उन्होंने इस सफलता  का श्रेय पूरी टीम को दिया है. साथ ही फ़िल्म के निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के देखने योग्य फ़िल्म बनी है, फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत संगीत भी परोसा गया है.

गौरतलब है कि इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिल रहा है, साथ ही फिल्म देशभक्ति का जज्बा भी काबिले तारीफ है. वहीं रवि किशन अपने चिर-परिचित अंदाज में नज़र आ रहे हैं. रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दबदबा कायम करते हुए दिखे हैं, वह भी नए अंदाज में.

बता दें कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना पांडेय मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. फिल्म पीआरओ सोनू निगम और रामचन्द्र यादव हैं.

प्रोड्यूसर विपुल राय ने किया “मेरा भारत महान” सुपरहिट होने पर देवेन्द्र तिवारी और छोटे बाबा का सम्मान

Shabana Azmi – Ajay Mago – Shantanu Ray Chaudhuri – Maithili Rao – Rinki Roy Bhattacharya Launch Om Books International’s The Oldest Love Story at Title Waves Bandra

Shabana Azmi –  Ajay Mago – Shantanu Ray Chaudhuri – Maithili Rao – Rinki Roy Bhattacharya Launch Om Books International’s The Oldest Love Story at Title Waves  Bandra

Jun 4, 2022

UNPFA Goodwill Ambassador Padma Bhushan Shabana Azmi launches an extraordinary collection of essays that address the theme of motherhood through the prism of lived experiences at Title Waves in Bandra. “Popular culture the world over refers to motherhood as the ultimate destination for women. But is motherhood really the gold standard for women it is assumed to be? The Oldest Love Story delves into this and much more,” elaborates Ajay Mago, Publisher, Om Books and the driving force behind The Oldest Love Story.

The literary gem boasts of essays by some of India’s celebrated writers – Kamala Das, Shashi Deshpande, Nabaneeta Dev Sen, C.S. Lakshmi, Vaidehi and a rare gem by Mannu Bhandari, who introspect with admirable honesty their experience of mothering and the price demanded by years of giving. Many others including Shabana Azmi, Chitra Palekar and Saeed Mirza explore their relationship with their mothers.

Maithili Rao, co-editor of the anthology, describes the process of gathering these honest personal stories as ‘invaluable’. “These searching essays prove that the personal is political in the truest sense. Besides being explorations of life’s fundamental relationship, the stories are a record of social history.”

Co-editor Rinki Roy Bhattacharya says, “Overflowing with honest, heartfelt – often humorous – homages to mothers, or the children, The Oldest Love Story dazzles with a rich galaxy of brilliant authors from across India who share their deeply personal stories. The extraordinary collection will be a jewel amongst nonfiction works for years and years … we shall savour it.”

Editor-in-chief of Om Books International, Shantanu Ray Chaudhuri, describes the anthology as an incredible document of the experience of motherhood. “What appealed to me is the range of views on offer here. Given the sociocultural conditioning around motherhood, it’s fascinating how contrarian views coexist in this anthology to provide a holistic understanding of the complex phenomenon. It is not every anthology that brings together a Kamala Das and a Mannu Bhandari, a Shashi Deshpande and a Shabana Azmi.”

Shabana Azmi –  Ajay Mago – Shantanu Ray Chaudhuri – Maithili Rao – Rinki Roy Bhattacharya Launch Om Books International’s The Oldest Love Story at Title Waves  Bandra

 

 

शबाना आज़मी, अजय मागो, शांतनु रे चौधरी, मैथिली राव, रिंकी रॉय भट्टाचार्य ने ओम बुक्स इंटरनेशनल की द ओल्डेस्ट लव स्टोरी को टाइटल वेव्स, बांद्रा में लॉन्च किया

शबाना आज़मी, अजय मागो, शांतनु रे चौधरी, मैथिली राव, रिंकी रॉय भट्टाचार्य ने ओम बुक्स इंटरनेशनल की द ओल्डेस्ट लव स्टोरी को टाइटल वेव्स, बांद्रा में लॉन्च किया

Jun 4, 2022

यूएनपीएफए ​​सद्भावना राजदूत पद्म भूषण शबाना आज़मी ने निबंधों का एक असाधारण संग्रह लॉन्च किया जो बांद्रा में टाइटल वेव्स में जीवित अनुभवों के चश्मे के माध्यम से मातृत्व के विषय को संबोधित करते हैं। “दुनिया भर में लोकप्रिय संस्कृति मातृत्व को महिलाओं के लिए अंतिम गंतव्य के रूप में संदर्भित करती है। लेकिन क्या मातृत्व वास्तव में महिलाओं के लिए सोने का मानक माना जाता है? द ओल्डेस्ट लव स्टोरी इस और बहुत कुछ में तल्लीन है, ”अजय मागो, प्रकाशक, ओम बुक्स और द ओल्डेस्ट लव स्टोरी के पीछे की प्रेरणा शक्ति को विस्तार से बताता है।

साहित्यिक रत्न भारत के कुछ प्रसिद्ध लेखकों – कमला दास, शशि देशपांडे, नबनीता देव सेन, सी.एस. लक्ष्मी, वैदेही और मन्नू भंडारी के एक दुर्लभ रत्न के निबंधों का दावा करता है, जो सराहनीय ईमानदारी के साथ अपने मातृत्व के अनुभव और वर्षों से मांग की गई कीमत का आत्मनिरीक्षण करते हैं। देने का। शबाना आज़मी, चित्रा पालेकर और सईद मिर्ज़ा सहित कई अन्य अपनी माताओं के साथ अपने संबंधों का पता लगाते हैं।

एंथोलॉजी के सह-संपादक मैथिली राव इन ईमानदार व्यक्तिगत कहानियों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया को ‘अमूल्य’ बताते हैं। “ये खोज निबंध साबित करते हैं कि व्यक्तिगत सही मायने में राजनीतिक है। जीवन के मौलिक संबंधों की खोज के अलावा, कहानियां सामाजिक इतिहास का एक रिकॉर्ड हैं।”

सह-संपादक रिंकी रॉय भट्टाचार्य कहते हैं, “ईमानदार, हार्दिक – अक्सर विनोदी – माताओं या बच्चों को श्रद्धांजलि, द ओल्डेस्ट लव स्टोरी भारत भर के प्रतिभाशाली लेखकों की एक समृद्ध आकाशगंगा के साथ चमकती है जो अपनी गहरी व्यक्तिगत कहानियां साझा करते हैं। असाधारण संग्रह वर्षों और वर्षों तक गैर-कथा कार्यों के बीच एक गहना होगा … हम इसका स्वाद लेंगे। ”

ओम बुक्स इंटरनेशनल के एडिटर-इन-चीफ शांतनु रे चौधरी, एंथोलॉजी को मातृत्व के अनुभव का एक अविश्वसनीय दस्तावेज बताते हैं। “जिस बात ने मुझसे अपील की, वह है यहां पर पेश किए जाने वाले विचारों की श्रृंखला। मातृत्व के आस-पास के सामाजिक-सांस्कृतिक कंडीशनिंग को देखते हुए, यह आकर्षक है कि जटिल घटना की समग्र समझ प्रदान करने के लिए इस संकलन में विरोधाभासी विचार कैसे सह-अस्तित्व में हैं। कमला दास और मन्नू भंडारी, शशि देशपांडे और शबाना आज़मी को एक साथ लाने वाला हर संकलन नहीं है।”

शबाना आज़मी, अजय मागो, शांतनु रे चौधरी, मैथिली राव, रिंकी रॉय भट्टाचार्य ने ओम बुक्स इंटरनेशनल की द ओल्डेस्ट लव स्टोरी को टाइटल वेव्स, बांद्रा में लॉन्च किया

 

Santosh Shukla becomes New CEO of British Organization – World Book of Records

Santosh Shukla becomes New CEO of British Organization – World Book of Records

Jun 4, 2022

At the helm of Mr. Shukla, the organization has made its reach in 25 countries in the world with a strong global network.

Mumbai : One of the promising and dedicated personalities of the business scenario, Mr. Santosh Shukla (Advocate, Supreme Court of India) has become the new Chief Executive Officer (CEO) of the British Organization – World Book of Records. He has been appointed by the Central Working Committee of the organization recently. The World Book of Records has completed 05 years of its successful journey and is now going to pave the new phase of other success stories in the next five years to come.

Speaking about his new role, Mr. Shukla said the organization will reach its presence in more than 75 countries along with publishing special editions to promote the cause of enhancing potential among people across the world. The organization would galvanize its supreme authority in the certification business.

At the helm of Mr. Shukla, the organization has made its reach in 25 countries in the world with a strong global network. Mr. Shukla hails from Indore, Madhya Pradesh as well as deep rooted Indian culture and heritage and is of Indian origin. Being Cyber law expert and an author of technical books, he is also Director General of South Asian Chamber of Commerce & Industry (SACCI), President and CEO of International Quality Certification, President of Alma World and holding post of Chief Editor of Alma Today, Alma Times, WBR News and other leading organizations.

On this occasion, Mr. Shukla said that the organization has made its strong presence in 25 countries of the world in the last 05 years. It has included and honoured 1000 personalities around the world.

He said that the World Book of Records (WBR) is one of the leading organizations in international certification of world records. It works intercontinental from all continents with a global network. It recognizes potential talent and capabilities in world records through international certification. It also honours personalities and lists places of outstanding contribution for humanity and universal peace. The World Book of Records honours Record holders along with individuals, organizations, institutions, and others that dedicated their performance and social services for the betterment of society.

On being appointed new CEO, Mr. Shukla was congratulated by dignitaries of the business world across the world.

Santosh Shukla becomes New CEO of British Organization – World Book of Records

Charity Show – ART WITH CAUSE an exhibition to support a Social Cause in Jehangir Art Gallery

Charity Show – ART  WITH CAUSE  an exhibition to support a Social Cause in Jehangir Art Gallery

Jun 4, 2022

From: 31st May to 6th June 2022 

Joint Operation for Social Help Presents 

‘Visual Realms of Life’ 

An Exhibition of Paintings, Prints, Ceramics & Sculptures

Venue : 

Jehangir Art Gallery

161- B, M.G. Road,

Kala Ghoda, Mumbai 400001

Timings – 11 am to 7pm   

Contact – 98195 11124

Charity Show – “Art with cause” an exhibition to support a Social Cause  

Here is an opportunity for art lovers to buy a work of art as well as support a social cause. A Delhi based NGO, Joint Operation for Social Help-JOSH, is all geared up to hold its first ever Art Exhibition at, Jehangir Art Gallery, Mumbai from 31st May to 6th June 2022 

Titled, ‘Visual Realms of Life’, this exhibition aims to demonstrate how art, without losing any of its aesthetic qualities can also serve for the betterment of the society.

In our routine lives we tend to forget about the challenges faced by youth especially children and girls from marginalised communities and their lack of access to any kind of welfare in today’s society. JOSH works through field interventions in the slums and resettlement colony of Trilokpuri in East Delhi, where it engages with marginalized urban poor youth and community members to work towards improving delivery of quality education and youth development.

Several well known artists have come forward to exhibit their works in this event to contribute towards the grassroot programmes in areas of education, health and community development. Certain percentage from the sales proceeds of the artworks will be contributed by the artists to the non-profit organisation JOSH.

 The participating artists in this group show are:. Prakash Bal Joshi, Suhas Bahulkar, Ratan Saha, Shashikant Dhotre, H.R. Das, Ashif Hossain, Ashok Rathod,  Swati Pasari, Nilesh Pawar, Maya Babu, Sultana Khan, Vishal Sabley, Vishwajeet Kumar, Kadambari Mehta, Ambereen Dharamsey, Ayushi Jain, Alka Pande, Seema Hedaoo, Jyotsna Tandon, Tejashri Patil Pradhan, Manjula P.Dubey, Dr.Priya Yabaluri, Juilee Mahajan, Pradnya Shah, Ayushi Jain, Vaishali Rajapurkar, Nikita Thakur, Sheetal Kalbhor, Cdr Shantaram Rawool, Jyoti Kurane, Sumathi Madhav, Rakhee Shah, Aparana Upadyaay, Madhavi Srivastava, Rakhee Chanda, Asha Shetty, Rajshree Patange, Veena Singh, Megha Sharma, Dr. Sulochana Gawde, Anjali Kailat, Deepa Anand, Manjushree Bhanagay, Pravin Kini, Gaurangi Mehta Shah, Vaishali Rajput, Bani Khurrana, Gauri Gulati, Abid Kanchwala, Saikat Baksi, Jenson Joseph, Sudipta Adhikari, Shaikh Ahsan, Nirmala Pillai, Vanmala Jain.

 

Charity Show – ART  WITH CAUSE  an exhibition to support a Social Cause in Jehangir Art Gallery

Naresh S Garg film director and Editor A well-known name of the Punjab film industry

Naresh S Garg  film director and Editor A well-known name of the Punjab film industry

Jun 2, 2022

Naresh s Garg (Naresh Garg) Birth Name Naresh Kumar ( Born 24 – 08 – 1974 in Punjab ) is an Indian film director and Editor. He was born and brought up in Hoshiarpur district of Punjab. He is best known for directing the Punjabi film Patta Patta Singhan Da Vairi (2015) starring Raj Kakra, Jonita Doda, Navdeep Kaler, Nitu Pandher , Gurinder Makna and Shavinder Mahal as the main cast of the film.

Naresh S Garg, a well-known name of the Punjab film industry, had the dream of making a separate place in the film industry. Naresh, who dreamed of different cinema, also fulfilled his dream. It is said that if a writer is a director himself, then he can feel the film well, the result of which is that the film becomes more beautiful than beautiful and if the director is an editor besides the writer, then the film will have four moons.

God has given the biggest gift to Naresh S Garg, in addition to making him a good writer, he has also made a good editor and director. Naresh S Garg, who has written and directed many Punjabi films, has written, edited and directed these films till now. As an Editor – 22 Chamkila Forever, Khatre Da Ghuggu, Malwa Di Jatti, Saggi Phull, Dharam Yudh Morcha, Patta Patta Singhan Da Vairi, Kaum De Heere, Dhan Dhan Baba Buddan Shah Ji, As an Director – Dharam Yudh Morcha, Patta Patta Singhan Da Vairi, Dhan Dhan Baba Buddan Shah Ji, Jholi Babe Di, And As an Writer – Dhan Dhan Baba Badbhag Singh Ji and Jholi Babe Di.

Naresh S Garg is very fond of Punjabi background

God Bless America Angel Tetarbe International PEACE Ambassador

God Bless America Angel Tetarbe International PEACE Ambassador

Jun 2, 2022

Deadly mass shooting at  Robb Elementary School in the small city of Uvalde ,South Texas began on Tuesday 24th May, where children n adults got rigorously killed is a heart pain for America.

My heart condolences to the family of children n teachers who died in this deadly gun shot.

Very sad to hear such a worst innocent killing.

It was a 80 minutes real horror at Robb Elementary school.

21 people was ultimately  killed in which 19 were children and two teachers..

It’s a real tough situation for the government to handle it and the families  who lost the lives of their loved ones to even believe it .

Government must take some immediate action to discourage n wipe out completely such kind of disaster never to happen in future.

Every school of USA must get huge protection for the lives of children and Teachers  coming to make their bright future.

We are Peace loving people.

We r born to spread , peace love and Happiness in this World.

Good bless America

God bless this World with happiness.

Pls join Hands for World PEACE.

