Latest News Of Entertainment, Politics, Sports, Crime, & Share Market From All Over India

फ़िल्म जगत के इतिहास में पहली बार आयोजित महाआरोग्य बॉलीवुड फ्री जेनरल मेडिकल कैम्प मुम्बई में सम्पन।

फ़िल्म जगत के इतिहास में पहली बार आयोजित महाआरोग्य बॉलीवुड  फ्री जेनरल मेडिकल कैम्प मुम्बई में सम्पन।

May 5, 2022

मुम्बई में महाराष्ट्र दिवस के दिन डॉक्टर 365 एवं आर के एच आईवी एड्स रिसर्च के एंड केयर सेंटर द्वारा फ़िल्म जगत के इतिहास में पहली बार महाआरोग्य  शिविर मुबई में सम्पन किया गया , फ़िल्म जगत के हजारो के संख्या में  मज़दूर वर्ग उपस्थित थे जिसमे डॉक्टर   और पैरामेडिकल स्टाफ 600 से ज्यादा मौजूद थे 2.5 करोड़ का मेडिसिन भी बितरण किया गया , आंखों का चेकअप एवं 10 हजार  से अधिक चश्मों का बितरण किया गया और तमाम तरह का जांच भी करने का काम किया गया। जन्हा बॉलीवुड के तमाम  सितारें  एवं डॉक्टर विजनेसमैन साथ ही साथ आर के एच आई वी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि जो  समाज मे अच्छा काम करते है उनको सम्मानित करते है और आगे भी करते रहेंगे।  मेडिकल कैम्प के साथ – साथ सभी डॉक्टर सम्मानित भी किये गए। इस मौके पर पद्मश्री डॉ डी वाई पाटिल  चेयरमैन पाटिल ग्रुप ऑफ मेडिकल कॉलेज , वर्सोवा विधानसभा के एम. एल. ए  डॉ भारती लवेकर. वॉकार्ड ग्रुप के चेयरमैन डॉ हुजफ़ा खुराकीवाला , बॉलीवुड से श्री गणेश आचार्य, फ़िल्म फड्रेसन ऑफ इंडिया के प्रसिडेंट श्री टी पी अग्रवाल , अभिनेता राजा मुराद ,  चेयरमैन ऑफ अजंता फार्मा ,डॉ मधुसूदन अग्रवाल वॉइस चेयरमैन ऑफ अजंता फार्मा, असलम लस्करिया लस्करिया ग्रुप ऑफ चेयरमैन, श्री राजेन्द्र अग्रवाल डिस्टिक गवर्नर रोटरी क्लब ,निर्माता- श्री कीर्ति कुमार फ़िल्म निर्माता-श्री धीरज कुमार, डॉ कमरान खान , एवं तमाम हस्तिया उपस्थित थे ।

डॉक्टर 365 गिनीज बकु ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और एशिया बकु ऑफ रिकॉर्ड्स धारक आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सटरें के सहयोग से हमारे अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र कुमार के मार्ग दर्शन में भारत को रोग मुक्त बनाने के लिए समर्पित है। हम पिछले23 वर्षों से इस उद्देश्य के लिए  काम कर रहे हैं और पूरे देश में 29,000 सेअधिक मुफ़्त चिकित्सा शिविर आयोजित किए हैं।

डॉक्टर 365 आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सटरें के साथ दनिुया में चिकित्सा शिविरों के आयोजन के लिए अग्रणी हैऔर गिनीज बकु ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और एशिया बकु वर्ल्ड में नाम दर्ज करा चुके है।

फ़िल्म जगत के इतिहास में पहली बार आयोजित महाआरोग्य बॉलीवुड  फ्री जेनरल मेडिकल कैम्प मुम्बई में सम्पन।