ANGEL TETARBE

“International PEACE Ambassador” USA

Miss Glamourface World INDIA”

 

   

God Bless America Angel Tetarbe International PEACE Ambassador

देवेन्द्र तिवारी की पवन सिंह और रवि किशन स्टारर फ़िल्म “मेरा भारत महान” ने लिया बम्पर ओपनिंग

देवेन्द्र तिवारी की पवन सिंह और रवि किशन स्टारर फ़िल्म “मेरा भारत महान” ने लिया बम्पर ओपनिंग

Jun 1, 2022

भोजपुरी सिनेमा के जाने माने डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्मों के दो दिग्गज पावर स्टार पवन सिंह और मेगा स्टार रवि किशन स्टारर फ़िल्म “मेरा भारत महान” ने सिनेमाघरों में बम्पर ओपेनिंग लिया है और भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया है. सिनेमा हॉल के अंदर फ़िल्म के एक एक सीन और गाने पर दर्शक खूब सीटियां और तालियां बजाते हुए दिखे हैं. सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने के लिए दर्शकों में क्रेज दिखा है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का ग्राफ भी काफी बढ़त हुआ दिखा है.

उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फ़िल्म  क्रियेशन प्राइवेंट लिमिटेड प्रस्तुत फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय द्वारा निर्मित और निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मल्टी स्टार वाली फिल्म है, जो ध्वस्त पड़ी भोजपुरी फिल्मों के बिजनेस को फिर से उछाल ला दिया है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गौरव की बात है.

वहीं फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय अपनी फिल्म के सफलता से काफी उत्साहित नज़र आये. उन्होंने इस सफलता  का श्रेय पूरी टीम को दिया है. साथ ही फ़िल्म के निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के देखने योग्य फ़िल्म बनी है, फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत संगीत भी परोसा गया है.

 

गौरतलब है कि इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिल रहा है, साथ ही फिल्म देशभक्ति का जज्बा भी काबिले तारीफ है. वहीं रवि किशन अपने चिर-परिचित अंदाज में नज़र आ रहे हैं. रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दबदबा कायम करते हुए दिखे हैं, वह भी नए अंदाज में.

बता दें कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. फिल्म पीआरओ सोनू निगम और रामचन्द्र यादव हैं.

देवेन्द्र तिवारी की पवन सिंह और रवि किशन स्टारर फ़िल्म “मेरा भारत महान” ने लिया बम्पर ओपनिंग

ANYA written And directed by Dr Simmy Joseph Releasing on 10th June

ANYA  written And  directed by Dr Simmy Joseph Releasing on 10th June

May 31, 2022

In recent years Bollywood films prove that cinema is not only for entertainment but also for information, awareness and social change. There are many movies that bring light on the dark side of prostitution, brothels. Bollywood industry is all set to become a trend setter with ‘Anya’ movie which brings light to the sensitive subjects surrounding human trafficking. It may come as a surprise that this full feature film has hidden camera footages, as the movie is a suspenseful which tends to be the rule of thumb for hidden camera films.

‘Anya’ is written & directed by Dr. Simmy Joseph, Produced by Initiative films in association with  Capitalwoods  Pictures and Co-produced by Sanil Vaippan, Saji Mulakkal and Subod Bhardwaj. The film staring Atul Kulkarni as a Protagonist,  Raima Sen making her debut in Marathi film with Prathamesh Parab and others.

Director Dr.Simmy Joseph share his experience by saying, “There seems to be a global misconception that Indian cinema is all about masala movies and raunchy item numbers. This fact is far from reality. Indeed, the Hindi film industry routinely produces exceptional films that shed light on many prevalent social issues like human trafficking and prostitution. We are here to cater the audience with the truth of the society.”

Movie has won many awards and entries in many festivals including Official Entry Toronto Independent Film festival, Canada,Best film : Alvsbyn Film festival, Sweden, Best Picture- India International Global film festival Pune and many more.  Prathamesh Parab who was last seen in Bollywood hit movie Drishyam is now will be seen as a main character.

The film is all set to hit the theatre on 10th June 2022. Panorama studios is releasing the Hindi version across the India and  Pickle Entertainment will release the  film in Marathi.

ANYA  written And  directed by Dr Simmy Joseph Releasing on 10th June

 

Grand Premiere of Love in Ukraine Movie Starring Vipin Kaushik

Grand Premiere of Love in Ukraine Movie Starring Vipin Kaushik

May 31, 2022

The premiere of Vipin Kaushik’s Love In Ukraine was held in Gurugram, attended by several prominent industry faces, including Vipin Kaushik, Manju Bharti and Mukesh J Bharti. Love In Ukraine gets positive by the Bollywood fraternity. Kamal Entertainment Pvt Ltd Present Love In Ukraine, The film written and directed by Nitin Kumar in association with vishal Om Prakash.The film got houseful in several state of India. While expressing his feeling Actor Vipin Kaushik Said, “I am feeling very glad that audience are loving our film. We tried our best to show all the expect of the movie, we work hard and now we can see that is paying off now”.

Starring Vipin Kaushik with Lizabeta, N.K.G., Mikhael Striga, Lolita Zhuravlova, Roman Batrin, Ruslan Seferov, Oles Dmitrenco, Irma Balan, Konstantin Shiryaev, Vladimir Didenco and Sergey Pschenichniy. S.

Love In Ukraine is the last romantic action-drama film which was shot in Ukraine before the War, featuring ten Ukrainian artists including lead actress Lizabeta. It has all the fun, Love, Action, Drama and Comedy factors which keeps entertaining the audience. The film was written and directed by Nitin Kumar Gupta in association with Vishal Sharma. The movie is getting a very good response from the audience and film critics.The film shows beautiful locations of Ukraine and people and culture, the city and the villages. In totality, the trailer appears to be a Romcom action entertainer with a pinch of comedy added to it. The film released by Vivek Films Production House and distributed by White lion entertainment.

Grand Premiere of Love in Ukraine Movie Starring Vipin Kaushik

Ashfaque khopekar ने Texas, America में नये गायको से करवायी ग़ज़ल रिकॉर्डीग।

Ashfaque khopekar ने Texas, America में नये गायको से करवायी  ग़ज़ल रिकॉर्डीग।

May 31, 2022

दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन की तरफ देश विदेश के नये गायकों को प्लेबैक सिगिंग का मौका दिया जारहा है।

रविवार २९मई २०२२ को अमेरिका के टेक्सास शहर, स्टुडियो50Fifty में अमेरिका निवासी भारतीय श्री प्रशांत गुप्ता ने अशफ़ाक़ खोपेकर और अंजान सागरी  लिखीत और अलीगनी द्वारा म्युझीक दी ग़ज़ल को अपनी मधुर आवाज में रिकॉर्ड  किया। प्रशांत गुप्ता पेशे से आइटी सोलुशन आर्कीटेक्चर मैनेजर हैं,अपने छोटे से परिवार वाइफ रचना, बेटे  कार्तिकेय और हर्शिल के साथ टेक्सास में रहते हैं । प्लेबैक की कोशिश करते हुए उन्होंने स्टार मेकर द्वारा अपनी काबिलियत के बल पर यह मौका साहील किया ।

स्टार मेकर ऍप में बनाए हुए पार्टी रुम द्वारा दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन की टीम योग्य गायकों का चयन कर उन्हें  उन्ही के शहर के कोई रीकोर्डीग स्टुडियो में आने वाले नये फिल्म,अल्बम या सिरियल के गानों की प्लेबैक सिंगिंग करने का विना मुल्य मौका दिया जाता है। यह सिलसिला लोकडाऊन के समय को उपयोग में लेते हुए शुरु किया गया था।अब तक पांच नये गायक बड़ोदरा गुजरात से वसुधा पंड्या,वेस्ट बंगाल से मासुम रज़ा, गाजियाबाद यु-पी से ताहीर खान,पुना महाराष्ट्र से मंजु सिन्हा, उत्तन  मुम्बई से क्लेमन डीसोझा और मध्यप्रदेश से तरुना शुक्ला को मौका दिया गया है । कुछ और सिंगरों का चयन हो चुका है उन्हें चल्द ही मौका दिया जाएगा। टेलेंटेड कलाकारों के स्ट्रगल को iमध्य नजर रखते हुऐ दादासाहेब फाळके फाळके फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष अशफ़ाक़ खोपेकर और उन की टीम ने ॵनलाईन माध्यम को चुनकर सराहनिय क़दम उठाया है।

 

https://www.facebook.com/423417127820527/posts/2102165093279047/

 

https://www.facebook.com/423417127820527/posts/2102162363279320/

Ashfaque khopekar ने Texas, America में नये गायको से करवायी  ग़ज़ल रिकॉर्डीग।

ForLife Fitness and XFF Collaborate To Cater to Fitness Enthusiasts In Kharghar

ForLife Fitness and XFF Collaborate To Cater to Fitness Enthusiasts In Kharghar

May 30, 2022

Navi Mumbai, 29th May 2022: Kharghar’s biggest gym ForLife Fitness was launched in the presence of honorable Shri. Prashant Thakur, MLA Panvel, Shri. Manish Advilkar, Fitness icon, and Shri. Jagtish Bhai Gaikwad, district president RPI and Deputy Mayor on 29th May at Sector 35, Kharghar. ForLife not only offers a gym space but also has a huge cross-fit area which is a wonderland for cross-fit enthusiasts. Muay Thai, Kickboxing, and MMA training by professionals is an additional advantage offered by the gym. Xtreme Fight Federation has been in the business for 16 years and it is for the first time they have stepped into the Navi Mumbai market. This collaboration aims towards building a health-focused environment by providing quality equipment, professional trainers, and a large secured space.

The event started with the ribbon-cutting ceremony followed by a resplendent engagement of people with the venue. ForLife fitness team was seen celebrating the beginning of a new venture into a totally new marketplace. The journey of fitness for all the enthusiasts has officially begun. The event also witnessed a demonstration of martial arts by professionals which was appreciated with multiple rounds of applause.

On the success of the launch Shri. Manish Advilkar, Fitness Icon expressed that, “t is a great venture by ForLife Fitness and XFF towards encouraging people to become fitter. I come from a background where health is a priority and to experience such an enigmatic space in Navi Mumbai is a great feeling. It feels great to see the young generation being so creative with spaces and ideas which you will notice the moment you enter the gym. I would also like to appreciate the hard work and effort put in by the ForLife Fitness team to build up such an appealing health-centered place in Kharghar. I feel ForLife Fitness has created the space which will allow the customers to experience both mental as well as physical well-being.”

On asking Forlife Fitness team, spokesperson Mr. Adnaan Cementwala commented, “We are very happy with the kind of response we have received so far. Customers who have visited, really like the space and we are looking forward to providing them with quality training and experience. ForLife Fitness and XFF is just a small step towards encouraging people to make health their priority. Our mission is to provide a space where anyone and everyone can come and begin their journey of transformation towards a healthier lifestyle.”

For queries, please contact the undersigned:

Shreya Mishra | ForLife Fitness Gym

Nakshatra Pramod | ForLife Fitness Gym

ForLife Fitness and XFF Collaborate To Cater to Fitness Enthusiasts In Kharghar

Tanu Weds Manu returns singer Swati Sharma to give yet another outstanding song Bhagwaan Bachaaye featuring Sonalika Prasad

Tanu Weds Manu returns singer Swati Sharma to give yet another outstanding song  Bhagwaan Bachaaye  featuring Sonalika Prasad

May 28, 2022

Swati Sharma who is very well known for her stunning voice in “Banno” (Tanu weds Manu returns) is now coming up with another music single “Bhagwaan Bachaaye” featuring diva-looking actress Sonalika Prasad. Sonalika Prasad is a fabulous performer. As “banno” was a song played and cherished immensely in wedding occasions. Similarly, the upcoming song “Bhagwaan Bachaaye” also has the spark of joy which can be enjoyed on wedding and other general occasions. Sonalika Prasad has appeared in many regional films and is now making her debut with this music single. This is a very upbeat song that is bound to be in everyone’s top ten. The song will be out to the audience for them to relish on 30th May 2022.

In the words of Arvind Singh Rajpoot,”Seeing the outcome of the song makes me extremely happy. It has been sung by none other than Swati Sharma herself. I thoroughly enjoyed Kangna ji and Swati Sharma in “Banno”. When I heard the song for the very first time, I knew Swati would be a great contribution to the song. Sonalika Prasad is also the perfect choice to do justice to the visual style of the video. I am sure that she has an extensive career with her expressive performance. ”

In the words of Sonalika Prasad,”I am elated to have had the opportunity to work with Arvind Singh Rajpoot and do a song sung by Swati Sharma. In my opinion, the song is fantastic, and I can’t wait for the audience to experience the joy this song provides. This song is a personal favorite of mine, so I hope the audience enjoys it to the fullest.”

The music single is wonderfully directed by Arvind Singh Rajpoot. This music single is his first directorial debut. The music video is produced by Scinemasters Entertainment & Working Title Films. Music is beautifully given by Sachin-Kishan. Lrics are beautifully penned by Kishan Paliwal.

Tanu Weds Manu returns singer Swati Sharma to give yet another outstanding song  Bhagwaan Bachaaye  featuring Sonalika Prasad

ब्रह्मा केके सरचंद्र बोस की सिनेमा आजतक अवार्ड में उपस्थित

ब्रह्मा केके सरचंद्र  बोस की  सिनेमा आजतक अवार्ड में उपस्थित

May 28, 2022

हजारों साल बाद धरती पर स्थापित  पहला पंचमुघ ब्रह्मा मंदिर। ब्रह्मलोकम के संस्थापक और 40 से अधिक वर्षों से भारत मे हिंदू धर्म में “जाति” और “जाति व्यवस्था” खिलाफ आंदोलन चलारहे ब्रह्मा केके सरचंद्र बोस ने अपनी उपस्थिति से सिनेमा आजतक अवार्ड कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए जाति व्यवस्था की सच्चाई से दर्शकों और अवार्डीयो को अवगत कराया। दुबई स्थित*ब्रह्मा केके सरचंद्र बोस जाति” और “जाति व्यवस्था” विषय पर शोध कर ये निष्कर्ष निकाला है कि पौधों और जानवरों के बीच जाति का उपयोग किया जाता है क्योंकि उनके बीच विभिन्न उप-प्रजातियां हैं।  चूंकि मनुष्यों में ऐसी कोई उप-प्रजाति नहीं है, जाति मनुष्यों के बीच द्वेश पैदा करती है।

केके बोस जी को यह भी ज्ञात हुआ है कि त्रिमूर्ति ब्रह्म-विष्णु-शिव इस रचनात्मक रूप में ब्रह्मा सर्वशक्तिमान ईश्वर हैं। जीविका रूप विष्णु, विनाशकारी रूप शिव। इस सिद्धांत के आधार पर कि सृजन के बिना जहां में जीविका नहीं हो सकती है, सृजन के बिना विनाश नहीं हो सकता है और चूंकि ब्रह्मा को न केवल पौधों और पेड़ों, जानवरों, मनुष्यों के निर्माता के रूप में स्वीकार किया जाता है, बल्कि  प्राणियों और गैर-प्राणियों से युक्त पूरे ब्रह्मांड में, ब्रह्मा सर्वशक्तिमान ईश्वर हैं और विष्णु, शिव, और त्रिदेवी सरस्वती-लक्ष्मी-शक्ति मनुष्य की प्रक्रिया को समझने के लिए ब्रह्मा के विभिन्न रूप हैं।इसीलिए सृष्टि के समय से ही विद्वान व्यक्ति को ब्राह्मण कहा जाता है – ब्रह्म ज्ञानति ब्राह्मणः, जिसके पास ब्रह्मज्ञान या ब्रह्म का ज्ञान है, वह ब्राह्मण है।

इसी सच्चाई से लोगो को अवगत कराने हेतु ये कदम उठाया है।

१५८ दिनो की २ जाति निर्मारंजना बोधवतकरण संदेश यात्रा और प्रत्येक राज्य की राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके लोगो की भारी भिड को संबोधित कर जाति की सच्चाई बताई थी

सिनेमा आजतक अवार्ड के कार्यक्रम का दिप प्रज्वलित कर *ब्रह्मा केके सरचंद्र बोस जी ने अवार्डीयो आयोजक और  मेहमानों को आशीर्वाद दिया।

ब्रह्मा केके सरचंद्र  बोस की  सिनेमा आजतक अवार्ड में उपस्थित

निर्देशक अनीस बारुदवाले की फ़िल्म “3 श्याने” बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर है।

निर्देशक अनीस बारुदवाले की फ़िल्म “3 श्याने” बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर  है।

May 28, 2022

फ़िल्म समीक्षा : 3 श्याने

निर्देशक : अनीस बारुदवाले

निर्माता : संजय सुंताकर

कलाकार : देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमन मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत, यारियां फेम देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमंद मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म ‘3 श्याने’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निर्देशक अनीस बारुदवाले ने न सिर्फ इसका कुशल निर्देशन किया है बल्कि उन्होंने इसकी पटकथा भी लिखी है। वह एक अनुभवी डायरेक्टर हैं और यही अनुभव उनकी इस फिल्म के हर शॉट में झलक रहा है। डायरेक्टर ने आम आदमी से जुड़ी और आज के समय की कहानी इस फ़िल्म के माध्यम से सुनाई है और उसका फिल्मांकन कमाल का किया है। फ़िल्म में कॉमेडी और संगीत का बेहतरीन संगम किया गया है, जिसकी वजह से यह सिनेमा देखा जा सकता है।

यह फॅमिली एंटरटेनर म्यूज़िकल फ़िल्म भी है जो खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माई गई है।

इस फ़िल्म की स्टोरीलाइन आकर्षक है। इन दिनों युवा जल्दबाजी में सफलता का स्वाद चखना चाहते हैं और इसके लिए वह शॉर्टकट रास्ते की ओर चल पड़ते है। 3 श्याने की कहानी भी ऐसे ही तीन लड़कों की है जो ग़लत रास्तों पे चले जाते हैं।  बाद में क्या होता है आपको फ़िल्म देखनी होगी।

फ़िल्म के निर्माता संजय सुन्ताकर हैं. ए ए देसाई के कांसेप्ट पर बनी फिल्म एसएसएस फिल्म्स इंटरनेशनल -333 के बैनर तले रिलीज की गई है। विक्रम तनहा द्वारा लिखे गीतों को विक्रम एन विक्रम ने संगीत से सजाया है. फ़िल्म के गाने जावेद अली, ऋतु पाठक, बृजेश शांडिल्य और अर्पिता चक्रवर्ती ने गाए हैं।

फिल्म ‘3 श्याने’ दर्शकों का मनोरंजन करने का पूरा मसाला रखती है।

इस फ़िल्म का प्रोमोशन और पब्लिसिटी का काम किया है शब्बीर शेख के फार्च्यून लाइफलाइन मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट ने और इसे वर्ल्डवाइड रिलीज किया है लाइफलाइन इंटरप्राइजेज ने 300 से अधिक सिनेमाघरों में।

रेटिंग 3 1/2 स्टार्स

निर्देशक अनीस बारुदवाले की फ़िल्म “3 श्याने” बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर  है।

GIAA 2020-21 – GENIUS INDIAN ACHIVER’S AWARD

GIAA 2020-21 – GENIUS INDIAN ACHIVER’S AWARD

May 28, 2022

THEME : CELEBRATION OF 75TH AZADI KA AMRUT MAHOTSAV

ORGANIZER : PAAVAN SOLANKI – PRESIDENT – WORLD RECORDS INDIA AND GENIUS FOUNDATION

MANAGED BY : AKASH SOLANKI, SANJAY NARVEKAR AND SUSHMA NARVEKAR

VENUE : KARMAVEER SPORTS COMPLEX, ANDHERI WEST, MUMBAI

HONORED : 75 INDIA WORLD RECORD ACHIVER’S HONORED INCLUDING CORONA WARRIORS AND 25 GUEST FROM ACROSS THE WORLD.

EVENT : 15TH MAY IN AHMEDABAD AND 22ND MAY IN MUMBAI

MAIN GUEST : SANJAY SERPURIYA (CHIEF GUEST, GAZIPUR)HEMRAJ SHAH (JOURNALIST), FIROZ IRANI (GUJARATI ACTOR), PULKIT KHARE (DM PILIBHIT), K.P. SINGH (NODAL OFFICER),  KETAN RAVAL (VANITY KING, MUMBAI),  ANEEL KASHI MURARKA, ACTOR HITEN KUMAR,  ACTRESS PRATIMA T, HEMANT MAHALE (MUSICIAN)

SPECIAL PERFORMANCE BY : RAGHAV MALPANI – YOUNGEST PIANIST,  MADHUKAR KAMBLE (MAHARASHTRIAN GONDHAL DANCER),  PRATIK MOHITE (SHORTEST BODY BUILDER), RONISH WAGH ( YOUNGEST SINGER), SANAJYA SARASWATI (LEFT HAND VIOLIN PLAYER) AND GHOUSE HYDER (SINGER TELANGANA)

GIAA 2020-21 – GENIUS INDIAN ACHIVER’S AWARD

पवन सिंह और रवि किशन की फ़िल्म “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग, दर्शकों में दिखा उत्साह

पवन सिंह और रवि किशन की फ़िल्म “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग, दर्शकों में दिखा उत्साह

May 28, 2022

पवन सिंह और रवि किशन ने मारी बाजी, “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग

भोजपुरी फिल्मों के दो दिग्गज सुपरस्टार सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह की रिलीज हुई  बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “मेरा भारत महान” बम्पर ओपेनिंग लेकर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पटना के बीना सिनेमा सहित कई सिनेमाघरों में हॉउसफुल का बोर्ड भी लगा. फ़िल्म के पहले शो में भोजपुरी फ़िल्म देखने वाले दर्शको को भाड़ी हुजूम देखने को मिला. सिनेमा हॉल के बाहर दर्शक तपती धूम में फ़िल्म देखने के लिए कतार में खड़े दिख रहे थे, वहीं सिनेमा हॉल के अंदर फ़िल्म के एक एक सीन और गाने पर दर्शक खूब सीटियां और तालियां बजा रहे थे.

उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फ़िल्म  क्रियेशन प्राइवेंट लिमिटेड प्रस्तुत फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय द्वारा निर्मित और निर्देशक डीओपी देवेंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म को लेकर फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को लेकर बताया कि यह फ़िल्म इस वर्ष की सबसे मल्टी स्टार वाली फिल्म है, जो ध्वस्त पड़ी भोजपुरी फिल्मों के बिजनेस को फिर से उछाल ला दिया है. यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गौरव की बात है.

वहीं फ़िल्म के निर्माता बिपुल राय अपनी फिल्म के सफलता से काफी उत्साहित नज़र आये. उन्होंने इस सफलता  का श्रेय पूरी टीम को दिया है. साथ ही फ़िल्म के निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के देखने योग्य फ़िल्म बनी है, फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीत संगीत भी परोसा गया है.

गौरतलब है कि इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिल रहा है, साथ ही फिल्म देशभक्ति का जज्बा भी काबिले तारीफ है. वहीं रवि किशन अपने चिर-परिचित अंदाज में नज़र आ रहे हैं. रवि किशन की भूमिका बेहद खास है. लंबे समय बाद वे भोजपुरी स्क्रीन पर दबदबा कायम करते हुए दिखे हैं, वह भी नए अंदाज में.

बता दें कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के डीओपी और निर्देशक देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव, अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं. फिल्म पीआरओ सोनू निगम और रामचन्द्र यादव हैं.

पवन सिंह और रवि किशन की फ़िल्म “मेरा भारत महान” को मिली बम्पर ओपनिंग, दर्शकों में दिखा उत्साह

Marathi-Hindi ANYA Movie Trailer Launched

Marathi-Hindi ANYA  Movie Trailer Launched

May 28, 2022

The upcoming movie ‘Anya’, made in Hindi as well as Marathi, has been increasing the curiosity of the audience along with the cine world for the last several days.  The smash hit trailer of ‘Anya’ has just hit the screens. The film is set to release on June 10. The movie is currently being discussed in social media and digital media as the trailer of ‘Anya’, which arouses curiosity, has been well received by the audience.

Producer Shelna K. And Simmy co-produced ‘Anya’ with Capitalwoods under the banner of Initiative Films. This film won two awards, Best Film at the Alvsbyn Film Festival in Sweden, Best First Time Director, and Best Picture at the Falcon International Film Festival (May Edition) in London. The film has received well appreciated reviews at the Global Indian International Film Festival as well as at the Toronto Independent Festival. The film is directed by Simmy Joseph, a renowned director of South Film Industry.  Every human being has someone else, someone else within him… Likewise, every good person has a bad person within him… and every bad person has someone else, someone else who is also a good person within… At first sight, after watching the trailer, one realizes that this film is telling the story of a good ‘Anya’. It is seen in the trailer that it touches on the important issues of today such as espionage, truthfulness, sex trafficking, child labour, orphanage, farmer suicides, etc. and presents the idea of change in ‘Anya’ country. The film based on true events and sheds light on human trafficking. An attempt has been made to present the bitter reality and frightening truth of the society on the basis of a documentary.

Simmy Joseph has also written this film and the dialogue has been done by Mahendra Patil. Atul Kulkarni, Raima Sen, Yashpal Sharma, Govind Namdev, Prathamesh Parab, Tejashree Pradhan, Bhushan Pradhan, Krutika Deo, Sunil Tawde will be seen in important roles in this film. Dr. Sagar and Sajeev Sarathi has written songs for Hindi cinema, while Prashant Jamdar for Marathi. Composer Vipin Patwa along with Raam Naath, Rishi S. And Krishna Raaj has composed the music for these songs. Background music is provided by Rohit Kulkarni and cinematography is done by Sajjan Kalathil. Costume design by Neelam Sehtya, choreography by Sabha Mayuri and compilation by Thanuj. Shekhar Ujjainwal is the production designer and Nandu Aachrekar, Robin and Raju are the associate directors.

Marathi-Hindi ANYA  Movie Trailer Launched

देसी स्टार समर सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की अनौपचारिक मुलाकात

देसी स्टार समर सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की अनौपचारिक मुलाकात

May 26, 2022

समर सिंह को अखिलेश यादव ने दी बड़ी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद अब इस सीट से उप-चुनाव होने वाला है, जिसकी तैयारी में सपा जुट गई हैं और भाजपा ने निरहुआ को इस सीट से फतेह हासिल करने के लिए मैदान में उतारा है. इसके साथ ही सपा ने इस सीट को जीतने के लिए डिंपल यादव के नाम पर दाव लगाया है. अब देखना होगा कि वो इस उप-चुनाव को जीतकर पार्टी की गरिमा को बचा पाती हैं या नहीं. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है कि भोजपुरी के एक्टर, सिंगर देसी स्टार समर सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दरअसल, समर सिंह और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अनौपचारिक मुलाकात की है, जिसकी फोटोज भी सामने आई है. ऐसे में बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का उद्देश्य आजमगढ़ में होने वाले उप-चुनाव के प्रचार की जिम्मेदारी को एक ऐसे कंधे पर सौंपना, जो कि पार्टी की गरिमा को डिंपल सिंह के साथ बचा सके और इस सीट को फतेह कर एक बार फिर से सपा का झंडा बुलंद कर सके. आपको बता दें कि आजमगढ़ से सपा को अभी तक हार नहीं मिली है. इससे पहले मुलायम सिंह यादव इस सीट को लगातार जीतते आए हैं. ये क्षेत्र यादव और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. बीजेपी का निरहुआ को इस सीट से उतारने का मतलब है कि सपा के वोटों में कटौती करना. ऐसे में अब ये मुकाबला कांटे की टक्कर वाला हो गया है.

अब ऐसे में देखना ये होगा कि समर सिंह इस उप-चुनाव में अपनी क्या भूमिका निभाते हैं और कितने हद तक डिंपल सिंह के साथ सीट को बचाने में उनकी मदद कर पाते हैं. हालांकि, एक्टर जोर-शोर से तैयार हैं और वो इस सीट को फतेह करने के लिए कमर कस चुके हैं. उप-चुनाव को जीतने के लिए उनके कंधे पर प्रचार की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी की ओर से उन पर काफी भरोसा जताया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले भी समर सिंह अखिलेश यादव और सपा के लिए चुनावी प्रचार करते रहे हैं. उन्होंने पार्टी के लिए कई गाने भी गाए हैं, जो खूब वायरल हो चुके हैं.

बहरहाल, अगर समर सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उन्होंने यामिनी सिंह के साथ फिल्म ‘प्यार के परवाने’ की शूटिंग अयोध्या में पूरी की है. इसमें दोनों की जोड़ी नजर आने वाली है. इस फिल्म के जरिए इनकी जोड़ी तीसरी बार पर्दे पर रोमांस करेगी. इसके अलावा वो यामिनी सिंह के साथ ही फिल्म ‘फाइटर किंग’ में भी दिखाई देने वाले हैं. इसके साथ ही वो आम्रपाली दुबे के साथ फिल्म ‘परिवर्तन’ में भी दिखाई देंगे.

देसी स्टार समर सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से की अनौपचारिक मुलाकात

डॉ नीलम पराडिया द्वारा मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 का भव्य आयोजन, फ़्लोरा सैनी सहित कई हस्तियां रहीं मौजूद

डॉ नीलम पराडिया द्वारा मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 का भव्य आयोजन, फ़्लोरा सैनी सहित कई हस्तियां रहीं मौजूद

May 26, 2022

इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के साथ साथ रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड का भी सफल आयोजन

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लोबल क्वीन 2021 के सीजन 1 की बड़ी सफलता के बाद डॉ नीलम पराडिया और द टोपाज इवेंट्स ने मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 और रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड सीजन 2 का आयोजन 21 मई को मुम्बई के क्लब एमराल्ड में किया। यह एक भव्य और सफल आयोजन था, जिसमें देश के साथ साथ बांग्लादेश  के कंटेस्टेंट और सेलेब्रिटी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह एक इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट था जहां बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री फ़्लोरा सैनी भी मौजूद थीं। फ्लोरा ने इस ब्यूटी पेजेंट को जज भी किया और डॉ नीलम पराडिया की इस अनोखी पहल की सराहना की।

बॉलीवुड एक्ट्रेस फ़्लोरा सैनी ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि डॉ नीलम और उनके पति ने इतना अच्छा इवेंट ऑर्गनाइज किया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी। मिस से लेकर मिसेज तक सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब मेहनत की, कई राउंड्स का मुकाबला था, जिसमें उनके टैलेंट को टेस्ट किया गया, सवाल जवाब की प्रक्रिया में भी उन्होंने अपना बेस्ट दिया। यह एक फैंटास्टिक कांटेस्ट था। जज करना हमेशा टफ होता है। मेरी जर्नी भी कंटेस्टेंट के रूप में ही शुरू हुई थी। तो स्टेज पर परफॉर्म करने से लेकर जज की सीट पर बैठने तक का सफर अमेजिंग रहा है। मैं दिल खोलकर मार्क्स देती हूं। हम सभी महिलाएं मल्टिटास्कर होती हैं हम सब विनर हैं।

एक ऐसे समय मे जब दुनिया मे जंग के हालात हैं, इस तरह के इवेंट सारी दुनिया के इंसानों को इकट्ठा करते है। इसमे बंगलादेश की प्रतियोगियों ने भी अपने हुनर का जौहर दिखाया। डॉ नीलम एकदम मॉडल की तरह खूबसूरत लग रही हैं और इनका दिल बहुत अच्छा है।

डॉ नीलम पराडिया ने कहा कि जब कॉज़ अच्छा हो तो लोग भी जुड़ते हैं। जब हमने फ़्लोरा सैनी को बताया कि हम यह इवेंट एक सोशल कॉज़ के लिए कर रहे हैं, इससे हैंडीकैप्ड ट्रस्ट को लाभ होगा, तो वह तुरंत यहां आने के लिए तैयार हो गईं। मैं उनका दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। फ़्लोरा महिला सशक्तिकरण में विश्वास रखती हैं।

बंग्लादेश और भारत की प्रतिभाओं को एक ही मंच पर लाने के अपने अनोखे कांसेप्ट पर डॉ नीलम ने कहा कि हम राष्ट्रीय एकता के साथ अंतरराष्ट्रीय एकता में विश्वास रखते हैं। हमारा यही मैसेज है कि युद्ध से नफरत की जाए और पूरी दुनिया मे अमन और शांति लाई जाए।

फ्लोरा सैनी ने बताया कि हम सब ने इस शो को खूब एन्जॉय किया। खूबसूरत चेहरे और प्यारी मुस्कान स्टेज पर नजर आई। आम तौर पर विनर्स की आंखों में हम आंसू देखते हैं मगर यहां हमने ऑर्गनाइजर डॉ नीलम को इमोशनल होते हुए देखा।

आपको बता दें कि यह कांटेस्ट आज की महिलाओं के लिए जश्न मनाने का अवसर था। यह मुकाबला नारी के रूप, ऊंचाई, उम्र, वजन आदि के बारे में नहीं है। पेजेंट दरअसल महिला शक्ति का जश्न मनाने के बारे में है। डॉ नीलम का कहना है कि हम रोल मॉडल तलाश करते हैं न कि सिर्फ मॉडल।

गौरतलब है कि 20 और 21 मई, इन दो दिनों के दौरान, यहां प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय मेंटर्स, ग्रूमिंग पार्टनर्स, हेयर स्टाइलिस्ट के साथ बातचीत की और  फोटोशूट करवाए। यह दो दिन सभी के लिए खास रहे उन्हें बहुत कुछ सीखने समझने और खुद में विश्वास पैदा करने में मदद मिली।

हैंडीकैप्ड ट्रस्ट का सपोर्ट करने के लिए यहां फंड भी रेज़ किया गया।

इस प्रोग्राम के माध्यम से, डॉ नीलम पराडिया ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाया क्योंकि सभी प्रतिभागी विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों के थे।इस मंच के माध्यम से उन्होंने दरअसल अनेकता में एकता के संदेश को बढ़ावा दिया है जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण भी है क्योंकि यह मंच बहुत से लोगों की आवाज बनकर उभरा है।

यहां सेलेब्रिटी गेस्ट्स में फ्लोरा सैनी, ज्योति यादव, गौरव देशमुख और तबरेज़ खान शामिल थे। इसकी जूरी मेंबर्स मे प्रेरणा धाबरदे, डॉ रुचि बिस्वास और रीना जैन मौजूद रहीं। इंटरनेशनल मॉडल और सीजन 1 की विजेता सुजाता गवई इस शो की इंटरनेशनल शो स्टॉपर रहीं।

इस मंच से डॉ नीलम ने विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोच्च उपलब्धि हासिल करने वालों को रॉयल ग्लोबल अचीवर अवार्ड से भी सम्मानित किया।

डॉ नीलम पराडिया (कास्मेटिक डेंटल सर्जन) इस शो की डायरेक्टर और ऑर्गनाइजर थीं।

Event Dated: 20th & 21st May, 2022

ORGANISERS

  • Topaz Events

SHOW DIRECTORS

  • Dr Neelam Paradia

NGO PARTNER

  • Ganeshan Nadar, Physically Handicap Trust

HOSPITALITY PARTNER

  • Club Emerald, Chembur, Mumbai, India

HOST & ANCHOR

  • Riya Thatte

FASHION CHOREOGRAPHER

  • Farhid Munshi
  • Diya Lal

PHOTO, FILM, EDIT

  • Chandreshkawa’s Gunjan Creatives, India
  • Vishal Bhosle, Fashion Photography
  • Sumon Hossain, The Team Studio Visage

SPECIAL CHIEF GUEST

  • Smt Kamini Shewale

CHIEF GUEST

  • Dr Khalid Shaikh
  • Dr Kruti Vajir

CHIEF CELEBRITY GUEST & JURY

  • Flora Saini,
  • Jyoti Yadav (Brand Ambassador, Royal Global Queen)
  • Gaurav Deshmukh
  • Tabrez Khan
  • Jarin Tasnim Antara, Actress & Model, Mrs Globe 2019, Bangladesh
  • Sherina Mojumder Saraka, Actress & Model, Face of Lux, Bangladesh
  • Prerna Dhabarde (Season 1 Classic Winner), representing India for “Mrs Central Pacific Asia Universe 2022)
  • Dr Ruchi Biswas (Season 1 Mrs Winner)
  • Rina Jain, Mrs Cosmos India 2021 & Glamorous Eco Warrior

SHOW OPENER

  • Sujata Gawai

SHOW STOPPER

  • Monali Gaikwad

SPONSORS

  • Pan Aroma
  • Rite Bite Max Protein Keep Going
  • Dharma Chakra
  • Jewelure
  • Pal Herbal
  • Sai Hospital
  • Satu’s
  • The Bake Room
  • Blu Swan,casting 7 modelling agency
  • Dr Neelam Paradia, Family Dental Care

ROYAL GLOBAL ACHIEVER AWARD 2022

  • Dr Vijay Shukla, Vice President, Lokmat
  • Mr Pradeep Paliwal, AGM Lokmat
  • Dr Khalid Shaikh, Sai Hospital, Health Care Service
  • Dr Nita Nair, Woman Cancer Care
  • Dr Vinay Kant Shankhdhar, Plastic Surgery
  • Dr Kirti Shankhdhar, Gynaecology & Obstetrician
  • Mr Prashant Kadam, Social Activist
  • Neetu Arora, Best Makeup & Hair Expert
  • Geeta Gadkar, Social Contribution for “HAEMOPHILA”
  • Mr Abdul Ahad Bhuiyan, Mr International Top Model

HONOR & CROWNING:

  • Brinda Sampat

FASHION DESIGNER

  • Dhwani Paradia, Fashion Stylist & Celebrity Fashion Designer
  • Pooja, Zwala Celebrity Fashion Designer
  • Maksuda Silat, Need & Lifestyle
  • Tanha Chy, Tanha’s Style, International Fashion Designer, Bangladesh
  • Shilpa Panjabi, Haute Couture, International Fashion Designer

ONLINE GROMMERS:

  • Dhwani Paradia & Akshita Vivek, Fashion Stylist
  • Vartika Patil, Pagent Groomer
  • Vinodhini Krishnamoorthy, Pagent Groomer
  • Dr Ruchi Biswas, Beauty Aesthetician
  • Ashwin Singh, Fitness Groomer
  • Diya Lal & Farhid Munshi, Fashion Runway Trainer
  • Ishrath Ikram (Yoga Trainer & Nutritionist)

MAKEUP AND HAIR TEAM

  • Prettify By Neetu Arora

WINNERS

  • Mrs Platinum Winner: Kavita Kedia
  • Mrs Classic Winner: Ranjana Singh
  • Mrs Winner: Antarveena
  • Teen Winner: Aishwarya Chature
  • Miss Winner: Palama Ahmed
  • Mrs Platinum 1st Runner up: Mamta Kapadi
  • Mrs Classic 1st Runner up: Vinita Pundir
  • Mrs 1st Runner up: Dr Archana Kori,
  • Miss 1st Runner up: Pratima Mishra

SPECIAL QUEENS CROWNING

  • Mrs World Queen: Kavita Kedia
  • Queen Of India: Poonam Giri
  • Queen Of Bangladesh: Jeba Ahmed
  • Woman of Substance: Vinita Pundir
  • Noble Heart Queen: Geeta Gadkar
  • Mrs International Diva Queen: Varsha Nalawade

CONTACT DETAILS

www.thetopazevents.com, thetopazevents1@gmail.com

Contact: +91-9833915758

Facebook- GlobalQueenMissMrsIndia

Instagram-@missmrsroyalglobalqueen

डॉ नीलम पराडिया द्वारा मिस एंड मिसेज रॉयल ग्लोबल क्वीन 2022 का भव्य आयोजन, फ़्लोरा सैनी सहित कई हस्तियां रहीं मौजूद

Director Sajan Agarwal recorded Ek Ladki Song staring Aman Verma Ruchi Gujjar and Jubin Saha

Director Sajan Agarwal recorded Ek Ladki Song staring Aman Verma Ruchi Gujjar and Jubin Saha

May 26, 2022

The Song recording of emotional & heart breaking hindi video album Ek Ladki Staring Aman Verma, Gorgeous actress Ruchi Gujjar and Jubin Saha held at Krishna Studio Mumbai under the banner of Filmy Clap Production house. The Beautiful lyrics panned and directed by bollywood very talented Director Sajan Agarwal. The song composed by Sumit Saha and sung by Singer Rishabh Giri.  It’s being produced by Guruji Kailash Raigar.

Director Sajan Agrawal recorded his second song after Maa O Maa which mark comeback of Mandakini in Bollywood. Director Sajan Agarwal introducing Ruchi Gujjar through this video. Aman Verma Ruchi Gujjar and Jubin Saha will grove on Director Sajan Agarwal tune.

Ruchi Gujjar Aman Verma and Jubin Saha will be seen in love triangle story. The song will shoot at beautiful location in Mumbai. Before the end of year 2022 audience will get fabulous treat of this Most heart breaks & emotional Bollywood Song which is conceptualize by Sajan Agarwal.

It clearly indicates that Ruchi Gujjar and Jubin Saha is a rising star in Bollywood.

Director Sajan Agarwal recorded Ek Ladki Song staring Aman Verma Ruchi Gujjar and Jubin Saha

Wah Ustad – Virtuoso-composer Anuradha Pal dazzles with mastery on Tabla World And mouth percussion

Wah Ustad – Virtuoso-composer Anuradha Pal dazzles with mastery on Tabla  World And mouth percussion

May 26, 2022

The FIRST EVER, ground-breaking all-girl Hindustani-Carnatic instrumental ensemble called Anuradha Pal’s Stree Shakti, dazzled Mumbai audiences recently, with a passionate celebration of woman power, composed & performed by ‘Rhythm Queen’ Pandita Anuradha Pal on Tabla, Pakhawaj and other world percussion accompanied by several, leading female musicians. With her own outstanding example, of being an innovative Tabla Phenomenon, despite not coming from a musician family, Anuradha has contributed tremendously in the male dominated world of Tabla with her interactive, storytelling presentations called ‘Anuradha Pal in Tabla Jugalbandi with herself’, ‘Krishna Ke Taal’ and ‘Ardha Nareshwar’.

Internationally acclaimed as the ‘first professional female Tabla maestro in the world’, Anuradha’s masterful collaborations with Indian and International Musicians & her 3 unique bands- SuFoRe, Recharge & Stree Shakti have earned her tremendous international repute and accolades. Accredited as ‘an Outstanding Torchbearer’ of Indian Classical Music & a ‘female empowerment icon’, Anuradha Pal has provided an encouraging platform & awards for folk, upcoming & female artists, to showcase their talent on a world stage. Anuradha composed the background score of M. F. Husain’s film Gaja Gamini, using only Tabla and voice, winning great appreciation at the Cannes Film Festival. She has played over 12 world percussion instruments and composed several top-selling, critically acclaimed music albums and songs like Recharge Plus, Passion, Nirvana, Dancing Rain, and her latest releases, Taaleem & Bharat Vandan, to name just a few. Anuradha Pal is the Brand Ambassador of Beti Bachao Beti Padhao and has been hailed as ‘Bharat ki Laxmi’ by PM Modiji.

ANURADHA PAL’S STREE SHAKTI band has performed at prestigious International Music festivals like WOMAD (for 1.5 lakh fans), Rhythm Sticks, BBC Music Live, among various others in UK, USA, Europe, India, Africa & the Far East and was hailed as the “Indian Spice Girls” by Rockstar Sting.

Concert review- Anuradha Pal’s Stree Shakti band performed some amazing Hindustani and Carnatic instrumental and percussion compositions, presenting an eclectic mix of pure classical and folk music. Their composition Raga Tala Yatra is a masterpiece and takes the listener on a beautiful journey of different Ragas and Talas of Indian Music traversing across Jatis and amazing rhythmic variations from both traditions. The highlight is Anuradha’s Taal Vadya Kacheri, which has the entire audience clapping along with Anuradha’s incredible performances on multiple percussion instruments, delivered with sparkling articulation and rhythmic wizardry. Highlighting the contribution of great women  achievers through history, Anuradha Pal’s Stree Shakti emphasises female empowerment & self reliance to be the cornerstone of a strong progressive India. An evening filled with truly enchanting music.

More details and Videos on www.anuradhapal.com

& www.youtube.com/c/anuradhapaltabla

Concerts And Touring is back and I Love Collaborating’ says Tabla Maestro Anuradha Pal

Director Sajan Agarwal recorded Song With Aman Verma – Ruchi Gujjar and Jubin Saha for video album Ek Ladki

Director Sajan Agarwal recorded Song With Aman Verma – Ruchi Gujjar and Jubin Saha for video album Ek Ladki

May 26, 2022

The Song recording of emotional & heart breaking hindi video album Ek Ladki Staring Aman Verma, Gorgeous actress Ruchi Gujjar and Jubin Saha held at Krishna Studio Mumbai under the banner of Filmy Clap Production house. The Beautiful lyrics panned and directed by bollywood very talented Director Sajan Agarwal. The song composed by Sumit Saha and sung by Singer Rishabh Giri.  It’s being produced by Guruji Kailash Raigar.

Director Sajan Agrawal recorded his second song after Maa O Maa which mark comeback of Mandakini in Bollywood. Director Sajan Agarwal introducing Ruchi Gujjar through this video. Aman Verma Ruchi Gujjar and Jubin Saha will grove on Director Sajan Agarwal tune.

Ruchi Gujjar Aman Verma and Jubin Saha will be seen in love triangle story. The song will shoot at beautiful location in Mumbai. Before the end of year 2022 audience will get fabulous treat of this Most heart breaks & emotional Bollywood Song which is conceptualize by Sajan Agarwal.

It clearly indicates that Ruchi Gujjar and Jubin Saha is a rising star in Bollywood.

Director Sajan Agarwal recorded emotional & heart breaking Ek Ladki Song staring Aman Verma – Ruchi Gujjar and Jubin Saha

Parliamentarian Officer Dr Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award by the Governor Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan Mumbai

Parliamentarian Officer Dr  Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award by the Governor Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan  Mumbai

May 24, 2022

Karate Sports Author Dr. Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award (in remembrance of the former Prime Minister of India, Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayjee) by His Excellency Honorable Governor of Maharashtra, Shri Bhagat Singh Koshyari, on 23rd May, 2022 at the Raj Bhawan, Mumbai, Maharashtra. Awardees in this ceremony were from Sports, Music, Social Work, Medical, Fashion Industries, Bollywood & Literature who had contributed immensely in their respective fields for upliftment of the Society.

This felicitation ceremony was conducted by the Atal Bharat Sports & Cultural Association, Bhopal in collaboration with Special Olympic Bharat, Central Christian University & Ensemble Entertainments International. This event was well supported by Uttar Pradesh Olympic Association, International Society of Diplomats, Ghana United Nations Association-GUNA, International Internship University, Indian Book of Records and Maharishi Vaghbhata Ayurveda & Yoga Shaikshik Sanstha.

Considering Prime Minister Narendra Modi as his role model, 5 World Record Holder and 10 International Awards Winner Karate book’s author Dr. Pradeep Kumar Yadav is an official of Rajya Sabha Secretariat, Parliament of India. He has been conferred with Black Belt 3rd DAN in Karate from the World Karate Federation, Spain. 

Recently, author Dr. Pradeep Kumar Yadav has written a Karate book named ‘Shotokan Karate: Easiest Way to get Black Belt.’ Its ISBN number is 978-9354273216. This book is a 5 World Record Holder for having being fully colored, coffee-table sized, and a pictorial book on Shotokan Karate and 10 International Awards Winner including :

  • Nelson Mandela Nobel Peace Award 2022
  • San Francisco Book Festival Awards 2021
  • Literary Titan Silver Award 2021
  • Hollywood Book Festival Awards 2021
  • America Book of Records 2021
  • Harvard (London) World Records 2021
  • International Book of Records 2021
  •  Asia Book of Records 2021
  • Elite Book Award 2021
  • Bluerose Book Award 2021
  • Casura Book Award 2021
  • Rabindranath Tagore International Prize for Art and Literature Award 2021
  • Sahityakosh Samman 2021
  • Literary Icon Award 2021
  • FoxClues India Prime Awards 2021 16. India Book of Records 2021
  • LiFT Award 2022
  • Firebird Book Award 2022
  • Inspiring Indians 2022
  • Sylvia Plath Memorial Literary Prize 2022
  • Honorary Doctorate Degree 2022 (Honoris Causa, from St. Mother Theresa University, Australia).

The book is available on Amazon in eBook and Paperback format in 160 countries world-wide. He attributes this success to his daughter Tanaya Yadav and wife Sudesh Yadav for encouraging and achieving this grand success at the international level.

Hon’ble Home Minister Shri Amit Shah Sir, Hon’ble Vice-President of India Shri M. Venkaiah Naidu Sir and Hon’ble Speaker Lok Sabha Shri Om Birla Sir have honored him for this great success. Shri Yadav has trained thousands of children, girls and boys in Karate sports also resulting in the success of Fit India Movement, Khelo India Movement, and Atma-Nirbhar Bharat. His Ideal is Prime-Minister Narendra Modi.

Dr. Yadav has made our country proud and united by his commitment and dedication towards popularizing Karate among the youth at the world level. Many electronic and print media have endorsed the honors of his success.

His all awards, honours, videos, and media news are available at:

Website link:

https://pradeepkarate.com/

Instagram link:

https://www.instagram.com/author_pradeep.karate/

YouTube link:

https://www.youtube.com/user/pradeep7yadav/videos

Parliamentarian Officer Dr. Pradeep Kumar Yadav conferred the Atal National Award by the Governor Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan, Mumbai

Artists and celebs throng NGMA retrospective tribute to Rini Dhumal and her colourful Canvas of Life

Artists and celebs throng NGMA retrospective tribute to Rini Dhumal and her colourful Canvas of Life

May 24, 2022

Every artist dips his brush into his soul, and then emerges a masterpiece. This seems to be so true for artist Rini Dhumal.   The Power of Shakti: A Retrospective of Rini Dhumal  at the National Gallery of modern art speaks volumes for the artist and each of her works that reflect her strength and resilience  radiating in its  light. Rini Dhumal’s powerful works have always brought out the extraordinary  strength in the ordinary  Indian woman. Her works of art were strongly rooted in Indian culture at the same time, effortlessly embraced the influences of her foreign travels and their influence.

Her studio situated on the first floor of her residence was recreated at NGMA besides the powerful ambience for the works, thanks to the efforts of  Adwaita Charan Garanayak, Director General, NGMA who has also curated the   exhibition.

Rini Dhumal’s retrospective — Shakti is on view from Saturday, 21st May, 2022 onwards.

The preview of the exhibition was graced by Brinda Miller, Nisha Jamwwal, Sudarshan Shetty, Pheroza Godrej, Vilas Shinde, Director General NGMA, Adwait Gadanayak, PD Dhumal, Radhika Dhumal, Shashi Bansal, Kalpana Gandhi, Vinod Sharma, Madhu Sharma, Sanjana Shelat, Jayanti Rabadia, Madhusudan, Jain Kamal, Kuldeep Koregaonkar among others.

The exhibition is on view from Saturday, 21st May, 2022 onwards.

Shakti was scheduled to open in December, 2020, but the COVID -19 pandemic wreaked havoc and thus, the show was postponed by a year. Unfortunately, Rini Dhumal passes away rather unexpectedly in September, 2021. Hence the retrospective.

Artists and celebs throng NGMA retrospective tribute to Rini Dhumal and her colourful canvas of life…

Cinema Aaj Tak Achievers Award 2022 ceremony concluded

Cinema Aaj Tak Achievers Award 2022 ceremony concluded

May 22, 2022

अंधेरी(वेस्ट)मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बेताज बादशाह विपुल आर शाह, पंडित नरेंद्र शर्मा और पुनीत खरे द्वारा 16 मई को सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह का आयोजन किया गया।

सिनेमा व टी वी जगत के नामचीन सितारों से सजा सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड के इस पाचवें सीजन में फिल्म व टी वी जगत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए गुंजन पंत (बेस्ट भोजपुरी एक्ट्रेस), शिल्पा गांधी (बेस्ट एक्ट्रेस टी वी), दीपा नारायण (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), रितुपर्णा सेनगुप्ता (बेस्ट एक्ट्रेस), बीरबल (कॉमेडियन), बृजेन्द्र काला (बेस्ट एक्टर, कॉमिक रोल), साजन अग्रवाल (बेस्ट गीतकार व निर्देशक), स्वीटी शेखावत (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), हर्षदा पाटिल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), राजसी वर्मा (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), संग्राम सिंह (युथ आइकॉन फिट इंडिया), रमाकांत मुंडे (बेस्ट फोटोग्राफर), काली दास पाण्डेय (बेस्ट जर्नलिस्ट, हिंदी), दिनेश कुमार नेमा(बेस्ट फोटोग्राफर), पुष्कर ओझा (बेस्ट जर्नलिस्ट), सुजाता मजूमदार (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), पल्लवी मुखर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), पायल रोहतगी (टाइग्रेस ऑफ इंडियन ओटीटी), स्नेहा पाल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), डी जे अकबर सामी (तू मेरी सेनोरिटा, विश्वस्तरीय भारतीय प्रतिनिधित्व), मधुलग्ना दास (बेस्ट एक्ट्रेस साउथ), अंकिता खत्री (उभरती कवियत्री), गोपाल शिव प्रसाद(बेस्ट एजुकेशन परामर्शदाता व्यवसाय), रानी चटर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस भोजपुरी), दिलीप गुलाटी( बेस्ट भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम), आशुतोष सिंह चौहान (मॉडल,एक्टर), अनिता सिदोदिया (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), रोनी रोड्रिग्स (बेस्ट फिल्म मैगज़ीन सिने बस्टर 2022), सिद्धार्थ कन्नन(बेस्ट आर जे), शर्लिन चोपड़ा(बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), अल्ताफ खान (बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), सिद्धांत गिल (मैनेजिंग डायरेक्टर नारद पी आर, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड दिए जाने वाले इवेंट को लेकर मशहूर), राजेश कुमार कुरील (बेस्ट प्रेस फोटोग्राफर), प्रीति तोमर (एक्ट्रेस/मॉडल), संजय सिंह ककरण (डायरेक्टर), मनीषा आचार्य (एक्ट्रेस), शिरीन प्रवीण(बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), चाहत खन्ना (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविज़न), चैतन्य पादुकोण (बेस्ट फिल्म जर्नलिस्ट), महेंद्र श्रीवास्तव (प्रमोटर रूबरू ज़िन्दगी), डॉ मनीष सिंह (बेस्ट सिंगर), मेराज अंसारी( बेस्ट सोशल वर्कर), बेस्ट कॉमेडी सीरियल ‘ भाभी जी घर पर है’ प्रोड्यूसर एडिट ¡¡,श्री संजय और श्रीमती बिनैफर कोहली), रोहिताश्व गौड़ (बेस्ट कॉमेडी एक्टर,भाभी जी घर पर है ), दीपेश भान (बेस्ट सपोर्टिंग कॉमेडी एक्टर, भाभी जी घर पर है ), चारुल मालिक (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस,भाभी जी घर पर है), गौरव चोपड़ा (बेस्ट एक्टर टेलीविजन), निकिता छग (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), लेस्ली लुइस(बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर), काव्या जोन्स (बेस्ट सिंगर), विपुल राय(बेस्ट एक्टर टेलीविज़न), समीर खखर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), फरहीन प्रभाकर ( ए टोकन ऑफ लव), ओ पी राय (बेस्ट प्रड्यूसर), सुनील पाल (बेस्ट स्टेज परफ़ॉर्मर), विक्रम मकंकर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), मिथिलेश चतुर्वेदी(मोस्ट पॉपुलर फिल्म एंड टी वी आर्टिस्ट), पप्पू खन्ना (बेस्ट कोरियोग्राफर), नीता बाजपेई (बेस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस), राजेश श्रृंगारपुरे (पॉपुलर टी वी स्टार, पुण्यश्लोक अहिलिया बाई), रुपाली सूरी (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस ऑफ 2021,डैड होल्ड माय हैंड), सुनैना दुबे (मॉडल/एक्ट्रेस), शिरीन फरीद (बेस्ट परफ़ॉर्मर), चैताली छाया (प्लेबैक सिंगर इन डिफरेंट वॉइस), अन्नू कश्यप (बेस्ट लेजेंडरी अवार्ड), अलका भटनागर (इंटरनेशनल सिंगर), सुहास मालवीय (बेस्ट ज्वेलरी), संगीता तिवारी (बेस्ट परफ़ॉर्मर), पंकज बेरी (टी वी स्टार), हितेंद्र कपोपर (बेस्ट फैशन स्टाइलिस्ट), अमित गोयल (एक्टर), ब्रिज के गोपाल (मोस्ट पॉपुलर सोसिओ मायथोलॉजीकल शो), अमित बहल (मोस्ट वर्सटाइल फेस ऑफ इंडियन टेलीविज़न), निशा वर्मा (क्रिएटिव राइटिंग,सिने बस्टर), सुजॉय मुखर्जी (बेस्ट शार्ट फिल्म ‘अब मुझे उड़ना है), मनीषा खरे (वाईस प्रेसिडेंट मुस्कान फाउंडेशन), अश्वनी ठक्कर (बेस्ट बिजनेस मैनेजर) और अलीशा नरोने (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन) को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

बॉलीवुड के गणमान्य शख़्सियतों की उपस्थिति में सम्पन्न इस भव्य अवार्ड समारोह में एंकर सिमरन अपनी मखमली आवाज से चार चाँद लगाने में कामयाब रही।

सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह सम्पन्न

YouTube sensation Kajal Chouhan to make her Kollywood debut with Shooting Star

YouTube sensation Kajal Chouhan to make her Kollywood debut with Shooting Star

May 22, 2022

Kajal Chouhan has bagged the second lead in filmmaker MJ Ramanan’s upcoming movie that will star Sivaji Ganeshan’s grandson Dusshyanth, Ravi Kishan and Maasoom Shankar in pivotal roles.

Titled ‘Shooting Star’ the movie pooja was held at Srinidhi Arts Office in Chennai recently. Speaking about the movie, the filmmaker said, “The story is about how an innocent guy is taken for a ride in this vulturous world.

The film will be a comedy riot, but in the end, it will leave the audience teary-eyed.”

With a multi-star cast, this fun-masala film is a perfect treat for the cine goer.

The shooting commences soon in Mumbai and is planned at some of the picturesque locations in India and abroad.

Kajal, who is making her Kollywood debut, is extremely happy about this project and is excited to kick start her dream Tamil project. Known for her impeccable acting and envious body, Kajal is confident in winning the hearts of the audience with her acting and dance moves.

Earlier, Kajal appeared in some music videos which garnered millions of views on YouTube. And her acting journey has now started for her, and she is slowly paving her way in showbiz and says is waiting for the right scripts and opportunities that showcase her talent to the fullest.

She aspires for an amazing breakthrough in the industry, and we are excited to see her future endeavours because this industry needs more people like her.

Follow Kajal Chouhan On Social Media

https://www.instagram.com/kajalchouhan_official/

https://twitter.com/kajal_chouhan_

 

YouTube sensation Kajal Chouhan to make her Kollywood debut with Shooting Star

उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, हिन्दी फिल्म – “प्रेम तंत्र” में आएंगे नजर

उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, हिन्दी फिल्म – “प्रेम तंत्र”  में आएंगे नजर

May 21, 2022

भोजपुरी जगत के नावोदित उभरते हुये सितारे उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, अब हिन्दी फिल्म में आएंगे नजर अब तक उदय सिंघानिया की भोजपुरी फिल्म =- UP 64, पश्चाताप, हत्यारा,,,,आदि,,,,इसके साथ भी माँडलिंग फोटो शूट भी। अब तक परी सिंह की भोजपुरी फिल्म =-  एक दीवाना बारह हसीना आदि,,,, इसके साथ माँडलिंग, फोटो शूट भी। उदय सिंघानिया, परी सिंह, ने भोजपुरी फिल्म में कभी एक साथ काम नहीं किये । लेकिन अब दिखेंगे साथ में पहली “हिन्दी फिल्म =- “”प्रेम तंत्र”” इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग     सबसे खास बात यह फिल्म “सिर्फ ((दो कैरेक्टर)) पर ही बनी हैं। आज तक ऐसी फिल्म कभी बनी ही नहीं ।

इस फिल्म में एक जीव, एक नौकर, एक मार्केट, एक दुकान,,,,यनी कुछ भी नहीं दिखेंगा। सिर्फ ((हीरो और हीरोइन)) आलवर्ड रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म सबित होगी। इस फिल्म से लोगो को एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करे तो यह “”दो नव विवाहित”” जोड़ा अपने खुशी की जिंदगी से कैसे दुःखी की जिंदगी में चले जाते हैं पता भी नहीं चल पता हैं यह फिल्म देखने के बाद लोगो की रूह काप  उठेगी। यह दावा कर रहे हैं  फिल्म के “”निर्देशक =- अशोक कुमार पाठक जी, अपने निर्देशन में कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण इन्होंने किये हैं। आने वाले समय के एक बेहत्रिन निर्देशको में से एक होंगे।

इस फिल्म में “उदय सिंघानिया, “परी सिंह, की कमेस्ट्री भी लोगों को काफि पसंद आ रही हैं दोनों लोगों का कहना हैं कि यह फिल्म हम लोगों के लिए लकी साबीत हो रही हैं क्यु की यह फिल्म कॉन्टिन्यु 40 घंटा शूट किया गया था। टाइम कम होने के वजह से यह फिल्म 7 दिन में कम्पलिट हुई । ((लोकेशन इन वारणसी)) यह फिल्म करने के बाद कई फिल्म साइन करने को भी मिली।

“उदय सिंघानिया, “परी सिंह, का कहना हैं उनकी फिल्म =- “”प्रेम तंत्र””दिल को छु लेनी वाली फिल्म होगी । उदय सिंघानिया, “”परी सिंह, इस फिल्म से काफि उत्साहित हैं कई फिल्मों में एक साथ अब आएंगे नजर((“उदय सिंघानिया, “परी सिंह))

 

उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, हिन्दी फिल्म – “प्रेम तंत्र”  में आएंगे नजर

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे

May 19, 2022

अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह सहित कई सितारों ने गणेश आचार्या की डांस बेस्ड मूवी को किया प्रोमोट

हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए 27 मई को डांस और म्यूज़िक पर बेस्ड कुरैशी प्रोडक्शंस की एक अनोखी कहानी वाली फिल्म देहाती डिस्को रिलीज हो रही है, जिसके ट्रेलर और गानों को लोग खूब पसन्द कर रहे हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित अपकमिंग फीचर फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए ढेर सारे बॉलीवुड स्टार्स सामने आए हैं। किसी ने अपनी आवाज़ दी है तो कोई प्रोमोशनल इवेंट पर आकर इस फ़िल्म को देखने के लिए अपने फैन्स से अपील कर रहा है। कई सितारों ने रील के द्वारा इसे प्रोमोट किया है।

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की दोस्ती जग जाहिर है। हाउसफुल 4 का बाला बाला शैतान का साला’ हो या बच्चन पांडे का मार खायेगा गाना हो। इन दोनों के काफी गाने ब्लॉकबस्टर हुए हैं।

अक्षय कुमार ने इस नृत्य आधारित फिल्म देहाती डिस्को के ट्रेलर के लिए अपनी आवाज दी है।

वहीं इस फिल्म को रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ने भी प्रोमोट किया है। देहाती डिस्को का हुक स्टेप करते हुए रणबीर और रणवीर दोनों ने फिल्म को देखने के लिए दर्शकों से अपील की है।

साथ ही हाल ही में अंधेरी मुम्बई के द क्लब में हुए एक इवेंट में वरुण धवन इस फ़िल्म को प्रोमोट करने आए। उन्होंने स्टेज पर गणेश आचार्य, सक्षम शर्मा, साहिल एम खान के साथ देहाती डिस्को का हुक स्टेप किया। फ़िल्म के निर्देशक मनोज शर्मा, फ़िल्म के प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी, अय्यूब कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा को फ़िल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। साथ ही वरुण धवन ने अपने फैन्स सहित सभी ऑडिएंस से यह डांस बेस्ड फ़िल्म देखने की अपील की।

गौरतलब है कि कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को में गणेश आचार्य, रवि किशन, सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, राजेश शर्मा अहम किरदारों में हैं। देहाती डिस्को 27 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

कुरैशी प्रोडक्शंस की फ़िल्म देहाती डिस्को के प्रोमोशंस के लिए आगे आए बॉलीवुड सितारे

भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

भोजपुरी का पहला  ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

May 19, 2022

मनोज तिवारी ने कहा ये 35 करोड़  भोजपुरियों के लिए गर्व की बात

पावर स्टार पवन सिंह के पहले वेब सीरीज “प्रपंच” से लांच हुई ओ टी टी चौपाल,जुटे कई फिल्मी सितारे

मुम्बई, भोजपुरी मनोरंजन जगत काफी तेजी से प्रगति कर रहा है।एक समय ऐसा था कि हमारी फिल्में देखने के लिए सिर्फ सिनेमाहाल ही विकल्प थे और समय के साथ भोजपुरी के तमाम चैनल भी आये लेकिन भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था जिसपर भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं लेकिन अब संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा  की मदद से लांच किए गए ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल के जरिये 35 करोड़ भोजपुरियों का ये सपना भी पूरा हो रहा है।उक्त उद्द्गार उत्तर पूर्व दिल्ली के  सांसद और भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी ने मुम्बई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में आयोजित चौपाल एप की लांचिंग पर कहा।पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता पाने के बाद विश्व का सबसे बड़ा मल्टीरीजनल ओवर- दी-टॉप प्लेटफार्म (ओटीटी) ‘चौपाल’ अब भोजपुरी में भी आ गया  है। यानी अब इस ऐप पर दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज़ भी देख सकेंगे। हालांकि, इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है। लेकिन अब फुलफ़्लेज यह भोजपुरी में भी आ गया  है और इसकी शुरुआत  पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है।

वेब सिरीज़ ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, शाहीबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है। इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडे, यश मिश्रा,अभिनेत्री रानी चटर्जी,आम्रपाली दुबे,काजल राघवानी,शहर अफ़सा,अनारा गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार रखा। इस समारोह में संदीप बंसल ने चौपाल एप पर   रिलीज़ होने वाली अगली ओरिजिनल वेब सीरीज़ रितेश पांडेय की  ‘लंका में डंका’ के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह एक अद्भुत कहानी है जिसमें एक दीवाना प्रेमी अपनी प्रेमिका की ख़ुशी के लिए शिक्षा का मंदिर बनवा देता है और हज़ारो बच्चों के भविष्य को उज्वल करता है। बहुत जल्द ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरी भोजपुरी वेब सीरीज़ चौपाल पर रिलीज़ होंगी। साथ ही मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’, निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल, रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’, अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर’ और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में  अभय सिंहा ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी  अपने फ़ोन में ‘चौपाल’ ऐप डाऊनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं। भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं। पहला मोबाइल प्लान  99 रुपए महीने का है। यह एक महीने का प्लान है। इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज़ अपने स्मार्ट फ़ोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है। यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।  दूसरा प्रीमियम प्लान  799 रुपए सालाना  का है। इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं। यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।

तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपए सालाना का है। इस सालाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है । यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।  वहीं इन सब को लेकर चौपाल ओटीटी डायरेक्टर  संदीप बंसल ने कहा कि चौपाल भोजपुरी का लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि हम पिछले तीन वर्षों से इसे आप सब के बीच लाने का प्रयास के रहे थे ।चौपाल के साथ जुड़े हर व्यक्ति का एक ही उद्देश्य है रिजनल कॉन्टेंट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जा सके। इसके आसान टेक्नोलॉजी और भोजपुरी की विशाल कॉन्टेंट लाइब्रेरी के द्वारा लोग कहीं भी कभी भी भरपूर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे।

वही, यशी फ़िलम्स के अभय   सिन्हा ने पार्टनरशिप चौपाल के साथ की है और इस बारे में उन्होंने कहा कि हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है। हमारा उद्देश्य है की हम भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाएं और चौपाल के माध्यम से उसे केवल देश  ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएं।कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अवधेश मिश्रा ने किया।

भोजपुरी का पहला  ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

 

भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

भोजपुरी का पहला  ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

May 19, 2022

मनोज तिवारी ने कहा ये 35 करोड़  भोजपुरियों के लिए गर्व की बात

पावर स्टार पवन सिंह के पहले वेब सीरीज “प्रपंच” से लांच हुई ओ टी टी चौपाल,जुटे कई फिल्मी सितारे

मुम्बई, भोजपुरी मनोरंजन जगत काफी तेजी से प्रगति कर रहा है।एक समय ऐसा था कि हमारी फिल्में देखने के लिए सिर्फ सिनेमाहाल ही विकल्प थे और समय के साथ भोजपुरी के तमाम चैनल भी आये लेकिन भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था जिसपर भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं लेकिन अब संदीप बंसल द्वारा अभय सिन्हा  की मदद से लांच किए गए ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल के जरिये 35 करोड़ भोजपुरियों का ये सपना भी पूरा हो रहा है।उक्त उद्द्गार उत्तर पूर्व दिल्ली के  सांसद और भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी ने मुम्बई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में आयोजित चौपाल एप की लांचिंग पर कहा।पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता पाने के बाद विश्व का सबसे बड़ा मल्टीरीजनल ओवर- दी-टॉप प्लेटफार्म (ओटीटी) ‘चौपाल’ अब भोजपुरी में भी आ गया  है। यानी अब इस ऐप पर दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज़ भी देख सकेंगे। हालांकि, इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है। लेकिन अब फुलफ़्लेज यह भोजपुरी में भी आ गया  है और इसकी शुरुआत  पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है।

वेब सिरीज़ ‘प्रपंच’ में पवन सिंह, साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, शाहीबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है। इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडे, यश मिश्रा,अभिनेत्री रानी चटर्जी,आम्रपाली दुबे,काजल राघवानी,शहर अफ़सा,अनारा गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार रखा। इस समारोह में संदीप बंसल ने चौपाल एप पर   रिलीज़ होने वाली अगली ओरिजिनल वेब सीरीज़ रितेश पांडेय की  ‘लंका में डंका’ के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह एक अद्भुत कहानी है जिसमें एक दीवाना प्रेमी अपनी प्रेमिका की ख़ुशी के लिए शिक्षा का मंदिर बनवा देता है और हज़ारो बच्चों के भविष्य को उज्वल करता है। बहुत जल्द ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरी भोजपुरी वेब सीरीज़ चौपाल पर रिलीज़ होंगी। साथ ही मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’, निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल, रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’, अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर’ और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनाये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में  अभय सिंहा ने कहा कि भोजपुरी प्रेमी  अपने फ़ोन में ‘चौपाल’ ऐप डाऊनलोड कर इसका सब्सक्रिप्शन प्लान्स एक्टिव कर भोजपुरी में शानदार मनोरंजन पा सकते हैं। भारत मे फिलहाल चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं। पहला मोबाइल प्लान  99 रुपए महीने का है। यह एक महीने का प्लान है। इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज़ अपने स्मार्ट फ़ोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है। यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।  दूसरा प्रीमियम प्लान  799 रुपए सालाना  का है। इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन (चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं। यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।

तीसरा फैमिली प्लान 999 रुपए सालाना का है। इस सालाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन पर कंटेंट देखा जा सकता है । यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।  वहीं इन सब को लेकर चौपाल ओटीटी डायरेक्टर  संदीप बंसल ने कहा कि चौपाल भोजपुरी का लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है क्योंकि हम पिछले तीन वर्षों से इसे आप सब के बीच लाने का प्रयास के रहे थे ।चौपाल के साथ जुड़े हर व्यक्ति का एक ही उद्देश्य है रिजनल कॉन्टेंट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जा सके। इसके आसान टेक्नोलॉजी और भोजपुरी की विशाल कॉन्टेंट लाइब्रेरी के द्वारा लोग कहीं भी कभी भी भरपूर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे।

वही, यशी फ़िलम्स के अभय   सिन्हा ने पार्टनरशिप चौपाल के साथ की है और इस बारे में उन्होंने कहा कि हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है। हमारा उद्देश्य है की हम भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाएं और चौपाल के माध्यम से उसे केवल देश  ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएं।कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अवधेश मिश्रा ने किया।

भोजपुरी का पहला  ओटीटी ऐप ‘चौपाल’लांच

 

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

May 18, 2022

भोजपुरी के दो दिग्गज सुपरस्टार सांसद व मेगा स्टार रवि किशन और पावर स्टार पवन सिंह स्टारर भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ फिल्म निर्माता विपुल राय और डीओपी व निर्देशक देवेन्द्र तिवारी लेकर दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं. वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में रवि किशन और पवन सिंह की सिल्वर स्क्रीन पर लम्बे समय बाद एक साथ धमाल मचाने  आ रहे हैं, जिसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर अभी से हलचल तेज हो गयी है.  सत्या, भोजपुरिया राजा, क्रेक फाइटर, वांटेड जैसी एक्शन पैक्ड फिल्म के बाद फिर से पवन सिंह खतरनाक एक्शन में इस फिल्म में नजर आयेंगे. इसकी एक झलक फिल्म के  ट्रेलर में देखी जा सकती है, जो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. यह फिल्म देश के मौजूदा परिस्थितिओं पर आधारित देशभक्ति के जज्बे को और आगे बढ़ाने वाली फिल्म है. इस फिल्म में महानायक रवि किशन एक अलग अंदाज में नजर आएंगे.

बताते चलें कि इन दिनों जो हो हल्ला मचा हुआ है कि भोजपुरी फ़िल्में थियेटर में नहीं चल रही हैं, उसे रवि किशन और पवन सिंह की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरा भारत महान’ गलत साबित करने वाली है.  क्यूंकि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ थियेटर में ही चलने वाली फिल्म है. इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा, गीत – संगीत ऐसे हैं, जिसका आनंद थियेटर में ही ज्यादा मिल सकेगा. इसका संकेत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी से जारी फिल्म के ट्रेलर ने दे दिया है. इसमें एक से बढ़कर एक डायलोग के साथ रवि किशन और पवन सिंह की अदाकारी फिल्म की ओर आकर्षित करती है. तो फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में भोजपुरी इंडस्ट्री की तीन खूबसूरत एक्ट्रेसस अंजना सिंह, गरिमा परिहार और मणि भट्टाचार्य भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. गरिमा परिहार इस फिल्म में न्यू फेस हैं, लेकिन उनकी अदाकारी किसी मंझे हुए कलाकार से कम नहीं है.

फिल्म ‘मेरा भारत महान’ का रिलीज डेट अभी आउट नहीं हुआ है, मगर इस बारे में फिल्म के देवेन्द्र तिवारी का कहना है कि फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जायेगा. वे कहते हैं कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ दो महान कलाकारों के अद्भुत संगम के साथ देशभक्ति के जज्बे को और भी पुख्ता करने वाली है. इसलिए इस फिल्म को सभी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ थियेटर में जाकर जरुर देखें.

बात की जाय पावर स्टार पवन सिंह और डीओपी निर्देशक देवेन्द्र तिवारी ने फ़िल्म “मेरा भारत महान” के पहले पवन सिंह ने फ़िल्म निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में सुपरहिट फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ कर चुके हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही है. इसके बाद दो फिल्में ‘साइको सइयां’, ‘मैंने उनको सजन चुन लिया 2’ का भव्य मुहूर्त किया जा चुका है.

उल्लेखनीय है कि वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत और सत्यजीत राय कृत भोजपुरी की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और सत्यजीत राय हैं. फिल्म का वितरण रेणु विजय फ़िल्म इंटरटेनमेंट निशांत उज्जवल कर रहे हैं. निर्देशक व डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं. फिल्म में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरविद तिवारी हैं. संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं. गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं.

रवि किशन, पवन सिंह के साथ ‘मेरा भारत महान’ लेकर आ रहे हैं विपुल राय और देवेन्द्र तिवारी, जल्द ही होगी रिलीज

गणेश आचार्या व निर्देशक मनोज शर्मा की डांस बेस्ड फ़िल्म देहाती डिस्को में ऎक्ट्रेस मिनी बंसल भी आएंगी नज़र।

गणेश आचार्या व निर्देशक मनोज शर्मा की डांस बेस्ड फ़िल्म देहाती डिस्को में ऎक्ट्रेस मिनी बंसल भी आएंगी नज़र।

May 18, 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी बंसल  अब 27 मई को रिलीज होने वाली डांस और म्यूज़िक पर बेस्ड फिल्म देहाती डिस्को में नजर आएंगी। निर्देशक मनोज शर्मा के  कई फिल्मों में काम कर चुकी मिनी बंसल का इसमे गेस्ट रोल है जिसको लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

इस फ़िल्म के ट्रेलर और गानों को बड़ा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मिनी बंसल ने कहा कि यह फ़िल्म वेस्टर्न डांस और देसी नृत्य के बीच मुकाबले पर आधारित है।

प्रोड्यूसर्स गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित फ़िल्म देहाती डिस्को में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुख्य भूमिका है साथ ही सक्षम शर्मा की भी अहम भूमिका है। साहिल एम खान को भी देहाती डिस्को में इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। फ़िल्म के निर्देशक मनोज शर्मा के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस के बारे में मिनी बंसल ने कहा कि मनोज शर्मा जी बड़े सुलझे हुए निर्देशक हैं, चूंकि वह लेखक और एडिटर भी हैं इसलिए तकनीकी पहलुओ पर उनकी गहरी नजर रहती है। देहाती डिस्को भारतीय सभ्यता संस्कृति और देसी डांस के साथ हमारी लोक कलाओं की बात करती है।

कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी देहाती डिस्को में गणेश आचार्य, रवि किशन, सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, पंकज बेरी सहित कई कलाकारों ने अहम किरदारों को निभाया है। देहाती डिस्को 27 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

गणेश आचार्या व निर्देशक मनोज शर्मा की डांस बेस्ड फ़िल्म देहाती डिस्को में ऎक्ट्रेस मिनी बंसल भी आएंगी नज़र।

Doctor 365 Success fully completes 75000 Patients In Maha Arogya Shibir

Doctor 365 Success fully completes 75000 Patients In  Maha Arogya Shibir

May 18, 2022

First time in India Maha Arogya Shibir for Sickle Cell Anemia medical camp for Trible people on the occasion of Aadi Utsav  Ramnagar Madala Madhya Pradesh organized by Guinness Book of World records holder R K HIV AIDS research and care center and Doctor 365 Success full completed 75000patient in  Maha Arogya Shibir.

Biggest Free general Medical camp for the people of Mandla, Madhya Pradesh, on 7-8 May 2022. Under the guidance of steel and rural development Minister  honourable shri Fagan Singh Kulsate…on the gracious presence of honourable  His excellency Governor of Madhya Pradesh Shri Mangu Bhai Patel ji Chief Guest and   as special guest of honour and honourable shri Arjun Munda as Honourable guest.

And Mrs Renuka Singh Honarable MOS Trible Minister govt of India Guest other guest are going to come for this medical camp.

Doctor 365 Success fully completed 75000 Patients in  Maha Arogya Shibir

0n this International Mothers Day Mystique Events brought a special gift for all the mom & kids

0n this International Mothers Day Mystique Events brought a special gift for all the mom & kids

May 18, 2022

“Mystique fashion carnival ” on 8th may at Market city Kurla .

The event which started at 10 am till 10 pm  was full of fun activities with great  shopping flea  experience  with free workshop ,magic show and drawing competition for the children . Gini & Jony gifted free  voucher  & certificates to

the winner and  the participants .

Director Juveria Nusrat supported Karwaan foundation for underprivileged kids  on this day .Along with the participants they also walked on the ramp .It was quite a nostalgia for the audience.

Mystique event believes in uplifting these street kids by promoting them through their events.

Juveria believes these kids deserve a better life ,good education and career for their living .We as an event company have grown big in these years ,Moving forward as a company we want to focus more on CSR activities by supporting NGO’s.I am grateful to the brands who joined hands with us for this noble cause.

The evening was full of glitz & glamour .

Fashion show was the highlight of the evening.

Mother & Kids along with some models walked for brands like Gini Jony ,Max fashion, Pantaloons & Rangriti  .

But the real showstopper were definitely the kids .

0n this International Mothers Day Mystique Events brought a special gift for all the mom & kids

निर्माता निर्देशक शुभराज गुप्ता सच्ची कहानी पर बना रहे हैं फिल्म “विशारदा – जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड”

निर्माता निर्देशक शुभराज गुप्ता सच्ची कहानी पर बना रहे हैं फिल्म “विशारदा –  जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड”

May 18, 2022

बॉलीवुड में आजकल सच्ची घटनाओं से प्रेरित काफी फिल्मे बनाई जा रही हैं। एक ऐसे ही सोशल ईशु पर आधारित फिल्म “विशारदा –  जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड” को शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहा है इन एसोसिएशन विथ संवेदनाएं। यह फ़िल्म एक रियल बच्ची विशारदा पर बेस्ड है। इस की खासियत है कि इस फ़िल्म में विशारदा के रियल माता पिता उनके मां बाप का रोल भी कर रहे हैं। फ़िल्म में विशारदा और उनके मां बाप की जर्नी दिखाई गई है।

शुभराज गुप्ता इस फ़िल्म को निर्माता, निर्देशक, लेखक, एडिटर के रूप में बना रहे हैं।

आपको बता दें कि शुभराज गुप्ता ने काफी समय तक थिएटर में आर्टिस्ट के रूप में काम किया है। कई रिएलिटी शो वीडियो एडिटर के रूप में किए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट शुरु किया है जिसके तहत कई अवार्ड विनिंग शॉर्ट फिल्मे बनाई हैं।

शुभराज गुप्ता ने बताया कि जितने बच्चे ऑटिस्टिक होते हैं, आमतौर पर उनके पैरेंट्स कभी स्वीकार नहीं करते कि उनके बच्चे इस मानशिक स्थिति से पीड़ित हैं। बहुत सारे लोगों को तो इस मानशिक स्थिति के बारे में पता ही नहीं है। इस फ़िल्म को बनाने का हमारा मकसद यह है कि ऐसे बच्चों के मां बाप यह स्वीकार कर लें कि उनका बच्चा ऑटिस्टिक है। लोग छुपाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एक डिसेबिलिटी है और दूसरों पर इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस फ़िल्म को बनाने के पीछे हमारा लक्ष्य यह है कि अधिक से अधिक लोग इस मानशिक स्थिति के बारे में जानें और सरकार तक यह बात पहुंचे। उनके इलाज, शिक्षा के लिए सरकार कुछ सहयोग करे। लोगों को और सरकार को इस बारे में अवेयर करने के मकसद से इसे बनाया जा रहा है। विशारदा के रोल के लिए अभी किसी आर्टिस्ट को फाइनल नहीं किया गया हैं लेकिन जल्द ही सेलेक्शन होगा। स्क्रीप्ट पर काम चल रहा है, इसी महीने शूटिंग शुरू होगी। इसका पोस्ट प्रोडक्शन जून में शुरू होगा और जल्द ही यह फ़िल्म महोत्सवों में दिखाई जाएगी। इसे स्कूल कॉलेज में भी दिखाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए एक मुहिम भी शुरू की जाएगी।

यह एक एनजीओ संवेदनाएं की मदद से बनाई जा रही है, जो ऑटिस्टिक बच्चों के लिए काम करती है। इसके साथ ही एनजीओ शुभ यूनिवर्सल फाउंडेशन भी है।

विशारदा में बेहतरीन एक्टर मॉडल सुजाता कपूर नजर आएंगी। वह अपने पति पुनीत कालरा के साथ मिलकर संवेदनाएं एनजीओ चला रही हैं। सुजाता कपूर मॉडलिंग के क्षेत्र में काफी पॉपुलर हैं हालही मेसर्स यूनाइटेड नेशन्स ग्रांड प्रिक्स वर्ल्ड 2022 का खिताब हांसिल की है। वह डॉक्टरेट हैं, जो फाइनांशियल स्टूडेंट्स को पढ़ाती हैं। उनके पति पुनीत कालरा भी डॉक्टर हैं।

शुभ यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स फ़िल्म विशारदा के प्रोड्यूसर्स शुभराज गुप्ता व माधुरी गुप्ता, को प्रोड्यूसर डॉ पुनीत कालरा, डायरेक्टर व एडिटर शुभराज गुप्ता, लेखक शुभराज गुप्ता व प्रेम बनिया, क्रिएटिव डायरेक्टर मधु शर्मा हैं। फ़िल्म के कलाकारों में डॉ सुजाता कपूर, वीनू चंद्रा, डॉ पुनीत कालरा हैं।

शुभराज गुप्ता ने आगे बताया कि इसके बाद हम एक और अनटाइटल्ड फ़िल्म की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसमें रीमा मसीह को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। बहुत जल्द विडियो एल्बम रिलीज़ किया जाएगा जिसमे डॉ सुजाता कपूर फिर से दिखाई देंगी। जबकि निर्देशक शुभराज गुप्ता दूसरी फिल्म डॉक्टर सुजाता कपूर के साथ तैयारी कर रहे  है जिसमे सुजाता कपूरी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी । यह फीमेल ओरिएंटेड फ़िल्म जून में शुरू होगी।

निर्माता निर्देशक शुभराज गुप्ता सच्ची कहानी पर बना रहे हैं फिल्म “विशारदा –  जर्नी ऑफ एन ऑटिस्टिक चाइल्ड”

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021

May 18, 2022

Mrs.D Ledia Awomi, Founder of “LA Creations and Enterprises”from Nagaland awarded “Woman Entrepreneur of the year 2021. She contributes to uplift women economic growth and prosperity, With her visionary ideas and relentless spirit.

Event Hosted by  FIND STUDIOZ IN ASSOCIATED with Indian Chamber of Commerce for affirmative Action on 12/05/22 at Bombay Stock Exchange in Mumbai.  All together 32 Unsung heroes  and 14 Special Awards categories from 14 states of India were felicitated for their silent contribution for the society, in the field of Sports, Entertainment, Entrepreneur, Social, Art & Culture, Education & Literature, Frontline Heroes, while Women-Empowerment, Frontline Heroes, friends of Northeast India, were the categories for Special award.

Guest of Honour Vice Chairman, National Commission for Scheduled Cast. Government of India, Shri.Arun Halder, and Shri. Ashish Kumar Chauhan MD / CEO Bombay Stock Exchange (BSE) Speaker, Meghalaya Legislative Assembly, Metbah Lyngdoh, Shri.Sunil Zode Chairman at Indian Chamber of Commerce for affirmative Action and Bollywood Queen Mahima Chaudhary. were the guest of honour for the award ceremony, while governor of Maharashtra Bhagat Singh, hosted dinner for the North East awardees at Raj Bhavan.

Mrs D Ledia Awomi from Nagaland received Woman Entrepreneur of the year 2021

MUAY THAI TRAINING BY THAI CHAMPIONS AT UFC GYM BANDRA

MUAY THAI TRAINING BY THAI CHAMPIONS AT UFC GYM BANDRA

May 15, 2022

The Royal Thai Consulate invited Thai Fighters to conduct Muay Thai Training at UFC GYM Bandra

Mumbai: India’s bilateral relations with Thailand are rooted in history, age-old social and cultural interactions and extensive people-to-people contacts. In the past two decades, with regular political exchanges, growing trade and investment, India’s ties with Thailand have now evolved into a comprehensive partnership.

On the eve of 75 years of this partnership, the Royal Thai Consulate-General in Mumbai partners with UFC GYM India to extend the training of their popular MMA sport through their top athletes Supawit Chaisiri (Kru Bank) and Anusorn Sor Ruya (Kru Tum) to the Indian brethren at the UFC GYM Bandra facility in Mumbai.

Muaythai, also referred to as the art of 8 limbs which include 2 fists, 2 feet, 2 elbows and 2 knees, is a martial art and one of the most demanding combat sports that uses stand-up striking along with various clinching techniques. It’s a total body HIIT workout. A fun and efficient way to burn fat and lose weight that also builds your core, flexibility, and overall strength. It also builds confidence, dedication and determination.

Mr. Donnawit Poolsawat, Consul General, Royal Thai Consulate-General in Mumbai states, “On the occasion of the 75th Anniversary of Diplomatic Relations between Thailand and India, the Royal Thai Consulate-General in Mumbai extends this training session to the Indian audience in association with UFC GYM India. We are sure this ancient form of martial art will help to inculcate a holistic fitness regime among fellow Indians”.

“We, at UFC GYM India, provide unlimited group fitness classes where one can discover the fit that’s right for themselves. This initiative is part of the same endeavour where one can consistently shock their system and deliver the desired results and achieve optimal fitness. We thank the Royal Thai Consulate-General in Mumbai for such a noble initiative to promote fitness in India and look forward to many such initiatives in future to strengthen the bond between both our nations”

“We’d also like to thank Ms. Nattasuda Mettaprasert, Deputy Consulate General, Royal Thai Consulate-General in Mumbai and Mr. Ajay Marwah, Associate Director – Marketing & Operations, UFC GYM Bandra for bringing this event together and making it a success.” share Mr. FarzadPalia and Mr. Istayak Ansari, Master Licensees of UFC GYM India.

To sum it all up, Muay Thai is one art form beneficial to people of all ages and it’s never too late to start learning it.

For more information about UFC GYM Bandra, please visit ufcgym.in, or follow the gym on Instagram at @ufcgymbandra.

About UFCGYM®

UFC GYM® is the first major brand extension of UFC®, the world’s premier MMA organization, created in alliance with New Evolution Ventures™ (NeV), developers of many of the world’s most successful fitness brands. As the first to unite the benefits of MMA with fitness, the brand is not what you expect, and more than you can imagine. UFC GYM’s TRAIN DIFFERENT® approach provides members with the ultimate fitness experience and programming that secures results for all ages and training levels. With over 150 locations opened and 700 additional locations currently in development globally, UFC GYM has revolutionized the fitness industry and positively impacted countless lives worldwide. UFC GYM offers theopportunity to own and operate a franchise domestically and internationally. For more information, please visit www.ufcgym.com. Follow UFC GYM at Facebook.com/UFCGYM, Youtube.com/UFCGYM, Instagram and Twitter @UFCGYM. Follow UFC GYM India at Facebook.com/UFCGYMIndia, youtube.com/UFCGYMIndia, Twitter and Instagram: @UFCGYMIndia.

About UFC®

UFC® is the world’s premier mixed martial arts organization (MMA), with more than 688 million fans and 198 million social media followers. The organization produces more than 40 live events annually in some of the most prestigious arenas around the world, while broadcasting to nearly 900 million TV households across more than 170 countries. UFC’s athlete roster features the world’s best MMA athletes representing more than 75 countries. The organization’s digital offerings include UFC FIGHT PASS®, one of the world’s leading streaming services for combat sports. UFC is owned by global entertainment, sports and content company Endeavor, and is headquartered in Las Vegas, Nevada. For more information, visit UFC.com and follow UFC at Facebook.com/UFC, Twitter, Snapchat, Instagram and TikTok: @UFC.

MUAY THAI TRAINING BY THAI CHAMPIONS AT UFC GYM BANDRA

SHABDH – Ode unto the WORD Curated by Kalashri Dr Lata Surendra Celebrating Dance through coloring dance forms on May at Mysore Association Auditorium

SHABDH – Ode unto the WORD Curated by Kalashri Dr Lata Surendra Celebrating Dance through coloring dance forms on May at Mysore Association Auditorium

May 15, 2022

A very interesting festival celebrating Dance Day unfolded on May1’2022, at the Mysore Assosciation auditorium, Mumbai.  The festival curated by renowned Bharata Natyam exponent,Teacher, choreographer Writer ,Curator  Kalashri Lata Surendra defined a unique theme –  SHABDH – An Ode Unto the WORD.

The festival had legends, seasoned artists and the promising dancers bringing to life the theme through their colouring styles. Padmashri Darshana Jhaveri   reached out with ‘Madhava’ the one word and   the one name that stirred Radha’s heart but this time it was uttered in exasperation as a ‘Khandita Nayik in a a very subdued and suggestive manner in keeping with the Radhabhav in the Manipuri dance form.Padmashri.  I leana Citaristi highlighted the one name ‘jagannath’ through the poem written during the time of Covid, with script by Ardhiya Sethi. Her reaching out was impacting with its evocative refrain ‘ Jagannath speaks to me’. Renowned Mohini attam Exponent & SNA awardee Mandakini Trivedi reached out with the One word that changed Kunti ‘s life – the mantra invoking Surya – Sun God.  The gripping scene between Kunti and Karna was presented with calculated awareness and with the fluid ease coming with the mastery of the style -The scene and its aftermath left all with a feeling that at times a discreet silence was truly better than words!  This was followed by a gripping interpretation of the ‘Two Vows   – an episode from    Ramcharitmanas by Saint Tulsidas by the dynamic and charismatic artist   Vidushi Shila Mehta. Three generations came together to define Shabdh as the Lord’s name Hari!  Dr Jayshree Rajagopalan the well-known Exponent, mentor, researcher and prime disciple of the legend Padma Bhushan Padma Subramanium with her daughter – the talented and seasoned Exponent Aishwarya Venkatesh and Grand-daughter Varshini.  Then came renowned dancer Arundhati Patwardhan daughter and disciple of Legendary Guru Dr Suchita Bhide Chaphekar who reached out with a dance- theatre presentation   etching Saint Tukaram’s refrain of the one WORD – Vithoba  Curator Kalashri Lata Surendra reached out with the one name that aligned all oddities through the interesting creation of Ganesha – the son who remained the weakness and strength of Mother Parvati, whose love for him defined the merciful and the merciless, as she finds his head severed by Lord Shiva.

There were several scintillating performances by Seasoned Artists and Mentors –   Kathak Exponent, imaginative choreographer and mentor Manisha Jeet & Disciples with an interesting exploring of the potency of the Word, Graceful Odissi exponent Prachi Mehta defining Mother   through the characters of Devaki and Yashoda.

Partners in life and on stage renowned Bharata Natyam teachers and exponents Anand and Jayalakshmi through the deliberate teasing of Krishna by Sathyabhama highlighted the misleading potency of a word that could ever so easily be misinterpreted by its varying connotations.

Dancers Ammith kumar, Tarini Tripathi reached out with ‘Out of hand’ that was choreographed and was performed for the prakriti excellence in contemporary dance awards 2022.  It mirrored how in a democratic setup   like our nation we are made to think what someone else makes us think!  Imaginative Kathak exponent Dr Sunil Sunkara and Visual story teller Debbrata Pal through Panchtattva highlighted the word with the synervy of dance & paibtibg. as to what name could be given unto the divine who is the cause of all causes and effect of all effects. The arts are not mutually exclusive of each other and they have to be assimilated as a synthesis of music , sculptor and literature. The city’s renowned mentors such as Shri  Chetan Saraya , Kalangan Smt Moli Sidharth and group ,  Smt Rashmi Mishra ,Smt Nisha Gilbert, Disciples of Mentor Padmini Radhakrishnan ,   Kathak Exponent and teacher Dr Anu Harshal  Kuchipudi exponent Pooja  Lakshmi  – disciple of  the renowned Mentor  Dr Sailaja Desai ,  Ex Ms Universe   & Kathak Exponent Smt Neha Bannerjee, Kuchipudi Guru and exponent Kalamandalam Vijayshree Pillai,  charismatic and dynamic Kathak exponent Shri Aditya Garud  , Smt Charushila Golam   the co-founder of Lavani mahasangh &team and Bharata Natyam  Exponent Ritu Maneck and her cherubic disciples and  Bharata Natyam Exponent and Curator  Shamal Pawar &,disciples all contributed to have SHABDH  potently define the dance day through an Ode that made of words a bridge and dance as – the bridging .metsphor linking worlds. The programme commenced with the defining of Diksha by three promising dancers Megha.M .Pillai  (Disciple of Kalashri  Dr Lata Surendra )

Dipali Tikam (Disciple of Guru Jhelum Paranjape) Shalmali Zankar (Disciple of Guru Manisha Jeet. This was an incentive by curator Kalashri Lata Surendra to promote the solo performances in a scenario that highlighted group choreographies and downloaded audios

“Words are the most powerful thing in the universe… Words are containers. They contain faith, or fear Life accords unto us diverse experiences but we have lost touch with the meanings accorded as we suffocate the present between the past and future.   Summing it up in the words of Lord Byron –Words are things, and a small drop of ink, Falling like dew, upon a thought, produces. That which makes thousands, perhaps millions, think” , Said Curator Kalashri Lata Surendra.

SHABDH – Ode unto the WORD Curated by Kalashri Dr Lata Surendra Celebrating Dance through coloring dance forms on May at Mysore Association Auditorium

मॉडल और महिला उद्यमी वंदना भारद्वाज का नया म्यूजिक एल्बम..

मॉडल और महिला उद्यमी वंदना भारद्वाज का नया म्यूजिक एल्बम..

May 15, 2022

सुनहरा नियम कितना सच है, जहाँ चाह है वहाँ राह है..!! खैर, सुंदर और बहु-प्रतिभाशाली वंदना भारद्वाज के पास पहले से ही बहुत कुछ है। यही कारण है कि उसने अलग-अलग रास्तों पर कदम रखा है: मॉडलिंग, अभिनय, गरीब बच्चों और जानवरों के लिए काम करने वाले एनजीओ कार्यकर्ता और महत्वपूर्ण रूप से एक सफल व्यवसायी और अन्य।

तो, वंदना इस समय क्यों चर्चा में है ? उनका संगीत वीडियो एल्बम, ‘इश्क विच …’ अभी बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया के साथ जारी किया गया था।

वंदना खुशी से कहती हैं, “जब से मैं बच्ची थी, डांस हमेशा से मेरा जुनून रहा है। यह मेरा पहला एल्बम है, जो उस जुनून को अगली ऊंचाई तक ले जाता है।”

अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में एक प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली एक मॉडल बनने से लेकर संगीत एल्बम तक व्यवसाय में आने तक के अपने सफर के बारे में पूछे जाने पर, वंदना कहती हैं कि वह हमेशा उद्देश्य की भावना से प्रेरित होती हैं और नई चीजों को तलाशती हैं। बॉलीवुड की आदर्श अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हैं, जो आत्मविश्वास से भरी वंदना कहती हैं, ”मैं सपनों के शहर मुंबई आई हूं, जहां ढेर सारे सपने हैं.

शुद्ध शाकाहारी वंदना अपना ज्यादातर समय पालतू जानवरों के साथ बिताती हैं। “उनका बिना शर्त प्यार मेरे लिए एक बूस्टर है,” वंदना प्यार से बताती हैं।

वंदना एक एनजीओ माई हेल्पिंग हैंड्स फॉर चिल्ड्रेन एंड एनिमल्स चला रही हैं। वे सामाजिक कार्यों के अलावा वंदना भी करती हैं

B2C नेटवर्क के निदेशक और प्रवक्ता (मैरी क्लेयर सैलून और वेलनेस इंडिया) के साथ-साथ यूनाइटेड वेगन प्राइवेट लिमिटेड (चार्ली चैपलिन लावेगानो) के सह-संस्थापक और निदेशक।

वंदना ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुंबई ने मुझे एक पहचान दी है और मुझे एक स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में विकसित किया है।”

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

मॉडल और महिला उद्यमी वंदना भारद्वाज का नया म्यूजिक एल्बम..

उस्मान खान के संगीत से सजा प्यार भरा गीत “जाएं तो जाएं कहाँ” अल्तमश फरीदी ने किया रिकॉर्ड

उस्मान खान के संगीत से सजा प्यार भरा गीत “जाएं तो जाएं कहाँ” अल्तमश फरीदी ने किया रिकॉर्ड

May 15, 2022

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार उस्मान खान के संगीत से सजा एक प्यार भरा गीत “जाएं तो जाएं कहाँ” फेमस सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किया। यह एक बेहद ही प्यारा और खूबसूरत गाना है जिसमें उस्मान खान ने कमाल की मेलोडी दी है। आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ड्रीमगर्ल के सुपर हिट सांग एक मुलाकात फेम सिंगर अल्तमश फरीदी ने इस रोमांटिक सांग को रिकॉर्ड किया। इस म्यूज़िक वीडियो के निर्माता राजा दविन्द्र सिंह और डायरेक्टर सचेन्द्र शर्मा हैं। गाने के गीतकार आमिर अमजद नदीम हैं, जिन्होंने प्रोग्रामिंग भी की है।

मुम्बई के एएमवी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में इस गीत की शानदार रिकॉर्डिंग के बाद अल्तमश फरीदी ने कहा कि उस्मान खान ने इस गीत को बड़ी खूबसूरती से कम्पोज़ किया है। इसे गाकर बहुत अच्छा लगा। इस गाने के निर्माता राजा दविन्द्र सिंह और पूरी टीम इसको लेकर बेहद उत्साहित है। हम सब ने काफी मेहनत की है, उम्मीद है कि जब यह रिलीज होगा तो दर्शकों को अवश्य पसन्द आएगा।

संगीतकार उस्मान खान ने बताया कि यह जज़्बात से भरा एक रोमांटिक सांग है। हमारे प्रोड्यूसर राजा दविन्द्र सिंह इस की रिकॉर्डिंग के समय विशेष रूप से गोवा से यहां आए। मैं राजा जी का बहुत शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा अवसर दिया है। अल्तमश फरीदी ने इस गाने को दिल से गाया है जिन्होंने बॉलीवुड में पचासों सुपर हिट गाने गाए हैं।

डायरेक्टर सचेन्द्र शर्मा ने कहा कि गाना बेहद प्यारा है जो दिलों को छू लेगा। अल्तमश फरीदी ने इसे बड़ी शिद्दत से गाया है। इसके वीडियो में प्यार की एक कहानी चलेगी। इस गाने के बाद संगीतकार उस्मान खान का एक अलग ही समय आएगा, उन्हें एक ऊंचा मुकाम मिलेगा।

निर्माता राजा दविन्द्र सिंह (Raja Davinder Singh) ने कहा कि इस गीत का जल्द ही वीडियो शूट किया जाएगा। म्यूज़िक वीडियो की पूरी टीम पर मुझे विश्वास है कि एक बेहतर सांग सामने आएगा।

गाने के गीतकार व प्रोग्रामर आमिर अमजद नदीम ने बताया कि अल्तमश फरीदी ने इस गाने को वाकई बहुत ही अच्छे ढंग से गाया है, कमाल का संगीत है। उस्मान खान ने जब पहली बार मुझे इस सांग की धुन सुनाई तो मैंने कहा कि इस गाने को अल्तमश फरीदी ही गाएंगे।

उस्मान खान के संगीत से सजा प्यार भरा गीत “जाएं तो जाएं कहाँ” अल्तमश फरीदी ने किया रिकॉर्ड

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 & Royal Global Achiever Award Season 2 To Be Held In Mumbai On 20-21 May 2022 at Club Emerald Chembur Mumbai

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 & Royal Global Achiever Award Season 2 To Be Held In Mumbai On 20-21 May 2022 at Club Emerald Chembur Mumbai

May 15, 2022

Bangladesh Meets India-International Beauty Pageant happening in mumbai, Maharashtra India.

After Major Success of Season 1 of Miss & Mrs India Global Queen 2021 Dr Neelam Paradia & The  Topaz Events  Presents,

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 & Royal Global Achiever Award Season 2 on 20,21 May at Club Emerald ,Chembur ,Mumbai, India.

A Pageant for today’s Women.

This not about your looks, height, age, weight etc. . The pageant is about celebrating womanhood. We are looking out for ROLE MODELS and not for only models.

During these two days, the participants will witness and interact with the international mentors, grooming partners, hairstylists and get protfolios and photoshoots.

The participants will not only be from India but neighbouring countries like bangladesh too.

Bangladesh designers ,fashion organisers photography team and bangladesh celebrity actress and models will also be part of this grandeur event.

The funds are being raised to support physically handicapped trust!!

Through this event,Dr neelam paradia wants to spread message of love and harmony for both national and international integration as participants are from all different cultures and religions.

Message of unity in diversity is being promoted through this platform aiming also at woman empowerment as this platform gives a voice to so many!!

Our Special Chief guests are Bollywood actor Raza Murad Ji, Smt. Kamini Shewale and Dr. Kruti Vajir.

Our Bollywood & Tollywood Celebrities include Flora Saini, Jyoti Yadav, Sharhaan Singh, Gaurav Deshmukh and Tabrez Khan.

Our other eminent jury are Prerna Dhabarde, Dr. Ruchi Biswas and Rina Jain.

International Model and Season 1 Winner Sujata Gawai will be International Show stopper for the show.

The event is organised to support the physically handicap trust.

This platform will also felicitate top most achievers from different fields with Royal Global Achiever Award.

Looking forward to your support to make our event a grand success.

Our Website- www.thetopazevents.com

Contact us- 8779621830/9833915758

Miss & Mrs Royal Global Queen 2022 Bangladesh Meets India-International Beauty Pageant happening in Mumbai

World’s super kids who did wonders in the world at a young age

World’s super kids  who did wonders in the world at a young age

May 15, 2022

There are many such talented children in the world who are doing great things for the society.

They do amazing things so barely, that often older people don’t even dare to think even.

Some children turn the course of history, they are small children, who amaze the world with their skills.

Among the younger ones are :

Juriel Oddwoll, Xenoic Man, Nicolas Lavigate, Dion Canzius Losoyubev, Adira Mehta, Greta Thanvarg, Alex Scott who have secured positions in various fields.

These talented little kids are not only proficient in their respective fields but also remain a source of inspiration for the entire world.

Let’s know about the special talent among them, who was born at the age of 14,

Master Dion Canzius Losoyeb Orlando Florida, he grew up in Queens New York, America, his father’s name is Anthony Canzius & mother’s name is Christine Persaud.

He lives with his cultured family. When he was 4-5 years old,hosted a TV live talk show and at the age of 6  performed on stage dancing gandam style dance with Mega Starts From India.

He is also seen dancing on the stage as a great performer.

His mother, herself chairman of Caring Home Care, a charity event giving free groceries to low-income families every Friday apart from this she is a director/producer, screenwriter and  Proprietor of STARDOM PRODUCTION .

Christine Persaud always helps the needy people all the time and has her own home production and is also preparing to make a Hollywood film ‘GREEN CARD’, which will be shooting in Hollywood as well as Bollywood in India.

Dion Canzius’s love to watch dance since his childhood, his abilities unfold and at the age of 6, he danced on a stage with actors from the India Show in America and Today in New York,  Known as Dion Canzius LOSOYBW in America it has fared much better in New York.

He has written  song lyrics himself.

Today LOSOYBW who perform rap music in many live shows especially who wrote his own songs and today GANDAM STYLE DANCE, wrote all his songs in rap and today has a special identity as a musician singer and rapper at a young age.

Deon Canzius LOSOYBW’s dream, that the whole country be a name in the world, do his live shows all over the world, what he has achieved so far, the love of his family, his siblings and more than their support and blessings his mother  Christine Persaud.

Such children are like the stars of this beautiful earth, from whose lighten all the age group children of the century and become inspiration for other people.

Ramesh Juglan’s special report from Mumbai India

World’s super kids, who did wonders in the world at a young age.

Stars throng at Altaf Khan’s Eid Milan party

Stars throng at Altaf Khan’s Eid Milan party

May 14, 2022

मुस्कान प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित  ईद मिलन कार्यक्रम मै सभी धर्म के लोगो का समावेश था । इस कार्यक्रम का आयोजन मुस्कान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष  अल्ताफ खान ने किया। कार्यक्रम को  और बेहतरीन करने के लिये उनके सहयोगीयो ने भी जी जान लगाकर मेहनत की। ईद मिलन में आये हुए सभी लोगो ने खाने और गाने का आनंद उठाया.  इस कार्यक्रम के दोरान मुस्कान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अल्ताफ खान  का जन्मदिन भी मनाया गया.

इस कार्यक्रम की शोभा बडाने शिक्षण जगत से प्राचार्य  श्री अजय कौल सर,   प्रशांत काशीद, सौ अनिता कुकीउन, फिल्मी जगत से श्री सुरेन्द्र पाल, तेज सप्रू, कात्यायनी शर्मा, नीरज गाबा, तनू राय, सुनील पाल, मुहम्मद नजीम, कृष्णा भारद्वाज,  संगीतकार दिलीप सेन, राजनीतिक क्षेत्र से मैडम सुंदरी ठाकूर, श्याली फर्नांडिस, अनीसा शेख, ताज मोहम्मद, वर्सोवा कोहली जमात के लोग ने भी उपस्थिति दिखाई, सभी राजनैतिक पार्टी के लोग भी शामिल हुऐ. वर्सोवा यारी रोड के लोगों ने बड चलकर हिस्सा लिया.  संदेश देसाई, प्रशांत राणे, अशोक पाटील, मीना बंसल मैडम, लता नवले, नईम शेख, भरत पेदे, संदीप बानेकर. मनीषा खरे ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

अल्ताफ खान की ईद मिलन पार्टी में सितारों का हुजूम